मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दिन शहर के ट्रैफिक व्यवस्था में की गई बदलाव
नया विचार समस्तीपुर : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समस्तीपुर ने शनिवार की संध्या प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा कार्यक्रम को लेकर समस्तीपुर के ट्रैफिक प्लान में बदलाव की जानकारी मीडिया कर्मियों को दिया है जो निम्न प्रकार है। रूट डायवर्जन प्लान (नोट-गाडी चाहनों का परिचालन सुबह 09.00 बजे से सध्या 06.000 बजे पुर्णत प्रतिबंधित रहेगी) 1 . कल्याणपुर चौक-दरभंगा से पूसा एवं बेगुसराय जाने वाली वाहन को ताजपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान करेगे। 2 .विशनपुर चौक रोसडा से आने सभी भाडी वाहनो को विसनपुर से दलसिंहसराय की ओर प्रस्थान करेगी। 3 . मुसरीघरारी चौराहा-दरभंगा जानेवाली वाहन को ताजपुर होते हुए अपने अपने गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान करेगें। किसी प्रकार के व्यवसायिक वाहन का परिचालन बंद रहेगा। 4 .ताजपुर सुभाष चौक-समस्तीपुर आने वाली वाहन को ताजपुर होते हुए अपने अपने गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। किसी प्रकार के व्यवासायिक वाहन का परिचालन बंद रहेगा। (समस्तीपुर नगर क्षेत्र का आंतरिक ट्रैफिक प्लान) सुबह 09.00 से संध्या 04.00 बजे तक चरपहिया, तीनपहिया वाहन पुर्णतः बंद रहेगी 1 . मसरीघरारी से आने वाली छोटी वाहनो का परिचालन समस्तीपुर शहर के लिए बारह पत्थर मोड से होते हुए एस०सी०एस०टी थाना डी०आर०एम०चौक से स्टेशन की ओर थानेश्वर स्थान से ऑभरब्रीज के नीचे से ताजपुर रोड जा सकेगी 2 .मुख्यमंत्री के समाहरणालय मे आगमन के उपरांत दो पहिया वाहनो को रेलवे ऑभरब्रीज से ताजपुर की ओर जा सकेगे। 3 . मगरदही से आनेवाली वाहने बहादुरपुर होते हुए रेलवे कॉसिग होते हुए मुसरीघरारी की ओर जा सकेंगे। नोट-एम्बुलेंन्स एवं फायर विग्रेड व अन्य आपाताकालीन वाहन का रास्ता दिया जायेगा।