Hot News

February 4, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Valentine Day 2025: पार्टनर के साथ प्यार भरे पल बिताने के लिए ये है सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन 

Valentine Day 2025: वैलेंटाइन डे को हर कपल के लिए बेहद ही खूबसूरत दिन माना जाता हैं. ऐसे में वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है, वहीं 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाएगा. वैलेंटाइन डे में हर कपल अपने प्यार के साथ ऐसा पल गुजरना चाहते है जो उनके लिए बहुत ही यादगार हो. यह एक ऐसा मौका होता हैं, जहां वो अपने प्यार को इजहार अच्छे से कर पाते हैं. साथ ही अपने रिश्तों को सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं. आज हम आपको ऐसे जगह के बारे में बताएंगे. जहां आप जाकर अपने प्यार भरे पलों को साथ में गुजार सकते हैं. इस वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्यार का इजहार इस खूबसूरत और रोमांटिक डेस्टिनेशन्स पर जरूर करें.   मनाली, हिमाचल प्रदेश  मनाली की खूबसूरती आपके वैलेंटाइन डे को बहुत ही  यादगार बना सकती हैं. हर कपल को ठंडी और बर्फीली जगह पर घूमना बहुत ही पसंद है. तो आप इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर के साथ हिमांचल प्रदेश के मनाली में सैर करने जा सकते है. यहां की ठंडी हवाएं और बर्फ आपके वैलेंटाइन डे को बहुत ही शानदार बना सकता हैं.  ये भी पढ़ें: Valentine Day: आपसे नहीं हटेंगी बॉयफ्रेंड की नजरें, इन चीजों का इस्तेमाल से त्वचा को बनाएं खूबसूरत  यह भी पढ़े: Valentine Week 2025 : आ गया प्यार के इजहार का महीना, खुल कर सेलिब्रेट करें वैलेंटाइन वीक पुडुचेरी आप इस वैलेंटाइन अपने पार्टनर के साथ पुडुचेरी घूमने जा सकते हैं. अगर आप अपने पार्टनर के साथ समुन्द्र की सैर करना चाहते है तो यह डेस्टिनेशन आपके लिए बहुत ही सुंदर हैं. पुडुचेरी में आपको हिंदुस्तान और फ्रेंच कल्चर दोनों ही देखने को मिलेगा. जहां आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक्त बीता सकते है. साथ ही फरवरी के महीनों यहां घूमना बहुत ही बेस्ट माना जाता है, इस समय यहां का मौसम बेहद सुहाना रहता हैं.  ताजमहल  जब भी हम प्यार की निशानी की बात करते है तो ताजमहल का जिक्र जरूर करते हैं. इन्हें आज के समय में लोग लवर पॉइंट के नाम से जानते है. तो अगर आप भी इतिहास की इस प्रेम कहानी की निशानी को सामने से देखना चाहते है. तो, इस वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ यहां जरूर जाएं.  जम्मू-कश्मीर  वैलेंटाइन डे को बेहद खास बनाने के लिए लोग आप जम्मू-कश्मीर जरूर जाएं. बता दें, कश्मीर को हिंदुस्तान का स्वर्ग कहा जाता हैं. यहां फरवरी महीने में जमकर बर्फबारी होती है. साथ ही यहां कई प्रकार के स्कीइंग, स्नोबोर्डिंग जैसी गतिविधि होते रहती है. यहां आप वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ अच्छा वक्त गुजार सकते हैं.   यह भी पढ़े: Valentine Week 2024 List: रोज डे से लेकर वैलेंटाइन्स डे, यहां देखें किस तरह मनाएं वैलेंटाइन वीक यह भी पढ़े:  Valentine Day Gifts: वैलेंटाइन डे पर वास्तु के अनुसार दें अपने पार्टनर को उपहार, प्यार को मिलेगी मंजिल The post Valentine Day 2025: पार्टनर के साथ प्यार भरे पल बिताने के लिए ये है सबसे खूबसूरत डेस्टिनेशन  appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Loveyapa First Review: करण जौहर ने फिल्म लवयापा का किया पहला रिव्यू, कहा- 2025 की पहली प्रेम कहानी…

