– आगे पढ़ कर एनडीए में शामिल होकर देश सेवा की है इच्छा आजमनगर आजमनगर पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी हरेराम पाल के पुत्र प्रीतम कुमार ने बिहार बोर्ड के 10वीं परीक्षा परिणाम में कटिहार जिला में तीसरा स्थान प्राप्त कर आजमनगर सहित पुरे कटिहार जिला का नाम रोशन किया है. प्रीतम कुमार रघुनंदन केसरी उच्च विद्यालय आजमनगर के छात्र हैं. पिता हरेराम पाल मेहनत मजदूरी कर अपना परिवार चलाते हैं. साथ ही माता कुमारी विभा गृहणी है. प्रीतम कुमार ने बताया कि पढ़ाई लिखाई रघुनंदन केसरी उच्च विद्यालय आजमनगर के साथ-साथ निजी संस्थान में कोचिंग की है. 10वीं परीक्षा में कुल 477 अंक प्राप्त हुआ है. मैं सभी शिक्षकों का आभारी हूं. पढ़ -लिखकर एनडीए में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहता हूं.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 10वीं में प्रीतम ने जिला में तीसरा स्थान प्राप्त किया appeared first on Naya Vichar.