Hot News

January 31, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

AAP: चुनाव से पहले आप को लगा झटका, कई  विधायकों ने छोड़ा साथ 

AAP: दिल्ली चुनाव में सत्ता विरोधी लहर को कम करने के लिए आम आदमी पार्टी ने कई विधायकों का टिकट काट दिया था. कई विधायकों की सीटिंग सीट को बदल दिया. बड़े पैमाने पर विधायकों के टिकट कटने के बाद भी शुरू में पार्टी में किसी तरह का विद्रोह नहीं दिखा और ऐसा लगा कि आम आदमी पार्टी ने मौजूदा विधायकों की सहमति के बाद ही नये उम्मीदवार का ऐलान किया है. लेकिन मतगणना के कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी में विद्रोह के हालात दिख रहे हैं. आम आदमी के पांच मौजूदा विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया और आप प्रशासन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए. पार्टी के पांच विधायक राजेश ऋषि, नरेश यादव, भावना गौड़ और रोहित कुमार मेहरौलिया ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता छोड़ दी. चुनाव के बीच पांच विधायकों के इस्तीफे से आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पहले ही सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रही आम आदमी पार्टी पर विपक्षी दल भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं. इस्तीफा देने वाले विधायकों ने भी अरविंद केजरीवाल और दिल्ली प्रशासन पर भ्रष्टाचार में शामिल होने के गंभीर आरोप लगाए है. इन विधायकों के इस्तीफे से आम आदमी पार्टी को इन सीटों पर नुकसान होने की संभावना है. जनकपुरी से दो बार के विधायक रहे राजेश ऋषि ने टिकट वितरण में भाई-भतीजवाद का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी अपने मूल सिद्धांत से भटक गयी है.  नरेश यादव का इस्तीफा आप के लिए है बड़ा झटका मेहरौली के विधायक नरेश यादव पर पंजाब के मलेरकोटला में कुरान की बेअदबी का आरोप है. इस आरोप के बावजूद आम आदमी पार्टी ने यादव को एक बार फिर मेहरौली से उम्मीदवार बनाया. लेकिन विपक्षी दलों और ओवैसी की ओर से कुरान की बेदअबी का मामला उठाने के बाद पार्टी ने नरेश यादव की उम्मीदवारी वापस ले ली. पार्टी मुस्लिम मतदाताओं की नाराजगी को देखते हुए यादव की बजाय रोहित चौधरी को उम्मीदवार बना दिया. हालांकि आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया गया कि नरेश यादव ने खुद चुनाव लड़ने से मना कर दिया. पार्टी के इस फैसले से नरेश यादव नाराज थे और अब उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देकर आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किल बढ़ा दी है. उन्हें अरविंद केजरीवाल का भरोसेमंद माना जाता रहा है. अगर कुरान की बेदअबी मामले को लेकर नरेश यादव आम आदमी पार्टी की भूमिका को लेकर कुछ बोलते हैं तो चुनाव में पार्टी को मुस्लिम बहुल सीटों पर बड़ा नुकसान हो सकता है. यही नहीं नरेश यादव पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहे हैं. पार्टी नेताओं के आरोप से चुनाव में आम आदमी पार्टी की मुश्किल बढ़ना तय है. विपक्षी दल आप नेताओं के आरोप के आधार पर यह नैरेटिव बनाने की कोशिश करेंगे कि आप के नेता है भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं.  The post AAP: चुनाव से पहले आप को लगा झटका, कई  विधायकों ने छोड़ा साथ  appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Viral Video: करणवीर ने शिल्पा को किया किस, तो भड़क उठीं चुम, फैंस बोले- जली ना…

View this post on Instagram A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood) Viral Video: सलमान खान का पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ खत्म हो चूका है, लेकिन इसका क्रेज अब भी फैंस पर बना हुआ है. इस सीजन के विनर रहे करणवीर मेहरा आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में हैं. अब उनका एक और वीडियो सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उनके साथ चुम दरांग और शिल्पा शिरोडकर भी हैं. दरअसल, यह वीडियो करणवीर, चुम, शिल्पा और दिग्विजय राठी के री-यूनियन की है, जिसमें करणवीर शिल्पा शिरोडकर के गाल पर किस करते हैं और इसे देखकर वहां मौजूद चुम दरांग गुस्से से आग बबूला हो जाती हैं और फिर करणवीर उन्हें मनाते हुए दिखाई देते हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब प्रतिक्रियाएं बटोर रहा है. एक यूजर ने लिखा- जाली ना चुम. दूसरे यूजर ने लिखा, ‘परफेक्ट रिएक्शन’. वहीं, कुछ और यूजजर्स ने लिखा, यह दोनों कितने प्यारे हैं.’ यह भी पढ़े: Khushi Kapoor: ‘वेदांग रैना हैं या इब्राहिम अली खान?’, मिस्ट्री मैन संग खुशी कपूर की कोजी तस्वीर देख झनाया फैंस का दिमाग The post Viral Video: करणवीर ने शिल्पा को किया किस, तो भड़क उठीं चुम, फैंस बोले- जली ना… appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