Loveyapa First Review: आमिर खान के बेटे जुनैद खान अपनी फिल्म लवयापा को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं. रोमांटिक कॉमेडी मूवी में जुनैद के अपोजिट श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर हैं. फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. आमिर इन दिनों अपने बेटे की फिल्म को जोर-शोर से प्रमोट कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखा था, जिसमें क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनका परिवार शामिल हुआ था. अब करण जौहर ने फिल्म का पहला रिव्यू दिया है. करण जौहर ने लवयापा का किया रिव्यू करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म लवयापा का पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, 2025 की पहली प्रेम कहानी की सफलता की कहानी के लिए ड्रम रोल. लवयापा एक प्रेम कहानी के साथ टेक और ऐप के दीवाने जेन जेड से बात करता है, जो काफी मजेदार है. इसे आप सही में फिल्मों में एक अच्छा समय कह सकते हैं. आपको हर किरदार के साथ प्यार हो जाएगा. साथ ही लीड एक्टर्स जुनैद खान और खुशी कपूर के लिए उत्साहित हो जाएंगे. मैं दोबारा खुशी से मूवी देख सकता हूं और इसका क्रेडिट निर्देशक अद्वैत चंदन को जाता है, जो एनर्जी, ह्यूमर, इमोशन और सॉलिड स्टोरी लेकर आए है. View this post on Instagram A post shared by Karan Johar (@karanjohar) करण जौहर बोले- काफी समय बाद सिनेमा में… साथ ही करण जौहर ने मधु मंटेना, सृष्टि बहल और पूरी कास्ट और क्रू को बधाई भी दिया. उन्होंने कहा कि काफी समय बाद सिनेमा में ये उनकी सबसे अच्छी पॉपकॉर्न राइड रही. गौरतलब है कि जुनैद खान और खुशी कपूर की ये दूसरी मूवी है. दोनों की फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी. अब खुशी और जुनैद की ये पहली मूवी होगी, जो सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इसमें आशुतोष राणा और कीकू शारदा भी हैं. यह भी पढ़ें- Aamir Khan: बेटे जुनैद के लिए आमिर खान ने अपनी सबसे खास चीज को लगा दिया दांव पर, फिल्म फ्लॉप हुई तो… The post Loveyapa First Review: करण जौहर ने फिल्म लवयापा का किया पहला रिव्यू, कहा- 2025 की पहली प्रेम कहानी… appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Share Market में तेजी, सेंसेक्स 552 अंक उछला और निफ्टी में भी मजबूती

Share Market: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा चीन, कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ लगाए जाने के फैसले के बाद बाजार में अस्थिरता देखने को मिली थी. हालांकि, कनाडा और मैक्सिको को दी गई राहत के बाद हिंदुस्तानीय शेयर बाजार में फिर से तेजी का माहौल बना. सेंसेक्स-निफ्टी में मजबूती मंगलवार को घरेलू बाजार हरे निशान में खुला. बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 552.6 अंकों की बढ़त के साथ 77,739.34 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई निफ्टी भी 173.15 अंक चढ़कर 23,534.20 पर कारोबार कर रहा था. रुपये में भी सुधार हिंदुस्तानीय रुपया भी शुरुआती कारोबार में मजबूती दिखाते हुए अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे बढ़कर 86.98 पर पहुंच गया. इससे पहले, बीते दिन रुपये ने ऐतिहासिक निचले स्तर को छुआ था. Also Read : Premanand Ji Maharaj Net Worth : कितनी संपत्ति के मालिक हैं प्रेमानंद जी महाराज? जानें उनका खुद का जवाब The post Share Market में तेजी, सेंसेक्स 552 अंक उछला और निफ्टी में भी मजबूती appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सोशल मीडिया पर बिहार बोर्ड के 15 लाख से अधिक फॉलोवर्स, कई सरकारी संस्थानों को छोड़ा पीछे

