प्रतिनिधि,सीवान. सूबे के स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पांडे ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में जहां मजबूती के साथ विकास के कार्य हो रहें हैं.वहीं दूसरी तरफ इंडी गठबंधन आपस में कुर्सी ,मुख्यमंत्री का उम्मीदवार एवं चुनाव में किसको कितनी सीट मिलेगी इस बात को लेकर आपस में लड़ रहा है. श्री पांडेय ने कहा कि इंडी गठबंधन एक टूटता हुआ गठबंधन है.हाल के दिनों में बढ़ते अपराध के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि 2005 के पहले सत्ता में बैठे लोगों के संरक्षण में अपराध होता था.आज के समय में अपराधियों को.शासन एवं प्रशासन द्वाराको गिरफ्तार कर जेल भेज,उन्हें सजा दिलाने का कार्य किया जा रहा है.उन्होंने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनाव को देखते हुए 30 मार्च को गोपालगंज में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. लंबे अंतराल के बाद गृह मंत्री का सारण प्रमंडल में आना हो रहा है..उन्होंने कहा कि सारण प्रमंडल के सभी क्षेत्रों में गृह मंत्री की सभा में भाग लेने की उत्सुकता भी है एवं तैयारी भी चल रही है.उन्होंने कहा कि यह वर्ष बिहार के लिए चुनावी वर्ष है. हिंदुस्तानीय जनता पार्टी और एनडीए अगले विधानसभा की चुनाव की तैयारी भी शुरू कर दी है.एनडीए द्वारा चुनाव की तैयारी के लिए अपने सभी प्रदेश अध्यक्षों का एक साथ सामूहिक दौरा राज्य के विभिन्न जिलों में कराया है. उन्होंने कहा कि अमित शाह सभा के माध्यम से बिहार की जनता को बताएंगे कि किस प्रकार से डबल इंजन की प्रशासन नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की प्रशासन ने बिहार के विकास के लिए काम किया है. बिहार के आधारभूत संरचनाओं को बेहतर किया है.युवाओं को रोजगार दिया है युवाओं को प्रशासनी नौकरियां दी है. साथ ही स्वास्थ्य शिक्षा सड़क सभी क्षेत्रों में जो काम किए गए हैं, उन कार्यों के भी चर्चा होगी. हिंदुस्तान की प्रशासन ने जिस प्रकार से पिछले बजट और इस बजट में बिहार के विकास के लिए विशेष योजनाएं कार्यक्रम और राशि का प्रावधान किया है.उन सारी विषयों को अमित शाह बिहार की जनता के सामने रखेंगे. इस अवसर पर दारौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह,पूर्व एमएलसी मनोज कुमार सिंह,जिलाध्यक्ष राहुल तिवारी,प्रो अभिमन्यु कुमार सिंह, नन्द प्रसाद चौहान,मुकेश कुमार बंटी,एवं देवेंद्र गुप्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post 2005 के पहले सत्ता में बैठे लोगों के संरक्षण में होता था अपराध appeared first on Naya Vichar.