Hot News

February 4, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

अपराधियों ने विधवा महिला के घर में लगायी आग

जारी(गुमला). जारी थाना के सीसी करमटोली पंचायत के हर्राटोली निवासी विधवा उषा टोप्पो के घर को अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की देर शाम आग लगा दी. इसमें पूरा घर जल गया व घर के सभी सामान जल कर नष्ट हो गये. जब घर में आग लगायी गयी, तो घर के सदस्य बाहर भाग कर अपनी जान बचायी. परिजनों के अनुसार कुछ लोग घर में घुसे और कपड़े रखे कमरे में आग लगा कर भागने लगे. इसलिए आग लगाने वालों का पता नहीं चल सका. कपड़े में आग लगने के बाद पूरे घर में तेजी से आग पकड़ लिया. पीड़िता उषा टोप्पो ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हम सभी परिवार किचेन में खाना पकाने का काम कर रहे थे, तो अचानक आग जलने लगा. देखते ही देखते आग की लपटें तेज होने लगी और मैं हल्ला करने लगी. गांव वालों का आते-आते आग तेज हो गयी. गांव वालों द्वारा पानी डाला गया, लेकिन आग में काबू नहीं कर पाये. उन्होंने बताया कि मेरा सारा कपड़ा, खाने का आनाज, आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि बक्सा में रखा गया था, जो जल कर राख हो गया. उन्होंने कहा कि मुझे अब चिंता हो रही है कि मैं अब अपने बाल बच्चों का पालन पोषण व शिक्षा कैसे करूंगी. उन्होंने प्रखंड प्रशासन से सहयोग करने की बात कही, ताकि मैं अपने बाल-बच्चों का पालन पोषण कर सकूं. घटना की सूचना मिलते जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक व पंचायत सेवक महेंद्र उरांव पीड़ित परिवार से मिल कर हरसंभव प्रशासन की ओर से मिलने वाली सुविधा दिलाने का भरोसा दिया. टैक्स कर्मी की सड़क हादसे में मौत गुमला. शहर के मेन रोड में मंगलवार की सुबह कनक ज्वेलर्स के समीप अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से डीएसपी रोड जवाहर नगर निवासी सावन लोहरा (35) घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स रांची रेफर कर दिया. लेकिन रिम्स ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. मंगलवार को उसके शव का पोस्टमार्टम रिम्स में होने के बाद परिजन देर शाम शव को लेकर अपने घर पहुंचे, जहां चीत-पुकार से पूरा मोहल्ला गमगीन हो गया. सावन लोहरा नगर परिषद द्वारा शहरी क्षेत्र में टैक्स कर्मी के रूप में काम करता था. मंगलवार की सुबह भी वह अपने काम में था, जहां उसने एक ट्रक को नगर परिषद का टोकन टैक्स लेने के क्रम में अज्ञात ट्रक चालक ने अपनी चपेट में लिया, जिससे उसके दोनों पैर पर चक्का चढ़ गया, जहां उसे प्राथमिक इलाज के बाद रिम्स ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी. कम मजदूरी का भुगतान होने से मजदूरों में आक्रोश गुमला. झारखंड निर्माण मजदूर संघ गुमला के जिलाध्यक्ष महेंद्र जेक्शन उरांव ने चंदाली गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक कर मजदूरों की समस्याओं से रूबरू हुए. मजदूरों ने बताया कि चंदाली कृषि फार्म में भवन निर्माण का कार्य हो रहा हैं, जिसमें स्त्रीओं व पुरुषों की मजदूरी भुगतान में काफी अंतर है. प्रशासनी दर से कम मजदूरी दी जा रही है. प्रशासनी दर पर मजदूरी मांगे जाने