Hot News

February 5, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बिहार में अब इलेक्ट्रिक साइकिल से चलेंगी जीविका दीदियां, बढ़ायेंगी रोजगार व कारोबार

Jeevika Didi: मुजफ्फरपुर. जीविका समूह की दीदियां अब अपने रोजगार व कारोबार को बढ़ाने के लिए इलेक्ट्रिक साइकिल का इस्तेमाल करेंगी. इलेक्ट्रिक साइकिल की मदद से जीविका दीदियां काम के लिए दूर दराज तक जा सकती हैं. स्त्री कार्यक्रम के पायलट प्रोजेक्ट के तहत तीन जिले मुजफ्फरपुर, वैशाली और पटना के चयनित जीविका दीदियों को सबसे पहले इस का लाभ मिलेगा. 50 जीविका दीदियों का हुआ चयन बुधवार को माड़ीपुर स्थित एक होटल में कार्यशाला के दौरान जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक अनिशा ने यह जानकारी दी. पीसीआइ इंडिया के तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय आवासीय कार्यशाला में बताया गया कि पहले चरण में तीनों जिले के 50 जीविका दीदियों का इलेक्ट्रिक चैम्पियन के रूप में चयन किया गया है. उसके बाद तीनों जिले से ये इलेक्ट्रिक चैम्पियन 450 समूह की उद्यमी दीदियों का चयन करेंगी. इलेक्ट्रिक साइकिल से बदलेगी पर्यावरण और स्त्रीओं की स्थिति कार्यक्रम में जीइएसआइ की हेड ऋतु सिंह ने इलेक्ट्रिक साइकिल के प्रयोग के बारे में बताते हुए, दैनिक गतिविधियों उपयोग में आनेवाली ऊर्जा उसके प्रभाव पर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस इ-साइकिल में जीपीएस और आइटी-ओटी प्लग भी लगा रहेगा. इससे से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही ग्रामीण स्त्री उद्यमिता को बढ़ावा मिलेगा. वही पीसीआइ इंडिया की स्टेट परियोजना प्रबंधक विकास कुमार ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्त्रीओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाना और पर्यावरण अनुकूल प्रयासों को बढ़ावा देना है. आइआइटी मुंबई के एक्सपर्ट देंगे प्रशिक्षण बताया गया कि यह लैंगिक असमानताओं को दूर करते हुए साइकिल संस्कृति को मजबूत करके समुदायों को सशक्त बनायेगा. इस प्रशिक्षण में आइआइटी मुंबई के विशेषज्ञों द्वारा गुणवत्तापूर्ण सब्सिडी वाली साइकिल के साथ व्यावहारिक रख-रखाव का प्रशिक्षण, पर्यावरण और स्वास्थ्य लाभ से संबंधित जानकारी दिया जाएगा. इस अवसर पर सुप्रिया सिन्हा, रवि रंजन, रितेश कुमार, बीपीएम संजीव कुमार, विकास कुमार, मयंक कुमार, इम्तियाज, विवेक राज, शशि मोहन उपस्थित थे. Also Read: बिहार प्रशासन को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा The post बिहार में अब इलेक्ट्रिक साइकिल से चलेंगी जीविका दीदियां, बढ़ायेंगी रोजगार व कारोबार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

याकुब मेमन के मेल से पटना के इस होटल में मचा हड़कंप, विस्फोटक होने की दी थी जानकारी

Hotel of Patna: पटना. गांधी मैदान स्थित होटल पनाश के इमेल आइडी पर 1993 के मुंबई धमाकों के दोषी याकूब मेमन के नाम से एक इमेल आया है, जिसमें कहा गया है कि होटल में दो किलो टीएनटी (ट्राइनाइट्रो टोलीन) नामक विस्फोटक रखा हुआ है. सबसे पहले होटल के सभी मेहमानों और स्टाफ को वहां से निकाल दो. इसके बाद सीबीआइ के स्पेशल कोर्ट को सूचना दो. मेल पढ़ते ही होटल के वाइस प्रेसिडेंट एलन क्रिस्टोफर दंग रह गये. उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत गांधी मैदान थानेदार को दी. मेल देखकर होटल प्रबंधन के उड़े होश होटल के वाइस प्रेसिडेंट एलन क्रिस्टोफर ने कहा है कि होटल की सुरक्षा के साथ ही यहां रहने वाले लोगों और स्टाफ को लेकर चिंतित हूं. जल्द-से- जल्द जांच कर सुरक्षा प्रदान करें. अचानक इसकी जानकारी देने पर हड़कंप मच सकता है और जोखिम भी है. वहीं मेल में एक आतंकी संगठन का भी जिक्र किया गया है. बताया गया कि उसके स्लीपर सेल द्वारा यह विस्फोटक प्लांड किया गया है. जांच में जुटी पुलिस इधर, गांधी मैदान थानेदार सीताराम प्रसाद ने बताया कि होटल के वाइस प्रेसिडेंट एलन क्रिस्टोफर के लिखित आवेदन मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है. इसमें जालसाजी, भ्रामक जानकारी देने और आइटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है. पुलिस ने बताया कि टीएनटी एक विस्फोटक है. इसका उपयोग विस्फोटक के रूप में, उद्योगों और खनन में किया जाता है. इसका उपयोग तेल और गैस निकालने में भी किया जाता है. Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर The post याकुब मेमन के मेल से पटना के इस होटल में मचा हड़कंप, विस्फोटक होने की दी थी जानकारी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बाथरूम में एक तरफ मामा, दूसरी तरफ भांजी का पड़ा था शव, साक्ष्य तलाशने में जुटी पुलिस

