Hot News

January 20, 2025

ताजा ख़बर, बिहार

समस्तीपुर में मंडल संसदीय समिति की बैठक

नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर मंडल की ‘मंडल संसदीय समिति‘ की बैठक का आयोजन समस्तीपुर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया । इस बैठक में समस्तीपुर मंडल क्षेत्राधिकार के सांसद उपस्थित थे । बैठक की अध्यक्षता  केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर के द्वारा किया गया। सभी सांसदो द्वारा जनहित से जुड़े मुद्दे एवं रेल के सर्वांगीण विकास हेतु अपने-अपने सुझावों को रखा गया । इस अवसर पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह, समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव सहित मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारीगण उपस्थित थे । केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री  राज भूषण चौधरी, सांसद राजेश रंजन जी, दिनेश चन्द्र यादव , डॉ संजय जायसवाल, प्रदीप कुमार सिंह, वीणा देवी, रामप्रीत मंडल,  गोपाल जी ठाकुर, लवली आनंद, राजेश वर्मा, शांभवी , देवेश चन्द्र ठाकुर, मनोज कुमार झा, धर्मशीला गुप्ता एवं सुनील कुमार उपस्थित थे । साथ ही केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, नित्यानंद राय के प्रतिनिधि तरुण कुमार,  केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह  के प्रतिनिधि राजीव वर्मा, केन्द्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे के प्रतिनिधि रणजीत कुमार चौबे , सांसद  दिलेश्वर कामैत के प्रतिनिधि  भास्कर पाण्डेय, सांसद डॉ फैयाज़ अहमद के प्रतिनिधि  विष्णुदेव सिंह यादव तथा सांसद संजय कुमार झा के प्रतिनिधि हिमांशु शेखर उपस्थित थे । बैठक में सांसदो ने रेल विकास व यात्री सुविधाओं में और वृद्धि एवं उसे सुदृढ़ करने के संबंध में सुझाव दिये व आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने पर बल दिया गया । साथ ही बैठक में भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई । इसके पूर्व बैठक के प्रारंभ में महाप्रबंधक श्री छत्रसाल सिंह ने माननीय सांसदगण एवं सांसद प्रतिनिधियों का स्वागत किया । महाप्रबन्धक ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि समस्तीपुर मंडल द्वारा यात्री सुविधा की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। महाप्रबंधक ने कहा कि पर्व त्योहार एवं अत्यंत व्यस्त सीजन पर स्पेशल ट्रेनों का परिचालन करती रही है । बीते वर्ष समस्तीपुर मंडल द्वारा 60 जोड़ी विशेष रेल गाड़ियों का परिचालन किया गया जिनके द्वारा कुल 216 फेरे लगाए गए । मंडल द्वारा छठ पूजा के दौरान विशेष प्रबंध किए गए, जिसके तहत मंडल के विभिन्न स्टेशनों से लगभग 43 लाख यात्रियों ने यात्रा की। माल ढुलाई में मंडल ने अब तक 240 रैक का लदान किया, जिससे 113.5 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित हुआ। मंडल में मेकेनाइज्ड लॉन्ड्री का निर्माण चार स्टेशनों पर पूरा हो चुका है तथा नरकटियागंज में वाशिंग पिट का निर्माण कार्य प्रगति पर है। सौर ऊर्जा के क्षेत्र में 50 किलोवाट सोलर पावर उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें से 20 किलोवाट उत्पादन जल्द पूरा होगा । महाप्रबंधक ने कहा कि ललितग्राम और दरभंगा में बाईपास लाइन का निर्माण पूरा किया गया है। यात्रियों की सुविधा के लिए समस्तीपुर और सहरसा स्टेशनों पर रेल कोच रेस्टोरेंट बनाने की प्रक्रिया जारी है। यात्री सुविधा में वृद्धि करते हुए अमृत हिंदुस्तान स्टेशन योजना के तहत 1,169 करोड़ रुपए की लागत से समस्तीुपर मंडल के 23 स्टेशनों का विकास किया जा रहा है। अंत में महाप्रबन्धक ने माननीय सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझावों के लिये आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सुझाव हमें भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायक सिद्ध होगा ।  