पर काम से निकालने की धमकी ठेकेदार द्वारा दी जा रही है. यूनियन के जिलाध्यक्ष महेंद्र जेक्शन उरांव ने कम मजदूरी मिलने की शिकायत पर ग्रामीणों से लिखित आवेदन लिया. महेंद्र जेक्शन उरांव ने मजदूरों से कहा कम मजदूरी मिलने पर प्रशासन की न्यूनतम मजदूरी 405 रुपया की गारंटी के लिए श्रम अधीक्षक व उपायुक्त से मिलकर पूरी मजदूरी दिलाने की बात कही. इस दौरान ग्राम कमेटी का गठन किया गया, जिसमें अध्यक्ष वीणा देवी व सचिव सूरजमुनी उरांव को बनाया गया. संगठन को मजबूत बना कर पूरी मजदूरी पाने के लिए मजदूरों ने एक स्वर में कहा कि हम लोग आंदोलन करने के लिए तैयार रहेंगे. हम सभी लोगों का बकाया मजदूरी एक लाख, 18 हजार, 365 रुपये है. मौके पर जिला कमेटी सदस्य बिरसाई उरांव, दर्शन उरांव, सविता कुमारी, रीना देवी, विजय लकड़ा, नमिता उरांव, चरकू भगत, माधुरी देवी, पूनिया देवी, सुनीता कुमारी, सुशांति उरांव, टिबरी देवी, सरस्वती देवी, संजय, कुरमी देवी, संनियो देवी, अश्रिता उरांव, संगीता कुमारी, एतवा उरांव, राखी देवी, रीना देवी, बीना देवी, सुशांति लकड़ा मौजूद थे. खनन विभाग की कार्रवाई, दो ट्रैक्टर व एक लोडर जब्त सिसई. खनन विभाग ने अवैध बालू उत्खनन व परिवहन को लेकर मंगलवार की सुबह कार्रवाई की है. माइनिंग इंस्पेक्टर नीरज कुमार व थानेदार संतोष कुमार यादव ने छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान ओलमुंडा बालू घाट से दो ट्रैक्टर और एक लोडर मशीन को जब्त किया गया. वहीं सुपाली गांव के बांस झुंड के पास से आठ हजार घन फीट अवैध बालू भंडारण बरामद कर जब्त किया है. इस बाबत माइनिंग इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने मंगलवार को जब्त दोनों ट्रैक्टर, लोडर मशीन के साथ उसके चालक व मालिक पर केस दर्ज कराया. साथ ही सुपाली में अवैध भंडारण को लेकर नागफेनी गांव निवासी जगन उरांव व भंडारण किये गये जमीन के रैयत पर खनन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया है. डॉक्टर पर 4.27 लाख का जुर्माना लगा कर भुगतान करने का आदेश गुमला. रांची के चौधरी नर्सिंग होम के डॉक्टर पंकज चौधरी के विरुद्ध चिकित्सीय लापरवाही का मामला सामने आया है. डॉक्टर पंकज पर चार लाख, 27 हजार, 554 रुपये का जुर्माना लगाया गया है और उक्त राशि शिकायतकर्ता निर्मला देवी को भुगतान करने का आदेश जारी किया गया है. इस मामले में गुमला उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय, सदस्य सैयद हसन फातमी व सरला गंझू ने शिकायतकर्ता निर्मला देवी के पक्ष में फैसला सुनाया. शिकायतकर्ता निर्मला देवी ने चौधरी नर्सिंग होम रांची के डॉक्टर पंकज चौधरी के विरुद्ध चिकित्सीय लापरवाही के मामले में शिकायत की थी. इस संबंध में शिकायतकर्ता के अधिवक्ता संदीप स्वरूप व मुरली मनोहर प्रसाद ने बताया कि छह जुलाई 2018 को निर्मला देवी ने अपने कुल्हे का ऑपरेशन करायी थी. इसके बाद भी उसका कुल्हा ठीक नहीं हुआ और उससे पस निकल रहा था. दोबारा उक्त डॉक्टर के पास जाने पर उसका इलाज नहीं किया गया. इसके बाद निर्मला देवी सीएमसी वेल्लोर जाकर अपना इलाज कराया और स्वस्थ होकर लौटी. इसके बाद उसने उपभोक्ता केंद्र के माध्यम से उक्त डॉक्टर पर चिकित्सीय लापरवाही का मुकदमा की

