Hot News

February 3, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Crime: अरमान ने की थी फ्लिपकार्ट के डिलेवरी ब्वॉय की हत्या, हावड़ा से पकड़े गये अपराधी राजा ने किया खुलासा

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा स्थित फ्लिपकार्ट गोदाम में हुए डकैती के दौरान डिलेवरी ब्वॉय की हत्या मामले में हावड़ा से गिरफ्तार राजा महतो उर्फ राजा बाबू से पुलिस ने पूछताछ की. वह लालगंज थाना के जलालपुर का रहने वाला है. उसने स्वीकार किया है कि घटना के बाद वह डिलीवरी ब्वॉय को गोली मारने वाले अरमान खान के साथ हावड़ा भाग निकला था. बताया जा रहा है कि उसके पास से रुपये आदि समान जब्त किये गये है. सदर पुलिस उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश करेगी. 14 दिनों के अंदर यह दूसरी गिरफ्तारी 14 दिनों के अंदर यह दूसरी गिरफ्तारी है. इससे पहले बोकारो से संदीप कुमार झा को गिरफ्तार किया गया था. उसने स्वीकार किया है कि उसने वैशाली और लालगंज के अपराधियों को साथ में लेकर घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद उसकी बाइक खराब हो गयी थी. जिसको वह छोड़कर दूसरे अपराधी की बाइक पर बैठकर तुर्की, सरैया होते हुए लालगंज निकल गया था. डिलीवरी ब्वॉय की हत्या की समाचार सुनकर वह अगले दिन हावड़ा पहुंच गया था. पुलिस के वरीय अधिकारियों ने उससे पूछताछ की है. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि दूसरी गिरफ्तारी हुई है. उसे मंगलवार को जेल भेज दिया जायेगा. क्या था पूरा मामला बतादें कि मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा गांव में 19 जनवरी 2025 दिन रविवार की रात फ्लिपकार्ट कंपनी के गोदाम में सायरन बजने पर डिलीवरी ब्यॉय प्रकाश मिश्र उर्फ कन्हाई की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद कार्यालय से 4.93 लाख नकदी लूट कर फरार हो गये थे. घटना के बाद एसएसपी सुशील कुमार समेत कई अधिकारियों के साथ एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर थी. Also Read: MLA पुत्र सुसाइड मामला: रात दो बजे तक पढ़ रहा था आयान, सुबह उठाने गयी मां तो रॉड से लटकता मिला शव The post Bihar Crime: अरमान ने की थी फ्लिपकार्ट के डिलेवरी ब्वॉय की हत्या, हावड़ा से पकड़े गये अपराधी राजा ने किया खुलासा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Road Accident: भागलपुर के सबौर में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दो जख्मी

Road Accident: भागलपुर. आशुतोष. बिहार के भागलपुर जिले के सबौर थाना क्षेत्र के वंशी टिकर इलाके में सोमवार की देर रात को हुए एक्सीडेंट में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बताया जाता है कि बरारी थाना क्षेत्र के रहने वाले पप्पू यादव की एक्सीडेंट में मौत हो गई, जबकि उनके घर के ही पास रहने वाले प्रमोद और कजरैली थाना क्षेत्र के रहने वाले विकास उर्फ विक्की गंभीर रूप से जख्मी हैं. दोनों जख्मी का मायागंज स्थित अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल जानकारी के अनुसार तीनों स्कॉर्पियो पर सवार होकर बाईपास की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान एक भारी वाहन ने स्कॉर्पियो में जोरदार ठोकर मारी. स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. मौके पर 112 की टीम पहुंची और गंभीर रूप से जख्मी पड़े पप्पू यादव को मायागंज लेकर पहुंची. यहां पहुंचते ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में सबौर पुलिस अन्य दो जख्मी को लेकर मायागंज पहुंची. गाड़ी पर लगा है बिहार पुलिस का बोर्ड जानकारी के अनुसार जिस स्कॉर्पियो के एक्सीडेंट होने पर एक की मौत और दो जख्मी हुए, उसे वहां में पुलिस लिखा बोर्ड भी मिला है. उसको लेकर जब पूछताछ की गई तो जख्मी विक्की के छोटे भाई ने बताया कि गाड़ी नवगछिया के रहने वाले किसी अमन नाम के शख्स की है और गाड़ी नवगछिया में उत्पाद विभाग में किराए पर दिया गया है. विक्की ही उत्पाद विभाग के लिए गाड़ी चलाता है. Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर The post Road Accident: भागलपुर के सबौर में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दो जख्मी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Viral Video: जब दूल्हे को छोड़ पंडित जी पर फिदा हुई दुल्हन, नैनो के बाण से कर दी घायल

