Hot News

January 21, 2025

अपराध, ताजा ख़बर, बिहार

गोपालगंज में 30 लाख की लूट; ज्वेलर्स में घुसे अपराधियों ने गोलीबारी की, कैश और जेवर लेकर हुए फरार

नया विचार – गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। दो बाइक पर सवार चार की संख्या में बेख़ौफ़ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर स्वर्ण व्यवसायी से गहने सहित लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना सासामुसा बाजार स्थित सोनी ज्वेलर्स दुकान की है। दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी आए थे घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कुचायकोट थाने की पुलिस और सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार मामले की जांच में जुट गए है। सोनी ज्वेलर्स के मालिक सुनील कुमार सोनी का कहना है कि मंगलवार की शाम वह अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधी पहुंचे और जान मारने के नीयत से अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। साथ ही दुकान में रखे करीब 25 से 30 लाख के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सोनी ज्वेलर्स में चार अपरधियों ने की लूटपाट वहीं, इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि कुचायकोट के सासामुसा स्थित सोनी ज्वेलर्स में चार अपरधियों ने लूटपाट की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया है। जल्द ही अपरधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपराध, ताजा ख़बर, बिहार

अपराध की साजिश रच रहे बदमाशों ने पुलिस पर दागीं गोलियां; एनकाउंटर में एक को लगी गोली, गोला-बारूद बरामद

नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव में अपराध की साजिश रच रहे बदमाशों की सूचना पर पहुंची डीआईयू पर बदमाशों ने गोली चला दी। जवाब में डीआईयू टीम की ओर से भी एक राउंड फायरिंग की गई। सूचना है कि इस फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है, लेकिन उसके साथी उसे लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। बदमाशों की संख्या 5-6 की बताई गई है। बाकी बदमाश वहां से फरार हो गए। उधर, एसपी अशोक मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना के बाद रोसड़ा की डीएसपी सोनल कुमारी को भी मौके पर पुलिस टीम के साथ भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। चर्चा है कि बदमाश बैजनाथपुर में बैंक लूट की साजिश रच रहे थे। लेकिन इसकी भनक जिला मुख्यालय में बैठे डीआईयू टीम को लग गई, जिसके बाद यहां से टीम रोसड़ा गई थी। जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची कि बदमाशी की ओर से फायरिंग की घटना हुई।

समस्तीपुर

विधायक ने माई बहन मान योजना की दी जानकारी 

नया विचार मोरवा । आगामी विधानसभा चुनाव में राजद की प्रशासन बनने पर बिहार की स्त्रीओं को सालाना तीस हजार रुपए मिलेंगे। उक्त बातें कहीं विधायक रणविजय साहू ने ररियाही एवं सारंगपुर पंचायत में आयोजित राजद संकल्प प्रचार अभियान को संबोधित करते हुए। विधायक ने पंचायत में राष्ट्रीय जनता दल को मजबूत करने के फलस्वरूप पंचायत के उप मुखिया सह पंचायत अध्यक्ष सुरेश राय को चादर माला पाग पहनाकर सम्मानित किया। इसके साथ ही विधायक द्वारा अब तक विभिन्न पंचायतों में चौबीस सौ से अधिक गरीबों के बीच कंबल वितरण की जानकारी दी गई। प्रचार अभियान सह कंबल वितरण समारोह को मुखिया सुनील कुमार राय,उपमुखिया सुरेश राय,राहुल कुमार, मुन्ना कुमार , चंदन साह,मनोज कुमार , उपेन्द्र कुमार आदि ने संबोधित किया। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

