नया विचार समस्तीपुर- होली के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर रेलवे द्वारा कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इसी कड़ी में निम्नलिखित होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा –
सहरसा/दरभंगा/जयनगर से खुलने वाली स्पेशल ट्रेनें-
1. गाड़ी सं. 05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल (निर्मली-झंझारपुर-दरभंगा- सीतामढ़ी-रक्सौल के रास्ते) – गाड़ी सं. 05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल 31 मार्च, 2025 तक गुरूवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन सहरसा से 20.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 00.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
2. गाड़ी संख्या 04065 सहरसा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर- पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते): गाड़ी संख्या 04065 सहरसा-नई दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 18 मार्च, 2025 को सहरसा से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।
3. गाड़ी संख्या 05575 सहरसा-आनंद विहार होली स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 05575 सहरसा-आनंद विहार होली स्पेशल 17 मार्च, 2025 को सहरसा से 09.30 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
4. गाड़ी संख्या 04601 सहरसा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल (बरौनी-समस्तीपुर-हाजीपुर- गोरखपुर-मुरादाबाद-यमुनानगर जगाधरी-लुधियाना के रास्ते): गाड़ी संख्या 04601 सहरसा-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल 18 मार्च, 2025 को सहरसा से 10.00 बजे खुलकर अगले दिन 18.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी ।
5. गाड़ी सं. 05585 सहरसा-लोकमान्य तिलक स्पेशल (समस्तीपुर- मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र – डीडीयू – प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते) – गाड़ी सं. 05585 सहरसा – कमान्य तिलक स्पेशल 21 मार्च, 2025 को सहरसा से 17.45 बजे खुलकर अगले दिन 00.50 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए तीसरे दिन 05.30 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी ।
6. गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-सरहिन्द स्पेशल (दरभंगा-सीतामढ़ी-रक्सौल- गोरखपुर-मुरादाबाद-यमुनानगर जगाधरी-अम्बाला कैंट के रास्ते): गाड़ी संख्या 05565 सहरसा-सरहिन्द स्पेशल 16, 23 एवं 30 मार्च, 2025 (गुरूवार) को सहरसा से 19.30 बजे खुलकर शनिवार को 00.45 बजे सरहिन्द पहुंचेगी ।
7. गाड़ी सं. 05507 सहरसा-अमृतसर-सहरसा स्पेशल – गाड़ी सं. 05507 सहरसा-अमृतसर स्पेशल 16 मार्च, 2025 को सहरसा से 19.00 बजे खुलकर अगले दिन 02.20 बजे अमृतसर पहुंचेगी ।
8. गाड़ी संख्या 05581 दरभंगा-आनंद विहार होली स्पेशल (सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 05581 दरभंगा-आनंद विहार होली स्पेशल 18 मार्च, 2025 को दरभंगा से 18.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
9. गाड़ी संख्या 04011 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (सीतामढ़ी-रक्सौल-नरकटियागंज- गोरखपुर-लखनऊ के रास्ते): गाड़ी संख्या 04011 दरभंगा-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 19 मार्च, 2025 को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।
10. गाड़ी सं. 055012 दरभंगा-कोलकाता स्पेशल (समस्तीपुर-बरौनी-मुंगेर के रास्ते)- गाड़ी सं. 05512 दरभंगा-कालकाता स्पेशल 17 मार्च, 2025 को दरभंगा से 12.05 बजे खुलकर अगले दिन 05.50 बजे कोलकाता पहुंचेगी ।
11. गाड़ी सं. 05273 दरभंगा-दौराई (अजमेर)-दरभंगा स्पेशल (सीतामढ़ी-रक्सौल- नरकटियागंज-गोरखपुर-मथुरा-जयपुर के रास्ते) – गाड़ी सं. 05273 दरभंगा-दौराई स्पेशल 22 एवं 29 मार्च, 2025 को दरभंगा से 13.15 बजे खुलकर अगले दिन 22.30 बजे दौराई पहुंचेगी ।
12. गाड़ी संख्या 04013 जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर- हाजीपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-लखनऊ के रास्ते): गाड़ी संख्या 04013 जयनगर-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 18 मार्च, 2025 को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