Murder Case: मुजफ्फरपुर/कांटी. कांटी थाना क्षेत्र के पठान टोली गरम चौक के समीप दो मंजिला मकान में जिंदा जलकर मामा मिथिलेश कुमार व भांजी शालू कुमारी की मौत की गुत्थी सुलझाने में पुलिस टीम जुट गयी है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में मामला संदेहास्पद लग रहा है. कमरे की पूरी तरह से आग बुझने के बाद मंगलवार की देर रात ही पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा तैयार करके उसको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बुधवार की सुबह कांटी पुलिस एफएसएल की टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंची. सैंपल जांच के बाद साफ हो सकती है तस्वीर वैज्ञानिकों ने दो घंटे तक जिस कमरे में मिथिलेश व उसकी भांजी जिंदा जली थी, उसमें जाकर साक्ष्य इकट्ठा किया. इस दौरान पेट्रोल की दुर्गंध से उनको सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. टीम ने बाथरूम, किचन व कमरे के दरवाजा से भी साक्ष्य संकलन किया. बाथरूम में एक बाल्टी में पेट्रोल भरा हुआ था उसका भी सैंपल जांच के लिए एफएसएल के वैज्ञानिकों ने लिया है. मामा – भांजी हादसे में जिंदा जलकर मरी या फिर साजिश के तहत दोनों को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया गया, इसकी जांच करने के लिए ग्रामीण एसपी विद्या सागर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर छानबीन की. अलग-अलग बयान से उलझी गुत्थी करीब एक घंटे से अधिक समय तक ग्रामीण एसपी ने आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया. अलग- अलग लोग का बयान अलग- अलग आ रहा था. इससे पुलिस की जांच और उलझ गयी है. कुछ लोगों ने बताया कि जिस समय मामा- भांजी जिंदा जले, उस वक्त उस वक्त मीरा देवी अपने सात साल के बेटा मयंक के साथ छत पर थी. वहीं, कुछ लोगों का कहना था कि दोनों मां बेटे भी घर में ही फंसे थे उनकी स्थानीय लोगों ने जान बचायी है. अब पुलिस वैज्ञानिक व मैनुअल इनपुट के आधार पर दोनों की मौत की गुत्थी सुलझा रही है. कांटी थाने में बुधवार देर रात तक परिजन की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. अगर पत्नी या परिवार के कोई सदस्य बयान नहीं दर्ज कराते हैं तो पुलिस अपने बयान पर प्राथमिकी दर्ज करेगी. बाथरूम से शुरू हुई आग कमरे व किचन में फैली ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि मामा भांजी की जिंदा जलकर मौत की घटना में वह खुद बुधवार को घटनास्थल पर जाकर छानबीन की है. एक ही कमरा था. उसके बाथरूम में एक तरफ मामा का जला हुआ शव था. दूसरी तरफ भांजी का बैठे अवस्था में जला हुआ शव था. बीच में 10 से 12 लीटर की बाल्टी में पेट्रोल रखा था. बाल्टी के जलने के बाद भी उसमें कुछ पेट्रोल के अवशेष बचे हुए हैं. बाथरूम का गेट भी लॉक नहीं था. जांच में यह भी बात सामने आयी है कि कमरे में चारों तरफ पेट्रोल छिड़का गया था. आग बाथरूम से शुरू होकर पूरे कमरे व किचन में फैली हुई थी. पत्नी का बयान दर्ज होने के बाद मामला होगा स्पष्ट ग्रामीण एसपी ने बताया कि आग कैसे लगी यह पूरा मामला संदेहास्पद है. मृतक की पत्नी मीरा देवी का बयान दर्ज होने के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. वह जिस पते पर होने की बात कही थी वहां भी नहीं है. पुलिस उनका पता लगा रही है. छानबीन के दौरान यह भी बात सामने आयी है कि कमरे में हर तरफ पेट्रोल छिड़का गया था. Also Read: एक माह में तीन एनकाउंटर, चार अपराधी ढेर, नये डीजीपी के आते ही बिहार पुलिस ने बदले तेवर The post बाथरूम में एक तरफ मामा, दूसरी तरफ भांजी का पड़ा था शव, साक्ष्य तलाशने में जुटी पुलिस appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बिहार में 15 किमी बिजली का तार काट ले गए चोर, 500 गांवों को करना था रौशन