Bihar Board: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सोशल मीडिया पर सूचना देने में काफी आगे है. बिहार बोर्ड विभिन्न सोशल साइट पर सूचना राज्य के बच्चों को दे रहा है. साथ ही इससे बाहर के लोग बिहार बोर्ड द्वारा लागू व्यवस्थाओं से भी रू-ब-रू हो रहे हैं. राज्य के किसी भी अन्य प्रशासनी संस्थानों से बिहार बोर्ड का चैनल काफी रिच हैं. बिहार बोर्ड के पास कुल 15,06,520 फॉलोअर्स विभिन्न सोशल मीडिया हैंडल्स पर हैं. बिहार बोर्ड का सबसे ज्यादा फॉलोअर्स एक्स पर बता दें कि बिहार बोर्ड का सबसे ज्यादा फॉलोअर्स एक्स पर है. बिहार बोर्ड के एक्स पर 7,27,218 फॉलोअर्स, फेसबुक पर 3,30,000 फॉलोअर्स, इंस्टाग्राम पर 2,93,302 व यूट्यूब पर 1,56,000 सब्सक्राइबर हैं. बिहार बोर्ड के एक्स पर बिहार के प्रशासनी अन्य सभी संस्थानों से ज्यादा फॉलोअर्स हो गये हैं. सभी सूचनाओं को पब्लिक डोमेन में डाला जा रहा है. इसको फॉलो कर स्टूडेंट्स, स्कूल के प्रधान व शिक्षक भी अपडेट हो रहे हैं. समिति ने कहा कि सोशल मीडिया में ऑफिशियल पेज देख कर ही फॉलो करें. Also Read: बिहार के तीन बच्चों के लिए मसीहा बने सोनू सूद, फतेह की शूटिंग के दौरान सिकंदर से किया बड़ा वादा एनआइटी पटना की छात्राएं सिख रहीं मिथिला पेंटिंग एनआइटी पटना की छात्राएं मिथिला पेंटिंग की बारीकी सीख रही हैं. एक हिंदुस्तान श्रेष्ठ हिंदुस्तान अभियान के तहत संस्थान में एक फरवरी से 23 फरवरी तक के लिए वर्कशाप चलेगा. मां प्रेमा फाउंडेशन के साथ मिलकर एसबीआइ के सहयोग से यह वर्कशाप किया जा रहा है. इसमें पद्मश्री से सम्मानित दुलारी देवी छात्राओं का वर्चुअल रूप से मार्गदर्शन कर रही है, जबकि संस्थान में नेशनल एवं राज्यस्तरीय अवार्ड प्राप्त कलाकार उन्हें सीखा रही है. निदेशक प्रो पीके जैन के निर्देशन में 70 छात्राएं इसमें भाग ले रही है. प्रशिक्षण प्रभारी डॉ शैलेश मणि पांडेय ने बताया कि 16 को पद्मश्री दुलारी देवी इसमें शामिल होंगी. बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें The post सोशल मीडिया पर बिहार बोर्ड के 15 लाख से अधिक फॉलोवर्स, कई प्रशासनी संस्थानों को छोड़ा पीछे appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

ट्रंप का फिर यूटर्न, कनाडा को मिला 30 दिनों की सांस लेने की छूट!

Donald Trump Canada conflict: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच सोमवार को फोन पर बातचीत की समाचार आ रही है. यह पहली बार था जब ट्रंप के टैरिफ वॉर की घोषणा के बाद दोनों नेताओं के बीच बातचीत हुआ है. डोनाल्ड ट्रंप ने पहले कई देशों पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया था. लेकिन अब वो यू-टर्न लेते हुए कुछ बदलाव करते दिख रहे हैं. बात दें कि हाल ही में, उन्होंने मेक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शीनबाम से बात की थी और टैरिफ को टालने पर सहमति जताई थी. ट्रंप ने कनाडा के पीएम से की बात कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने फोन पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से हुई बातचीत को सकारात्मक बताया है. इस बातचीत में, दोनों नेताओं ने 25% के निर्यात टैरिफ को कम से कम 30 दिनों के लिए रोकने पर सहमति व्यक्त की. यह निर्णय कनाडा और अमेरिका के रिश्तों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, खासकर तब जब ओटावा ने जवाबी 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो मंगलवार से लागू होने वाला था. ओटावा के टैरिफ बीयर, वाइन, घरेलू उपकरणों और स्पोर्ट्स के सामान जैसी वस्तुओं पर लगाए जाने थे. I just had a good call with President Trump. Canada is implementing our $1.3 billion border plan — reinforcing the border with new choppers, technology and personnel, enhanced coordination with our American partners, and increased resources to stop the flow of fentanyl. Nearly… — Justin Trudeau (@JustinTrudeau) February 3, 2025 ट्रूडो ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर की जानकारी इसके अलावा, दोनों नेताओं ने अवैध प्रवासी और फेंटेनाइल के मुद्दे पर भी चर्चा की. कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘मैंने अभी-अभी राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ अच्छी बातचीत की। कनाडा हमारी $1.3 बिलियन की सीमा योजना को लागू कर रहा है – नए हेलिकॉप्टरों, तकनीक और कर्मियों के साथ सीमा को सुदृढ़ करना, हमारे अमेरिकी भागीदारों के साथ बेहतर समन्वय और फेंटेनाइल के प्रवाह को रोकने के लिए संसाधनों में वृद्धि करना. लगभग 10,000 फ्रंटलाइन कर्मी सीमा की सुरक्षा पर काम कर रहे हैं और करेंगे. इसके अलावा, कनाडा फेंटेनाइल ज़ार नियुक्त करने के लिए नई प्रतिबद्धताएँ बना रहा है, हम कार्टेल को आतंकवादियों के रूप में सूचीबद्ध करेंगे, सीमा पर 24/7 नज़र रखेंगे, संगठित अपराध, फेंटेनाइल और मनी लॉन्ड्रिंग से निपटने के लिए कनाडा-यू.एस. संयुक्त स्ट्राइक फोर्स शुरू करेंगे। मैंने संगठित अपराध और फेंटेनाइल पर एक नए खुफिया निर्देश पर भी हस्ताक्षर किए हैं और हम इसे $200 मिलियन के साथ समर्थन देंगे. प्रस्तावित टैरिफ को कम से कम 30 दिनों के लिए रोक दिया जाएगा, जबकि हम साथ मिलकर काम करेंगे. यह भी पढ़ें.. Indian in US : अमेरिका से निकाला जा रहा है हिंदुस्तानीयों को? डोनाल्ड ट्रंप हुए एक्टिव The post ट्रंप का फिर यूटर्न, कनाडा को मिला 30 दिनों की सांस लेने की छूट! appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Kalawa Raksha Sutra : शिक्षक ने हिंदू विद्यार्थी की कलाई से कलावा काटा, मचा बवाल

