बेलहर. थाना क्षेत्र के हथिया गांव से पुलिस ने शराब बिक्री करते हुए एक तस्कर को 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. इस संबंध में प्रदीप कुमार चौधरी ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसने अपने लिखित बयान में बताया कि शराब निर्माण व बिक्री के विरुद्ध विशेष छापामारी अभियान के क्रम में सूचना मिली कि हथिया गांव के मनीष कुमार अपने घर में अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहा है. सूचना की पुष्टि के लिए जब उसके घर की तलाशी के लिए पहुंचे तो एक व्यक्ति घर से भागने का प्रयास किया. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया. पकड़ा गया व्यक्ति मनीष कुमार के समक्ष उसके घर की तलाशी ली गयी तो उसके घर में एक उजाला रंग के प्लास्टिक के डब्बे में करीब 10 लीटर शराब मिली. जिसे जब्त कर मनीष कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 10 लीटर शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.