नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के बी. एलौथ स्थित वार्ड 05 में हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसमें गांव की 151 कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया। इस कलश यात्रा में शामिल कुंवारी कन्याओं ने गांव के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए ब्रह्म पूजन ,काली पूजन एवं महादेव पूजन कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मंदिर के प्रांगण में कलश को स्थापित किया। वहीं रात्रि में जलाधिवास, अन्नाधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास, गंधाधिवास, औषध्याधिवास, वस्त्राधिवास एवं शैय्याधिवास कराया गया। इस आयोजन में मुख्य यजमान अवध महतो,बिरजू कुमार, आचार्य सत्यनारायण मिश्र,पंडित विद्याधर झा, पुस्तकाचार्य वैदिक अनमोल कुमार मिश्र, बलवंत सिंह राठौर, शुक्कन महतो, राम उदगार महतो,जालंधर महतो, मुकेश महतो, राज नारायण शर्मा,पवन शर्मा आदि सक्रिय सहयोग दे रहे हैं।