IPL 2025 DC vs KKR Mitchell Starc Last Over: आईपीएल में हर रोज कुछ न कुछ ऐसा घटता है, जो भूत में तो नहीं हुआ होता और भविष्य में जिसकी संभावना भी मुश्किल ही होती है. मंगलवार को अरुण जेटली स्टेडियम में आखिरी ओवर में ऐसा ही कुछ हुआ, जिसमें रोमांच की हर झलक देखने को मिली. इसमें जबरदस्त हिटिंग, फुर्तीली फील्डिंग और चार रिव्यू और तीन विकेट आ गए. आईपीएल 2025 के 48वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच भिड़ंत हुई और इसकी पहली पारी के आखिरी ओवर में ये सब हुआ.
दरअसल केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे. 20वां ओवर मिचेल स्टार्क लेकर आए और क्रीज पर थे बर्थडे बॉय आंद्रे रसेल. मंगलवार को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे रसेल ने मिशेल स्टार्क की पहली ही गेंद पर 106 मीटर लंबा छक्का जड़ा, जिससे दर्शक झूम उठे और KKR ने 200 रन का आंकड़ा पार किया.
स्टार्क ने इसके बाद एक बाउंसर फेंका जिसे वाइड करार दिया गया. DC ने उस फैसले को रिव्यू किया लेकिन उन्हें असफलता मिली. यह इस ओवर में पहला रिव्यू था. अगली गेंद पर एक लेग-बाय रन मिला और रोवमैन पॉवेल स्ट्राइक पर आ गए. उन्हें एलबीडब्ल्यू दिया गया और उन्होंने भी रिव्यू लिया, लेकिन वो भी बेकार गया.
इसके बाद डेब्यू कर रहे अनुकुल रॉय क्रीज पर आए और पहली ही गेंद पर आउट हो गए. यहां पर दुश्मंथा चमीरा ने बैकवर्ड स्क्वेयर लेग पर डाइव लगाकर सीजन का सबसे शानदार कैच पकड़ लिया. यह कैच इतना शानदार था कि इसे आईपीएल का बेस्ट कैच तक कहा जा रहा है.
A 106m monster and then Dushmantha Chameera goes superman mode.
Contender for the catch of the season?#IPL2025 | #DCvKKR pic.twitter.com/haPubytcQP
— Cricket.com (@weRcricket) April 29, 2025
इसके बाद असली ड्रामा शुरू हुआ. स्टार्क हैट्रिक पर थे और क्रीज पर हर्षित राणा थे. राणा गेंद चूक गए और रसेल ने रन चुराने की कोशिश की, लेकिन विकेटकीपर अभिषेक पोरेल ने डायरेक्ट हिट से उन्हें रन आउट कर दिया. सबको लगा ओवर खत्म हो गया, लेकिन तभी स्टार्क ने कप्तान फाफ डुप्लेसिस से रिव्यू की मांग की, रन आउट को नहीं बल्कि यह जांचने के लिए कि क्या बैट से किनारा हुआ था ताकि हैट्रिक पूरी हो सके.
ये गजब का सीन था जब रन आउट के बाद रिव्यू लिया गया. तीसरे अंपायर ने साफ कर दिया कि बैट का कोई संपर्क नहीं था और इस तरह DC ने ओवर में अपना दूसरा रिव्यू भी गंवा दिया. हालांकि हैट्रिक और रिव्यू दोनों ही बेकार गए, लेकिन टीम की हैट्रिक जरूर हो गई. फिर ओवर की आखिरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने एक उलझी हुई सी रन चुराई और KKR ने पारी का अंत 204/9 पर किया, लेकिन अंतिम ओवर का रोमांच सभी का ध्यान खींच ले गया.
DC vs KKR मैच के बाद प्लेऑफ की स्थिति
वहीं मैच के नतीजे की बात करें, तो केकेआर के 204 रन के जवाब में दिल्ली 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 ही बना सका. इस जीत के बाद केकेआर की प्लेऑफ की उम्मीदें अब भी कायम हैं. वह अब 10 मैचों में 4 जीत के साथ 7वें स्थान पर पहुंच गया है. केकेआर के 10 मैचों में 9 पॉइंट है और अगर वह अपने 4 और मैचों में से सभी जीतता है, तो उसका अंतिम चार में पहुंचना तय है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स लगातार दूसरा मैच गंवाकर चौथे स्थान पर खिसक गया है. दिल्ली अब अपना अगला मैच 5 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ स्पोर्ट्सेगी.
कुलदीप यादव को बैन करने की उठी मांग, रिंकू सिंह को जड़े दो तमाचे, तमतमा गया KKR बल्लेबाज
‘मैच का टर्निंग पॉइंट था’, जीत के बाद रहाणे ने इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट, पर रह गई एक कसक, बोले- सच कहूं तो…
लगातार दूसरा मैच हारी DC, केकेआर के खिलाफ कहां हुई गलती; अक्षर पटेल ने बताया
The post 106 मी. छक्का, सुपरमैन कैच, हैट्रिक विकेट और चार रिव्यू, मिचेल स्टार्क ने फेंका गजब का रोमांचक ओवर appeared first on Naya Vichar.