Kalawa Raksha Sutra : दक्षिण अफ्रीका में एक शिक्षक ने कथित तौर पर एक हिंदू विद्यार्थी की कलाई से कलावा काट दिया. इसके बाद से बवाल मचा हुआ है. हिंदू समुदाय ने इसे असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना करार दिया है. घटना क्वाजुलु-नताल प्रांत के ड्रेकेंसबर्ग सेकेंडरी स्कूल में हुई. घटना कुछ दिन पहले हुई, लेकिन हिंदू समुदाय में रोष अबतक है. दक्षिण अफ्रीकी हिंदू महासभा (एसएएचएमएस) ने शिक्षक द्वारा हिंदू छात्रा की कलाई से कथित तौर पर पवित्र कलावा काटे जाने के बाद शिक्षा अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है. शिक्षक का दावा था कि स्कूल सांस्कृतिक या धार्मिक प्रतीकों को पहनने की अनुमति नहीं देता है. हिंदू महासभा ने एक प्रेस बयान जारी किया है. इसमें कहा गया है कि एक शिक्षक द्वारा हिंदू छात्रा का कलावा काटने की हम निंदा करते हैं. यह काम असंवेदनशील और गैरजिम्मेदाराना है. इसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. संगठन की मांग पर क्या कार्रवाई की गई, इस संबंध में जानकारी अबतक सामने नहीं आई है. दक्षिण अफ्रीका की इस घटना को लेकर कुछ सोशल मीडिया यूजर रिएक्ट भी कर रहे हैं. Kalawa raksha sutra : शिक्षक ने हिंदू विद्यार्थी की कलाई से कलावा काटा, मचा बवाल 2 कलावे का धार्मिक महत्व क्या है? हिंदू धर्म में कलावे को रक्षा सूत्र के रूप में लोग बांधते हैं. धर्म में ऐसी मान्यता है कि किसी भी पूजा के बाद कलावा बांधने से ईश्वर की पूर्ण कृपा और आशीर्वाद प्राप्त होता है. वहीं, कलावे का लाल रंग पॉजिटिव एनर्जी देता है. यही वजह है कि कलावा के रूप में बांधा जाने वाला लाल धागा शरीर और मस्तिष्क के लिए हमेशा अच्छा माना जाता है. कलावा बांधने के नियम क्या हैं? शास्त्रों में यह भी जानकारी दी गई है कि किस हाथ में कलावा बांधना शुभ होता है. पुरुषों और कुंवारी लड़कियों के दाहिने हाथ में कलावा बांधने को शुभ माना जाता है. वहीं, विवाहित स्त्रीओं का बांए हाथ में कलावा बांधने की बात कही गई है. The post Kalawa Raksha Sutra : शिक्षक ने हिंदू विद्यार्थी की कलाई से कलावा काटा, मचा बवाल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jharkhand News: गैर प्रशासनिक सेवा के ये 6 अधिकारियों का प्रमोशन, बने IAS, एक IPS अफसर की पत्नी नाम का नाम भी लिस्ट में

