Hot News

January 23, 2025

समस्तीपुर

ए एन सी जांच शिविर 

नया विचार मोरवा । प्रखंड के एच डब्ल्यू सी धर्म पुर बांदे एवं पिरामल फाउंडेशन के द्वारा पी एच सी में ए एन सी जांच शिविर का आयोजन किया गया।दो दर्जन से अधिक गर्भवती स्त्रीओं की सभी प्रकार की निःशुल्क जांच के साथ सुरक्षित प्रसव का प्रशिक्षण देकर स्वास्थ्य वर्धक दवाएं दी गई।सी एच ओ राहुल शर्मा,ए एन एम बेबी कुमारी, रेखा कुमारी, भगवान ढाकारगे, रेणु कुमारी, शीला कुमारी, पुनीता देवी, सुनीता देवी कुमुदिनी देवी आदि ने सक्रिय सहयोग किया।

समस्तीपुर

पंचायत सचिव की बैठक 

नया विचार मोरवा। प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित पंचायत समिति के सभागार में बीडीओ अरुण कुमार निराला की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों की बैठक हुई। जिसमें जीपीडीपी व पंचायत से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई । मौके पर पंचायत राज पदाधिकारी संजीव कुमार, उमाशंकर राय,राम उद्देश्य साह,सुधीर कुमार राम,आमोद कुमार, नाजिर विजय कुमार, कृष्ण कुमार, गोपाल कुमार,धीरज समेत अधिकांश पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे।

समस्तीपुर

निधन पर जताया शोक 

नया विचार  सरायरंजन : प्रखंड के मेयारी निवासी वयोवृद्ध कांग्रेसी नेता शिवचंद्र सिंह के निधन पर कांग्रेसजनों ने शोक जताया है। शोक जताने वालों में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष दिवाकर झा,सत्येंद्र कुमार समदर्शी, मणिकांत झा, संतोष राय, सुबोध झा, गिरमल पासवान, नीरज कुमार झा, विनय कुमार झा, मो. अयूब, प्रमिला गुप्ता, सुशीला देवी आदि शामिल हैं।

समस्तीपुर

प्राथमिकी के आठ दिनों बाद भी गिरफ्तारी नहीं 

नया विचार सरायरंजन : घटहो थाना क्षेत्र के बहादुरपुर अरमौली गांव में कतिपय लोगों द्वारा एक विवाहिता को अर्धनग्न कर पिटाई किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना को लेकर घटहो थाना कांड सं. 5/25 के तहत विगत 18 जनवरी को एक प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। पर प्राथमिकी के आठ दिनों बाद भी इस घटना में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। विवश होकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर से न्याय की गुहार लगाई है। दर्ज प्राथमिकी में संतोष गिरि की पत्नी रंजू देवी (40 )ने कहा है कि 17 जनवरी 2025 की शाम वह अपने घर का काम कर रही थी। उसी समय परोस के कतिपय लोग उनके दरवाजे पर आ धमके और उन्हें भद्दी– भद्दी गालियां देने लगे। इसका विरोध करने पर उन लोगों ने उन्हें घर से घसीटते हुए बाहर ले गए । फिर उन्हें अर्धनग्न कर उन्हें पीटने लगे। इसी दौरान हमलावरों ने उनके गले एवं कान से 60 हजार मूल्य के जेबरात लूट लिये। घटना का कारण यह है कि हमलावरों को आशंका है कि उनकी दो जवान बेटियों को भगाने में इसका हाथ है,जो निराधार है। आरोपित लोगों में शिवधारी गिरि,गोरख गिरि, रेणु देवी, रानी देवी, मुस्कान देवी, लाखो कुमारी सहित कई अन्य लोगों के नाम शामिल हैं।

समस्तीपुर

समाजवादी नेता रामानंद झा की 19 वीं पुण्यतिथि मनी 

नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के झखड़ा स्थित दिवंगत समाजवादी नेता रामानंद झा के स्मारक स्थल पर गुरुवार को उनकी 19 वीं पुण्यतिथि समारोहपूर्वक मनाई गई। समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी ने समाजवादी नेता रामानंद झा के समाज एवं नेतृत्व में योगदान का स्मरण कराया। वहीं भाजपा दक्षिणी जिला अध्यक्ष शशिधर झा ने कहा कि दिवंगत समाजवादी नेता राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर एवं समाजवादी नेता राम विलास मिश्र के सच्चे अनुयायी थे। उनके आदर्शों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पुण्यतिथि समारोह की अध्यक्षता प्रो .विनोद बिहारी वाजपेयी ने की। मौके पर भाजपा नेता राम सागर सिंह कुशवाहा,राजद प्रखंड अध्यक्ष विष्णुदेव पासवान, मोहन झा, शिव कुमार झा, देवेंद्र पासवान, राम विनोद चौधरी, सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद रहे। धन्यवाद ज्ञापन दिवंगत समाजवादी नेता के पुत्र धीरेंद्र कुमार किशोरीजी ने किया।