घटनाएँ, सड़क दुर्घटना, समस्तीपुर

सड़क दुर्घटना में किशोर की मौत, सड़क जाम 

नया विचार मोरवा  । पटोरी थाना के धर्मपुर बांदे पंचायत के एक किशोर की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हलई थाना क्षेत्र के मालपुर चौक पर समस्तीपुर पटोरी सड़क जाम कर यातायात अवरूद्ध कर दिया। मृत किशोर की पहचान मोरवा प्रखंड के धर्मपुर बांदे पंचायत वार्ड संख्या चौदह निवासी अनिल चौधरी के अट्ठारह वर्षीय पुत्र शनि कुमार के रूप में की गई है। वह शनिवार की रात मालपुर चौक स्थित एक दुकान में अपने पिता का खाना पहुंचाने आया था। लौटते समय एक बाइक पर तीन लोग सवार थे जिन्होंने असंतुलित होकर किशोर को ठोकर मार दी। भाई की जबरदस्त ठोकर से किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों के द्वारा उसे पटोरी अनुमंडल अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। गंभीर हिस्ट्री के कारण उसे सदन अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान रविवार की शाम मौत हो गई। किशोर की लाश पहुंचते हैं पर जनों में कोहरा मच गया। सोमवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने लाश को लेकर मालपुर चौक समस्तीपुर पटोरी मार्ग यातायात अवरोध कर दिया।आक्रोशित स्त्री पुरुषों के द्वारा बीच सड़क पर टायर जलाकर प्रदर्शन करते हुए मुआवजा की मांग कर रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर विधायक रणविजय साहू ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चार लाख मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। जबकि मुखिया प्रतिनिधि अशोक कुमार दास ने वीडियो से बात कर जानकारी दी। पटना में प्रशिक्षण ले रहे बी डी ओ अरुण कुमार निराला ने मृत्यु प्रमाण पत्र के बाद 20000 की सहायता राशि देने का आश्वासन दिया। सर एग्जाम की सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष राहुल कुमार के निर्देशानुसार असी अनिल कुमार ने पहुंचकर मुआवजा का आश्वासन दिया। जन सुराज नेता धर्मनाथ शाह, पूर्व जिला पार्षद अशोक दास, डॉक्टर मनोहर प्रसाद सिंह, सरपंच पति गोपाल ठाकुर ने शोक संवेदना प्रकट करते हुए आक्रोशित लोगों को समझा बूझाकर सड़क जाम हटवाया। थाना अध्यक्ष राहुल कुमार के अनुसार मौके से जप्त किए गए बाइक के नंबर के आधार पर बाइक मलिक की पहचान करने एवं लिखित आवेदन प्राप्त होने के बाद कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है। घटना से संपूर्ण पंचायत में शोक छा गया है।

समस्तीपुर

जाप कार्यकर्ताओं ने पप्पू यादव को किया स्वागत 

पाटलिपुत्र ट्रेन को पटोरी होकर फिर से चलाने की मांग नया विचार मोरवा । जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को कार्यकर्ताओं ने चकलाल शाही में फूल माला पहनाकर स्वागत किया। प्रदेश महासचिव सूर्य नारायण सहनी के नेतृत्व में पप्पू यादव को स्वागत करते हुए एक ज्ञापन सौंप कर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन को पटोरी से होकर फिर से चलाने की मांग की। सूर्य नारायण सहनी ने हिंदुस्तान प्रशासन के रेल मंत्री, एवं मंडल रेल प्रबंधक के लिए आवेदन लिखकर , जाप नेता को सौंप कर , यहां की जनता की सुविधा को देखते हुए फिर से पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को चलवाने एवं पटोरी स्टेशन पर रुकवाने की मांग की । कार्यकर्ताओं ने बताया कि बरौनी से पटना जाने आने के लिए बहुत कम ट्रेन होने से यहां के स्थानीय लाखों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सुबह 9 वजे के बाद, शाम तक पैसेंजर ट्रेन बरौनी से पटना नहीं जाने, एवं समय पर ट्रेन के पटना से नहीं आने के कारण स्थानीय लोगों को राजधानी पटना जाने आने के लिए भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री राजकेश्वर पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा ख़बर, बिहार, राजनीति, समस्तीपुर

