RR vs GT: 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में सबसे कम उम्र के शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए. इतना ही नहीं, वह आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले पहले हिंदुस्तानीय बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 35 गेंद पर शतक जड़ अपना नाम इतिहास में दर्ज करा लिया है. बिहार के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. उन्होंने जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स के लिए स्पोर्ट्सते हुए मात्र 35 गेंद पर धशतक जड़ा है. उन्होंने इशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज जैसे सीनियर हिंदुस्तानीय गेंदबाजों का बिलकुल भी सम्मान नहीं किया. इशांत शर्मा द्वारा फेंके गए चौथे ओवर में वैभव ने 28 रन लेकर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए. वह इतने पर ही नहीं रुके और डेब्यू कर रहे करीम जनत के ओवर में हर गेंद पर बाउंड्री लगाई और 30 रन बटोरे. 14-year-old Vaibhav Suryavanshi created history by scoring century becoming first Indian to score 100 in 35 balls in IPL
सूर्यवंशी की बल्लेबाजी देख हर कोई हैरान
सूर्यवंशी की पारी देखकर हर कोई हैरान था. इस छोटे शिशु ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा दिया और यहां तक कि कोच राहुल द्रविड़ अपने व्हीलचेयर से उठ खड़े हुए और तालियां बजाने लगे. सूर्यवंशी की आंधी-तूफान वाली पारी का अंत 12वें ओवर में हुआ, जब प्रसिद्ध कृष्णा ने उन्हें 101 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया. लेकिन इस युवा खिलाड़ी ने खुद को बखूबी साबित किया. उन्होंने 38 गेंद की अपनी पारी में 11 छक्के और 7 चौके लगाए. उन्होंने संजू सैमसन के एक पारी में 10 छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. अब सूर्यवंशी के नाम आरआर के लिए एक पारी में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड है.
Youngest to score a T20 1⃣0⃣0⃣ ✅
Fastest TATA IPL hundred by an Indian ✅
Second-fastest hundred in TATA IPL ✅Vaibhav Suryavanshi, TAKE. A. BOW 🙇 ✨
Updates ▶ https://t.co/HvqSuGgTlN#TATAIPL | #RRvGT | @rajasthanroyals pic.twitter.com/sn4HjurqR6
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
वैभव सूर्यवंशी ने अपनी इस शतकीय पारी के दम पर कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वह क्रिस गेल के बाद आईपीएल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इतना ही नहीं वैभव आईपीएल के इतिहास में शतक जड़ने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं. एक मजेदार आंकड़ा आपके साथ शेयर करता हूं. वैभव सूर्यवंशी ने अपने 50 रन बनाने के समय 38% गलत शॉट स्पोर्ट्से. इस सीज़न में 96, 50+ स्कोर में से, केवल रयान रिकेल्टन ने अपने 50 रन बनाने के समय अधिक गलतियां की थीं. वह था वानखेड़े में केकेआर के खिलाफ 44.1%. RR vs DC: Vaibhav Suryavanshi Century
सबसे तेज आईपीएल शतक (गेंदों के हिसाब से)
30 गेंद – क्रिस गेल – आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु 2013
35 गेंद – वैभव सूर्यवंशी – आरआर बनाम जीटी, जयपुर 2024
37 गेंद – यूसुफ पठान – आरआर बनाम एमआई, मुंबई 2010
38 गेंद – डेविड मिलर – पीबीकेएस बनाम आरसीबी, मोहाली 2013
टी20 शतक बनाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी
14 वर्ष 32 दिन – वैभव सूर्यवंशी – आरआर बनाम जीटी, 2024
18 वर्ष 118 दिन – विजय जोल – महाराष्ट्र बनाम मुंबई, 2013
18 वर्ष 179 दिन – परवेज हुसैन – इमोन बरिशाल बनाम राजशाही, 2020
187 280 दिन – गुस्ताव मैककॉन – फ्रांस बनाम स्विट्जरलैंड, 2022
रॉयल्स के लिए सबसे ज्यादा पावरप्ले टोटल
87/0 – बनाम GT जयपुर, 2025
85/1 – बनाम SRH हैदराबाद, 2023
81/1 – बनाम CSK अबू धाबी, 2021
वैभव सूर्यवंशी – 17 गेंदों पर 50 रन
IPL 2025 में सबसे तेज
दूसरा सबसे तेज RR
सबसे तेज बनाम GT
आईपीएल में सबसे कम उम्र में पचासा बनाने वाले खिलाड़ी
ये भी पढ़ें…
IPL 2025: कौन सी टीमें हैं प्लेऑफ की सबसे बड़ी दावेदार, इन 5 टीमों ने दिखाया है दम
‘बैटिंग में क्या उखाड़ा इसने’, अपने ही कप्तान रजत पाटीदार के लिए ये क्या बोल गए जितेश शर्मा
The post 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने शतक जड़ रच दिया इतिहास, IPL में 35 गेंद पर 100 बनाने वाले पहले हिंदुस्तानीय appeared first on Naya Vichar.