गया. नगर प्रखंड मुख्यालय स्थित 20 सूत्री कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को बेलागंज की विधायक मनोरमा देवी ने किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बिहार में विकास का काम तेजी से हो रहा है. गांवों में शहर के तर्ज पर रखते हुए वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट खोला गया है. शहर की तरह गांवों से भी कचरा का उठाव शुरू की गयी है. सीएम नीतीश कुमार के कार्यकाल में अनेकों विकास का काम किया गया है. प्रखंड प्रमुख सुचिता रंजनी ने बताया कि हमलोग एकजुट होकर नगर प्रखंड में विकास का काम कर रहे हैं. जदयू के युवा जिलाध्यक्ष सह नगर प्रखंड के उप प्रमुख सतीश पटेल ने कहा कि नगर प्रखंड के अंतर्गत आनेवाले गांवों में कई विकास का काम किया गया है. मौके पर बीडीओ राकेश कुमार, बीस सूत्री सदस्य रंजीत कुशवाहा, जदयू के वरीय नेता डॉ जितेंद्र कुमार व अन्य लोग थे. पदभार ग्रहण करने के बाद बीस सूत्री अध्यक्ष सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष काशिफ अंसारी ने कहा कि लोगों तक योजना पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 20 सूत्री कार्यालय का उद्घाटन विधायक ने किया appeared first on Naya Vichar.