विधायक ने चलाया राजद का प्रचार अभियान 

नया विचार (प्रो अवधेश झा) मोरवा  विधायक रणविजय साहू ने प्रखंड के विभिन्न पंचायत में नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर राष्ट्रीय जनता दल का प्रचार अभियान चलाया। विधायक ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजद की प्रशासन बनाने पर प्रदेश की सभी स्त्रीओं को माई बहिन योजना के तहत ढ़ाई हजार रुपए प्रति महीना एवं सालाना तीस हजार रुपए देकर एवं अन्य रोजगार सृजन से पूरी तरह आत्म निर्भर बनाकर हर परिवार को सुखी बनाया जायेगा। इस अवसर पर विधायक ने संपूर्ण प्रखंड के गरीबों में कंबल वितरण एवं धोती वितरण करने का भी आश्वासन दिया। सैकड़ों लोगों में माई बहन योजना का पत्रक वितरण किया गया। मौके पर प्रखंड महासचिव अजय कुमार शाह, अध्यक्ष मुन्ना कुमार यादव, मनोज कुमार राय, पंचायत समिति चंदन शाह, राजबली पोद्दार ,पूर्व अध्यक्ष दिनेश चौधरी, दिनेश यादव, स्त्री अध्यक्ष अनुपम कुमारी,रजी अहमद सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा ख़बर, बिहार, समस्तीपुर

अख्तियारपुर बलभद्र पंचायत में जदयू कार्यकताओं की हुई बैठक

नया विचार (राजेश झा) सरायरंजन । प्रखंड क्षेत्र के अख्तेयारपुर पंचायत में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में कार्यकताओं के साथ प्रमुख समस्याओं पर विशेष चर्चा किया गया। बैठक में प्रशासन की जन कल्याणकारी योजनाओं को जमीनी स्तर पर पहुंचाने पर विशेष जोड़ दिया गया । अख्तेयारपुर में बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता बैठक में बैठक की अध्यक्षता जलसंसाधन मंत्री के आप्त सचिव रजनीकांत चौधरी एवं युवा जदयू जिला अध्यक्ष विशाल कुमार के नेतृत्व में लगभग दो दर्जन से अधिक युवाओं ने जदयू की सदस्यता ग्रहण किया। इस बैठक की अध्यक्षता गनौर राय ने किया। मौके पर अजय कुमार राय , मुखिया गीता देवी , सरपंच रामलखण दास , उप सरपंच राज कुमार चौरसिया , जदयू नेत्री सह वार्ड सदस्या कृष्णा देवी , वार्ड सदस्य उमेश राम , वार्ड सदस्य सोनेलाल चौरसिया , युवा जदयू जिला सचिव अविनाश पासवान , मुखिया प्रतिनिधि दिलीप पासवान , पूर्व वार्ड सदस्य चुनचुन पासवान , संतोष गिरी , मुरलीधर झा , निखिल कर्ण आदि मौजूद थे। बैठक के अंत में नीतीश कुमार चौरसिया ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

