हजारीबाग में जंगली हाथियों के झुंड ने किसान को पटककर मार डाला
Hazaribagh News| हजारीबाग, जयनारायण : हजारीबाग जिले में हाथियों के एक झुंड ने एक किसान को पटककर मार डाला है. घटना जिले के सदर प्रखंड में हुई है. बहेरी पंचायत के चानो गांव में हाथियों के झुंड ने रात को करीब 1 बजे किसान छोटू महतो को मार डाला. पुलिस ने 57 वर्षीय छोटू महतो पिता सोमर महतो के शव को अपने कब्जे में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी चानो गांव पहुंची. रात में खेत पटाने के लिए रुका था किसान – मुखिया बहेरी पंचायत के मुखिया पवन कुमार यादव ने बताया कि छोटू महतो ने गांव के बाहर खेत में घर बना रखा था. सीजन आधारित खेती करता था. इसलिए उसे कई बार खेत में बने घर में ही रहना पड़ता था. गुरुवार की रात भी वह खेत में बने अपने घर में अपनी पत्नी के साथ था. रात 12 बजे छोटू महतो के खेत में घुसा हाथियों का झुंड मुखिया ने बताया कि अचानक रात के 12:00 के आसपास हाथियों का झुंड छोटू महतो के खेत में घुस गया. हाथियों ने खेत में बने घर को तोड़ दिया. छोटू महतो हाथियों के झुंड को देखकर डर गया. वह वहां से भागने लगा. इसी दौरान एक हाथी ने उसे अपनी सूंड में लपेटकर जमीन पर पटक दिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. दूसरी तरफ, उसकी पत्नी ने दीवार की ओट में छिपकर अपनी जान बचाई. झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें एक सप्ताह से गांव के लोगों को परेशान कर रहे हाथी – मुखिया मुखिया ने बताया कि एक सप्ताह से इस गांव के लोगों को हाथियों का झुंड परेशान कर रहा है. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. उन्होंने कहा कि किसानों को हुई फसल के नुकसान की जांच के लिए कर्मचारी से भी कहा गया था. मुखिया ने कहा कि किसी विभाग ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया. इसे भी पढ़ें 31 जनवरी को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का गैस सिलेंडर, यहां जानें Jharkhand Naxal News: इस इलाके में अभी भी छिपे हैं 3 करोड़ के इनामी सहित 80 नक्सली, खात्मा के लिए पुलिस कर रही ये काम The post हजारीबाग में जंगली हाथियों के झुंड ने किसान को पटककर मार डाला appeared first on Naya Vichar.