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पलामू की 25 दवा दुकानों का लाइसेंस अनियमितता बरतने के आरोप में निलंबित

मेदिनीनगर. औषधि नियंत्रण प्रशासन ने पलामू के 25 दवा विक्रेताओं पर जांच के क्रम में अनियमितता पाये जाने पर विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबित करने का आदेश दिया है. दवा विक्रेताओं पर आरोप है कि जांच के क्रम में क्रय-विक्रय व अभिलेख को अपडेट नही रखा गया था. कई दवा दुकानदार बगैर फार्मासिस्ट के संचालित कर रहे हैं. शेड्यूल एच-वन श्रेणी की दवा बिक्री का कोई लेखा-जोखा जांच में नही दिखाया गया. औषधि निरीक्षक ने जांच कर रिपोर्ट क्षेत्रीय औषधि निरीक्षक कार्यालय को भेजा था. इस मामले में संबंधित दुकानदारों को पिछले कई बार स्पष्टीकरण पूछा गया था, लेकिन स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने के बाद क्षेत्रीय औषधि निरीक्षक प्रतिमा झा ने जिले के 25 दुकानों का लाइसेंस रद्द कर दिया है. उन्होंने बताया कि जिला औषधि की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की गयी है. उन्होंने बताया कि जिले में कई दवा दुकानों द्वारा थोक का लाइसेंस लेकर खुदरा विक्री करने की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि निलंबित दवा दुकानों को निलंबित अवधि तक दुकानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है. इस दौरान संबंधित दवा दुकानदारों को क्रय विक्रय नहीं करने का आदेश दिया गया है. उन दवा दुकानों की सूची संबंधित थानों को भी भेजी गयी है .साथ ही इसकी सूचना औषधि निरीक्षक को भी दिया गया है. विभाग की इस कार्रवाई से अन्य कई दवा व्यवसायियों की भी परेशानी बढ़ी है. जिन दवा दुकानों पर हुई कार्रवाई पलामू जिले के शाहपुर की विवेकानंद चौक स्थित एसके मेडिको, पांकी की दवाई दोस्त डिस्काउंट एजेंसी, पड़वा मोड़ की राज एजेंसी, मेदिनीनगर की भूसही मां मालती मेडिकल स्टोर, पाटन केलहार की अनन्या मेडिकल एजेंसी, पाटन के उताकी की साधना ड्रग स्टोर, सदर प्रखंड के पोलपोल बाजार की तनु मेडिकल एजेंसी, सतबरवा की प्रियंका मेडिकल एजेंसी, सगालिम भरी की रौशन ड्रग स्टोर, पांकी की काजल ड्रग स्टोर, मनातू डुमरी की गुप्ता ड्रग स्टोर, पांकी की दयाल मेडिकल हॉल, छतरपुर की संजय मेडिकल एजेंसी, छतरपुर बारा की सत्यम फार्मा, छतरपुर सरइडीह रोड की रानी मेडिकल एजेंसी, पांकी की रौशन मेडिकल हॉल, तरहसी उदयपुरा की राजू ड्रग स्टोर, पांकी की सूर्या फार्मा एजेंसी, मेदिनीनगर रांची रोड रेडमा की मां वैष्णव मेडिकल एजेंसी, पाटन केल्हार की शिववंश मेडिकल एजेंसी, रामगढ़ नावाडीह की पलामू ड्रग स्टोर सहित अन्य दवा दुकानों का लाइसेंस निलंबित किया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पलामू की 25 दवा दुकानों का लाइसेंस अनियमितता बरतने के आरोप में निलंबित appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र में बखरा अहिया चौर में सोमवार की देर शाम वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस को देखकर भाग रहे एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार युवक की पहचान थाना क्षेत्र के बसैठा बिशुनपुरपट्टी निवासी सुधीर कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ में बताया कि कुढ़नी थाना क्षेत्र के बछवन गांव निवासी गोपाल कुमार के घर से एक स्पलेंडर बाइक बरामद की गयी़ मामले में गोपाल कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है. सरैया पुलिस के एएसआइ पवन पासवान ने फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज की है. थाना प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने बताया कि सुधीर कुमार शातिर बाइक चोर है. इसके पूर्व भी सरैया थाना से दो बार जेल भेजा जा चुका है. सुधीर के पास से बरामद स्पलेंडर प्लस बाइक मनियारी थाना क्षेत्र से चोरी की गयी है. दोनों गिरफ्तार चोरों से पूछताछ के आधार पर अन्य ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. वहीं मामले में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़ डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

