Hot News

January 13, 2025

समस्तीपुर

समारोहपूर्वक मनी स्वामी विवेकानंद की जयंती

नया विचार सरायरंजन।अखिल हिंदुस्तानीय विधार्थी परिषद की सरायरंजन इकाई के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयन्ती समारोह सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।सर्वप्रथम राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बथुआ बुजुर्ग के छात्र-छात्राओं द्वारा विवेकानंद संदेश यात्रा का आयोजन किया गया। सभी छात्र-छात्रा कतारबद्ध होकर संदेश यात्रा में सम्मिलित हुए। संदेश यात्रा के पश्चात विद्यालय के सभागार में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह आयोजित किया गया। स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह का औपचारिक उद्घाटन विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार सुमन ने करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं से स्वामी जी के विचारों को अपने जीवन में उतारने का आग्रह किया। मुख्य वक्ता एवं अभाविप उत्तर बिहार के प्रदेश सह-मंत्री श्री अनुपम कुमार झा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन-चरित्र पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि हिंदुस्तान और हिंदुस्तानीय संस्कृति को जानने और समझने के लिए केवल विवेकानंद की जीवनी का ही अध्ययन ही काफी है।वर्तमान युवा पीढ़ी को विवेकानंद के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की आवश्यकता है अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विश्वनाथ राम ने स्वामी विवेकानंद के जीवन के कई प्रेरणादाई प्रसंग का स्मरण कराया और उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता का उल्लेख किया। विवेकानंद जयंती समारोह को अखिल हिंदुस्तानीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व विभाग प्रमुख एवं विद्यालय के उच्चतर माध्यमिक शिक्षक रवींद्र मोहन कंठ,जंतु विज्ञान शिक्षक रतन कुमार, संजीव कुमार, सरोज कुमार झा, समीर चंद्र गौरव, रणधीर कुमार, सत्येंद्र प्रसाद यादव, रितु कुमारी, चैंपिका, शारदा कुमारी, संजना कुमारी, रेणु कुमारी, शशि कला,मो .कमरुल होदा,मो. साहब सदरी ने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व परिषद कार्यकर्ता विजय कुमार चौरसिया ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुराग आनंद ने किया। इस अवसर पर सैकड़ो छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

ताजा ख़बर, समस्तीपुर

समस्तीपुर को 937 करोड़ की सौगातः 500.82 करोड़ रुपए की 51 योजनाओं का उद्घाटन, CM ने प्रखंडों के विकास पर की तारीफ

