कर्पूरी जयंती पर कर्पूरीग्राम पहुंचे सीएम नीतीश दी श्रद्धांजलि
नया विचार – मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार द्वारा हिंदुस्तान रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की 101 वीं जयंती के अवसर पर उनके पैतृक स्थान कर्पूरी ग्राम में स्थित स्मृति भवन पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया एवं वहां पर आयोजित सर्वधर्म सद्भाव कार्यक्रम में भाग लिया गया । तत्पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा गोखुल महाविद्यालय में स्थित कर्पूरी ठाकुर जी की प्रतिमा त्रिमूर्ति पर माल्यार्पण किया गया एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा कर्पूरी ठाकुर जी के जीवन वृत्तांत के बारे में संक्षेप में वर्णन करते हुए उनके त्याग एवं समर्पण का जिक्र किया तथा गरीबी एवं पिछड़ों हेतु उनके द्वारा किए गए योगदान का भी जिक्र किया गया। विदित हो कि कर्पूरी ठाकुर जी बिहार के दो बार मुख्यमंत्री पद को सुशोभित कर चुके हैं इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ मंत्री जल संसाधन विभाग श्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्री श्रवण कुमार सहित विभिन्न पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।