New Expressway in Bihar: रक्सौल से पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट तक 6 लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे निर्माण को केंद्र प्रशासन की औपचारिक स्वीकृति मिल गई है. इसके निर्माण से जिले के विकास को नई गति मिलेगी. जानकारी के अनुसार केंद्र प्रशासन द्वारा प्रस्तावित दो प्रमुख सड़क परियोजनाएं रक्सौल से हल्दिया और पटना से पूर्णिया जिले से होकर गुजरेंगी.
हिंदुस्तानमाला परियोजना के तहत प्रस्तावित हैं सड़कें
ये दोनों ही सड़कें हिंदुस्तानमाला परियोजना के तहत प्रस्तावित हैं. इन दोनों सड़कों के बनने से जिले को सीधा लाभ मिलेगा. जानकारी मिली है कि रक्सौल से हल्दिया एक्सप्रेस-वे ताजपुर से मुसरीघरारी और दलसिंहसराय होते हुए गुजरेगा. वहीं दूसरी ओर हसनपुर से रोसड़ा, विभूतिपुर, उजियारपुर, सरायरंजन होते हुए पूर्णिया एक्सप्रेस-वे निकलेगा.
विभागीय स्तर पर कार्य शुरू
विभागीय स्तर पर दोनों को लेकर कार्य शुरू कर दिया गया है. अब भूमि अधिग्रहण की दिशा में काम आगे बढ़ रहा है. बता दें कि इससे पूर्व ही जिले में अमस दरभंगा एक्सप्रेस-वे निर्माणाधीन है. इन सभी सड़कों का निर्माण भी हिंदुस्तानमाला प्रोजेक्ट के तहत किया जा रहा है. इस निर्माण कार्य पूरा होने से जिले के लोगों को आवागमन में आसानी होगी. दरभंगा हवाई अड्डे से लेकर पूर्णिया, पटना और कलकत्ता जाने में समय की बहुत बचत होगी.
घटेगी गणतव्य की दूरी
जानकारी के मुताबिक पटना-पूर्णिया सड़क बनने से समस्तीपुर से पटना और सीमांचल का सफर और आसान हो जाएगा. अभी पटना जाने में 3-4 घंटे का समय लगता है. जबकि नई सड़क बनने से यह दूरी घटकर मात्र 2 घंटे रह जाएगी. वहीं रक्सौल-हल्दिया कॉरिडोर जिले को पूर्वी हिंदुस्तान के व्यापारिक बंदरगाह हल्दिया से जोड़ेगा. रक्सौल-हल्दिया मार्ग हिंदुस्तान-नेपाल व्यापार के लिए बहुत ही महत्त्वपूर्ण कॉरिडोर होगा. इसके निर्माण से व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों और किसानों को सीधे लाभ होगा. इसके बाद जिले में गोदाम, परिवहन, होटल और लाजिस्टिक्स जैसी सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
बाजार तक आसानी से पहुंचेंगे उत्पाद
सड़क निर्माण के बाद वाणिज्यिक गतिविधियों में जिले के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे. बेहतर संपर्क व्यवस्था के कारण निजी क्षेत्र के निवेश की संभावना भी बढ़ेगी. बता दें कि यह जिला कृषि प्रधान है. यहां के सब्जी, मसाला, फल व अन्य उत्पादों को सड़क मार्ग से अब तेजी से कलकत्ता के बाजारों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी और किसानों को भी इससे बेहतर दाम मिलेंगे.
इसे भी पढ़ें: 89 करोड़ 77 लाख की लागत से इस जिले को मलेगी नई सिक्स लेन रोड, टेंडर हुआ फाइनल
The post 2 नए एक्सप्रेस-वे पर फर्राटेदार दौड़ेंगी गाड़ियां, सिर्फ दो घंटे में पूरा होगा समस्तीपुर से पटना का सफर appeared first on Naya Vichar.