नया विचार – प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समस्तीपुर को 937 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात दी है। 198 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है। इसमें 500.82 करोड़ रुपए की 51 योजनाओं का उद्घाटन और 436.64 करोड़ रुपए की 147 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। उजियारपुर प्रखंड के रायपुर ग्राम में 100 शैय्या वाले डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय कल्याण छात्रावास का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित छात्रावास भवन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान भोजनालय, रसोई घर आदि का जायजा लिया। छात्रावास बहुत अच्छा बना है निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि छात्रावास बहुत अच्छा बना है। यहां सारी व्यवस्था बेहतर ढंग से संचालित करते रहें ताकि छात्रों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके बाद आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा सह प्रशिक्षण केंद्र के भवन का फीता काटकर और शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। नवनिर्मित आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा सह प्रशिक्षण केंद्र के भवन का निरीक्षण किया। अधिकारियों से वहां की व्यवस्थाओं और कार्य प्रणाली की विस्तृत जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा सह प्रशिक्षण केंद्र के यहां उद्घाटन होने से आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को काफी सुविधा होगी और यहां पर प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। CM ने आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा सह प्रशिक्षण केंद्र के भवन परिसर से ही समस्तीपुर के विभिन्न विकासात्मक योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने इस परिसर में वृक्षारोपण भी किया। जीविका दीदियों से की बातचीत फिर उन्होंने उजियारपुर प्रखंड के रायपुर में आपातकालीन प्रतिक्रिया सुविधा सह प्रशिक्षण केंद्र परिसर के बाहर लगाए गए विभिन्न विभागों, स्वयं सहायता समूह, जिला उद्योग केंद्र, शिक्षा विभाग, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, जिला परिवहन कार्यालय आदि के स्टॉलों का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से बातचीत भी की।   जीविका स्वयं सहायता समूह की संख्या 10 लाख 61 हजार नीतीश कुमार ने कहा कि जब हम केंद्र प्रशासन में रेल मंत्री थे तो बाहर कई जगहों पर स्वयं सहायता समूहों का काम देखा, लेकिन उस समय बिहार में ऐसा कुछ नहीं था। जब मुझे बिहार में काम करने का मौका मिला तो साल 2006 में हमने विश्व बैंक से कर्ज लेकर स्वयं सहायता समूह का गठन करवाया और इसका नाम ‘जीविका’ दिया। इससे जुड़ने वाली स्त्रीओं को हमने ‘जीविका दीदी’ नाम दिया। उस समय की केंद्र प्रशासन ने इसके कार्यों को सराहा और पूरे देश में इसे आजीविका नाम से चलाया। जीविका दीदियों में काफी आत्मविश्वास आया है और उनकी बोलचाल रहन-सहन और जीवन शैली में काफी बदलाव आया है। बिहार में अब जीविका स्वयं सहायता समूह की संख्या 10 लाख 61 हजार हो गई है, जिससे 1 करोड़ 31 लाख जीविका दीदियां जुड़ी हैं। बिहार में अब शहरी क्षेत्रों में भी स्वयं सहायता समूहों का गठन शुरू करवाया गया है। शहरों में अब तक 26 हजार जीविका स्वयं सहायता समूह का गठन कराया गया है जिससे 3 लाख जीविका दीदियां जुड़ चुकी हैं। मुख्यमंत्री ने स्टॉल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के 217 लाभुकों को 4 करोड़ 34 लाख रुपए और बिहार लघु उद्यमी योजना के 331 लाभुकों को 3 करोड़ 31 लाख रुपए का सांकेतिक चेक प्रदान किया। मुक्तापुर मोईन के दोनों तरफ आवागमन के लिए रास्ता निर्माण कल्याणपुर प्रखंड स्थित मुक्तापुर मोईन का पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित सौंदर्याकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का स्थल निरीक्षण किया। 50 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है, जो बूढ़ी गंडक नदी से जुड़ा है। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मुक्तापुर मोईन के दोनों तरफ आवागमन के लिए सुगम रास्ते का निर्माण करवाएं। इसके तल की गहराई को और अधिक कराएं ताकि ज्यादा से ज्यादा जल संरक्षित रहे। मुक्तापुर मोईन के दोनों तरफ रास्ते का निर्माण हो जाने से लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी और यह देखने में भी बहुत अच्छा लगेगा। इसके आस-पास पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराएं। 99.23 करोड़ से बनेगा मुक्तापुर रेलवे फ्लाईओवर ब्रिज मुक्तापुर रेलवे गुमटी पहुंचकर मुख्यमंत्री ने 99.23 करोड़ रुपये की लागत से राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या-322 के दरभंगा-समस्तीपुर रेल खंड अंतर्गत मुक्तापुर-किशनपुर सेक्शन के बीच एलसी नंबर 02 पर आरओबी का निर्माण कार्य और समस्तीपुर-पूसा पथ एवं समस्तीपुर-कर्पूरी ग्राम स्टेशनों के बीच अवस्थित लेवल क्रॉसिंग संख्या 53 ए के बदले कास्ट शेयरिंग के आधार पर 11951.80 लाख रुपये की लागत से आरओबी के निर्माण कार्य का रिमोट के माध्यम से शिलान्यास किया। वारिसनगर प्रखंड के ग्राम शेखोपुर में जल-जीवन हरियाली अभियान के अंतर्गत सौंदर्गीकृत कराए गए तालाब का जायजा लिया। जायजा में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तालाब का काफी अच्छे ढंग से सौंदर्याकरण हुआ है। इसके चारों तरफ सीढ़ी बन जाने से यहां का दृश्य काफी अच्छा लग रहा है। हम लोग साल 2019 से जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत पूरे बिहार में सभी सार्वजनिक कुएं, तालाबों और पोखरों का सौंदर्याकरण और जीर्णोद्धार करा रहे हैं। 45 करोड़ की लागत से बनेगा एक और पुल मुख्यमंत्री ने समस्तीपुर जिला अंतर्गत मगरदही घाट पुल के समानांतर पुराने स्क्रू पाइल पुल के स्थान पर 45 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित नया उच्च स्तरीय आरसीसी पुल के निर्माण कार्य के संदर्भ में स्थल निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बूढ़ी गंडक नदी पर स्थित मगरदही घाट पुल के प्रस्तावित समानांतर पुल के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस काम को यथाशीघ्र शुरू कराकर समानांतर पुल का जल्द से जल्द निर्माण कराएं। इस समानांतर पुल के बन जाने से जाम की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी और साथ ही सुचारू रूप से वाहनों का परिचालन होता रहेगा। वहीं, शिलान्यास के बाद सीएम कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं, जहां अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। योजनाओं की समीक्षा के साथ पदाधिकारियों को इसे पूरा करने और बेहतर करने को लेकर निर्देश दे रहे हैं। जो योजना अधूरी है, उसे पूरी करने की बात कही है। वहीं, बैठक के बाद सीएम समस्तीपुर से रवाना हो गए।