अपराध, बिहार

मुजफ्फरपुर में फ्लिपकार्ट गोदाम में 4.95 लाख रुपए की डकैती जांच में जुटी पुलिस

नया विचार ( राजेश झा) : मुजफ्फरपुर में फ्लिपकार्ट गोदाम में 4.95 लाख रुपए की डकैती हुई है। कर्मचारियों को बंधक बनाकर अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया। 3 बाइक पर 9 अपराधी हथियार के साथ आए। गोदाम के अंदर मौजूद 19 स्टाफ को अलग-अलग जगहों पर बंधक बनाकर लूटपाट की। फ्लिपकार्ट गोदाम में काम करने वाले राजीव कुमार ने बताया, अपराधी कह रहे थे शांति से रहो, अंदर घुसो सब… फिर 9 से 10 बदमाशों ने हम सभी को कैश रूम में बंद कर दिया। बदमाश कैसे अंदर आए, इसे लेकर हमें कोई भनक नहीं लगी। हम लोग करीब 19 लोग अलग-अलग जगहों पर खड़े थे। कोई डिलीवरी ले रहा था, कोई कैश जमा कर रहा था।’ डकैती के दौरान अलार्म बजने पर अपराधियों ने बंधक बनाए गए एक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए। वारदात सदर थाना क्षेत्र के समाचारा स्थित फ्लिपकार्ट के गोदाम में रात 9 बजे के बाद की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और पड़ताल में जुट गए। पुलिस के मुताबिक, भागने के दौरान अपराधियों की एक बाइक खराब होने की वजह से घटनास्थल पर ही छूट गई। मृतक की पहचान मनियारी थाना क्षेत्र के सिलौट गांव के 45 साल के प्रभात कुमार मिश्रा के रूप हुई है। हथियार लेकर अंदर पहुंचे डकैत, फिर शुरू कर दी मारपीट फ्लिपकार्ट गोदाम में मौजूद कर्मी राजीव ने बताया, ‘अंदर घुसने के बाद डकैतों ने हम लोगों से पैसा निकालने के लिए बोला। इस दौरान कई कर्मियों के साथ मारपीट भी की। एक-दो कर्मी को हथियार के बट से मार कर चोटिल कर दिया। इसके बाद सभी कर्मियों को बंधक बनाकर कैश काउंटर में रखे 4.95 लाख रुपए बैग में रखकर जाने को तैयार हुए। इसी दौरान गोदाम में लगा अलार्म बज गया। अलार्म के बजने के बाद अपराधी आक्रोशित हो गए और कैश काउंटर पर बैठे कर्मी को गोली मार दी। इसके बाद हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए।’ CCTV में कैद हुई वारदात, पहचान की कोशिश जारी भागने के दौरान अपराधी कई जगह पर सीसीटीवी में कैद हुए हैं। एक फुटेज में दिख रहा है कि बाइक सवार अपराधियों की एक बाइक स्टार्ट नहीं हुई, जिसके बाद काफी देर तक बाइक को अपराधी धक्का देकर स्टार्ट करने की कोशिश करते रहे, लेकिन आखिर में जब बाइक स्टार्ट नहीं हुई, तो अपराधी बाइक को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए। अपराधियों ने अपना चेहरा ढका हुआ है, लिहाजा सीसीटीवी में उनका चेहरा नहीं दिख रहा है। फिलहाल, पुलिस बरामद बाइक के नंबर और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है। पहले भी फ्लिपकार्ट की ब्रांच में हो चुकी है लूट • 29 दिसंबर 2024 : करजा थाने के मड़वन बाजार स्थित फ्लिपकार्ट कलेक्शन ऑफिस में तीन नकाबपोश देर रात बाइक से पहुंचे और हथियार के बल पर लूटपाट की थी। डर के कारण कर्मचारियों ने ऑफिस में जमा 2.20 लाख रुपए और सिक्के बदमाशों को सौंप दिए थे। • 9 अप्रैल 2023 : अहियापुर थाने के जीरोमाइल से एसकेएमसीएच जाने वाले मार्ग में मुरादपुर दुल्लह गांव के पास फ्लिपकार्ट के कार्यालय में घुस कर आधा दर्जन बदमाशों ने सवा 3 लाख रुपए की लूट की थी।

बिहार

2400 करोड़ की लागत से इंटरनेशनल लेवल का बनेगा बिहार का यह रेलवे स्टेशन, रेलखंड का होगा दोहरीकरण

नया विचार – बिहार के बख्तियारपुर से तिलैया तक 98 किलोमीटर लंबे रेलखंड को रेलवे ने दोहरीकरण का सौगात दिया है. इस परियोजना को पूरा करने के लिए रेलवे ने 2400 करोड़ रुपये की लागत को स्वीकृत प्रदान कर दी है. इसकी जानकारी हिंदुस्तानीय रेलवे बोर्ड के जनरल सेफ्टी डायरेक्टर हरिशंकर वर्मा ने अपने राजगीर दौरे के दौरान परियोजनाओं की समीक्षा करने के बाद दी. बता दें कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद राजगीर रेलखंड पर यात्रा करने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. रीडेवलप होगा राजगीर रेलवे स्टेशन  जनरल सेफ्टी डायरेक्टर हरिशंकर वर्मा ने बताया कि दोहरीकरण के साथ-साथ राजगीर रेलवे स्टेशन को भी अंतर्राष्ट्रीय महत्व को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा. इस महत्वाकांक्षी परियोजना को तीन साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. फिलहाल इसके संबंध में सर्वे का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है. तीन नई ट्रेनों की भी मिलेगी सौगात इस परियोजना के पूरा होने के बाद राजगीर रेलखंड पर तीन नई ट्रेनों को जोड़ा जाएगा. इससे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी और उनके यात्रा अनुभव को सुगम बनाया जा सकेगा. वर्तमान में राजगीर स्टेशन पर एकमात्र पीट लाइन है. लेकिन जल्द ही एक और पीट लाइन का निर्माण किया जाएगा. निर्माण कार्य के दौरान यात्रियों को नहीं होगी समस्या निरीक्षण के दौरान वर्मा ने रेलवे अधिकारियों को सुरक्षा एवं परिचालन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और कहा कि सभी कार्यों को बारीकी से जांचा-परखा जाए. ताकि रेल परिचालन में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो.