रांची : हिंदुस्तान प्रशासन ने गैर झारखंड प्रशासनिक सेवा के छह अफसरों को हिंदुस्तानीय प्रशासनिक सेवा का अधिकारी बनाया है. इसकी अधिसूचना केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने जारी कर दी है. इन 6 अधिकारियों में एक नाम आईपीएस अफसर की पत्नी का भी है. कुछ दिन पहले गैर प्रशासनिक सेवा से आइएएस में चयन के लिए छह रिक्तियों के विरुद्ध यूपीएससी ने इंटरव्यू लिया था. छह पदों के लिए 21 अफसरों के साक्षात्कार हुए थे. इसके बाद अंतिम रूप से छह अफसरों का चयन कर लिया गया. 6 चयनित लोगों में 3 स्त्रीएं अधिसूचना झारखंड प्रशासन को भेज दी गयी है. वर्ष 2023 की रिक्तियों के विरुद्ध इन्हें आईएएस अफसर बनाया गया है. छह नामों में से तीन स्त्रीएं हैं. इनमें कंचन सिंह, धनंजय कुमार सिंह, सीता पुष्पा, विजय कुमार सिन्हा, प्रीति रानी व राजेश प्रसाद के नाम शामिल हैं. कौन कहां पर थे पदस्थापित चयनित उम्मीदवारों में कंचन सिंह, प्रीति रानी व सीता पुष्पा समाज कल्याण विभाग में थीं. वहीं, धनंजय कुमार सिंह व राजेश प्रसाद श्रम विभाग के अधिकारी थे. वहीं, विजय कुमार सिन्हा ऊर्जा विभाग के इंजीनियर रहे हैं. कंचन सिंह रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन सिन्हा की पत्नी हैं. Also Read: Jharkhand Naxal News: मुठभेड़ में बचने के बाद यहां है इनामी नक्सली अरविंद यादव, गिरिडीह पुलिस चला रही सर्च अभियान The post Jharkhand News: गैर प्रशासनिक सेवा के ये 6 अधिकारियों का प्रमोशन, बने IAS, एक IPS अफसर की पत्नी नाम का नाम भी लिस्ट में appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

MLA Son Suicide: आज सुपुर्द ए खाक होगा विधायक शकील अहमद का बेटा अयान, बहन का किया जा रहा था इंतजार

MLA Son Suicide: बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के इकलौते बेटे अयान को आज यानी मंगलवार को मिट्टी दी जाएगी. आज दोपहर में एयरपोर्ट के पास स्थित शाह ए गद्दी कब्रिस्तान में उनको सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. शकील अहमद के विधानसभा क्षेत्र कदवा से बड़ी संख्या में लोग अयान को मिट्टी देने पहुंच सकते हैं. शकील अहमद के इकलौते बेटे के सुपुर्द ए खाक से पहले बहन का इंतजार हो किया जा रहा था. बता दें, अयान की बड़ी बहन जेनब खान इंग्लैंड में रहकर लॉ की पढ़ाई करती हैं. भाई की मौत की जानकारी मिलते ही वह इंग्लैंड से पटना के लिए रवाना हो गईं. आज सुबह जेनब पटना पहुंची हैं.  जनाजे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष होंगे शामिल जानकारी के अनुसार, कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के बेटे के जनाजे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के साथ पार्टी के विधायक और सांसद शामिल हो सकते हैं. साथ ही अन्य दलों के नेता भी शामिल हो सकते हैं. बीते दिन यानी सोमवार को मौत की सूचना के बाद बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन, जदयू एमएलसी नीरज कुमार सहित कई बड़े नेता शकील अहमद खान के घर पहुंचे थे.  प्रशासनी आवास पर ही अयान ने की खुदकुशी बता दें, अयान दिल्ली पब्लिक स्कूल में 12वीं में पढ़ता था. शकील अहमद सोमवार को अहमदाबाद में थे. बेटे की मौत की समाचार सुनकर वे दोपहर करीब 1 बजे पटना लौटे. अयान का शव गर्दनीबाग स्थित प्रशासनी आवास पर ही फंदे से लटका मिला था. दरवाजा तोड़कर पुलिस कमरे के अंदर गई. मौके पर DGP विनय कुमार खुद पहुंचे थे. एफएसएल की टीम ने भी मौके से सैंपल इकट्ठा किए हैं. बता दें, अयान के माता-पिता शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार नहीं हुए.  बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं शकील अहमद बीते 18 जनवरी को राहुल गांधी के पटना दौरे के दौरान विधायक शकील अहमद खान ने अपने बेटे अयान को राहुल गांधी से मिलाया था. अयान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक पेंटिंग भेंट की थी. बता दें, डॉ. शकील अहमद बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं. साथ ही कदवा से विधायक हैं. उनकी छवि साफ-सुथरे नेता वाली रही है. 2023 में उन्हें देश के सर्वश्रेष्ठ विधायक का सम्मान भी मिला है. ALSO READ: Muzaffarpur News: जिला एसएसपी को सम्मन जारी, कुत्तों द्वारा नवजात को नोंच-नोंचकर खाने का है मामला The post MLA Son Suicide: आज सुपुर्द ए खाक होगा विधायक शकील अहमद का बेटा अयान, बहन का किया जा रहा था इंतजार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