राज्य ने जमीन अधिग्रहण को दी मंजूरी तो केंद्र से हवाई अड्डा के लिए मिली हरी झंडी

मनोज कुमार गुप्ता, रक्सौल.1970 के दशक से बंद रक्सौल हवाई अड्डा का स्वरूप बदलने जा रहा है. केंद्र की मोदी प्रशासन के द्वारा एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर चलायी जा रही उड़ान योजना के तहत रक्सौल हवाई अड्डे का विस्तार किया जाना है. बीते 10 जनवरी 2025 को जब राज्य कैबिनेट के द्वारा रक्सौल हवाई अड्डा को शुरू करने के लिए अतिरिक्त जमीन अधिग्रहण के प्रक्रिया को जब हरी झंडी दी गयी, उसी समय यह संभावना और प्रबल हो गयी कि रक्सौल का हवाई अड्डा अब जल्द शुरू हो सकेगा. इन सब के बीच दूसरी अच्छी समाचार केंद्र की तरफ से आयी है. राज्यसभा में राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने 3 फरवरी को लिखित जवाब दिया है कि रक्सौल में केंद्र प्रशासन के विमानन मंत्रालय के द्वारा ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की सहमति प्रदान कर दी गयी है. इसके बाद यह बात और भी पुख्ता हो गयी है कि रक्सौल में हवाई अड्डा का संचालन हो पायेगा. रक्सौल हवाई अड्डा को लेकर चल रही बातों के बीच इस बात पर भी ध्यान रखना आवश्यक होगा कि हिंदुस्तान-नेपाल सीमा पर स्थित होने के कारण रक्सौल हवाई अड्डा काफी महत्वपूर्ण साबित होगा. रक्सौल हवाई अड्डा पर यात्रियों की कमी इसलिए भी नहीं होगी कि यह इलाका नेपाल से सटा हुआ है और नेपाल के लगभग दो दर्जन से अधिक जिलों के लोगों को रक्सौल से हवाई यात्रा शुरू होने पर इसका लाभ मिलेगा. इसके अलावे, रक्सौल में अभी सशस्त्र सीमा बल की एक बटालियन तैनात है, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आए पदाधिकारी व जवान तैनात है. ऐसे में हवाई अड्डा शुरू होने के बाद एसएसबी के जवानों को तो सुविधा मिलेगी ही, उड़ान सेवा प्रदाता कंपनियों को नियमित रूप में यात्री मिल सकेगें. इसके अलावे, रक्सौल बॉर्डर पर होने के कारण नेपाल जाने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों का भी आगमन बढ़ेगा, जिसका प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभ सीमा पर रहने वाले लोगों को मिल सकेगा. कुल मिलाकर रक्सौल हवाई अड्डा उत्तर बिहार का सबसे अधिक व्यस्त हवाई अड्डा साबित होगा. जमीन अधिग्रहण में तेजी लाने की जरूरत राज्य प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण के लिए राशि को स्वीकृत कर दिया है. जब जरूरत है कि रक्सौल हवाई अड्डा के लिए जमीन अधिग्रहण के कार्य में प्रशासनिक स्तर पर तेजी लाने की जरूरत है. खाता, खेसरा पंजी अपडेट हो चुकी है, ऐसे में जितनी जल्दी अधिग्रहण का कार्य पूरा कर जमीन हिंदुस्तानीय विमानपतन प्राधिकरण को हैंडओवर कि जायेगी, रक्सौल हवाई अड्डा के निर्माण कार्य में तेजी आयेगी. फिलहाल, अंचल स्तर पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया थोड़ी सुस्त चल रही है. क्या होता है ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट ब्राउन फील्ड एयरपोर्ट एक प्रकार का हवाई अड्डा होता है जो पहले से ही मौजूद होता है और जिसे नए हवाई यातायात की जरूरतों के अनुसार नये सिरे से बनाया जाता है और विस्तारित किया जाता है. ऐसे हवाई अड्डों से हवाई यातायात की बढ़ती मांग को पूरा करने में मदद मिलती है. ब्राउन फील्ड हवाई अड्डों को नवीनीकृत और विस्तारित करने की लागत नए हवाई अड्डे के निर्माण की तुलना में कम होती है. लागत कम लगती है और पर्यावरण को भी कम नुकसान होता है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post राज्य ने जमीन अधिग्रहण को दी मंजूरी तो केंद्र से हवाई अड्डा के लिए मिली हरी झंडी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