Bihar News: फारबिसगंज. अररिया जिले के फारबिसगंज थाना और कुर्साकांटा थाना क्षेत्र में करीब 15 किलोमीटर तक बिजली का तार चोरी हो गया. इस चोरी से बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को करीब 16.03 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. सिकटिया विद्युत शक्ति उपकेंद्र के इस्तेमाल के लिए 33 केवी का खंभों से तार जा रहा था, जिसकी चोरी कर ली गई. इस मामले में फारबिसगंज विद्युत एसडीओ ने फारबिसगंज एवं कुर्साकांटा थाने को प्राथमिकी दर्ज कराई है. अपने आवेदन में सहायक विद्युत अभियंता कोमल कुमारी ने बताया कि रमै पंचायत के घोड़ा घाट से लेकर छोटी नदी बोध कुंवर के खेत तक करीब 9 किलोमीटर तक का 33 केवी बिजली तार, वी क्रॉस समेत पीन इंसुलेशन की चोरी कर ली गई है, जिसका अनुमानित कीमत करीब 9 लाख 66 हजार 120 रुपये है. पहले भी हो चुकी है तार की चोरी कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के जागीर परासी पंचायत के फकीराना गांव वार्ड संख्या 13 में करीब 6 किलोमीटर तक का 33 केवी तार की चोरी कर ली गई. इसके साथ ही वी क्रॉस और पीन इंसुलेशन भी चुरा ले गए, जिससे विभाग को 6 लाख, 36 हजार,612 रुपए का नुकसान हुआ है. मामले की पुष्टि करते हुए फारबिसगंज विद्युत एसडीओ कोमल कुमारी ने बताया कि पिछले कुछ महीने पूर्व भी इस तार की चोरी हुई थी, जिसको लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. मगर ताजा घटना में करीब 15 किलोमीटर तक विद्युत के तार की चोरी कर ली गई. उन्होंने बताया कि यह 33 केवी का तार फारबिसगंज थाने के रमै से कुर्साकाटा के सिकटिया विद्युत शक्ति उपकेंद्र के लिए था. खेतों में फसल लगने के कारण रोका गया था काम सामान की कमी और खेतों में फसल लगने के कारण विद्युत आपूर्ति चालू नहीं की गई थी. इसका लाभ उठाकर चोरों ने चोरी कर ली गई. बिजल की सप्लाई से 500 से ज्यादा गांव रौशन होते. इधर, इस लंबे तार की चोरी को लेकर विभाग में हड़कंप मच गया है. मामले की पुष्टि करते हुए फारबिसगंज थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि फारबिसगंज विद्युत सहायक अभियंता के द्वारा चोरी से संबंधित आवेदन दिया गया है. इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. Also Read: बिहार प्रशासन को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा The post बिहार में 15 किमी बिजली का तार काट ले गए चोर, 500 गांवों को करना था रौशन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News: पटना गायघाट शेल्टर होम की एक लड़की को भगा ले गया कार सवार, प्रशिक्षण के लिए ले गयी थी महिला सिपाही