दिल्ली का ताज किसके सर सजेगा, तय करेंगे ये 6 फैक्टर, जानें क्यों ?

Delhi Election 2025: द‍िल्‍ली चुनाव में प्रचार प्रसार का शोर थम चुका है. सभी पार्टियों के अपने-अपने दावे हैं. दिल्ली में कई ऐसे फ़ैक्टर्स हैं जो जीत और हार में बड़ी भूमिका निभाते हैं. आज आपको हम 6 ऐसे फ़ैक्टर्स के बारे में बताएंगे जो इस बार हार-जीत में बड़ा रोल निभा सकते हैं. वो 6 फ़ैक्टर्स जो दिलाएंगे दिल्ली की सत्ता स्त्री वोटर : स्त्री वोटरों की भूमिका इस चुनाव में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. सिर्फ इसलिए नहीं कि उन्हें 2100 या 2500 रुपये देने का वादा किया गया है, बल्कि इसलिए भी कि शराब घोटाले का सबसे अधिक असर स्त्रीओं पर पड़ा है। दिल्ली में जब शराब ठेकों के खिलाफ आंदोलन चला था, तब स्त्रीएं ही इसका नेतृत्व कर रही थीं. स्त्रीएं अच्छी तरह से जानती हैं कि शराब उनके परिवार पर कितना नकारात्मक असर डालती है. जाति-धर्म: दिल्ली में जाति को लेकर कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, लेकिन धार्मिक मुद्दों पर वोटिंग हो सकती है. भाजपा इसे एक नेतृत्वक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की कोशिश कर रही है, जबकि आम आदमी पार्टी अल्पसंख्यकों के बड़े वर्ग तक पहुंचने में सफल हो रही है. कांग्रेस भी इस पर अपना प्रभाव डालने की कोशिश कर रही है। यह चुनावी नतीजे तय करेंगे कि कौन सी पार्टी अल्पसंख्यक समुदाय का विश्वास जीतने में सफल होती है। विशेष रूप से उन सीटों पर, जहां त्रिकोणीय मुकाबला होता है, यह सबकुछ आखिरी समय पर तय होगा. फ्री की योजनाएं: आम आदमी पार्टी (AAP) पहले से ही फ्री बिजली, फ्री पानी और अन्य कई योजनाओं का लाभ देती आ रही है. अब स्त्री सम्मान योजना में AAP ने 2100 रुपये देने का ऐलान किया है. दूसरी ओर, भाजपा ने 2500 रुपये देने का वादा किया है और यह भी घोषणा की है कि वह किसी भी योजना को बंद नहीं करेगी। इस स्थिति में दोनों के पास एक जैसा पैकेट है, और यह देखना होगा कि जनता किसके पैकेट पर विश्वास करती है. कैडर: बीजेपी अपने वोटरों को अंतिम समय में निकालने में माहिर मानी जाती है. संघ की मदद से पिछले चुनावों में हरियाणा और महाराष्ट्र में यह सफलता मिल चुकी है। इस बार संघ ने पूरी ताकत झोंक दी है और बीजेपी ने 50 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. हालांकि, आम आदमी पार्टी भी पीछे नहीं है, उसका कैडर भी मजबूत है और वह किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. स्प्लिट वोटर: 2004 लोकसभा चुनाव के बाद स्प्लिट वोटिंग का पैटर्न दिल्ली में देखने को मिला है. यानी लोकसभा में किसी एक पार्टी को और विधानसभा में दूसरी पार्टी को वोट दिया जाता है. इस प्रकार के वोटर्स चुनाव के स्तर के हिसाब से अपना वोट देते हैं। दिल्ली में कई लोग ऐसे हैं जो अरविंद केजरीवाल और नरेंद्र मोदी दोनों के फैन हैं और वे उसी हिसाब से वोट करते हैं. वोटिंग प्रतिशत: 2015 में दिल्ली में 67.13% और 2020 में 62.59% वोटिंग हुई थी, लेकिन दोनों ही बार चुनाव शनिवार को हुआ था। इस बार वोटिंग बुधवार को हो रही है, जिससे उम्मीद की जा रही है कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा. यह देखा जाएगा कि यह बढ़ा हुआ प्रतिशत किस ओर जाएगा, चुनाव के परिणामों से ही इसका पता चलेगा. यह भी पढ़ें.. Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव प्रचार खत्म, आखिरी दिन सियासी दलों ने झोंकी ताकत, अब वोटर्स तय करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत यह भी पढ़ें.. ‘सीट एक विधायक दो’, दिल्ली में हुए पहले चुनाव क्यों था इतना खास The post दिल्ली का ताज किसके सर सजेगा, तय करेंगे ये 6 फैक्टर, जानें क्यों ? appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Public Holiday : 5 फरवरी को छुट्टी का ऐलान, स्कूल-ऑफिस बंद