जॉब-कार्ड बनाने को लेकर अवैध वसूली का चल रहा खेल

प्रतिनिधि, कटोरिया-चांदन. कटोरिया व चांदन प्रखंड क्षेत्र में जॉब-कार्ड बनाने को लेकर अवैध वसूली का स्पोर्ट्स चल रहा है. जिसको लेकर विरोध भी शुरू हुआ है. कटोरिया में इस प्रकरण के तहत बुधवार को एक कर्मी के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराने की तैयारी है. चांदन की पूर्वी कटसकरा पंचायत के रोजगार सेवक पर ग्रामीणों ने अवैध वसूली का आरोप लगाया है. ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत रोजगार सेवक बबलू कुमार द्वारा जाॅब कार्ड बनाने तथा पीएम आवास योजना में नाम चढ़ाने को लेकर दो हजार से लेकर पांच हजार की वसूली का आरोप लगाया है. पूर्व में रोजगार सेवक बबलू कुमार पर कई आरोप लग चुके हैं. इस संबंध में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि रोजगार सेवक पर वसूली के आरोप की जांच की जाएगी. सही पाए जाने पर करवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जायेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post जॉब-कार्ड बनाने को लेकर अवैध वसूली का चल रहा स्पोर्ट्स appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मुजफ्फरपुर की इस लहठी की विदेशों में भी डिमांड, बिक्री इतनी कि कारीगर नहीं कर पा रहे सप्लाई

Muzaffarpur News: जिले की मशहूर लहठी अब उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों के अलावा नेपाल और दिल्ली में पसंद की जा रही है. सकरा का केशोपुर पंचायत इन दिनों लहठी निर्माण का हब बन गया है. बाहर से यहां की बनी लहठी की डिमांड इतनी अधिक है कि यहां के कारीगर उसकी पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं. यहां एमएसएमइ द्वारा वित्त प्रदत्त और राष्ट्रीय हस्तशिल्प और हथकरघा बोर्ड द्वारा संचालित लाह कलस्टर से जुड़ कर 829 कारीगर लहठी बना रहे हैं. लाह कलस्टर में 50 कारीगर लहठी बनाते हैं तो अन्य यहां से रॉ मैटेरियल लेकर घर में लहठी निर्माण करते हैं और उसे लाह कलस्टर को सौंप देते हैं. इन कारीगरों को यहां से कीमत मिल जाती है. इस वर्ष जनवरी में इस कलस्टर से 16 हजार दर्जन लहठी की आपूर्ति की गयी है. बाहर के कई बड़े कारोबारी यहां से लहठी खरीद कर दूसरे राज्यों में भेजते हैं. लाह कलस्टर अपने कारीगरों को दूसरे राज्यों में लगने वाले मेले में भी स्टॉल लगाने के लिए भेजता है. इससे कारीगरों की अच्छी कमायी होती है. स्त्रीओं को दिया जा रहा निशुल्क ट्रेनिंग लाह कलस्टर में स्त्रीओं को लहठी बनाने का निशुल्क ट्रेनिंग भी दिया जा रहा है. इससे यहां लहठी निर्माण में काफी तेजी आयी है. लाह कलस्टर के प्रोग्राम मैनेजर शशांक शाही ने बताया कि वर्ष 2022 में लाह कलस्टर की शुरुआत की गयी थी. दो वर्षों के दौरान ही यहां की बनी लहठी की मांग काफी होने लगी. यहां रॉ मैटेरियल बैंक भी बनाया गया है, जिससे कारीगरों को सामग्री लेने के लिए कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं होती. सकरा के विभिन्न पंचायतों में अब लहठी बनाया जा रहा है. जिससे यहां की स्त्रीओं को रोजगार मिला है. पर्व-त्योहार के समय यहां से लहठी की मांग काफी हो जाती है. हमलोग स्त्रीओं को प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ते हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो और मांग के अनुसार लहठी की आपूर्ति हो सके. मुजफ्फरपुर की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें ALSO READ: हाय गजब! मुजफ्फरपुर का भिखारी निकला लखपति, पुलिस ने किया गिरफ्तार तो सच आया सामने The post मुजफ्फरपुर की इस लहठी की विदेशों में भी डिमांड, बिक्री इतनी कि कारीगर नहीं कर पा रहे सप्लाई appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Swapna Shastra: नींद में दिखाई दे ये सपने, तो समझिए मालामाल होने वाले हैं आप, दूर हो जाएंगी सारी परेशानी

