IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 अंतरराष्ट्रीय में रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी स्पोर्ट्सने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने रविवार को यहां कहा कि हिंदुस्तानीय कोच और कप्तान उनसे ऐसे रवैये के साथ बल्लेबाजी की उम्मीद करते हैं. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक की 54 गेंद में 135 रन की पारी के दम पर हिंदुस्तान ने नौ विकेट पर 247 रन बनाने के बाद इंग्लैंड को 10.3 ओवर में महज 97 रन पर आउट कर 150 रन की बड़ी जीत दर्ज की.
हिंदुस्तान के लिए इस प्रारूप में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी स्पोर्ट्सने के बाद अभिषेक ने पुरस्कार समारोह में कहा कि आज उनका दिन था तो उन्होंने पहली ही गेंद थे आक्रमण शुरू कर दिया था. अभिषेक ने अपनी पारी के बाद कोच और कप्तान का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने मेरे स्पोर्ट्सने के तरीका का समर्थन किया. 24 साल के बाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा वे उनसे ऐसे ही रवैये की उम्मीद करते हैं. उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है.
Second T20I CENTURY for Abhishek Sharma! 💯
Wankhede has been entertained and HOW! 🤩#TeamIndia inching closer to 150 🔥
Live ▶️ https://t.co/B13UlBNdFP#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/vY4rtG0CXb
— BCCI (@BCCI) February 2, 2025
अभिषेक ने इस दौरान अपनी पारी में 13 छक्के जड़े जो हिंदुस्तान के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा, ‘‘यह विशेष है, देश के अच्छा प्रदर्शन करने का अहसास हमेशा खास होता है.’’ अभिषेक ने जोफ्रा आर्चर के ओवर में तीसरे ओवर की आखिरी दो गेंदों पर दो छक्के लगाए. उन्होंने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ सहजता से छक्का लगाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘‘जब प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाज 140 या 150 (किलोमीटर प्रति घंटे) से अधिक की गेंदबाजी कर रहे हों, तो आपको थोड़ा पहले तैयार रहना होता है. ऐसे में बस गेंद पर प्रतिक्रिया दो और अपना शॉट स्पोर्ट्सो. जब आप एक विश्व स्तरीय गेंदबाज (आर्चर) को कवर के ऊपर से मारते है तो यह बहुत अच्छा लगता है. मुझे हालांकि आदिल राशिद के खिलाफ शॉट भी वास्तव में पसंद आए.’’
‘द अभिषेक शर्मा शो’, 135 रन की विराट पारी में ध्वस्त हो गए दिग्गजों के कीर्तिमान, देखें पूरी लिस्ट
अभिषेक ने कहा कि उनकी इस पारी से उनके मेंटोर दिग्गज हिंदुस्तानीय बल्लेबाज युवराज सिंह खुश होंगे. उन्होंने कहा, ‘‘वह (युवराज सिंह) शायद आज खुश होंगे. वह हमेशा चाहते थे कि मैं 15वें, 20वें ओवर तक बल्लेबाजी करूं और मैंने ऐसा करने की कोशिश की है.’’
कायम है विश्व चैंपियन सूर्या ब्रिगेड की बादशाहत, इंग्लैंड के खिलाफ जीत में बना दिए गजब के रिकॉर्ड्स
भाषा के इनपुट के साथ.
The post 140-150 किमी/घंटा की रफ्तार वाली गेंद पर छक्का कैसे लगाया? अभिषेक शर्मा ने आतिशी बल्लेबाजी का खोला राज appeared first on Naya Vichar.