ताजा ख़बर, समस्तीपुर

मुसापुर में शहीद जवान का शव पहुंचते ही मचा कोहराम 

नया विचार सरायरंजन । प्रखंड के मुसापुर में सोमवार की सुबह सेना के जवान पन्नूलाल शर्मा (53) का तिरंगे में लिपटा पार्थिव शव उसके पैतृक गांव मुसापुर में पहुंचते ही कोहराम मच गया। तिरंगे में लिपटा सैनिक के शव को देख स्त्रीएं दहाड़ मार कर रोने लगीं । बता दें कि घटहो थाना क्षेत्र के मुसापुर निवासी राम सागर शर्मा के पुत्र पन्नुलाल शर्मा जम्मू में हिम स्खलन के दौरान वाहन में दब जाने से उनकी मौत हो गई थी। वे सीमा सड़क संगठन के जीआरईएफ में कनीय अभियंता के पद पर कार्यरत थे। सोमवार की सुबह जम्मू से सड़क मार्ग से उसके पैतृक गांव में दिवंगत सैनिक का शव पहुंचते ही कोहरा मच गया। मृतक के पिता राम सागर शर्मा, मृतक की पत्नी विभा देवी,पुत्र नीरज कुमार शर्मा, पुत्री पुष्पा कुमारी, अंजली कुमारी एवं मधु कुमारी सहित उसके परिजन के चीत्कार से पूरा गांव गमगीन हो गया। सेना के जवानों में दीपक पंजियार एवं संजय महतो के अलावा प्रखंड राजस्व अधिकारी प्रीति कुमारी मिश्रा एवं घटहो थानाध्यक्ष मंजुला मिश्रा ने दिवंगत सैनिक को अंतिम सलामी दी। बेगूसराय जिले के अयोध्या घाट पर उनकी अंत्येष्टि क्रिया संपन्न हुई। मृतक के बड़े पुत्र नीरज कुमार शर्मा ने उन्हें मुखाग्नि दी। दिवंगत सैनिक को श्रद्धांजलि देने वालों में श्रवण कुमार पंडित, अनामी शरण सिंह, संत कुमार सिंह, रामचंद्र पासवान, अशोक कुमार सिंह,सीताराम महतो, वासुदेव पंडित, संजय कुमार गुप्ता,संजीव कुमार इंकलाबी, नंदकिशोर महतो,नवल किशोर झा, राम प्रसाद पंडित, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार गिरि सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

ताजा ख़बर, समस्तीपुर

CM नीतीश बोले- इससे बेहतर बिहार में कुछ नहीं देखा: 500 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास, 4 प्रखंडों में घूमकर की जमकर तारीफ

