किन्नरों ने मारपीट मामले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए किया प्रदर्शन, पुलिस से भी की मारपीट
नया विचार सरायरंजन : समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में सैकड़ो कि संख्या में किन्नरों ने पुलिस की लापरवाही को लेकर जमकर प्रदर्शन किया ।जिस दौरान मुसरीघरारी चौराहा बाधित कर प्रदर्शन किया जिस बजह से यातायात भी प्रभावित हुआ ।वही पुलिस के समझाने बुझाने के घण्टो बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया ।पूरा मामला मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ में शिशु के जन्मदिन पर बधाई मांगने पहुंचे किन्नरों की एक टोली पर गृहस्वामी ने जानलेवा हमला कर दिया। इसमें करीब आधा दर्जन किन्नर गंभीर रूप से जख्मी हो गये । स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. जख्मियों की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर ऐलौथ निवासी रूपा किन्नर, सुहाना किन्नर, खुशी किन्नर, रूबी किन्नर, नैना किन्नर, सानिया किन्नर, नेहा किन्नर के रूप में बताई गई है. जख्मी रूपा किन्नर के बताया कि वह किन्नरों की गुरु है. हरपुर एलौथ स्थित अल्फा विद्यालय के पास एक मकान में सभी किन्नर रहते हैं ।जहां गृहस्वामी समेत आठ-दस लोगों ने लाठी और लोहे के राॅड से जानलेवा हमला कर दिया. बाद में स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया. जख्मियों ने स्थानीय पुलिस से घटना की शिकायत की थी वही आज गृहस्वामी के खिलाफ कोई कार्यवाई नही होने से नाराज किन्नरों ने सैकड़ो की संख्या में मुसरीघरारी थाना का पहले घेराव किया उसके बाद मुसरीघरारी चौराहे को जाम कर जमकर प्रदर्शन किया उस प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों पर भी किन्नरों ने हमला किया । वही एएसपी संजय पांडे ने बताया कि आवेदन मिलते ही पुलिस कार्रवाई कर रही थी लेकिन पुलिस की कार्यवाही न करने की गलत अफवाह को लेकर किन्नरों ने प्रदर्शन किया है ।पुलिस जांच कर जल्द ही उचित कार्यवाही करेगी ।