13. गाड़ी संख्या 04501 जयनगर-सरहिन्द फेस्टिवल स्पेशल (दरभंगा-समस्तीपुर-हाजीपुर- गोरखपुर-लखनऊ-यमुनानगर जगाधरी-अम्बाला कैंट के रास्ते): गाड़ी संख्या 04501 जयनगर-सरहिन्द फेस्टिवल स्पेशल 18 मार्च, 2025 को जयनगर से 23.30 बजे खुलकर तीसरे दिन 05.15 बजे सरहिन्द पहुंचेगी ।
14. गाड़ी संख्या 09032 जयनगर-उधना स्पेशल (दरभंगा -समस्तीपुर-बरौनी- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारासी-भुसावल के रास्ते): गाड़ी संख्या 09032 जयनगर-उधना स्पेशल 17 मार्च से 30 जून, 2025 तक प्रत्येक सोमवार को जयनगर से 23.00 बजे खुलकर मंगलवार को 06.20 बजे पटना जं. रूकते हुए बुधवार को 14.30 बजे उधना पहुंचेगी ।
15. गाड़ी संख्या 05973 जयनगर-डिब्रूगढ़ स्पेशल (कटिहार-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते): गाड़ी संख्या 05973 जयनगर-डिब्रूगढ़ स्पेशल 19 मार्च, 2025 को जयनगर से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे डिब्रूगढ़ पहुंचेगी ।
16. गाड़ी संख्या 04009 जोगबनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (पूर्णिया-कटिहार-बरौनी -हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 04009 जोगबनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 19 मार्च, 2025 को जोगबनी से 09.45 बजे खुलकर अगले दिन 12.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
17. गाड़ी संख्या 04027 जोगबनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (पूर्णिया-कटिहार-बरौनी- हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते): गाड़ी संख्या 04027 जोगबनी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 22 मार्च, 2025 को जोगबनी से 09.45 बजे खुलकर अगले दिन 12.25 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
18. गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल (मुजफ्फरपुर- पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-इटारसी-भुसावल के रास्ते): गाड़ी संख्या 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक स्पेशल 19 मार्च, 2025 को समस्तीपुर से 23.20 बजे खुलकर दूसरे दिन 02.20 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए तीसरे दिन 11.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल पहुंचेगी ।
रक्सौल/सीतामढ़ी से खुलने वाली स्पेशल ट्रेनें–
19. गाड़ी सं. 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल (मुजफ्फरपुर- पाटलिपुत्र-डीडीयू -प्रयागराज छिवकी-जबलपुर-भुसावल के रास्ते) – गाड़ी सं. 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक स्पेशल 18 मार्च, 2025 को रक्सौल से 19.15 बजे खुलकर अगले दिन 01.05 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए तीसरेे दिन 05.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी ।
20. गाड़ी सं. 05506 रक्सौल-कोलकाता स्पेशल (सीतामढ़ी-दरभंगा-समस्तीपुर-बरौनी-मुंगेर के रास्ते) – गाड़ी सं. 05506 रक्सौल-कालकाता स्पेशल 16 मार्च, 2025 को रक्सौल से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.50 बजे कोलकाता पहुंचेगी ।
21. गाड़ी संख्या 04025 रक्सौल-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल (नरकटियागंज-गोरखपुर- बरेली-मुरादाबाद के रास्ते): गाड़ी संख्या 04025 रक्सौल-दिल्ली फेस्टिवल स्पेशल 21 मार्च, 2025 (शुक्रवार) को रक्सौल से 22.00 बजे खुलकर अगले दिन 17.45 बजे दिल्ली पहुंचेगी ।
21. गाड़ी संख्या 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल (मुजफ्फरपुर-हाजीपुर-छपरा -बलिया-गाजीपुर सिटी-वाराणसी के रास्ते): गाड़ी संख्या 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार फेस्टिवल स्पेशल 19 मार्च, 2025 को सीतामढ़ी से 05.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।
22. गाड़ी सं. 07714 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल (मुजफ्फरपुर-पाटलिपुत्र-डीडीयू-प्रयागराज छिवकी-कटनी-गोंदिया-काजीपेट के रास्ते) – गाड़ी सं. 07714 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल 21 मार्च, 2025 को रक्सौल से 15.00 बजे खुलकर 19.50 बजे पाटलिपुत्र रूकते हुए तीसरे दिन 07.30 बजे चर्लपल्ली पहुंचेगी ।