Bihar News: पटना गायघाट शेल्टर होम की एक लड़की को कार सवार शातिर सात बच्चियों व पुलिस के सामने से भगा कर ले गया. कार सवार का सुरक्षाकर्मियों ने कुछ दूर तक गाड़ी से पीछा भी किया, लेकिन वह फरार हो गया. इस संबंध में सिपाही पिंकी कुमारी ने शास्त्रीनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सिपाही गायघाट शेल्टर होम से आठ लड़कियों को प्रशिक्षण के लिए सक्षम अपना घर लेकर पहुंची थी. वहां पहुंचने के बाद सभी बच्चियों को एक-एक कर उतारा गया. पहले से ही एक शातिर कार लेकर वहां खड़ा था. इतने में आठ में से एक बच्ची अपनी गाड़ी से उतरते ही शातिर की कार में बैठ गयी. स्त्री सिपाही जब तक कुछ समझ पाती, तब तक युवक कार लेकर फरार हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही शास्त्रीनगर थाने की पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. मामला-2: एसएसबी ने नाबालिग लड़की को किया बरामद सुपौल. एसएसबी 45वीं वाहिनी सीमा चौकी शैलेशपुर के जवानों ने मंगलवार की संध्या चेकपोस्ट ड्यूटी के दौरान एक 16 वर्षीया लड़की को मानव तस्करों से बचाया. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी शैलेशपुर के जिम्मेवारी क्षेत्र में हिंदुस्तान नेपाल सीमा पर ड्यूटी के दौरान तैनात एसएसबी जवानों द्वारा हिंदुस्तान प्रभाग से नेपाल जा रहे शादीशुदा जोड़े को संदिग्ध आधार पर रोक कर पूछताछ की. तत्पश्चात यह पाया गया कि भीमनगर थाना क्षेत्र के हृदयनगर निवासी सचिंद्र गोटिया के पुत्र नीतीश कुमार एक नाबालिग लड़की के साथ हिंदुस्तान से नेपाल बिना किसी को बताए शादी करने जा रहा है. जिसके बाद एसएसबी द्वारा मानव तस्कर रोधी इकाई की उपस्थिति में आवश्यक कार्यवाही की गई. नाबालिग तथा पकड़े गए व्यक्ति को भीमनगर थाना को सुपुर्द कर दिया गया. इस दौरान एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार, मानव तस्कर रोधी इकाई से उप निरीक्षक भावना समेत अन्य जवान उपस्थित थे. मामला-3: लड़की गायब, मामला हुआ दर्ज बांका शहर स्थित शास्त्री चौक के समीप से एक लड़की के गायब होने का मामला सामने आया है. इसको लेकर लड़की की मां ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. थाना में दिये गये आवेदन में लड़की की मां ने बताया कि मेरी 19 वर्षीय पुत्री सामान की खरीदारी करने घर से निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. Also Read: Road Accident: पटना से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस को चंदौली में ट्रेलर ने ठोका, दो स्त्रीओं की दर्दनाक मौत मामला-4: पति ने पत्नी के गायब होने का दर्ज कराया मामला बांका सदर थाना क्षेत्र के दुधारी रामपुर गांव से एक स्त्री के गायब होने का मामला सामने आया है. इसको लेकर गायब स्त्री मंति देवी के पति सुनील भुंजार ने सदर थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. थाने में दिये गये आवेदन में सुनील ने अपनी पत्नी के बगल के एक युवक के साथ फरार होने का आरोप लगाया है. वहीं आवेदन को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. The post Bihar News: पटना गायघाट शेल्टर होम की एक लड़की को भगा ले गया कार सवार, प्रशिक्षण के लिए ले गयी थी स्त्री सिपाही appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Water Bird Census: बिहार में कम आ रहे मेहमान, पटना में इस साल महज 137 प्रवासी पक्षी ही मिले