ताजा ख़बर, बिहार

बिहार विधानमंडल में जुटे देशभर के स्पीकर, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया सम्मेलन का उद्घाटन

नया विचार पटना– बिहार में लगभग 42 साल बाद आज सोमवार से दो दिवसीय अखिल हिंदुस्तानीय पीठासीन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह सम्मेलन विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में हो रहा है. इस सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया है. यह सम्मेलन 1982 के बाद बिहार में हो रहा है, उस समय कांग्रेस के राधा नंदन झा विधानसभा अध्यक्ष थे. इस सम्मेलन में पूरे देश के पीठासीन पदाधिकारियों ने भाग लिया है. जिनमें 28 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, 6 विधानसभा परिषद के सभापति और केंद्र शासित प्रदेशों के स्पीकर शामिल हैं. इसके अलावा, लगभग 300 अतिथि इस सम्मेलन में शामिल हुए हैं. जिनमें राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश भी शामिल हैं.  देखें वीडियो https://youtu.be/unoP_us7c7k?si=uu0RgpCaJgH9xPNw

अपराध, ताजा ख़बर

बिहार में डॉक्टर हुए डिजिटल अरेस्ट, लड़की से जुड़ा मामला बताया और ट्रांसफर करा लिए 15 लाख रुपए

नया विचार – बिहार में डिजिटल अरेस्ट का एक और केस सामने आया है. साइबर अपराधियों के चंगुल में बड़े-बड़े अधिकारी, डॉक्टर व व्यापारी फंसते जा रहे हैं. पढ़े लिखे और उच्च वर्ग के लोग साइबर फ्रॉड के झांसे में आकर लाखों रुपये गंवा रहे हैं. अब साइबर शातिरों ने जमुई जिले के एक डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट कर लिया. चिकित्सक से 15 लाख की साइबर ठगी की गयी. जमुई के डॉक्टर को डिजिटल अरेस्ट करके ठगा साइबर ठगी का एक ताजा मामला सिकंदरा के एक प्रसिद्ध चिकित्सक केपी शर्मा के साथ सामने आया है. जहां शातिर साइबर अपराधियों ने एक अस्पताल के संचालक डॉक्टर कैलाश प्रसाद शर्मा उर्फ केपी शर्मा को डिजिटल अरेस्ट करके 15 लाख रुपए की ठगी कर ली. 4 जनवरी को डॉ. केपी शर्मा के मोबाइल पर कॉल कर साइबर अपराधियों ने खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताते हुए कहा कि आपके मोबाइल में यूज हो रहे सिम से लड़की का गंदा व अश्लील फोटो भेजा जा रहा है। मोबाइल से लड़की को वीडियो कॉल किया जा रहा है. साथ ही डॉ. केपी शर्मा के ऊपर मुंबई थाना में विदेश से सामान मंगवाने, मनी लॉन्ड्रिंग समेत 17 आरोपों को लेकर प्राथमिकी दर्ज होने एवं उक्त मामलों में गिरफ्तारी वारंट जारी होने की धमकी भी साइबर अपराधियों के द्वारा दी गयी. मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर डॉक्टर को डराया इन सभी बातों का भय दिखाकर साइबर ठगों ने डॉक्टर से खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी बताकर बात की. कहा-‘आपके खिलाफ वारंट जारी हो गया है लेकिन मैं आपको गिरफ्तारी से बचा सकता हूं. लेकिन मैं जैसा कहूंगा वैसा आपको करना पड़ेगा.’ अपराधियों ने चिकित्सक से कहा कि आपके खाते में जितनी राशि है, हमारे अकाउंट पर भेजिए. डॉक्टर को झांसा देकर कहा कि जांच के बाद पैसे वापस कर दिए जाएंगे। डॉक्टर ने डरकर भेज दिए लाखों रुपए साइबर अपराधियों के द्वारा मुंबई पुलिस का फर्जी आईडी, फर्जी वर्दी की फोटो एवं सारा फर्जी सबूत देकर डॉ. केपी शर्मा को धमकाया गया. जिसके उपरांत साइबर अपराधियों द्वारा भेजे गए बैंक खाता पर चिकित्सक ने दो बार में 15 लाख रुपये दो अलग अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कर दिए. CBI रेड का डर दिखाकर और पैसे मांगे तो हुआ शक इस दौरान डॉक्टर ने विकास अनंता के खाते में 11 लाख व सिटी यूनियन बैंक जोधपुर शाखा के अकाउंट हितेश कुमार के नाम पर चार लाख रुपया भेजा. उसके बाद साइबर अपराधियों ने डॉ. केपी शर्मा पर और पैसा भेजने का दबाव बनाना शुरू कर दिया. पैसा नहीं भेजने की स्थिति में सीबीआई रेड होने का भी भय दिखाया गया. जिसके बाद डॉ. केपी शर्मा ने आखिरकार 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करायी. वहीं उनके द्वारा साइबर थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी.