नया विचार समस्तीपुर – प्रगती यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को समस्तीपुर में 500 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया। यात्रा की शुरुआत जिले के उजियारपुर प्रखंड से हुई है, जहां सीएम ने अंबेडकर छात्रावास और अंबेडकर हाई स्कूल के भवन की आधारशिला रखी है। वहीं, शिलान्यास के बाद सीएम कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं, जहां अधिकारियों के साथ मीटिंग कर रहे हैं। योजनाओं की समीक्षा के साथ पदाधिकारियों को इसे पूरा करने और बेहतर करने को लेकर निर्देश दे रहे हैं। वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन देने जा रहे और ऐपवा आयशा के छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। ऐपवा आइशा के लोग हुजूम में सीएम से अपनी मांगों को लेकर मिलने पहुंचे थे। सभी बीपीएससी के री-एग्जाम और छात्रों के साथ हुए लाठीचार्ज मामले का विरोध कर रहे थे। फिलहाल चार से पांच छात्रों को पुलिस साथ ले गई है। कारगर और प्रभावकारी यात्रा बिहार प्रशासन के मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि प्रगती यात्रा का एक ही मकसद है कि अगर विकास का कुछ काम बचा है तो उसे चिन्हित कर कर डालना है। सार्वजनिक परेशानी की चीजों को हर हाल में दूर करना है। ये बहुत कारगर और प्रभावकारी यात्रा है। नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से कल्याणपुर के वासुदेव पूर्व पहुंचे। यहां उन्होंने मुक्तापुर में मोइन के सौंदर्याकरण और इको पार्क निर्माण को लेकर शिलान्यास किया। शेखूपुर गांव में जल जीवन हरियाली के तहत विकसित किए गए तालाब के जायजा भी लिया। साथ ही मछली पालन को लेकर तालाब में उन्होंने बच्चा छोड़ा। सीएम ने बांधे तारीफों के पुल वारिसनगर के विधायक अशोक कुमार मुन्ना ने कहा कि सीएम का कमेंट था कि इससे बेहतर बिहार में कुछ नहीं देखा है। प्रशासनिक और गांव के जिन लोगों का भी योगदान रहा है इसे बनाने में सबका धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया। अस्पताल का भी शिलान्यास हुआ। जाते जाते यहां की बहुत तारीफ की। कहा कि ये आइडियल है, इसे सहेजकर रखना चाहिए। ट्रैफिक रूट में है बदलाव मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए समस्तीपुर शहर में आज यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, जो सुबह 9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक प्रभावी रहेगा। मुख्यमंत्री समस्तीपुर शहर के भोला टॉकीज और मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। सीएम करेंगे कई योजनाओं का शिलान्यास इन फ्लाईओवर ब्रिज के निर्माण से समस्तीपुर शहर में यातायात की समस्या, विशेष रूप से जाम की समस्या से निजात मिल सकेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री उजियारपुर के रायपुर में अंबेडकर छात्रावास और अंबेडकर हाई स्कूल भवन का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री कल्याणपुर के मुक्तापुर में मोईन को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने के लिए चल रहे कार्य का शिलान्यास भी करेंगे और इसके प्रगति का जायजा लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री वारिसनगर के शेखोपुर गांव में जल जीवन हरियाली योजना के तहत विकसित किए गए तालाब का निरीक्षण करेंगे और वहां लगाए गए विभिन्न स्टालों पर चल रहे प्रशासनी कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके साथ ही वह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का शिलान्यास भी करेंगे और आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे। मुख्यमंत्री के कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचने के बाद अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी।

ताजा ख़बर, बिहार

BPSC छात्रों के शिष्टमंडल से दोपहर 2 बजे मिलेंगे बिहार के राज्यपाल।

नया विचार -BPSC छात्रों के शिष्टमंडल से दोपहर 2 बजे मिलेंगे बिहार के राज्यपाल। प्रशांत किशोर ने कहा उम्मीद है कि राज्यपाल इस मामले में जांच करवाएंगे और छात्रों के हित में निर्णय होगा। उन्होंने कहा पिछले कई दिनों से BPSC अभ्यर्थी अपनी मांगो को लेकर आंदोलन रथ हैं, इस दिशा में छात्र कठिनाई में भी अनशन पर बैठे हुएं है, मैं भी पिछले 12 दिनों से अनशन पर हूं। लेकिन इस बीच एक अच्छी बात ये है है कि राज्यपाल ने पहल दिखाई है छात्रों के हित में बड़ी बात कही है और उन्होंने कहा है छात्रों के एक शिष्ट मंडल को भेजा जाए उनसे बात किया जाएगा और वह अपने स्तर पर प्रशासन से बात करवाने की पहल करेंगे। छात्रों के 11 सदस्यीय शिष्टमंडल में शामिल हैं – सुभाष कुमार ठाकुर, सौरव कुमार,अनुराग,आकाश आनंद,अमन कुमार, संदीप गिरी,राम कश्यप,ऋषभ कुमार, निखिल, संदीप सिंह, नीतीश कुमार।

ताजा ख़बर, बिहार

विदेश में ब्लैक मनी खपाने वाले बिहारियों की अब बढ़ेगी मुश्किलें, कारोबारी से लेकर अफसर तक रडार पर!