Viral Video: शादी के सीजन में कई वीडियो और रील जमकर वायरल होते हैं. लेकिन इस समय सोशल मीडिया में शादी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, दावा है कि आपने इससे पहले ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा. दरअसल भरी महफिल में दूल्हे को छोड़ दुल्हन पंडित जी पर फिदा हो गई और जमकर नैनो के बाण भी छोड़े, जिससे पंडित जी भी शर्मा गए और मुस्कुराने लगे. वायरल वीडियो में क्या है? शादी का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दूल्हा और दुल्हन शादी के मंडप पर बैठे दिख रहे हैं. पंडित जी शादी की रस्मों को पूरा में जुटे दिख रहे हैं. उनका फोकस शादी कराने और मंत्र पढ़ने पर दिख रहा है. मंडप पर मौजूद सभी लोगों की नजरें दूल्हे और दुल्हन पर है, लेकिन दुल्हन का ध्यान शादी की रस्मों पर नहीं, बल्कि पंडित जी पर रहता है. दुल्हन एकटक पंडित जी को देखते रहती है. इस दौरान दुल्हन यह भी भूल जाती है कि उनकी शादी हो रही है और उसके साथ उनका दूल्हा भी बैठा है. दुल्हन के नैनो के बाण से पंडित जी भी घायल हो जाते हैं और शर्माने लगते हैं. पंडित जी को हंसी आ जाती है. View this post on Instagram A post shared by Jayprakash Yadav ✨️🔥 (@oye_jaypee) सोशल मीडिया यूजर्स दूल्हे के ले रहे मजे शादी के इस वीडियो को सोशल मीडिया में तेजी से शेयर किया जा रहा है और प्रतिक्रिया भी आ रही है. लोग दूल्हे के मजे ले रहे हैं. वीडियो oye_jaypee नाम के इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया गया है. जिसमें एक यूजर हंसी की इमोजी के साथ लिखा, “पंडित जी का ध्यान भटक गया.” एक अन्य ने लिखा, “पंडिज जी ज्यादा हैंडसम है पति से.” एक ने लिखा, दुल्हन उसी को देख रही है. एक ने मजाक करते हुए लिखा, “अरे दूल्हा तो रोज देखते रहेंगे आज पंडित जी को देख लेते हैं.” एक ने लिखा, “बस करो मंत्र भूल जाएंगे.” यह भी पढ़ें: Viral Video: ‘जितना बैंक में हो…’ स्त्री का अनोखा चेक वायरल, रकम देखकर हो जाएंगे हैरान The post Viral Video: जब दूल्हे को छोड़ पंडित जी पर फिदा हुई दुल्हन, नैनो के बाण से कर दी घायल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी पर 2.5 करोड़ लोगों ने किया अमृत स्नान, इस अखाड़े ने सबसे पहले लगाई आस्था की डुबकी, Photos

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान बसंत पंचमी पर सोमवार सुबह से ही देश-दुनिया के श्रद्धालु त्रिवेणी संगम पर जुटने लगे थे. देर रात तक करीब ढाई करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है. Mahakumbh 2025 संगम घाट पर जब नागा साधु-संतों और आम श्रद्धालुओं स्नान कर रहे थे उस समय हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. इस दौरान श्रद्धालुओं ने हर हर गंगे का भी घोष किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं को बसंत पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं दी. Mahakumbh 2025 बसंत पंचमी पर शाही स्नान के लिए निकले अखाड़ों के साधु संन्यासी अस्त्रों-शस्त्रों के साथ नजर आए. ढोल नगाड़ों के साथ कुछ छोड़े पर सवार थे तो कुछ पालकियां में त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ते नजर आए. Mahakumbh 2025 पिछले महीने मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के दौरान हुई भगदड़ की घटना के बाद बसंत पंचमी के अमृत स्नान पर सभी प्रमुख स्थलों पर भीड़ प्रबंधन के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. भगदड़ की घटना में कम से कम 30 लोगों की मौत हो गई थी और 60 अन्य घायल हो गए थे. Mahakumbh 2025 संगम तट पर भीड़ से बचने के लिए बहुत से लोगों ने दारागंज में बने पक्के घाट दशाश्वमेध घाट पर स्नान किया. प्रशासनी आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को देर रात तक प्रयागराज महाकुंभ में करीब ढाई करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई, जबकि 13 जनवरी से अभी तक 35 करोड़ से अधिक लोग गंगा और संगम में स्नान कर चुके हैं. Mahakumbh 2025 बसंत पंचमी पर मां सरस्वती का ध्यान कर 10 लाख कल्पवासियों ने भी गंगा और संगम में डुबकी लगाई. महाकुंभ में 10 लाख से अधिक कल्पवासी महाकुंभ क्षेत्र में कल्पवास कर रहे हैं. आगामी माघी पूर्णिमा के स्नान के साथ उनका एक माह का कल्पवास पूरा होगा और वे अपने गंतव्य के लिए रवाना होंगे. Mahakumbh 2025 The post Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी पर 2.5 करोड़ लोगों ने किया अमृत स्नान, इस अखाड़े ने सबसे पहले लगाई आस्था की डुबकी, Photos appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Board 12th Political Science Sample Paper: पाॅलिटिकल साइंस की तैयारी होगी और भी आसान, इस सैंपल पेपर से करें तैयारी