Public Holiday: दिल्ली में 5 फरवरी 2025 को यानी बुधवार को 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. इस वजह से सभी प्रशासनी और प्राइवेट ऑफिस को बंद रखने की घोषणा की गई है. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) पहले ही कह चुका है कि वोटिंग वाले दिन सभी केंद्रीय प्रशासनी कार्यालयों सहित औद्योगिक प्रतिष्ठान भी बंद रखे जाएंगे. इससे कर्मचारियों को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने में कोई कठिनाई नहीं होगी. मतदान के दौरान कई स्कूलों और कॉलेजों में वोटिंग के लिए बूथ बनाए जाते हैं. इसलिए इस दिन शैक्षणिक संस्थानों को भी बंद रखा जाता है. चुनाव की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित हो सके इसके लिए अक्सर मतदान से एक दिन पहले भी छुट्टी की घोषणा की जाती है. ऐसा इसलिए ताकि प्रशासनिक तैयारियों को अंतिम रूप देना आसान हो जाए. इसी क्रम में जामिया मिल्लिया इस्लामिया का स्कूल सेक्शन 4 और 5 फरवरी को पूरी तरह बंद रहेगा. Holiday in Haryana : हरियाणा में भी छुट्टी का ऐलान दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतदान के मद्देनजर, हरियाणा प्रशासन ने 5 फरवरी को सभी सार्वजनिक कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, बोर्ड और निगमों में सवैतनिक छुट्टी की घोषणा की है. अवकाश देने का उद्देश्य उन प्रशासनी कर्मचारियों को सुविधा प्रदान करना है जो दिल्ली में रजिस्टर्ड वोटर हैं. वे चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहते हैं. एक आधिकारिक बयान जारी किया गया है. इसके अनुसार, यह अवकाश परक्राम्य लिखत अधिनियम, 1881 की धारा 25 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 (1996 में संशोधित) की धारा 135-बी के अंतर्गत दिया गया है. यह प्रावधान उन कर्मचारियों पर लागू होगा जो एनसीआर दिल्ली के मतदाता हैं. मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया दिल्ली चुनाव के प्रति नागरिकों को जागरूक करने के उद्देश्य से शिक्षा उपनिदेशक ने 3 फरवरी को एक प्रभात रैली का आयोजन किया. इस रैली में छात्र पोस्टर और बैनर लेकर हिस्सा लिया. ये नारे लगाकर स्थानीय निवासियों को मतदान के प्रति प्रेरित करते नजर आए. वोटरों को जागरुक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम भी चलाए गए. The post Public Holiday : 5 फरवरी को छुट्टी का ऐलान, स्कूल-ऑफिस बंद appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top