समस्तीपुर

डॉ अंबेडकर ने वंचित लोगों को अधिकार दिलाया: क्रमवज्र

डॉ अंबेडकर और हासिये के समुदाय व्यक्तित्व विकास का लोकतांत्रिक आधार विषयक परि संवाद नया विचार मोरवा । बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने समाज के हासिये पर अटके वंचित लोगों को लोकतांत्रिक आधार और अधिकार दिलाया। उक्त बातें कहीं त्रिरत्न बौद्ध महासंघ पुणे के अध्यक्ष, बौद्ध धम्माचारी क्रमबज्र ने प्रखंड के बेनुआ सामुदायिक भवन परिसर में आयोजित परिसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए। दलित विकास अभियान समिति के संरक्षक धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता एवं बबीता कुमारी के संचालन में बौद्ध गुरु धम्माचारी क्रमबज्र ने बाबा साहेब डॉ अंबेडकर और हासिये के समुदाय, व्यक्तित्व विकास का लोकतांत्रिक आधार, विषयक परि संवाद को सम्बोधित करते हुए कहा कि, मन का परिवर्तन ही सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। जब पुरानी जड़ताओं को छोड़कर मन परिवर्तन का संकल्प ले लेता है, तभी जीवन सर्वोत्तम हो जाता है,यही बाबा साहेब डॉ अंबेडकर ने सिखाया। बौद्ध गुरु क्रमबज्र ने बतलाया कि आम लोग , आरक्षण को लेकर भीमराव अंबेडकर को बड़ा नेता मानते हैं, जबकि,डॉ भीमराव अंबेडकर ने अपना मन परिवर्तन कर जब बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिए तो वे बोधिसत्व की तरह महान बन गए। अध्यक्षता करते हुए धर्मेंद्र कुमार ने बतलाया कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने दलित जाति में जन्म लेकर भी अपनी शिक्षा और कर्म की बदौलत सूरज की तरह चमक कर , हासिये पर के लोगों को आकाश की ऊंचाई देकर गौरवान्वित किया।वक्ताओं ने भीमराव अंबेडकर के संविधान के लोकतांत्रिक आधार के बताए रास्ते से दलित समुदाय के महत्वपूर्ण उत्थान होने को विस्तार से बताया। इसके पूर्व बौद्ध धर्मगुरु धम्माचारी क्रमबज्र, धर्मेन्द्र कुमार,माधुरी कुमारी, बबीता कुमारी ने महात्मा बुद्ध एवं डॉ अंबेडकर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का उद्घाटन किया। पंसस धर्मेन्द्र कुमार राम ने अतिथियों का स्वागत किया। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

समस्तीपुर

सदा से समाजसेवी है कुशवाहा समाज : ओमप्रकाश 

कुशवाहा एकता संघ की बैठक नया विचार मोरवा । प्राचीन काल से ही सदा से समाज सेवी रहा है कुशवाहा समाज। उक्त बातें कहीं हुसैनी पुर में आयोजित कुशवाहा एकता संघ की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा हरिओम ने । कोषाध्यक्ष डॉक्टर बलिराम सिंह कुशवाहा ने मोरवा विधानसभा में अब तक कुशवाहा समाज को सत्ता में भागीदारी का अवसर नहीं मिलने पर चिंता प्रकट की। महासचिव लखन सिंह कुशवाहा ने नेतृत्वक दलों के द्वारा न्याय नहीं मिलने पर कुशवाहा समाज द्वारा अपना निर्दलीय प्रत्याशी देने की चेतावनी दी गई।संघ अध्यक्ष द्वारा पिछले वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर छत्तीस जोड़ी गरीब कन्याओं के विवाह कराये जाने की वर्षगांठ मनाने एवं सार्वजनिक रूप से जलाभिषेक करने का संकल्प लिया गया। वहीं सर्वसम्मति से 26 फरवरी को बिहार के लेनिन शहीद जगदेव सिंह की 103 वीं जयंती, समारोह पूर्वक बनाने का निर्णय लिया गया। मोरवा विधानसभा क्षेत्र के गरीब आम अवाम के सभी प्रकार के इलाज के लिए 8 एवं 9 फरवरी को निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। डॉ मनोहर प्रसाद सिंह, युगल किशोर सिंह, अभय सिंह, संजय कुमार सिंह, लालबाबू सिंह कुशवाहा, डॉ ब्रजेश कुमार सिंह,डॉ सतीश कुमार सिंह कुशवाहा, डॉ राजेश कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह कुशवाहा, पैक्स अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह, सुशील कुमार,लखन सिंह कुशवाहा, सुनील सिंह, मनीष कुमार, जीतेन्द्र सिंह, सरोज कुमार, सुजीत कुमार आदि ने संबोधित किया। सर्व सम्मति से कुशवाहा एकता के लिए तन मन धन से समर्पित रहने का संकल्प लिया गया। मौके पर मोरवा विधानसभा कुशवाहा एकता संघ के सैकड़ों लोग मौजूद थे।

समस्तीपुर

सरायरंजन में 118 लीटर शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

नया विचार सरायरंजन : थाना क्षेत्र के नौआचक से मंगलवार की दोपहर पुलिस ने गुप्त सूचना पर 118 लीटर विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान गांव के ही मनोज राय के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है। इस संबंध में सरायरंजन थानाध्यक्ष प्रताप कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नौआचक में काफी मात्रा में बिक्री के लिए शराब रखी गई है। जब पुलिस निर्दिष्ट स्थान पर पहुंचकर छापेमारी की तो वहां ढैंचा खेत से पांच कार्टनों में रखे 205 बोतलों में पैक 118. 115 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। सभी बोतलों के रैपर पर फॉर सेल इन ओनली पंजाबी लिखा था। पुलिस वाहन को आते देख वहां से एक युवक भागने लगा, जिसे पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया। उसकी पहचान गांव के ही मनोज राय के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई। पूछताछ के दौरान धराए युवक ने बताया कि इस शराब को उसने गांव के ही जगबंधु राय के पुत्र श्रवण कुमार के यहां से लाया है। पुलिस ने इस मामले में कांड सं. 4/25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है।

