खेल महाकुंभ में सफल प्रतिभागी किए गए पुरस्कृत
नया विचार सरायरंजन : अखिल हिंदुस्तानीय विद्यार्थी परिषद की सरायरंजन इकाई द्वारा आयोजित ‘स्पोर्ट्स महाकुंभ’ का समापन समारोह विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर आज संपन्न हुआ। ज्ञातव्य हो कि एबीवीपी की सरायरंजन इकाई द्वारा राष्ट्रीय कार्य योजना के अंतर्गत दिनांक 29 एवं 30 जनवरी 2025 को स्टेडियम ग्राउंड बथुआ बुजुर्ग में प्रखंड स्थित कई माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों के बीच दौड़ खो-खो एवं कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। स्पोर्ट्स महाकुंभ के पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरायरंजन के प्रधानाध्यापक रवींद्र कुमार ठाकुर ने किया। श्री ठाकुर ने इस अवसर को गौरवशाली बताते हुए कहा कि एबीवीपी ही एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है,जो छात्रों के मानसिक,बौद्धिक विकास के साथ-साथ शारीरिक विकास हेतु कार्य करती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सह संघचालक विश्वनाथ राम ने कहा कि जीवन के लिए स्पोर्ट्सों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। छात्र जीवन में सभी को अपनी- अपनी रुचि के स्पोर्ट्सों में भाग लेनी चाहिए। मुख्य वक्ता एबीवीपी के प्रदेश सह-मंत्री अनुपम कुमार झा ने एबीवीपी की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि एवं रचनात्मक गतिविधियों की व्यापक चर्चा करते हुए स्पोर्ट्स महाकुंभ की महत्ता एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन विजय कुमार चौरसिया ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुराग आनंद ने किया। इस अवसर पर शारदा कुमारी, व्यंती प्रिया,मदन कुमार भगत, आर्या निक्कू,चंदन कुमार,मोहित कुमार,राजेश कुमार,निलेश कुमार, प्रिंस प्रिय रंजन, स्नेहल आर्यन, राहुल कुमार आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता में विजेता टीम की घोषणा इस प्रकार हुई। दौड़ प्रतियोगिता 100 मीटर दौड़ छात्रा में उच्च विद्यालय बथुआ बुजुर्ग की छात्रा संगम कुमारी एवं अर्चना कुमारी द्वितीय, उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायरंजन की छात्रा रूपा कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वही 200 मीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में उच्च माध्यमिक विद्यालय बथुआ बुजुर्ग के छात्र मो. आफताब प्रथम, इसी विद्यालय के छात्र नीतीश कुमार द्वितीय एवं उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बरबट्टा के छात्र मो. आशिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार कबड्डी के छात्र विजेता टीम उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बरबट्टा एवं उप-विजेता टीम उच्च माध्यमिक विद्यालय बथुआ बुजुर्ग रहे। कबड्डी छात्रा वर्ग में विजेता टीम उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बरबट्टा एवं उप-विजेता टीम उच्च माध्यमिक विद्यालय सराय रंजन की टीम रही। खो-खो छात्रा में विजेता टीम उच्च माध्यमिक विद्यालय सरायरंजन एवं उप-विजेता उच्च माध्यमिक विद्यालय बथुआ बुजुर्ग की टीम विजयी हुई।