Bihar Board 12th Political Science Sample Paper: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने 2024-2025 शैक्षिक सत्र के लिए कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी को और आसान बनाने के उद्देश्य से 2025 का पाॅलिटिकल साइंस मॉडल पेपर जारी किया है. यह मॉडल पेपर छात्रों को परीक्षा के पैटर्न, अंकन योजना और प्रश्नों के प्रकार को समझने में मदद करेगा, जिससे उनकी तैयारी और भी प्रभावी हो सकेगी. खासकर, पाॅलिटिकल साइंस के इस मॉडल पेपर के माध्यम से छात्र यह जान सकेंगे कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं और उन्हें सही तरीके से हल करने के लिए किन रणनीतियों का पालन करना चाहिए. इस लेख में, हम बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के पाॅलिटिकल साइंस मॉडल पेपर 2025 का विश्लेषण करेंगे और इसे प्रभावी ढंग से उपयोग करने के कुछ उपयोगी सुझाव भी देंगे. Bihar board 12th political science sample paper: पाॅलिटिकल साइंस की तैयारी होगी और भी आसान, इस सैंपल पेपर से करें तैयारी 8 यहां देखें Bihar Board 12th Political Science Sample Paper का PDF BSEB-Bihar-Board-12th-Political-Science-Sample-Paper-PDFDownload बिहार बोर्ड सैंपल पेपर से जुड़ी ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें Also Read: Bihar Board 12th English Sample Paper: अंग्रेजी में लाएं फर्स्ट क्लास मार्क्स, इस पीडीएफ से ऐसे करें तैयारी Also Read: Bihar Board 12th Hindi Sample Paper: हिंदी में करना है अच्छा स्कोर, तो ये प्रश्न हो सकते हैं मददगार The post Bihar Board 12th Political Science Sample Paper: पाॅलिटिकल साइंस की तैयारी होगी और भी आसान, इस सैंपल पेपर से करें तैयारी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Board 12th Bangla Sample Paper: बांगला में मिलेंगे शानदार मार्क्स, इस सैंपल पेपर से करें तैयारी

Bihar Board 12th Bangla Sample Paper: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने 2024-2025 के शैक्षिक सत्र के तहत कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी को आसान बनाने के लिए 2025 का बांगला मॉडल पेपर जारी किया है. यह मॉडल पेपर छात्रों को परीक्षा के पैटर्न, अंकन योजना और प्रश्नों के प्रकार को समझने में मदद करेगा, जिससे उनकी तैयारी बेहतर होगी. खासकर, बांगला के इस मॉडल पेपर के माध्यम से छात्र यह जान सकते हैं कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं और उन्हें सही तरीके से कैसे हल किया जाए. इस लेख में, हम बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के बांगला मॉडल पेपर 2025 का विश्लेषण करेंगे और इसे प्रभावी तरीके से इस्तेमाल करने के कुछ सुझाव भी देंगे. Bihar board 12th bangla sample paper: बांगला में मिलेंगे शानदार मार्क्स, इस सैंपल पेपर से करें तैयारी 10 यहां देखें Bihar Board 12th Bangla Sample Paper का PDF Download बिहार बोर्ड सैंपल पेपर से जुड़ी ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें Also Read: Bihar Board 12th English Sample Paper: अंग्रेजी में लाएं फर्स्ट क्लास मार्क्स, इस पीडीएफ से ऐसे करें तैयारी Also Read: Bihar Board 12th Hindi Sample Paper: हिंदी में करना है अच्छा स्कोर, तो ये प्रश्न हो सकते हैं मददगार The post Bihar Board 12th Bangla Sample Paper: बांगला में मिलेंगे शानदार मार्क्स, इस सैंपल पेपर से करें तैयारी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