नया विचार पटना– बिहार के उन लोगों की अब मुसीबत बढ़ने वाली है जो काली कमाई को विदेश में खपाए हुए हैं. ऐसे लोग इनकम टैक्स की रडार पर हैं और उनके ऊपर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो सकती है. ऐसे लोगों की संदिग्ध संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. अभी तक कई ऐसे लोगों के बारे में पता भी चल चुका है. काला धन अधिनियम के तहत अब इन लोगों पर कार्रवाई हो सकती है. कई लोग रडार पर आए, हो सकती है कार्रवाई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने कई ऐसे संदिग्ध संपत्तियों की जानकारी बिहार में आयकर विभाग को दी है. ऐसे लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश मिला है. दरअसल, आयकर विभाग के रडार पर वो लोग हैं जिन्होंने अपने संपत्ति के ब्यौरे में उन संपत्ति का जिक्र नहीं किया है जो उन्होंने विदेश में रखा है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कई कारोबारी और अफसर जांच के दायरे में आ सकते हैं. कौन चढ़े रडार पर? मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे लोग जो खुद या उनके परिजन आए दिन किसी खास देश की यात्रा करते हैं वो भी रडार पर हैं. आइटीआर रिटर्न में जानकारी छिपाने वाले भी जांच के दायरे में आएंगे. कुछ लोग अपने उस परिजन के नाम पर लगातार आयकर रिटर्न फाइल करते हैं जो किसी तरह का कोई काम या कारोबार नहीं करते हैं. निजी संस्थान या ट्रस्ट के नाम पर भी टैक्स जमा करके अपनी वास्तविक आय छिपाने वाले उलझ सकते हैं. जेल तक की सजा का है प्रावधान बता दें कि इस तरह की जांच में फंसने वाले लोगों के खिलाफ 2015 के ब्लैकमनी कानून के अंतर्गत कार्रवाई हो सकती है. जिसमें प्रावधान है कि अगर विदेश में आपकी कोई संपत्ति है तो इसकी जानकारी आपको आयकर रिटर्न में देनी ही होगी. ऐसा नहीं करने पर संपत्ति जब्ती से लेकर जेल तक का प्रावधान है.

अपराध, ताजा ख़बर, बिहार

बिहार के मुजफ्फरपुर में घर में घुसकर तीन लोगों पर बरसाई ताबड़तोड़ गोली, एक की मौत, दो लोगों की हालत गंभीर