समस्तीपुर

मुसरीघरारी में चोरी के फल के साथ चोर गिरफ्तार

 नया विचार  सरायरंजन : मुसरीघरारी चौक से चोरी के फल के साथ पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चोर की पहचान मथुरापुर थाना क्षेत्र के नागरबस्ती वार्ड 04 निवासी लड्डू लाल साह के पुत्र अभिमन्यु कुमार के रूप में की गई है। गिरफ्तार चोर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया है। प्राथमिकी में मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बथुआ बुजुर्ग वार्ड 14 निवासी मो. गफ्फार ने कहा है कि वह मुसरीघरारी चौक स्थित फुटपाथ पर फल की दुकान चलाते हैं। शाम में सभी फलों को प्लास्टिक के पन्नी से ढंक कर घर चले जाते हैं। बुधवार की सुबह जब वह अपनी बाइक से दुकान के सामने से गुजर रहे थे तो देखा कि एक लड़का उनकी दुकान में कुछ कर रहा है। जब वह बाइक से उतर कर देखने लगा तो उक्त लड़का भागने लगा, जिसे पकड़ लिया गया। बाद में देखा कि उक्त लड़का उनकी दुकान से 85 किलो सेब दो बोरे में भरकर रख लिया था और उसे ले जाने की फिराक में था। उक्त लड़के को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

शिक्षा, समस्तीपुर

इंजीनियरिंग कॉलेज की टीम टेक विजनरी ने विज्ञान मेले में चमकाया नाम

नया विचार सरायरंजन : राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2025 के तहत आयोजित विज्ञान मेले में गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, समस्तीपुर की टीम टेक विजनरी को उनके अभिनव प्रोजेक्ट “एंटी-स्लीप ग्लासेस और ऑटो ब्रेक सिस्टम” के लिए सहभागिता प्रमाण पत्र से कलेक्ट्रेट समस्तीपुर में समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और ड्राइविंग के दौरान नींद की समस्या से निपटना था। टीम ने इस प्रोजेक्ट को पेश करते हुए उसे अत्यंत प्रभावी और पेशेवर तरीके से प्रस्तुत किया। उनके विचारशील दृष्टिकोण और तकनीकी नवाचार ने जजों और दर्शकों से सराहना प्राप्त की। इस प्रोजेक्ट में एक विशेष प्रणाली का उपयोग किया गया। कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ .आर एम तुगनायत ने इस उपलब्धि पर टीम को बधाई दी और उनकी रचनात्मकता, समर्पण और मेहनत की सराहना की। इस सफलता ने न केवल जीइसी समस्तीपुर की प्रतिष्ठा को बढ़ाया, बल्कि पूरे क्षेत्र में युवा वैज्ञानिकों और इंजीनियरों के लिए एक प्रेरणा का कार्य किया।

समस्तीपुर

बथुआ बुजुर्ग में पाइप लाइन के फूट जाने से फैला नल का जल

  नया विचार सरायरंजन । प्रखंड के बथुआ बुजुर्ग स्थित वार्ड 15 में गुरुवार की दोपहर पाइपलाइन की मरम्मत के दौरान अचानक फूट गया, जिससे जल का प्रवाह अनवरत जारी है। जल का यह प्रवाह बाढ़ का दृश्य उपस्थित कर रहा है। गुरुवार की देर रात तक इस पाइप लाइन से जल का प्रवाह जारी था। ग्रामीणों की मानें तो इस जल प्रवाह को रोकने का कोई उपाय नहीं है।जब तक जल मीनार का पूरा जल समाप्त नहीं हो जाएगा, तब तक जल का बहाव जारी रहेगा।