विश्व पुस्तक मेला : चंदन और इरशाद को स्वयं प्रकाश स्मृति सम्मान

World Book Fair : हिंदी के युवा कथाकार चन्दन पांडेय और नाटककार इरशाद खान सिकन्दर को विश्व पुस्तक मेले में स्वयं प्रकाश स्मृति सम्मान दिया गया.स्वयं प्रकाश स्मृति न्यास द्वारा आयोजित सम्मान सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि विख्यात साहित्यकार श्यौराज सिंह बेचैन और अध्यक्ष विद्वान अध्येता माधव हाड़ा थे.पांडेय को वर्ष 2023 का सम्मान उनके उपन्यास ‘कीर्तिगान’ तथा सिकन्दर को वर्ष 2024 का सम्मान उनके नाटक ‘जौन एलिया का जिन’ के लिए दिया गया.सम्मान स्वीकारते हुए चन्दन पांडेय ने कहा कि बड़े कथाकार स्वयं प्रकाश के नाम से जुड़ना उनके लिए बेहद खुशी की बात है.पांडेय ने कहा कि ⁠कीर्तिगान उपन्यास के विषय वस्तु से अगर कोई पुरस्कार समिति अपना जुड़ाव दर्ज कराती है तो यकीनन यह आज के समय में खासा साहसिक निर्णय है.हिंदी का प्रभुत्वशाली वर्ग मॉब लिंचिंग के दौर पर न कोई बात करना चाहता है और न उसे दर्ज चाहता है.उन्होंने कहा इस कारण भी यह सम्मान उनके लिए विशेष है. दूसरे सम्मानित लेखक इरशाद खान सिकन्दर ने अपने नाटक की रचना प्रक्रिया बताई जब वे कोविड के कारण उन्हें लम्बे समय तक एकांत में रहना पड़ा तब वे लगातार मीर, ग़ालिब और जौन एलिया को पढ़ते रहे.उसी दौरान उन्हें यह नाटक लिखने की प्रेरणा मिली और जब इसका पाठ उन्होंने रंगमंच से जुड़े विशेषज्ञों के समक्ष किया तब सभी ने नाटक को प्रकाशित करवाने का सुझाव दिया.उन्होंने सुझावों के लिए रंजीत कपूर और रवींद्र त्रिपाठी का आभार व्यक्त किया. इससे पहले सम्मान में दोनों रचनाकारों को प्रो बेचैन, प्रो हाड़ा और रश्मि भटनागर ने ग्यारह हजार रुपये राशि, शॉल, प्रशस्ति पत्र और पुस्तकें भेंट कीं.प्रशस्ति वाचन क्रमश: डॉ नीलम सिंह और डॉ कीर्ति माहेश्वरी ने किया.मुख्य अतिथि प्रो श्यौराज सिंह बेचैन ने कहा कि पुरस्कारों के अविश्वसनीय होते जा रहे समय में श्रेष्ठ कृतियों की पहचान और उनके रचनाकारों का सम्मान साहित्य की बड़ी सेवा है जो स्वयं प्रकाश स्मृति न्यास कर रहा है. प्रो बेचैन ने दोनों रचनाकारों को बधाई देते हुए मुख्यत: नाटक विधा की आवश्यकता पर बल दिया.उन्होंने कहा कि अल्प शिक्षित और अशिक्षित लोगों तक भी इस विधा के माध्यम से विचारों को पहुंचाया जा सकता है. स्वयं प्रकाश को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने कहा कि बड़े कथाकार के रूप में साहित्य जगत उन्हें याद करता है.समारोह के अध्यक्ष प्रो माधव हाड़ा ने कहा कि चन्दन और सिकन्दर जैसे युवा लेखकों को यह सम्मान ऐसे समय में दिया जा रहा है जब हम सबको विश्वास है कि अभी ये लोग और श्रेष्ठ रचनाएं देंगे.उन्होंने स्वयं प्रकाश को उद्धृत करते हुए कहा कि केवल कथ्य या विचार से कोई रचना महान नहीं बनती रूप और शैली से उसकी पठनीयता तय होती है.स्वयं प्रकाश के उपन्यास बीच में विनय का उल्लेख कर प्रो हाड़ा ने बताया कि वे रचनाकार सचमुच बड़े हो सके हैं जिन्होंने कोरे यथार्थ की सीमाओं को तोड़कर जीवन की सच्ची व्याख्या लेखन में की. संयोजन कर रहे युवा फिल्म अध्येता मिहिर पंड्या ने स्वयं प्रकाश की प्रसिद्ध कहानी नीलकांत का सफर के अंशों का पाठ भी किया.अंत में न्यास की ओर से आलोचक पल्लव ने निर्णायक समितियों और रचनाकारों का आभार ज्ञापित किया.आयोजन में लेखिका रजत रानी मीनू, सुप्रसिद्ध रंग आलोचक रवींद्र त्रिपाठी, कवि महेश वर्मा, कवि सुबोध कुमार, कथाकार अनिल यादव , प्रकाशक आमोद माहेश्वरी, प्रकाशक प्रणव जौहरी, प्रो रंजन माहेश्वरी, चौपाल के सम्पादक डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ के आर परिहार, शैलेश कुमार, प्रो रचना सिंह, प्रो नामदेव, विनीत कुमार सहित बड़ी संख्या में पाठक, लेखक और युवा विद्यार्थी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : विश्व पुस्तक मेले में ‘प्रेमचंद की व्यंग्य कथाएं’ पुस्तक का लोकार्पण The post विश्व पुस्तक मेला : चंदन और इरशाद को स्वयं प्रकाश स्मृति सम्मान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Daily Current Affairs: देखें आज 3 फरवरी के करेंट अफेयर्स, 10 सवाल और उनके जवाब