नया विचार मुजफ्फरपुर – मुजफ्फरपुर के तुर्की थाना क्षेत्र के लदौरा पंचायत के सुमेरा नूरनगर गांव में रविवार की रात आपसी विवाद में पिता-पुत्र और पोते पर अंधाधुंध फायरिंग की गयी. जिसमें सुरेश साह (55), इनके पुत्र अजय साह उर्फ पिंटू (30) और पोता अंकुश कुमार (10) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. गोली लगने से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी. परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से सभी जख्मी को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती डॉक्टरों ने अजय साह उर्फ पिंटू को मृत घोषित कर दिया. वह निजी वाहन चालक था. वही सुरेश साह और 13 वर्षीय पोते की स्थिति गंभीर बनी हुई है. सूचना मिलते ही तुर्की पुलिस सहित एसडीपीओ पश्चिमी दो अनिमेष चंद्र ज्ञानी घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. भैया को सीने में पिस्टल सटा कर मार दी गोली मृतक अजय के भाई चंदन ने बताया कि रात साढ़े नौ बजे के आसपास वह सभी लोग घर के अंदर थे. इसी बीच उसका चचेरा भाई जितेंद्र उर्फ साहेब, राजा और राहुल उसके दरवाजे पर आकर ग्रिल खटखटाने लगा. अजय भैया जैसे ही ग्रिल के पास पहुंचे तो उनके सीने में पिस्टल सटा कर दो गोली मार दी गयी. शोर हाेने पर जब पिताजी और भतीजा बाहर निकले तो जितेंद्र घर के अंदर दाखिल होकर अंधाधुंध फायरिंग करने लगा.जिसमें दोनों लोग जख्मी हो गये.हमलोग किसी तरह जान बचा पाये. फायरिंग के बाद तीनों भाई मौका पाकर फरार हो गया. दो साल से चचेरे भाई से विवाद बताया जाता है कि मृतक के परिजनों और आरोपितों के बीच दो साल से रास्ता को लेकर विवाद चल रहा था. चंदन ने बताया कि तीन माह पहले भी जितेंद्र ने उनलोगों को जान से मारने की धमकी दी थी. उसने बताया कि जितेंद्र का किसी और से विवाद हुआ था. हमलोगों ने उसकी मदद की थी. इसी बात को लेकर वह खुन्नस में था.बार-बार जान से मारने की धमकी दे रहा था. ग्रामीण एसपी बोले… सुमेरा में फायरिंग में एक की मौत और दो लोगों के जख्मी होने की सूचना है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ पश्चिमी दो के नेतृत्व में पुलिस टीम छापेमारी कर रही है. विद्यासागर, ग्रामीण एसपी

ताजा ख़बर, समस्तीपुर

मुख्यमंत्री आगमन पर 13 को बदली रहेगी ट्रैफिक व्यववस्था

नया विचार समस्तीपुर – प्रगति यात्रा पर 13 जनवरी को सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर यातायात व्यवस्था पर काफी बदलाव किया गया है। सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है। यही नहीं शहर में भी एसडीओ कार्यालय से लेकर बारह पत्थर चौक तक सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक तीनपहिया व चारपहिया वाहनों का परिचालन नहीं होगा। सीएम आगमन को लेकर कई मार्ग पर रूट डायवर्ट किया गया है। सदर एसडीओ दिलीप कुमार व संजय कुमार पांडेय ने इसको लेकर निर्देश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि एंबुलेंस एवं फायर विग्रेड व अन्य आपातकालनीन वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों को इस दायरे में रखा गया है। कल्याणपुर चौक, विशनपुर चौक, मुसरीघरारी चौराहों व ताजपुर सुभाष चौक से ही रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। सभी जगहों पुलिस बल की तैनाती रहेगी। ताकि नियमों का सही तरीके से पालन कराया जा सके। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दरभंगा आगमन को लेकर समस्तीपुर स्टेशन पर शनिवार को आरपीएफ और जीआरपी की टीम ने सघन जांच अभियान चलाया। टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ स्टेशन पर खड़ी ट्रेनों, यात्री प्रतीक्षालय, नॉर्थ साइड सर्कुलेटिंग एरिया की सघन तलाशी ली। खासकर दरभंगा की ओर जाने वाली ट्रेनों की विशेष रूप से चौकसी की। डॉग स्कवायड ने प्लेटफार्म व स्टेशन के बाहर यात्रियों के समान की जांच पड़ताल की। हालांकि इस क्रम में टीम को कोई संदिग्ध वस्तु या सामान नहीं मिला। अभियान में जीआरपी इंस्पेक्टर बीडी आलोक और आरपीएफ इंस्पेक्टर वेद प्रकाश वर्मा के साथ सब इंस्पेक्टर विवेक कुमार, सब इंस्पेक्टर श्याम सुन्दर कुमार, राजेश कुमार सिंह, सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव आदि अधिकारी और जवान शामिल थे। वही जिला प्रशासन ने सीएम को आगमन को लेकर सभी तैयारी पूरी करली है।  रुट चार्ट कल्याणपुर चौक : दरभंगा से पूसा एवं बेगूसराय जाने वाली वाहन को ताजपुर होते हुए अपने गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। विशनुपर चौक : रोसड़ा से आने वाले सभी भारी वाहनों को विशनपुर से दलसिंहसराय की ओर प्रस्थान करेगी। मुसरीघरारी चौराहा : दरभंगा जानेवाली वाहन को ताजपुर होते हुए अपने अपने गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। किसी भी प्रकार के व्यवसायिक वाहन का परिचालन बंद रहेगा। ताजपुर सुभाष चौक : समस्तीपुर आनेवाली वाहन को ताजपुर होते हुए अपने अपने गंतव्य स्थल के लिए प्रस्थान करेंगे। बारह पत्थर चौक से एसडीओ कार्यालय पर परिचालन रोक। मुसरीघरारी से अपने वाली छोटी वाहनों को परिचालन समस्तीपुर शहर के लिए बारह पत्थर मोड से होते हुए एससीएसटी थाना डीआरएम चौक से स्टेशन की ओर से थानेश्वर स्थान से ओवरब्रीज के नीचे से ताजपुर रोड जा सकेगी। सीएम के कलेक्ट्रेट में आगमन के उपरांत दो पहिया वाहनों को रेलवे ओवरब्रीज से ताजपुर की ओर जा सकेंगे। मगरदही से आने वाली वाहन बहादुरपुर होते हुए रेलवे क्रांसिंग होते हुए मुसरीघरारी की ओ से जा सकेंगे।