Swapna Shastra: वह इंसान बिरला ही होगा, जिसको नींद में कभी सपने नहीं आते हैं, क्योंकि अमूमन हर इंसान को नींद में तरह-तरह के सपने दिखाई देते हैं. इसमें से कुछ सपने बहुत ही अच्छे होते हैं, जिनको देखते रहने का मन करता है. लेकिन कुछ सपने बहुत डरावने होते हैं, जो कि गहरी नींद में सोते इंसान को भी जगा कर ही दम लेती है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, हर सपने का एक खास मतलब होता है, जो कि भविष्य में होने वाली घटनाओं की ओर इशारा करते हैं. ऐसे में अगर आपको सोते समय ये सपने दिखाई दे रहे हैं, तो खुश हो जाइए. ये सपने जिंदगी में खुशियां लाने वाली होती हैं. माना जाता है कि आपसे भगवान बहुत खुश हैं. यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में दिखे ये चीजें, तो मौत के समान कष्टदायक होगी जिंदगी यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में दिखे ये चीजें, तो समझिये बुरे समय की होने वाली है शुरुआत सपने में बारिश का दिखना स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में बारिश देखना बहुत शुभ होता है. यह जिंदगी में आने वाली खुशियों की ओर इशारा करते हैं. माना जाता है कि आपसे भगवान बहुत प्रसन्न हैं, जिसकी वजह से आप पर उनकी कृपा बरसने वाली है. ऐसे में यह मान के चलिए कि आपकी जिंदगी की सारी समस्याएं बहुत जल्द खत्म हो जाएंगी. यह आर्थिक तंगी से छुटकारा दिलाने वाला सपना होता है, क्योंकि यह धन कमाने के नए स्रोतों के बारे में संकेत देता है. सफेद हाथी का दिखना वास्तविक जिंदगी में सफेद हाथी देखना बहुत मुश्किल होता है, तो सपने में क्या ही देख पाएंगे. ऐसे में अगर आपके सपने में सफेद हाथी दिखाई दी है, तो समझिए आप बहुत खुशनसीब हैं. स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, सपने में सफेद हाथी का दिखना बहुत ही शुभ होता है. माना जाता है कि आपकी जिंदगी में खुशहाली और समृद्धि आने वाली है. सपने में दिखाई दे गाय हिन्दू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है. अगर किसी के सपने में गाय दिखाई देती है, तो यह बहुत ही शुभ होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, अगर सोते समय गाय दिखाई दे रही है, तो यह माना जाता है कि भगवान आपसे प्रसन्न हैं. गाय का दिखना जिंदगी में खुशहाली, सुख-समृद्धि और आर्थिक उन्नति लाता है. सपने में मंदिर का नजर आना स्वप्न शास्त्र में बताया गया है कि सपने में मंदिर का दिखना बहुत शुभ माना जाता है. यह भगवान की कृपा बरसाने वाला सपना होता है. माना जाता है कि आप पर भगवान की कृपा बनी हुई है, जिससे आपकी जिंदगी में आने वाली समस्याएं बहुत जल्द खत्म होने वाली है. यह भी पढ़ें- Swapna Shastra: सपने में दिखे ये चीजें, तो समझिए हीरे की तरह चमकने वाली है किस्मत Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है. The post Swapna Shastra: नींद में दिखाई दे ये सपने, तो समझिए मालामाल होने वाले हैं आप, दूर हो जाएंगी सारी परेशानी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

IND vs ENG: BCCI ने चुपके से बुमराह को किया टीम से बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका

