120 Bahadur: बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी अगली फिल्म “120 बहादुर” को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. रजनीश राजी घई की ओर से निर्देशित यह फिल्म हिंदुस्तानीय सैन्य इतिहास के सबसे वीरतापूर्ण अध्यायों में से एक, रेजांग ला की वास्तविक लड़ाई पर आधारित है. हाल ही में मूवी का धमाकेदार टीजर रिलीज किया गया था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया और मूवी देखने की एक्साइटमेंट दिखाई. अब डायरेक्टर ने खुलासा किया है कि इस मूवी को करने के लिए टीम ने कितनी ज्यादा मेहनत की और ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट की टीम से हथियार और राइफल की ट्रनिंग भी ली.
120 बहादुर की मेकिंग को लेकर क्या बोले डायरेक्टर
डायरेक्टर रजनीश रैजी हाल ही में एक इंटरव्यू में फिल्म निर्माण के बारे में और जानकारी देते हुए कहा, “हमने फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए उसी इंटरनेशनल एक्शन टीम को साथ लिया, जिसने “ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट” पर काम किया था, जिसने कई ऑस्कर भी जीते थे. वे महीनों तक हिंदुस्तान में रहे और हमारी टीम को हथियार चलाने, बॉडी लैंग्वेज, हाथापाई और 303 राइफल चलाने की कड़ी ट्रेनिंग दी.”
120 बहादुर में सेना की बारीकी दिखेगी
डायरेक्टर ने आगे कहा, “120 बहादुर में चार्ली कंपनी के सैनिकों की भूमिका निभाने वाले कलाकार वाकई शानदार हैं. उनमें से ज्यादातर पहली बार किसी फिल्म में काम कर रहे हैं. मैंने बेस्ट शॉर्ट के लिए उन्हें काफी कठिन ट्रेनिंग से गुजारा है.” उन्होंने कहा कि एक आर्मी बॉय होने के नाते, मुझे सेना की छोटी से छोटी बारीकी अच्छे से पता है और फिल्म में भी ये सुनिश्चित किया है कि यह सब स्क्रीन पर दर्शकों को भी झलके. मुझे लगता है कि सभी कलाकारों ने धमाकेदार काम किया है और यह कुछ ऐसा है जिसे दुनिया बहुत जल्द देखेगी.”
120 बहादूर किस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज
साल 1962 के हिंदुस्तान-चीन युद्ध के दौरान पूर्वी लद्दाख के कठोर सर्दियों के परिदृश्य पर आधारित, 120 बहादुर, 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 सैनिकों की कहानी कहती है, जिन्होंने लगभग 3,000 चीनी सैनिकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर के एक्सेल एंटरटेनमेंट की ओर से निर्मित, फिल्म 21 नवंबर, 2025 को रिलीज़ होने वाली है.
यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 का बॉलीवुड के इस दिग्गज एक्टर ने किया रिव्यू, बोले- काश बेहतरीन परफॉर्मेंस की तारीफ करने के लिए शब्द होते
The post 120 Bahadur के कलाकारों को मिला हॉलीवुड स्टाइल वॉर ट्रेनिंग, डायरेक्टर ने फिल्म मेकिंग को लेकर किए जबरदस्त खुलासे appeared first on Naya Vichar.