1. हाल ही में किस देश में पर्वत को संसद द्वारा “कानूनी व्यक्ति का दर्जा” दिया गया है? Ans. न्यूजीलैंड 2. हाल ही में वाणिज्य मंत्रालय ने किसके निर्यात के लिए ‘ट्रैक और ट्रेस सिस्टम’ को वापस ले लिया है? Ans. दवा 3. केंद्रीय बजट 2025-26 का थीम क्या था ? Ans. ‘सबका विकास’ 4. हाल ही में किस शहर में ‘सैटेलाइट टाउनशिप योजना’ को मंजूरी दी गयी है? Ans. बेंगलुरु 5. केंद्रीय बजट 2025 – 26 का कुल व्यय कितना होने का अनुमान है? Ans. लगभग 50.65 लाख करोड़ 6. हाल ही में किस राज्य प्रशासन ने गुनेरी को राज्य का पहला जैव विविधता विरासत स्थल घोषित किया है? Ans. गुजरात 7. हिंदुस्तान प्रशासन कुल बजट का कितना भाग ब्याज भुगतान पर खर्च करेगी? Ans. 12.76 लाख करोड़ 8. हाल ही में कहां ‘माघी गणेश उत्‍सव’ शुरू हुआ है? Ans. महाराष्‍ट्र में 9. प्रतिवर्ष किस तारीख को ‘विश्व आर्द्रभूमि दिवस’ मनाया जाता है? Ans. 02 फरवरी 10. वित्त वर्ष 2025-26 में प्रशासन का राजकोषीय घाटा कितना होने का अनुमान है? Ans. 15 लाख करोड़ The post Daily Current Affairs: देखें आज 3 फरवरी के करेंट अफेयर्स, 10 सवाल और उनके जवाब appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बिहार में 10 हजार करोड़ से बदलेगा रेलवे का नेटवर्क, 57 परियोजनाओं पर चल रहा काम