समस्तीपुर

एनडीआरएफ की टीम ने दी आपदा से बचाव की जानकारी

नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय लाटबसेपुरा में मंगलवार को नेशनल डिजास्टर रिस्पांस फोर्स के टीम द्वारा बच्चों को आपदा से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। टीम का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर देवीकांत पाण्डेय कर रहे थे। सर्वप्रथम प्रधानाध्यापक अनन्त कुमार राय ने एनडीआरएफ का स्वागत करते हुए कहा कि इस संस्था का गठन हिंदुस्तान प्रशासन के गृह मंत्रालय के अधीन 19 जनवरी,2006 को किया गया था। राष्ट्रीय ही नहीं अपितु अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदा के दौरान इसकी अप्रतिम भूमिका रही है। कान्स्टेबल ओमनाथ, अमित कुमार, चन्दन कुमार एवं अजीत कुमार झा ने दुर्घटना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों को विस्तार से बताया। साथ ही सर्पदंश, कृत्रिम सांस प्रदान करना, हड्डी टूटने के क्रम में खपच्ची का उपयोग आदि को नाटकीय रूप से बतलाया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक अनन्त कुमार राय, नागमणि आशुतोष, प्रिंस कुमार जायसवाल, गोविन्द कुमार, प्रकाश कुमार, हरिकांत प्रकाश, राजीव कुमार झा, रतीश कुमार झा, गंगा नारायण विद्यार्थी, पिंकी कुमारी, शेखर प्रसाद, संजीव कुमार, कंचन रानी, शिखा अम्बष्ट, नीलम कुमारी, ममता कुमारी,अजय कुमार, नीतीश कुमार, संदीप कुमार सिंह, संगीता कुमारी, राजेश्वर राम, सीमा कुमारी, गायत्री कुमारी आदि शिक्षक –शिक्षिका सहित बड़ी संख्या में छात्र -छात्रा उपस्थित थे।

समस्तीपुर

नये पीओ ने किया योगदान, पुराने पीओ की हुई विदाई 

नया विचार सरायरंजन । प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा भवन के कार्यालय में मंगलवार को नये पीओ अभिलाष कुमार ने पदभार ग्रहण किया। यह पदभार पुराने पीओ राहुल कुमार से पदभार लिया है। पूराने पीओ को स्थानांतरित होने पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उन्हें सम्मानित करते हुए विदाई दिया। वहीं नये पीओ का लोगों ने स्वागत किया। स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए पीओ अभिलाष कुमार ने कहा की क्षेत्र में सबसे पहले हमारी प्राथमिकता यह होगी की मनरेगा से संबंधित हो रहे कार्यों को सुचारू रूप से चलाने एवं गुणवत्तापूर्ण से कराया जाएगा। किसी भी तरह की शिकायत आने पर कार्यवाई की जाएगी। मौके पर पैक्स अध्यक्ष रामकुमार झा, बहादुर दास, संगीता कुमारी,प्रदिप्तो शंकर , प्रदीप कुमार,उमेश कुमार सिंह, कुशेश्वर यादव, राजीव कुमार, संदीप सिंहा, रमेश प्रसाद, साकेत कुमार वर्मा आदि मौजूद थे।

समस्तीपुर

छिनतई के मामले का अभियुक्त गिरफ्तार 

नया विचार सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना कांड सं. 127 / 24 के तहत एक छिनतई के मामले में अभियुक्त को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान बेगूसराय जिले के फुलवरिया थाना अंतर्गत भोजवारा तिवारी टोला निवासी बबलू मिश्रा के पुत्र अभय कुमार उर्फ अभय मिश्रा के रूप में की गई है। बता दें कि 28 अगस्त 2024 को मुसरीघरारी स्थित पटोरी रोड में एक स्त्री के साथ छिनतई की घटना हुई थी, जिसका वह अप्राथमिकी अभियुक्त था।

घटनाएँ, ताजा ख़बर

गया-हावड़ा एक्सप्रेस में गोली मारकर युवक की हत्या, ट्रेन में मर्डर कर फरार हुए अपराधी

नया विचार – बिहार के लखीसराय से बड़ी समाचार सामने आ रही है. किऊल रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ने पर 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस में एक युवक की गोली मार दी गयी है. गोली लगने के बाद युवक की मौत ट्रेन में ही गयी. मृतक का नाम धर्मेंद्र साहु बताया जा रहा है. मृतक युवक लखीसराय सदर प्रखंड के महिसोना गांव का निवासी था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने चेन पुलिंग कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ट्रेन में युवक की हत्या कर फरार हो गए अपराधी जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. गया-हावड़ा एक्सप्रेस जैसे ही किऊल रेलवे स्टेशन से कुछ दूर आगे बढ़ी, तभी तीन-चार की संख्या में सवार अपराधियों ने युवक में सटाकर गोली मार दी. गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद ट्रेन में अफरा तफरी मच गयी. इसके बाद अपराधियों ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर फरार हो गए. देखें वीडियो https://youtu.be/HgYyoA-4i-k?si=t5A0W1APe_o5TH29

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top