अपराध, ताजा ख़बर

कोलकाता कांड: संजय रॉय को उम्रकैद के साथ 50 हजार का जुर्माना, कोर्ट ने नहीं माना रेयरेस्ट ऑफ रेयर केस

नया विचार – कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए डॉक्टर रेप-मर्डर केस में मुख्य आरोपी संजय रॉय को मरते दम तक उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. संजय रॉय को उम्रकैद की सजा देने के बाद कोर्ट ने राज्य प्रशासन को पीड़िता के परिजनों को 17 लाख मुआवजा देने का निर्देष दिया है. इस पर पीड़िता के माता-पिता लाख मुआवजा देने का निर्देश दिया है. इस पर पीड़िता के माता-पिता ने कहा कि उन्हें किसी तरह का मुआवजा नहीं चाहिए. संजय रॉय को बीएनएस की धारा 64, 66 और 103 (1) के तहत के दोषी पाया गया है. इन धाराओं के तहत अपराधी को अधिकतम फांसी या उम्रैकद का प्रावधान है. लेकिन जज ने उम्रकैद की सजा दी है. सजा सुनाने से पहले जज ने संजय रॉय से कहा, “मैंने तुम्हें पहले ही बताया था कि तुम पर लगाए गए सभी आरोप जैसे बलात्कार और हत्या के आरोप साबित हो चुके हैं.” इस पर संजय रॉय ने कहा, “मुझे बिना किसी वजह के फंसाया गया है. मैं हमेशा रुद्राक्ष की माला पहनता हूं. यदि मैं अपराध करता तो क्राइम सीन पर ही माला टूट जाती. मुझे बोलने नहीं दिया गया. कई कागजों पर जबरदस्ती साइन करवाए गए.” संजय रॉय ने दावा किया, “जब सीबीआई ने इस मामले को अपने हाथ में लिया, तो यहां रेलवे अस्पताल में मेडिकल जांच कराई गई, लेकिन उसमें कुछ भी नहीं दिखा.” जज ने जब उसके परिवार के बारे में पूछा, तो उसने कहा कि उसकी मां है, लेकिन गिरफ्तारी के बाद कोई भी उससे मिलने नहीं आया. गिरफ्तारी से पहले वो पुलिस कैंप में रहता था. उसने कहा कि उसने अपराध नहीं किया है, लेकिन उसे दोषी करार दिया गया. सीबीआई के वकील ने कोर्ट में कहा, “यह एक ऐसा मामला है जो दुर्लभतम श्रेणी में आता है. समाज में लोगों का विश्वास बनाए रखने के लिए संजय रॉय को अधिकतम सजा दी जानी चाहिए.” संजय रॉय के वकील ने तर्क दिया कि अभियोजन पक्ष को ऐसे साक्ष्य प्रस्तुत करने चाहिए, जो यह साबित कर सकें कि दोषी के सुधार की कोई संभावना नहीं है. उन्होंने कहा कि वो फांसी के अलावा सजा के लिए प्रार्थना करते हैं.”

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top