Heavy Rain Alert: देश में मौसम ने करवट लिया है. हिंदुस्तानीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने 18 से 23 मई तक पूर्वोत्तर हिंदुस्तान और पश्चिम हिंदुस्तान के कई इलाकों में गरज और बिजली के साथ बहुत भारी बारिश की संभावना बताई है. IMD के मुताबिक अगले 6 दिनो तक देश के कई इलाको में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाए चलेगी.
पूर्वोत्तर हिंदुस्तान मौसम का हाल
- आईएमडी के मुताबिक अगले 6 दिनों के दौरान पूर्वोत्तर हिंदुस्तान में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
- इस दौरान 30 से 50 किमी प्रति घंटे की गति से तेज हवाएं चल सकती है.
- 18 से 21 मई के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के कई इलाको में भारी बारिश हो सकती है.
- 17 और 18 मई को त्रिपुरा, असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा हो सकती है.
- आज यानी 17 मई को अरुणाचल प्रदेश मे कई इलाको में बारिश होने की संभावना है.
पश्चिम हिंदुस्तान में मौसम का मिजाज
- 18 से 20 मई तक कोंकण, गोवा, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है. कई इलाकों में हल्की से लेकर भारी बारिश हो सकती है.
- 19 से 21 मई के दौरान कोंकण एवं गोवा में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो बढ़कर 70 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है.
- 20 मई को दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण कोंकण एवं गोवा में छिटपुट से लेकर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, 21 और 22 मई को कोंकण में बहुत भारी बारिश हो सकती है.
यह भी पढ़े: Heavy Rain Alert: 17 से 23 मई तक भारी से बहुत भारी बारिश, आंधी-तूफान की चेतावनी, IMD का हाई अलर्ट | Heavy Rain Warning From 17 to 23 May, IMD Alert
The post 18 से 23 मई तक इन राज्यों में होगी भारी से भारी बारिश, IMD ने जारी किया हाई अलर्ट appeared first on Naya Vichar.