शंकरपुर. अंचल कार्यालय परिसर में बसेरा टू के तहत 18 भूमिहीन परिवारों को बासगीत पर्चा शुक्रवार को दिया गया. पर्चा का वितरण बीडीओ तेज प्रताप त्यागी, सीओ राहुल कुमार, थानाध्यक्ष रौशन कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि विवेक कुमार, उपप्रमुख रायबहादुर यादव, मुखिया कुंदन कुमार और पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि सुनील कुमार, समाजसेवी विजय कुमार ने किया. बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के अलग-अलग गांवों के 18 भूमिहीन परिवारों को घर बनाने के लिए जमीन का पर्चा दिया गया है. जमीन मिलने के बाद प्रशासन की ओर से घर बनाने के लिए राशि भी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि प्रशासन की मंशा है कि हर व्यक्ति को रहने के लिए घर मिले. सीओ ने बताया कि पहले सर्वे कराया गया था. सर्वे में 18 भूमिहीन परिवार चिन्हित किए गए थे. जिन लोगों को पर्चा मिला है, उनमें रायभीर पंचायत की रूकसाना खातुन, रुवेदा खातून, बीबी वतुलन, मेना देवी, निर्मला देवी, बसंतपुर की प्रमिला देवी, सीता देवी, सुनीता देवी, सुलिया देवी, संगीता देवी, रंजू देवी, मौरा झरकाहा पंचायत की इन्द्रा देवी, जितेंद्र कुमार राम, हिंदुस्तानी देवी, शोभा देवी, प्रमिला देवी, रेखा देवी और पूजा देवी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 18 भूमिहीन परिवारों को दिया गया बासगीत पर्चा appeared first on Naya Vichar.