लखीसराय. जिले में किऊल नदी घाट से आगामी 16 अक्तूबर से बालू घाट चालू कर दिया जायेगा. बालू घाट की बंदोबस्ती पांच सालों के लिए की गयी है. पुराने ठेकेदारों द्वारा ही बालू घाट से बालू का उठाव कराया जायेगा. जिले में कुल पांच घाट 16 अक्तूबर से चालू होगा, जिसमें किऊल रेलवे पुल के आगे ब्लॉक वन व क्लस्टर वन बालू घाट का संचालन होगा. ब्लॉक छह, शर्मा गांव में भी बालू घाट को चालू किया जायेगा. चानन के ब्लॉक सात व ब्लॉक 10 स्थित भी बालू घाट चालू किया जायेगा. 15 जून से 15 अक्तूबर तक मानसून रहने के कारण बालू घाट प्रत्येक साल बालू को बंद कर दिया जाता है. इस बार भी 15 अक्तूबर तक बालू घाट को बंद कर दिया गया था. अब बालू घाट आगामी 16 अक्तूबर से चालू कर दिया जायेगा. बालू घाट चालू होने से बालू की कमी दूर हो जायेगी. मजदूरों को रोजगार मिलेगा. बालू घाट चालू हो जाने से निर्माण कार्य में भी तेजी आयेगी. लोगों को अब महंगे दर पर खरीदगी नहीं करना पड़ेगा. बालू घाट बंद हो जाने से इस जिले से सैकड़ों मजदूर पलायन कर जाते है, लेकिन बालू घाट चालू हो जाने पर मजदूरों का पलायन भी रुक जायेगा. बोले अधिकारी जिला खनन अधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि बालू घाट 16 अक्तूबर से चालू हो जायेगा. बालू घाट पुराने संवेदकों के द्वारा चालाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 16 अक्तूबर के बाद होगा किऊल नदी से बालू उठाव का कार्य appeared first on Naya Vichar.