सिंहेश्वर. पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत पटोरी पंचायत के रामपुर से 10 लीटर देसी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुअनि मृत्युंजय कुमार विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष अभियान एवं शराब तस्कर के विरुद्ध कार्रवाई के लिए डॉग स्क्वायड टीम के साथ निकले थे. गुप्त सूचना मिली कि रामपुर वार्ड 10 निवासी रामजी ऋषिदेव देसी शराब का तस्करी करता है. जैसे ही पुलिस उसके घर के पास गया तो रामजी ऋषिदेव दो गैलन लेकर भागने लगा. जब गैलन को खोलकर देखा तो उसमें 10 लीटर देसी शराब बरामद हुआ. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए उक्त व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 10 लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.