नया विचार
समस्तीपुर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल)के प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष कुमार रजनीश ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) समस्तीपुर को 12 वर्ष की लगातार संतोषजनक सेवापूर्ण /अहर्ता रखने वाले शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में पदोन्नति देने के संबंध में आवेदन दिया है। उन्होंने उपर्युक्त विषयक संदर्भ में कहा है कि बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली 2006 यथा संशोधित नियमावली 2020 के कंडिका 16 (i)एवं (ii) के आलोक में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग के मूल कोटि (बेसिक ग्रेड 1-5) के शिक्षक पद पर योगदान की तिथि अथवा प्रशिक्षण अर्हता प्राप्त करने की तिथि (जो बाद की तिथि हो) से न्यूनतम 12 वर्ष की लगातार संतोषजनक सेवा के आधार पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को अगले वेतनमान (स्नातक ग्रेड)में प्रोन्नति दिए जाने का प्रावधान है।
उक्त पत्र के आलोक में संघ के प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष कुमार रजनीश ने अनुरोध किया है कि उक्त अहर्ता रखने वाले शिक्षकों को विभागीय नियम के आलोक में स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति देने हेतु अपने स्तर से पत्र निर्गत करने का अनुरोध किया है।