सिमडेगा. मुस्लिम धर्मावलंबियों का प्रमुख त्योहार ईद को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. पवित्र माह रमजान में जहां लोग एक तरफ रोजा रख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ईद की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. ईद को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. दुकानों पर खरीदारों की भीड़ उमड़ रही है. विशेष रूप से कपड़ा व श्रृंगार की दुकानों पर अधिक भीड़ देखी जा रही है. मुस्लिम बहुल इलाकों में अलग नजारा देखने को मिल रहा है. शाम को बाजार की रौनक और बढ़ जाती है. जगह-जगह विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगा कर आकर्षक ढंग से सजाया गया है. कपड़े, जूते-चप्पल के अलावा अन्य प्रकार की दुकानें सजायी गयी हैं. सेवइयों के भी कई स्टॉल लगाये गये हैं. ईद को लेकर सेवइयों की भी खरीदारी कर रहे हैं. बाजार में 100 रुपये से लेकर 500 रुपये प्रति किलो तक सेवइयां उपलब्ध हैं. खजूर के भी कई किस्म बाजार में उपलब्ध हैं. इसमें अरबियन खजूर की मांग अधिक है. नमाज अदा करने के लिए टोपी के भी स्टॉल लगाये गये हैं. तरह तरह की टोपियां बाजार में उपलब्ध हैं. साधारण टोपी के अलावा अफगानी, मुल्तानी व पाकिस्तानी टोपी की मांग अधिक है. बाजार में 50 रुपये से लेकर 300 रुपये तक की टोपियां उपलब्ध हैं. रमजान व ईद के मौके पर लोग इत्र जरूर लगाते हैं. बाजार में कई किस्म के इत्र उपलब्ध हैं. ईत्र खस, मुश्क अंबर, उद, जन्नतुल फिरदौस, मजमुआ, गुलाब, इत्र फूल आदि को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ईद को लेकर हर उम्र के लोगों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है. विशेष रूप से बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. शहर ईद के रंग में रंग चुका है. मुस्लिम समाज के लोगों पर रमजान के साथ साथ ईद का रंग भी चढ़ चुका है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 100 से 500 रुपये किलो तक बिक रही सेवई, अरब खजूर की मांग अधिक appeared first on Naya Vichar.