फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय के हड़ताल से पार्सल डिलीवरी ठप
नया विचार मुजफ्फरपुर : खबड़ा स्थित फ्लिपकार्ट कार्यालय में लूट की वारदात के बाद से फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर नई बुकिंग व ऑर्डर किए गए सामान की डिलीवरी बंद है। अधिकारियों की मानें तो डिलीवरी ब्वॉय की हड़ताल से जिले में 4 दिन में करीब 25 हजार से अधिक ऑर्डर की डिलीवरी नहीं हो पाई है। जिनकी डिलीवरी की तारीख नजदीक है, उन्हें स्टेटस चेक करने पर इनवैलिड दिखा रहा है। डिलीवरी के लिए आए सामान खबड़ा हब सेंटर में पड़े हैं। वहीं, जिले के मुख्य डाकघर के कोड 842001 से लेकर अन्य पोस्टल ऑर्डर के कोड पर फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर करने पर सामान आउट ऑफ स्टॉक दिखा रहा है। अघोरिया बाजार की प्रिया ने बताया कि उसने मेकअप का सामान फ्लिपकार्ट से ऑर्डर करने की काफी कोशिश की। लेकिन आउट ऑफ स्टॉक दिखा रहा था। वहीं, लक्ष्मी चौक के केशव ने ब्रांडेड जूता व परफ्यूम ऑर्डर करने की कोशिश की। लेकिन आउट ऑफ स्टॉक के कारण ऑर्डर नहीं हो पाया। जिले भर में फ्लिपकार्ट से रोजाना 10 हजार से अधिक सामान की डिलीवरी की जाती है। वहीं, 25-30 बुकिंग यहां से दूसरे शहरों में भेजने के लिए होती है। इधर, खबड़ा स्थित कार्यालय सह गोदाम समेत जिले में स्थित फ्लिपकार्ट के 11 सेंटरों पर तालाबंद रहा। इसके कारण फ्लिपकार्ट पर ऑर्डर किए गए सामान की डिलीवरी नहीं हो सकी। दूसरी तरफ, 100 से अधिक की संख्या में डिलीवरी ब्वॉय ने खबड़ा कार्यालय में पहुंच प्रदर्शन किया। इस दौरान कहा कि लूट के दौरान गोली लगने से मृत प्रकाश मिश्रा के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा, उनकी पत्नी को पास के हब में परमानेंट नौकरी और बच्ची जब बड़ी हो जाए तो उसकी पढ़ाई-लिखाई की व्यवस्था की जाए।