रांची : होल्डिंग टैक्स में गड़बड़ी करने वालों की अब खैर नहीं है. रांची नगर निगम ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगा. शनिवार को निगम के उप प्रशासक गौतम साहू ने सभी कर्मियों और श्री पब्लिकेशन के टैक्स कलेक्टरों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने साफ निर्देश दिया है कि सभी टैक्स कलेक्टर शहर के एक-एक मकान और प्रतिष्ठान की जांच करें. इसके अलावा टैक्स कलेक्टरों को भी सख्त हिदायत दी गयी है.
आवासीय का होल्डिंग टैक्स देकर कर रहे हैं व्यवसाय तो लगेगा जुर्माना
रांची नगर निगम के उप प्रशासक ने साफ साफ कहा है कि अगर किसी भवन में आवासीय का होल्डिंग टैक्स देकर उसमें व्यवसाय या किरायेदार रखा गया है, तो ऐसे भवनों पर शत-प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा. बैठक में सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार, सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार आदि उपस्थित थे.
रांची नगर निगम से संबंधित हर अपडेट यहां पढ़ें
लापरवाही बरतनेवाले टैक्स कलेक्टरों पर होगी कार्रवाई
रांची नगर निगम उप प्रशासक द्वारा बुलायी गयी बैठक में गौतम साहू ने कहा कि जिन टैक्स कलेक्टरों द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है, वैसे टैक्स कलेक्टरों को प्रोत्साहित किया जायेगा. वहीं जिन टैक्स कलेक्टरों द्वारा कार्य में कोताही बरती जा रही है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी को निर्देश दिया है कि सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में नियमित रूप से ट्रेड लाइसेंस की जांच करें. जिनके पास भी लाइसेंस नहीं मिलेगा, ऐसे भवनों को चिह्नित कर कार्रवाई करें.
Also Read: Jharkhand Crime: रांची में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर पीटा, मामला दर्ज
The post होल्डिंग टैक्स में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं, रांची नगर निगम करेगा सख्त कार्रवाई, टैक्स कलेक्टरों को भी चेताया appeared first on Naya Vichar.