बिहार, शिक्षा, समस्तीपुर

सुभाष चंद्र बोस जयंती पराक्रम दिवस मनाया गया 

नया विचार समस्तीपुर : गुरुवार को वीमेंस कॉलेज समस्तीपुर में इतिहास विभाग द्वारा प्रधानाचार्या प्रोफेसर डॉ सुनीता सिन्हा की अध्यक्षता में सुभाष चंद्र बोस जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई । सर्वप्रथम प्रधानाचार्या महोदया के द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही मौके पर उपस्थित सभी शिक्षकगण तथा छात्राओं ने पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानाचार्या महोदया द्वारा अपने अध्यक्षीय भाषण में यह बताया गया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस सत्य, त्याग तथा बलिदान की अद्भुत मिसाल थे। उनके भाषण में ऐसा ओज था, जिसने सारे हिंदुस्तानवासियों में स्वतंत्रता संग्राम के लिए एक जुनून पैदा किया। उन्होंने अपने ओजस्वी भाषण से न केवल हिंदुस्तान में ही प्रभाव स्थापित किया ,बल्कि इसी के कारण उन्हें अन्य देशों का भी सहयोग प्राप्त हुआ। यही कारण था कि आजाद हिंद फौज की स्थापना विदेश में हुई, जो स्वतंत्रता संग्राम के सफर में काफी मददगार साबित हुआ। इतिहास विभाग के सभी शिक्षक श्री सुरेश साह ,डॉक्टर नेहा कुमारी जायसवाल ,डॉक्टर नीरज प्रसाद, डॉक्टर स्वाति कुमारी ने नेताजी के विषय में प्रकाश डाला।इतिहास विभाग के शिक्षक डॉक्टर सुरेश साह ने कहा कि सुभाष चंद्र बोस एक आध्यात्मिक राजनेता थे। यदि वे जीवित होते तो शायद हिंदुस्तान विकसित देश के रूप में विश्व में स्थापित हो चुका होता और विश्व की नेतृत्व हिंदुस्तान केंद्रित होती।इतिहास विभाग की शिक्षिका डॉ नेहा कुमारी जायसवाल ने कहा कि बोस के प्रेरक वचनों को मौजूदा समय के लोग ही नहीं आने वाली पीढ़ियां भी अनवरत पालन करेंगी। बोस का संपूर्ण जीवन न केवल हिंदुस्तानीयों के लिए परंतु विश्व के लिए एक किताब जैसा है जिसे जितना ही पढ़ेंगे उतना ही ज्ञानवान होंगे। उन्होंने राष्ट्र के युवाओं से अपील की थी कि सफलता असफलता के स्तंभ पर खड़ी होती है,अतः असफलता से डरना नहीं चाहिए, पूरे हिम्मत तथा ईमानदारी तथा निडरता से उनका सामना करना चाहिए। हर कार्य करने के लिए उस कार्य के प्रति एक सनक नहीं हो तो व्यक्ति महान नहीं बनेगा अतः उस कार्य के प्रति समर्पण का होना अत्यंत आवश्यक है । प्रोफेसर डॉ अरुण कुमार कर्ण ने अपने वक्तव्य में कहा कि बोस की जितनी भी व्याख्यान शब्दों में की जाए कमतर रहेगी क्योंकि ऐसे महापुरुष विरले ही आते हैं । डॉ सोनी सलोनी ने उनके विषय में बताया कि बोस के अवतरण ने इस धरती को गौरवान्वित कर दिया। वे एक ऐसे योद्धा थे जिन्होंने देशवासियों में स्वतंत्रता की अलख जगा दी । डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि बोस ने अपने विचारों से हिंदुस्तानीय युवाओं को काफी प्रेरित किया। उन्होंने कहा है कि जीवन में संघर्ष नहीं है तो जीवन का कोई अर्थ नहीं है।अतः बोस के प्रेरक प्रसंग को अपने जीवन में उतारना चाहिए जिससे हम पूरे जुनून के साथ अपने जीवन में सफल हो सकते हैं तथा देश के लिए कुछ कर सकते हैं। इतिहास विभाग की छात्राओं नेहा कुमारी, सुमन शर्मा, खुशबू कुमारी, रूपा कुमारी, पल्लवी, पिंकी कुमारी ,पलक कुमारी, ज्योति कुमारी ने इस आयोजन में पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। मंच का संचालन नेहा कुमारी ने किया ।अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ नेहा कुमारी जायसवाल ने किया।मौके पर डॉक्टर मधुलिका मिश्रा, डॉक्टर रिंकी कुमारी,डॉक्टर रेखा कुमारी, डॉक्टर स्मिता झा आदि शिक्षकगण उपस्थित थे।

बिहार, शिक्षा, समस्तीपुर

12 वर्ष की लगातार संतोषजनक सेवापूर्ण /अहर्ता रखने वाले शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में पदोन्नति देने की उठी मांग

नया विचार समस्तीपुर : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल)के प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष कुमार रजनीश ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, समस्तीपुर व जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना) समस्तीपुर को 12 वर्ष की लगातार संतोषजनक सेवापूर्ण /अहर्ता रखने वाले शिक्षकों को स्नातक ग्रेड में पदोन्नति देने के संबंध में आवेदन दिया है। उन्होंने उपर्युक्त विषयक संदर्भ में कहा है कि बिहार पंचायत प्रारंभिक शिक्षक (नियोजन एवं सेवा शर्त) नियमावली 2006 यथा संशोधित नियमावली 2020 के कंडिका 16 (i)एवं (ii) के आलोक में पंचायत प्रारंभिक शिक्षा संवर्ग के मूल कोटि (बेसिक ग्रेड 1-5) के शिक्षक पद पर योगदान की तिथि अथवा प्रशिक्षण अर्हता प्राप्त करने की तिथि (जो बाद की तिथि हो) से न्यूनतम 12 वर्ष की लगातार संतोषजनक सेवा के आधार पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को अगले वेतनमान (स्नातक ग्रेड)में प्रोन्नति दिए जाने का प्रावधान है। उक्त पत्र के आलोक में संघ के प्रदेश सचिव सह जिलाध्यक्ष कुमार रजनीश ने अनुरोध किया है कि उक्त अहर्ता रखने वाले शिक्षकों को विभागीय नियम के आलोक में स्नातक ग्रेड में प्रोन्नति देने हेतु अपने स्तर से पत्र निर्गत करने का अनुरोध किया है।

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top