IND vs ENG: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ हिंदुस्तान की आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज में नहीं स्पोर्ट्सेंगे. बीसीसीआई ने उन्हें चुपचाप 16 सदस्यीय टीम से बाहर कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान हिंदुस्तानीय तेज गेंदबाज पीठ में ऐंठन के कारण चोटिल हो गए थे. तब से उनकी फिटनेस को लेकर सस्पेंस बढ़ता गया. हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे और उसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें हिंदुस्तानीय टीम में चुना गया था, तब उनके जल्दी ठीक होने की उम्मीदें जगी थीं. लेकिन अब उन्हें वनडे सीरीज से बाहर कर लिया गया है. वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया है. वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ वनडे टीम में शामिल जब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी टीम की घोषणा की गई थी, तब मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि प्रबंधन को उम्मीद है कि बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे के लिए फिट हो जाएंगे. लेकिन मंगलवार शाम को बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल करने की सूचना देते हुए एक विज्ञप्ति जारी की, उसमें बुमराह का उल्लेख नहीं किया गया था. 🚨 𝗡𝗘𝗪𝗦 🚨 Varun Chakaravarthy added to India’s squad for ODI series against England. Details 🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank — BCCI (@BCCI) February 4, 2025 IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ इस धाकड़ गेंदबाज की हुई टीम में इंट्री, अब अंग्रेजों की खैर नहीं विराट कोहली के पास ‘क्रिकेट के भगवान’ का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका, इतने रन हैं पीछे एनसीए में रिहैब कर रहे हैं बुमराह बोर्ड ने अभी तक बुमराह की चोट या इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में उनकी अनुपस्थिति के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. फिर भी, इस समय उनका नाम गायब होना चिंता का विषय है, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी में अब बस दो हफ्ते ही बचे हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, बुमराह पहले ही राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंच चुके हैं और कुछ दिनों तक बेंगलुरु में रहेंगे. एनसीए में फिजियो से मंजूरी मिलने के बाद ही वह वापसी करेंगे. 11 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी टीम में हो सकता है बदलाव चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से हो रही है. सभी आठ देशों ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने सभी टीमों को 11 फरवरी तक चैंपियंस ट्रॉफी टीम में अंतिम बदलाव करने का समय दिया है. हिंदुस्तानीय प्रबंधन के पास अब आठ टीमों के टूर्नामेंट में बुमराह की भागीदारी पर अंतिम फैसला लेने के लिए सिर्फ आठ दिन बचे हैं. फिजियो की मंजूरी के बिना स्टार गेंदबाज को टीम में शामिल नहीं किया जाएगा. इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए हिंदुस्तान की टीम रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती. The post IND vs ENG: BCCI ने चुपके से बुमराह को किया टीम से बाहर, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बड़ा झटका appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

भूमि सर्वेक्षण के लिए बिहार सरकार ने जारी ये किया निर्देश, जमीन मालिकों को करना होगा अब ये काम

Bihar Land Survey: बिहार में चल रहे विशेष भूमि सर्वेक्षण और बंदोबस्त की प्रक्रिया के तहत राज्य प्रशासन ने रैयतों (भूमि मालिकों) के लिए कुछ महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निर्धारित की हैं. राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं, ताकि सर्वेक्षण प्रक्रिया सही तरीके से पूरी हो सके और भविष्य में भूमि को लेकर कोई विवाद न हो. भूमि का सीमांकन और बाउंड्री बनवाना रैयतों को अपनी भूमि का सीमांकन पहले से ही कराना होगा और बाउंड्री (चौहद्दी) बनवानी होगी, ताकि सर्वेक्षण के दौरान भूमि का सही माप लिया जा सके. यह कदम भूमि स्वामित्व की स्पष्टता के लिए आवश्यक है और भविष्य में किसी भी तरह के विवाद से बचने में मदद करेगा. फॉर्म-2 में भूमि विवरण भरना रैयतों को अपनी भूमि का पूरा विवरण, जिसमें बाउंड्री (चौहद्दी) भी शामिल है, फॉर्म-2 में भरकर इसे प्रशासन की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा या फिर निकटतम सर्वेक्षण शिविर में जाकर व्यक्तिगत रूप से जमा करना होगा. यह कदम भूमि की सही जानकारी सुनिश्चित करेगा, जिससे भूमि विवाद को रोका जा सके. पुश्तैनी भूमि का बंटवारा और वंशावली तैयार करना यदि भूमि पुश्तैनी है, तो रैयतों को आपसी सहमति से भूमि का बंटवारा कर लेना चाहिए और वंशावली तैयार करके उसे वेबसाइट या शिविर में जमा करना होगा. यह कदम भूमि स्वामित्व के सही रिकॉर्ड को तैयार करेगा और भविष्य में किसी भी कानूनी विवाद से बचने में सहायक होगा. खरीदी गई भूमि के दस्तावेज जमा करना यदि भूमि खरीदी गई है, तो उसके दस्तावेज, लगान रसीद और स्वघोषणा पत्र (फॉर्म-2) में भरकर जमा करना जरूरी होगा. यह दस्तावेज भूमि के वैध स्वामित्व को प्रमाणित करेंगे और भूमि के स्वामित्व के रिकॉर्ड को सही तरीके से दर्ज किया जाएगा. अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जमा करना रैयतों को पुश्तैनी भूमि के साथ-साथ अन्य दस्तावेज़ जैसे वंशावली, बंटवारा, लगान रसीद, खतियान और कोर्ट का आदेश भी जमा करना होगा. इन दस्तावेजों के माध्यम से भूमि स्वामित्व की पुष्टि होगी और भविष्य में किसी भी तरह के विवाद से बचाव किया जा सकेगा. ये भी पढ़े: शिक्षा विभाग ने 60 शिक्षकों रोका वेतन, जानें क्यों हुई कार्रवाई सर्वेक्षण शिविर से संपर्क बनाए रखना भूमि सर्वेक्षण प्रक्रिया पूरी होने तक रैयतों को सर्वेक्षण शिविर से संपर्क बनाए रखना चाहिए और नियमित रूप से वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी की जांच करनी चाहिए. खानापूरी, पर्चा वितरण, प्रारूप प्रकाशन और अंतिम अधिकार अभिलेख के प्रकाशन के दौरान किसी भी गलती का पता चलने पर तुरंत आपत्ति दर्ज करानी चाहिए. The post भूमि सर्वेक्षण के लिए बिहार प्रशासन ने जारी ये किया निर्देश, जमीन मालिकों को करना होगा अब ये काम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

