शिक्षक अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन आज से
नया विचार न्यूज़ डेस्क समस्तीपुर : बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित टीआरई-3 के अभ्यर्थियों का वेरिफिकेशन उनके आवंटित जिला में पूर्वाह्न 09:00 बजे से 21 जनवरी से प्रारंभ होगा। यह 5 फरवरी तक सम्पन्न होगी। पहला स्लॉट 09:00 बजे से 10:30 बजे तक, दूसरा स्लॉट 10:30 बजे से 12:00 बजे तक, तीसरा स्लॉट 12:00 बजे से 01:30 बजे तक, चौथा स्लॉट 02:00 बजे से 03:30 – बजे तक, पांचवा स्लॉट 03:30 बजे – से 05:00 बजे तक निर्धारित किया – गया है। मूल कोटि के शिक्षक (कक्षा – 1 से 5) के लिए 21 जनवरी से 25 – जनवरी, स्नातक कोटि के विषय – शिक्षक (कक्षा 6 से 8) 27 जनवरी से 29 जनवरी, माध्यमिक शिक्षक – (कक्षा 9 से 10) 30 जनवरी से मोबाइल के साथ आयेंगे, जिस पर SMS के माध्यम से टाईम स्लॉट की सूचना दी जायेगी। बिहार लोक सेवा आयोग की विद्यालय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा, 2024 का मूल प्रवेश-पत्र एवं उसकी एक स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति, मूल आधार प्रमाण पत्र एवं उसकी स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति, सभी शैक्षणिक एवं प्रशैक्षणिक प्रमाण-पत्रों की मूल एवं बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाइट पर अपलोड किए गए प्रमाण पत्रों की डाऊनलोड प्रति, जिसमें बिहार लोक सेवा आयोग का वाटरमार्क परिलक्षित हो, की एक-एक स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति, टेट उत्तीर्णता प्रमाण-पत्र मूल एवं बिहार लोक सेवा आयोग के वेबसाईट से डाऊनलोड वाटरमार्क प्रति की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति, पासपोर्ट साईज का तीन फोटो साथ लावें।