डाॅ श्रीकृष्ण सिंह की पुण्यतिथि मनायी

पूर्णिया. गिरजा चौक स्थित श्रीकृष्ण सेवा सदन में शुक्रवार को बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डाॅ श्रीकृष्ण सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर श्रीबाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित किया गया. सादे समारोह के रूप में श्रीकृष्ण सेवा सदन के उपाध्यक्ष नित्यानंद कुमार की अध्यक्षता में कोषाध्यक्ष रूपेश नंदन कुमार एवं प्रवक्ता मुकेश कुमार चौधरी ने श्रीकृष्ण सिंह के किये हुए कार्यों पर अपने विचार व्यक्त किया. सेवानिवृत चिकित्सक डा विजय कुमार चौधरी ने कहा कि श्रीबाबू के किये हुए कार्यों की सराहना की और उनके विचारों से प्रेरणा लेने की बात कही. इस मौके पर मनोज कुमार मंडल, निलेश चौधरी उर्फ लड्डू ,आमोद चौधरी, छोटू पासवान, आदित्य आनंद, विकास कुमार राय आदि मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post डाॅ श्रीकृष्ण सिंह की पुण्यतिथि मनायी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gaya News : गया जंक्शन पर कॉनकोर्स बनाने के लिए पिलर की ढलाई शुरू

गया. अधिकारियों ने गया रेलवे स्टेशन स्थित चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर चल रहे कामकाज का शुक्रवार को जायजा लिया. जल्द ही नये तरीके से चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को शौचालय के साथ-साथ यूरिनल व कोनकोर्स की सुविधा दी जायेगी. इसकी तैयारियां तेजी से की जा रही है. गौरतलब है कि चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर 45 दिनों का मेगा ब्लॉक लेकर कामकाज किया जा रहा है. मेगा ब्लॉक खत्म होने के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से शुरू किया जायेगा. चार और पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को शौचालय व यूरिनल के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. हर सुविधा प्लेटफॉर्म पर ही मिलेगी. स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तेजी से कामकाज किया जा रहा है. जल्द ही हर सुविधा यात्रियों को प्रदान की जायेगी. सूचना है कि मार्च तक यात्रियों को सुविधा मिलनी शुरू हो जायेगी. अ B डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Gaya News : गया जंक्शन पर कॉनकोर्स बनाने के लिए पिलर की ढलाई शुरू appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बाइक की ठोकर से बुजुर्ग महिला के घायल होने पर भिड़े दो पक्ष, दो के सिर फूटे

भवानीपुर. नगर पंचायत भवानीपुर के पासवान टोला में गुरुवार की शाम बाइक से ठोकर लगने पर बुजुर्ग स्त्री के घायल होने को लेकर विवाद बढ़ गया और दोनों परिवार के बीच मारपीट हो गई. दोनों परिवार एक ही मोहल्ले के थे. दोनों परिवार के लोग घायल हो गए .घायल अवस्था में दोनों परिवार के लोग को इलाज के लिए भवानीपुर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार, पासवान टोला निवासी चंचल पासवान टोला में ही बाइक चला रहा था . बाइक से ठोकर लगने से सड़क किनारे खड़ी सावित्री देवी जख्मी हो गई. इसी बीच परिवार के अन्य सदस्य पहुंचकर चंचल कुमार की पिटाई कर दी. इस बीच दोनों परिवार के लोग जमा हो गए और तू तू मैं मैं करते-करते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई . इस मारपीट में प्रथम पक्ष संतोष पासवान की 28 वर्षीय पत्नी गीता देवी एवं दूसरे पक्ष के कैलाश पासवान की 45 वर्षीय पत्नी नीलम देवी को गंभीर चोट आई. गीता देवी के सर में कई टांके लगे हैं जबकि नीलम देवी के ललाट पर चोट आई है. वही नीलम देवी के पति कैलाश पासवान को भी हल्की चोट लगी है .दोनों पक्षों का इलाज चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर एस के चौधरी, एएनएम मंजू कुमारी, रंजीत कुमार ,सुनील कुमार द्वारा गया. चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर चौधरी ने बताया गीता देवी के सर में कई टांके लगे हैं वहीं नीलम देवी भी जख्मी हुई है. दोनों पक्षों के इलाज के बाद घर भेज दिया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post बाइक की ठोकर से बुजुर्ग स्त्री के घायल होने पर भिड़े दो पक्ष, दो के सिर फूटे appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