रतन टाटा के दोस्त शांतनु नायडू को मिली अहम जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर हुए भावुक

Ratan Tata: दिवंगत परोपकारी उद्योगपति रतन टाटा के करीबी रहे शांतनु नायडू को टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर और स्ट्रैटजिक इनिशिएटिव्स हेड की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. शांतनु नायडू ने इस बारे में लिंक्डइन पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने सफर और टाटा मोटर्स से जुड़ी यादों को साझा किया. शांतनु नायडू को मिली टाटा मोटर्स में नई जिम्मेदारी शांतनु नायडू रतन टाटा के असिस्टेंट रह चुके हैं, अब टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर बनाए गए हैं. उन्होंने अपनी नई भूमिका के बारे में लिखते हुए बताया कि उनके पिता भी टाटा मोटर्स के कर्मचारी थे और अब वह खुद इस प्रतिष्ठित कंपनी का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रहे हैं. इससे पहले, उन्होंने गुडफेलोज नामक वेंचर शुरू किया था, जिसमें रतन टाटा ने निवेश किया था. शांतनु नायडू और रतन टाटा की अनोखी दोस्ती शांतनु नायडू ने 2014 में पुणे यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग और 2016 में कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से एमबीए किया. उन्होंने 2018 में रतन टाटा के असिस्टेंट के रूप में काम करना शुरू किया. आवारा कुत्तों की सुरक्षा के लिए एक सिस्टम विकसित करने पर रतन टाटा का ध्यान उन पर गया और टाटा ने उनके प्रोजेक्ट में निवेश किया. शांतनु नायडू ने “आई केम अपॉन अ लाइटहाउस” नामक किताब में रतन टाटा के साथ अपने अनुभव साझा किए हैं. रतन टाटा ने छोड़ी गुडफेलोज में हिस्सेदारी, एजुकेशन लोन माफ शांतनु नायडू ने 2021 में गुडफेलोज वेंचर लॉन्च किया, जिसका उद्देश्य बुजुर्गों की मदद करना था. रतन टाटा ने इसमें निवेश किया था, लेकिन बाद में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी छोड़ दी. अपनी वसीयत में रतन टाटा ने शांतनु नायडू का एजुकेशन लोन माफ कर दिया. इसे भी पढ़ें: GST स्लैब्स में होगा बड़ा बदलाव, निर्मला सीतारमण ने कहा- जीएसटी परिषद जल्द लेगी फैसला शांतनु नायडू का टाटा मोटर्स से जुड़ना क्यों है खास? शांतनु नायडू रतन टाटा के करीबी सहयोगी रह चुके हैं. उनके पिता भी टाटा मोटर्स में काम करते थे. शांतनु नायडू एक प्रभावशाली युवा लीडर के रूप में उभरे. युवावस्था में ही गुडफेलोज जैसी सामाजिक पहल से जुड़े. इसे भी पढ़ें: एमएसएमई क्रेडिट कार्ड की लिमिट हुई दोगुनी, जानें आवेदन प्रक्रिया और लाभ The post रतन टाटा के दोस्त शांतनु नायडू को मिली अहम जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर हुए भावुक appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top