ताजा ख़बर, समस्तीपुर

आज समस्तीपुर आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री आज जिले को देंगे नौ अरब की योजनाओं की सौगात नया विचार समस्तीपुर : प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को समस्तीपुर आएंगे। यहां वे जिलेवासियों को विकास योजनाओं की सौगात देंगे। कुमार कुल 9 अरब 37 करोड़ 46 लाख 48 हजार रुपए की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। जिसमें कुल 5 अरब 8 करोड़ 22 लाख 9 हजार रुपए की 51 योजनाओं का उद्घाटन कर जिलेवासियों को सौगात देंगे। वहीं 4 अरब 36 करोड़ 64 लाख 25 हजार रुपए की 147 योजनाओं का शिलान्यास कर नए वर्ष 2025 का तोहफा देंगे। इसमें बिहार राज्य पुल निगम, पथ निर्माण विभाग, गा्रमीण विकास, सात निश्चय,पंचायती राज,शिक्षा,मनरेगा व सड़क आदि विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास शामिल है. उधर, सीएम की प्रगति यात्रा की रूपरेखा तैयार कर ली गयी है। सबसे पहले सीएम उजियारपुर प्रखंड के रायपुर गांव में डिस्ट्रिक्ट इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटि कम ट्रेनिंग सेंटरएवं 100 शैय्या वाले डा.भीम राव अंबेदकर राजकीय कल्याण छात्रावास का लोकापर्ण करेंगे। वहां विभिन्न विभागों की विकास योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। वहां से कल्याणपुर प्रखंड बासदेवपुर गांव आयेंगे। वहां से मुक्तापुर मोइन में पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्तावित सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार कार्य का अवलोकन व निरीक्ष करेंगे। इसके बाद मुक्तापुर रेलवे गुमती पर समस्तीपुर-दरभंगा एनएच 32 पथ पर आरओबी एवं समस्तीपुर पूसा पथ पर लेवल क्रांसिंग संख्या 53ए के आरओबी का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर गांव वार्ड 3 में तालाब का भ्रमण एवं तालाब में मत्स्य अंगुलिकाओं का संचयन करेंगे। वहीं सोलर स्ट्रीट लाइट का निरीीक्षण कर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास करेंगे। साथ ही पौधरोपण कर विभिन्न विभागों की ओर से लगाये गये स्टॉलों का भ्रमण करेंगे। यही पर जीविका दीदीयों, तालिमी मरकजों व टोला सेवकों से वार्ता करेंगे। हर घर नल का जल योजना का निरीक्षण कर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मगरदही घाट पहुंचकर बुढ़ी गंडक नदी पर वर्तमान पुल के समानांतर नवप्रस्तावित पुल का स्थल निरीक्षण करेंगे। इसके बाद मगरदही घाट पहुंचकर बुढ़ी गंडक नदी पर वर्तमान पुल के समानांतर नवप्रस्तावित पुल का स्थल निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे जिला अतिथिगृह जाकर कुछ देर आराम करेंगे। अंत में कलेक्ट्रेट के सभागार में विभागीय समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद वे शाम में पटना लौट जाएंगे। 300 दंडाधिकारी व 5 हजार पुलिसकर्मी तैनात सीएम की प्रगति यात्रा को लेकर जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। करीब 300 दंडाधिकारी और 5 हजार से अधिक पुलिस बल सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए हैं। कल्याणुपर, उजियारपुर व वारिसनगर प्रखंड के विभिन्न जगहों सहित जिला मुख्यालय में सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध किए गए हैं। यहां दंडाधिकारी