हरेक शनिवार मां सरस्वती की होती है पूजा

इन्देश्वरी यादव , भवानीपुर. प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत अंतर्गत सिंधियान सुंदर गांव में 1937 से मां सरस्वती का दरबार सज रहा है. ग्रामीण धनंजय चौधरी बताते हैं कि पूर्वजों के अनुसार इस गांव में शिक्षा का काफी अभाव था . ग्रामीणों में शिक्षा के प्रति उत्सुकता होने पर एक शिक्षक की व्यवस्था की गई जो गांव में रहकर बच्चों को पढाने का काम करने लगे . ग्रामीणों द्वारा चंदा कर शिक्षक को प्रतिमाह कुछ सहयोग राशि दी जाती थी .इस गांव के प्रथम शिक्षक परोरा निवासी देवनारायण सिंह थे .वर्तमान समय में जहां मंदिर स्थापित है वहीं एक झोपड़ीनुमा बनाकर गांव के बच्चों को शिक्षा दी जाती थी. इसी क्रम में विद्यालय में शनिचरा पूजा की प्रथा शुरू की गयी. स्कूल के बच्चों एवं आसपास के बच्चों को बुलाकर प्रत्येक शनिवार को मां सरस्वती की पूजा अर्चना की जाने लगी. पूजा अर्चना करने के लिए शिशु अपने घर से अरवा चावल, शक्कर और केला प्रसाद के लिए लाने लगे जो पूजा समाप्त होने के बाद ग्रामीण और बच्चों के बीच बांटा जाता था. बाद ग्रामीणों के सहयोग से सार्वजनिक सरस्वती मंदिर का निर्माण किया गया और उसमें प्रत्येक वर्ष सरस्वती की मूर्ति स्थापना कर पूजा अर्चना करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई. जब मंदिर का निर्माण कार्य संपन्न हो गया तो मंदिर के बगल में ही एक विद्यालय की स्थापना की गई जो ग्रामीणों के आवेदन पर प्रशासनी विद्यालय बन गया. आज इस विद्यालय से छात्र छात्राएं ने शिक्षा ग्रहण कर आज उच्च पद पर विराजमान हैं. आज मध्य विद्यालय सिंघियान सुंदर मंदिर परिसर के बगल में चल रहा है. मंदिर के चढ़ावा एवं ग्रामीणों के सहयोग से भव्य मंदिर का निर्माण कराया गया है. प्रत्येक वर्ष सरस्वती पूजा के अवसर पर भव्य मेला का आयोजन किया जाता है. प्रत्येक वर्ष मेला में कुश्ती का आयोजन किया जाता है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post हरेक शनिवार मां सरस्वती की होती है पूजा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सास-बहू की लड़ाई में चार माह के मासूम बच्चे की हुई मौत

बैसा (पूर्णिया). रौटा थानाक्षेत्र के मालोपाड़ा पंचायत के फुलेश्वरी गांव में सासू-बहू की धक्कामुक्की में चार माह के मासूम शिशु की मौत हो गयी. बीती रात्रि इस घटना की सूचना मिलने पर रौटा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की. रौटा थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कारवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार, बीती रात्रि लगभग आठ बजे फुलेश्वरी गांव निवासी कुलशुम बेगम एवं उसकी बहू सरमीन बेगम के बीच किसी बात को लेकर बहस होने लगी. देखते-देखते दोनों ने आपा खो दिया और आपस में भिड़ गयी. इस दौरान दौरान बहू सरमीन बेगम के गोद में मौजूद चार माह का पुत्र मो राहील को गंभीर रूप से चोट लग गयी. इस चोट को शिशु बर्दाश्त नहीं कर पाया और जबतक में कोई कुछ समझ पाता, उसने वहीं दम तोड़ दिया. इस घटना की सूचना रौटा थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन को ग्रामीणों ने दी. सूचना मिलते ही रौटा पुलिस मौके पर पहुंच गई तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post सास-बहू की लड़ाई में चार माह के मासूम शिशु की हुई मौत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gaya News : दूसरे दिन भी धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द

गया. गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन दूसरे दिन शुक्रवार को भी रद्द रहा. इस कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. बताया जाता है कि प्रयागराज में अधिक भीड़ होने के कारण ट्रेनों का परिचालन रद्द हो रहा है. लेकिन, जल्द से जल्द ट्रेनों का परिचालन सामान्य रूप से शुरू कर हो जायेगा. बताया जाता है कि गाड़ी संख्या 13305 धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रही. वहीं वापसी में भी संख्या 13306 सासाराम-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहने से यात्री काफी परेशान रहे. वहीं दूसरी ओर गाड़ी संख्या 20840 नयी दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस व गाड़ी संख्या 1231 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस रद्द रहे. वहीं दूसरी ओर यात्रियों ने हजारों रुपये के टिकट कैंसिल किया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि ट्रेनों का रैक आने के कारण परिचालन सामान्य रूप से चालू कर दिया जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Gaya News : दूसरे दिन भी धनबाद-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Health Tips: सद्गुरु ने बताये डायबिटीज को भगाने के नुस्खे, जड़ से खत्म होगी बीमारी

