Bihar Crime: बिहार के खगड़िया जिले का कुख्यात अपराधी गुड्डू सिंह उर्फ फाइटर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. परबत्ता थाना क्षेत्र में कई संगीन आपराधिक मामलों को अंजाम देने वाला गुड्डू सिंह लंबे समय से फरार था. यह अपराधी पुलिस और एसटीएफ के लिए चुनौती बना हुआ था और इस पर 2 लाख का इनाम भी रखा गया था.
बाबूलाल यादव हत्याकांड का मुख्य आरोपी
बता दें कि गुड्डू सिंह का नाम हाल ही में हुए बाबूलाल यादव हत्याकांड में मुख्य आरोपी के रूप में प्रकाश में आया था. पिछले 16 मई को परबत्ता थाना क्षेत्र के जानकीचक वार्ड नंबर-21 में बाबूलाल यादव को गोली मारी गई थी. इस मामले में गुड्डू सिंह फरार चल रहा था. पुलिस लगातार गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी.
पुलिस पर फायरिंग का आरोप
गत जून में खगड़िया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वह श्रीरामपुर ठुठी गांव में अपने सहयोगियों के साथ मौजूद है. पुलिस ने जब वहा छापेमारी की तो गुड्डू सिंह ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. इस मुठभेड़ में गुड्डू सिंह के दो सहयोगी सेंटु कुमार और राकेश कुमार, हथियारों के साथ गिरफ्तार हुआ था. वहीं अब बिहार एसटीएफ और परबत्ता थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई ने आखिरकार गुड्डू सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.
बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें
देशी मास्केट और कारतूस बरामद
डीआईयू शाखा खगड़िया और तकनीकी टीम के संयुक्त सहयोग से पसराहा ढ़ाला के पास से गुड्डू सिंह को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में गुड्डू ने अपने अपराध कबूल किए हैं. उसके पास से एक देशी मास्केट और छह जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. गोगरी के डीएसपी रमेश कुमार के अनुसार गुड्डू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इसके गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. आने वाले दिनों में अपराध के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले को फोरलेन की सौगात जल्द, निर्माण पर खर्च होंगे 39 हजार 600 करोड़
The post 2 लाख के इनामी गुड्डु सिंह को STF ने दबोचा, हत्याकांड से लेकर पुलिस पर फायरिंग का आरोप appeared first on Naya Vichar.