Railway Budget: पटना. मोदी प्रशासन की ओर से पेश इस साल के रेल बजट में बिहार की विभिन्न रेल परियोजनाओं के लिए दस हजार करोड़ से अधिक की राशि आवंटित की गयी है. बिहार में वर्तमान में प्रतिवर्ष 167 किलोमीटर नई रेल लाइन का निर्माण किया जा रहा है. इस संबंध में केंन्द्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि हिंदुस्तानीय रेलवे के लिए इस वर्ष 2,52,200 करोड़ आवंटित किया गया है. मंत्री ने कहा कि पिछले दस वर्षों में बिहार में 1832 किलोमीटर नई लाइन का निर्माण किया जा चुका है. 98 अमृत हिंदुस्तान स्टेशनों का हो रहा विकास रेलमंत्री ने कहा कि बिहार का रेल नेटवर्क लगभग मलेशिया के कुल रेल नेटवर्क के बराबर है. बिहार में पिछले दस वर्षों में 275 किलोमीटर रेलवे ट्रैक का विद्युतीकरण किया जा चुका है. आज बिहार में रेलवे की ओर से सौ प्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य किया जा चुका है. रेलमंत्री ने कहा कि बिहार में 57 रेल परियोजनाओं के लिए काम किया जा रहा है. इसके अंतर्गत 5346 किलोमीटर की नई रेल लाइन, दोहरीकरण एवं आमान परिवर्तन का कार्य किया जा रहा है. इन योजनाओं पर 86, 458 करोड़ की लागत आएगी. 12 वंदे हिंदुस्तान ट्रेनों का किया जा रहा परिचालन रेलमंत्री ने कहा कि बिहार में कुल-मिलाकर 90 हजार करोड़ के निवेश का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. रेलमंत्री ने कहा कि बिहार में वर्तमान में 98 अमृत हिंदुस्तान स्टेशनों का विकास किया जा रहा है. इन स्टेशनों के विकास पर रेलवे की ओर से 3164 करोड़ रुपये खर्च किये जाएंगे. इसके अलावा 1783 किलोमीटर कवच लगाने की योजना बनाई गई है. बिहार में वर्तमान में 12 वंदे हिंदुस्तान ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ये ट्रेनें राज्य के 15 जिलों से होकर गुजरती हैं. इसके अलावा बिहार के दरभंगा से एक अमृत हिंदुस्तान एक्सप्रेस का परिचालन किया जा रहा है. Also Read: बिहार में शिक्षकों मिलेगा टैब, मार्च से लागू हो सकती है बच्चों के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था The post बिहार में 10 हजार करोड़ से बदलेगा रेलवे का नेटवर्क, 57 परियोजनाओं पर चल रहा काम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Today In History 3rd February: आज के दिन प्रयाग कुंभ में भगदड़ मचने से 500 लोगों की जान गई थी

Today In History 3rd February: तीन फरवरी का दिन कुछ दुखद घटनाओं का साक्षी रहा है. तीन फरवरी 1954 को इलाहाबाद में प्रयाग कुंभ के दौरान भगदड़ मचने से 500 लोगों की मृत्यु हो गई थी. करोड़ों लोगों को संगम तक खींच लाने वाले आस्था के इस पवित्र पर्व पर हुई यह अनहोनी हजारों आंखों में सदा के लिए आंसू छोड़ गई. इस घटना के बाद कुंभ मेले के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं और मेला प्रारूप में व्यापक बदलाव किए गए. इसी तरह वर्ष 2006 में वह तीन फरवरी का ही दिन था, जब मिस्र में एक यात्री नौका के लाल सागर में डूब जाने के कारण एक हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई. देश-दुनिया के इतिहास में तीन फरवरी की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:- 1925 : बंबई और कुर्ला के बीच पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन चली. 1954 : इलाहाबाद में प्रयाग कुंभ के दौरान भगदड़ मचने से 500 लोगों की मौत. 1959 : अमेरिका में विमान दुर्घटना में रॉक ‘एन’ रोल के तीन सदस्यों की मौत हो गई. इनमें 22 वर्ष का मशहूर गायक बडी हॉली भी शामिल था. 1969 : कांजीवरम नटराजन अन्नादुरै तमिलनाडु के वरिष्ठ नेता सीएन अन्नादुरई का निधन. 1971 : चंद्रमा पर तीसरे सफल मानवयुक्त अभियान के दौरान अमेरिका का अंतरिक्ष यान अपोलो 14 चंद्रमा की सतह पर उतरा. 1986 : पोप ने कलकत्ता में मदर टेरेसा से मुलाकात की और दीन दुखियों की सेवा के लिए उनके द्वारा बनाए गए आश्रम ‘निर्मल हृदय’ का दौरा किया. 1988 : परमाणु शक्ति से संचालित पहली पनडुब्बी आईएनएस चक्र को हिंदुस्तानीय नौसेना में शामिल किया गया. 2006 : मिस्र की एक यात्री नौका खराब मौसम के कारण लाल सागर में डूब गई। इस दुर्घटना में 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. 2018 : हिंदुस्तान ने न्यूजीलैंड में आयोजित अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में रिकार्ड चौथी बार खिताबी विजय दर्ज की. Also Read: Success Story: IAS दूल्हा और IPS दुल्हन ने वेलेंटाइन डे पर मंदिर में लिए थे सात फेरे, दिलचस्प है इनकी सफलता की कहानी Also Read: Success Story: बिहार के लाल का परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ चयन, सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप The post Today In History 3rd February: आज के दिन प्रयाग कुंभ में भगदड़ मचने से 500 लोगों की जान गई थी appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top