पाकुड़. जिला संयुक्त कृषि भवन में गुरुवार को 10 किसानों के बीच किसान समृद्धि योजना के तहत सोलर पंप सेट का वितरण किया गया. डीएओ सह परियोजना निदेशक आत्मा मृत्युंजय कुमार ने किसानों के बीच पंप सेट का वितरण किया. श्री कुमार ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य सिंचाई के लिए डीजल व पेट्रोल इंजन पर किसानों की निर्भरता को कम करना और खेती की लागत में कमी लाना है. इसके अलावा चलंत सोलर ईकाइ का घरेलू उपयोग किसान घरेलू उपकरणों जैसे आटा चक्की, थ्रेशर आदि को चलाने में कर सकते हैं. किसान व्यक्तिगत या समूह के माध्यम से 10 प्रतिशत अंशदान देकर किसान समृद्धि योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. बताया कि जिले में 161 किसानों के बीच पंप सेट का वितरण करना है. इसमें 190 किसानों के आवेदन अब तक प्राप्त हो चुके हैं. मौके पर उप परियोजना निदेशक आत्मा सपन सोनल तिर्की, बीटीएम मुहम्मद शमीम अंसारी, एटीएम हिरणपुर मोहम्मद जुनैद, एटीएम लिट्टीपाड़ा रामेश्वर मुर्मू आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 10 किसानों के बीच सोलर पंप सेट का किया गया वितरण appeared first on Naya Vichar.