व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। डीएम रोशन कुशवाहा, एसपी अशोक मिश्रा, डीडीसी संदीप शेखर प्रियदर्शी, एसी अजय कुमार तिवारी, एसी राजेश कुमार सिंह, नगर आयुक्त केडी प्रौज्ज्वल, सदर एसडीएम दिलीप कुमार, एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय, सहित कई वरीय पदाधिकारियों की देखरेख में तैयारी की गयी है। डीएम व एसपी ने संयुक्तादेश जारी कर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व जवानों की प्रतिनियुक्ति करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। इन योजनाओं का करेंगे उद्घाटन 1. 3778.450 लाख से बिहार राज्य पथ विकास निगम के योजनाओं का उद्घाटन 2. 2220.560 लाख से भवन प्रमंडल के 4 योजनाओं का उद्घाटन 3. 1163.970 लाख से बिहार राज्य भवन लि. दरभंगा के 6 योजनाओं का उद्घाटन 4. 450.785 लाख से बिहार राज्य भवन लि. के एक योजना का उद्घाटन 5. 23699.220 लाख से पथ प्रमंडल समस्तीपुर के 9 योजनाओं का उद्घाटन 6. 2453.000 लाख से बिहार राज्य भवन लि. दरभंगा 1 योजना का उद्घाटन 7. 4228.400 लाख से ग्रामीण विकास विभाग समस्तीपुर के 7 योजनाओं का उद्घाटन 8. 10817.500 लाख से पथ प्रमंडल रोसड़ा के तीन योजनाओं का उद्घाटन 9. 83.540 लाख से स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल 01 समस्तीपुर के 3 योजनाओं का उद्घाटन 10.49.978 लाख से स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल 02 रोसड़ा के 1 योजना का उद्घाटन 11. 787.011 लाख से बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड शिक्षा विभाग के 8 योजनाओं का उद्घाटन 12. 69.125 लाख से परिवहन विभाग के 1 योजना का उद्घाटन 13. 280.690 लाख से लघु सिंचाई प्रमंडल समस्तीपुर के 6 योजनाओं का उद्घाटन इन योजनाओं का करेंगे शिलान्यास 1. 11951.900 लाख से बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लि. दरभंगा के 1 योजना का शिलान्यास 2. 9923.000 लाख से पथ निर्माण विभाग राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल समस्तीपुर के 1 योजना का शिलान्यास 3. 6897.79 लाख से पथ निर्माण विभाग पथ प्रमंडल समस्तीपुर के 1 योजना का शिलान्यास 4. 8577.870 लाख से भवन प्रमंडल समस्तीपुर के 5 योजनाओं का शिलान्यास 5. 47.971 लाख से विद्युत कार्यप्रमंडल दरभंगा भवन निर्माण विभाग के 2 योजनाओं का शिलान्यास 6. 398.890 लाख से ग्रामीण विकास विभाग के 52 योजनाओं का शिलान्यास 7. 1070.000 लाख से बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत सरंचना निगम लिमिटेड के 25 योजनाओं का शिलान्यास 8. 1308.230 लाख से बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लि. दरभंगा के 3 योजनाओं का शिलान्यास 9. 2273.340 लाख से बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम लि. के 14 योजनाओं का शिलान्यास 10. 23.895 लाख से स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल 02 रोसड़ा के 1 योजना का शिलान्यास 11.766.542 लाख से नगर विकास एवं आवास विभाग समस्तीपुर के 29 योजनाओं का शिलान्यास 12. 86.050 लाख से पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के 10 योजनाओं का शिलान्यास 13. 334.776 लाख से लघु सिंचाई प्रमंडल समस्तीपुर के 3 योजनाओं का शिलान्यास  

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top