Health Tips: डायबिटीज की बीमारी एक आम समस्या है. अमूमन हर घर में एक इंसान शुगर की समस्या से पीड़ित जरूर मिल जाता है. अक्सर यह समस्या खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण होता है. अगर सही समय पर इन चीजों में सुधार नहीं किया जाए, तो शरीर में शुगर का स्तर काबू से बाहर हो जाता है. मरीज को कई तरह की दवाओं से गुजरना पड़ता है. रोजाना दवा खाने पर व्यक्ति मजबूर हो जाता है. ऐसे में शुगर को आसानी से कंट्रोल करने के लिए सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने कुछ आसान टिप्स बताए हैं, जिनको अपनाकर व्यक्ति शुगर के लेवल को नियंत्रित कर सकता है. यह भी पढ़ें- Sadhguru Jaggi Vasudev: बिजनेसमैन से कैसे बने आध्यात्मिक गुरु जग्गी वासुदेव, जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें मिट्टी का लगाएं लेप सद्गुरु जग्गी वासुदेव के अनुसार, शुगर पीड़ित मरीज को जीवनशैली में अच्छा खासा सुधार करने की जरूरत होती है. व्यक्ति को प्रकृति के साथ कुछ समय बिताने की आवश्यकता होती है. साथ ही शुगर मरीज को नंगे पैर मिट्टी पर चलना चाहिए. साथ ही थोड़ा समय बैठकर ध्यान और योग भी करना चाहिए. इसके अलावा, शुगर मरीज को हफ्ते में एक दिन जरूर मिट्टी से नहाना चाहिए. मिट्टी का लेप लगाकर आधे घंटे ऐसे बैठे रहें. फिर उसके बाद अच्छी तरह से नहा लें. जितना आप मिट्टी के साथ संपर्क बढ़ाएंगे, उतना ही आपको शुगर को कंट्रोल करने में फायदा होगा. आयुर्वेदिक इलाज सद्गुरु जग्गी वासुदेव के मुताबिक, डायबिटीज से ग्रस्त व्यक्ति को आयुर्वेदिक इलाज की तरफ बढ़ना चाहिए. यह शुगर की मरीज के लिए काफी प्रभावी इलाज है. हालांकि, इसके लिए मरीज को खानपान के साथ थोड़ी बहुत एक्सरसाइज भी करनी होगी. डायबिटीज की बीमारी से निपटने के लिए मरीज को आयुर्वेद में कुछ कड़वी चीजों से भी गुजरना होगा. इसमें मरीज को करेला, जामुन के बीज, आंवला, नीम और अलसी के बीज के साथ जामुन का सिरका का सेवन करना पड़ेगा. खाने में इन चीजों को करें शामिल सद्गुरु बताते हैं कि डायबिटीज की समस्या से निजात पाने के लिए मरीज को मिलेट यानी मोटा अनाज खाने की जरूरत होती है. उनके मुताबिक, मरीज को कुटकी, बाजरा और रागी जैसी चीजों का सेवन जरूर करना चाहिए. यह सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है. इसके अलावा, मरीज को योग जैसे यौगिक क्रियाओं को रोजाना अपनी दिनचर्या में शामिल करनी चाहिए.  The post Health Tips: सद्गुरु ने बताये डायबिटीज को भगाने के नुस्खे, जड़ से खत्म होगी बीमारी appeared first on Naya Vichar.

समस्तीपुर

जिलाधिकारी ने किया जनता दरबार का आयोजन 

नया विचार समस्तीपुर– जिलाधिकारी समस्तीपुर रोशन कुशवाहा द्वारा समाहरणालय सभागार समस्तीपुर में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में लगभग 50 मामलों की सुनवाई की गई। सर्वाधिक मामले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से संबंधित थे जिनके निष्पादन हेतु अपर समाहर्ता समस्तीपुर एवं भूमि सुधार उपसमाहर्ता समस्तीपुर को जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त आपूर्ति विभाग के मामले, पंचायती राज विभाग, परिवहन विभाग तथा सामाजिक सुरक्षा विभाग के परिवादों को संबंधित पदाधिकारी को निष्पादित करने हेतु निर्देश दिया गया ।जनता दरबार मे अपर समाहर्ता समस्तीपुर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समस्तीपुर, जिला परिवहन पदाधिकारी, समस्तीपुर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी समस्तीपुर सहित सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top