Water Bird Census: पटना. पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर पटना समेत पूरे बिहार में एशियन वाटर बर्ड सेंसस यानी जलीय पक्षी गणना का काम दो फरवरी से शुरू हो गया है. जिले के 12 साइट पर गणना कार्य 16 फरवरी तक चलेगा. बुधवार को आठ सदस्यीय टीम ने राजधानी जलाशय मे पक्षियों की गणना की. इसमें 10 प्रजातियों के सिर्फ 137 पक्षी पाये गये. इनमे गैडवॉल, गार्गेनी, इंटरमीडिएट इगरेट, कॉर्मरेट, बरॉन्ज्ड विंग्ड जकाना, कॉमन सैडपाइपर, लीलटल गरीव, लेसर विस्लिंग टील, कॉमन कुट और कॉमन मूरहेन है. टीम मे डॉ गोपाल शर्मा, नवीन कुमार, कर्नल अमित सिन्हा, प्रो शाहला यास्मिन, मो शाहबाज, प्रो संगीता सिन्हा, आसिफ शील और मृत्युंजय मानी थे. जलाशय मे पानी और भोजन की कमी का असर डॉ गोपाल शर्मा ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल पवासी पक्षियो की संख्या आधी से भी कम है. जहां पहले 2000 से लेकर 3500 पक्षी रहते थे, वही आज 137 पक्षीही है. इसके दो मूल कारण है. पहला जलाशय मे मौजूद जल स्तर कम होना और दूसरा पक्षियो को मिलने वाले भोजन का मात्रा पर्याप्त न होना है. उन्होने आगे बताया कि पार् पमंडल की ओर से जलाशय मे पानी का स्तर बनाये रखने के लिए मोटर चलाये जाते है. बावजूद इसके जल स्तर काफी कम है, जो पवासी पक्षियो के निवास करने मे सहायक नही रहा. पक्षी विशेषज्ञों ने सुधार के लिए दिये थे सुझाव डॉ शाहला यास्मिन ने बताया कि इस बार पक्षियों की संख्या बहुत कम है. सितंबर में जब वह आयी थी, तभी इनकी संख्या मुश्किल से हजार रही होगी. गणना करने आये सदस्यों की ओर से जलाशय के मैनेजमेट को लेकर पटना को सुझाव भी दिये गये थे. पक्षियों के नहीं आने की दो वजहें हैं. पहला पूरे जलाशय में वेजिटेशन ग्रोथ हो गया है. घास की वजह से ओपन वाटर एरिया भी नहीं है, जहां पक्षी रह सके. इसके साथ ही जल स्तर मे भी कमी है. भागलपुर में भी प्रवासी पक्षियों की संख्या हुई कम भागलपुर के बरारी से सुलतानगंज के बीच पक्षी गणना का नेतृत्व कर रहे ज्ञान चंद्र ज्ञानी ने बताया कि इस वर्ष पक्षियों की संख्या कम दिख रही है. मानसून में बाढ़-बारिश की अनियमितता के कारण पक्षियों के भोजन के लिए जलीय पौधे व जीव जंतुओं की कमी से शायद संख्या कम है. पक्षियों का प्रवास वहीं होता है जहां भरपूर मात्रा में भोजन मौजूद रहता है. उन्होंने बताया कि गणना के दौरान रेड क्रेस्टेड पोचार्ड लालसर, रूडी सेलडक सुर्खाव, पिनटेल, गार्गनी, गडवॉल, गरुड़ समेत अन्य पक्षियों का झुंड दिखे हैं. Also Read: बिहार में शिक्षकों मिलेगा टैब, मार्च से लागू हो सकती है बच्चों के लिए डिजिटल हाजिरी की व्यवस्था The post Water Bird Census: बिहार में कम आ रहे मेहमान, पटना में इस साल महज 137 प्रवासी पक्षी ही मिले appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Road Accident: पटना से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस को चंदौली में ट्रेलर ने ठोका, दो महिलाओं की दर्दनाक मौत

Road Accident: पटना के कदमकुआं के अबूलास लेन से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे एक ही परिवार के 26 श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस को ट्रेलर ने ठोक दिया. इस हादसे में दो स्त्रीओं की मौत हो गयी और 10 लोग घायल हो गये. घायलों में दो की हालत गंभीर है. ये सभी मंगलवार को रवाना हुए थे. घटना उस वक्त हुई जब मिनी बस यूपी के चंदौली जिले के अलीनगर थाना के जंसो की मड़ई के पास नेशनल हाइवे पहुंची. इसी दौरान ट्रेलर ने मिनी बस में जोरदार टक्कर मार दी. मरने वालों की पहचान 35 साल की प्रिया मोदी और 34 साल की कविता मोदी के रूप में हुई. गंभीर रूप से घायलों में आलोक मोदी और कनक केसरी शामिल हैं. दोनों का वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है. अलीनगर थाना के एसओ विनोद कुमार मिश्रा ने दो की मौत और 12 लोगों के घायल होने की पुष्टि की है. सभी पटना के कदमकुआं थाना के अबू लास लेन के एक ही परिवार के हैं. दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. राजस्थान नंबर का ट्रेलर को जब्त करने के साथ उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. हादस-2: ट्रक-पीकअप में टक्कर में स्त्री की मौत बिहार के खगरिया स्थित पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर देवठा बजरंबली के समीप ओवरटेक के चक्कर में पीकअप व ट्रक की आमने सामने टक्कर हो गयी. पिकअप पर सवार एक स्त्री यात्री की मौत हो गयी, जबकि चालक सहित चार यात्री जख्मी हो गये. जख्मी यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक द्वारा इलाज किया जा रहा है. इधर, पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया. शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि बुधवार की सुबह देवठा बजरंगबली से पूरब पिकअप व ट्रक की आमने-सामने टक्कर भागलपुर निवासी पिकअप चालक संजय मंडल व बंगाल के मुर्शिदावाद निवासी अबू बसर, उनकी पत्नी सलीमा शेख, असीम अकरम जख्मी हो गये. घायलों को कराया गया अस्पताल में भर्ती घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. सड़क दुर्घटना में मृतक स्त्री की पहचान नहीं हो पायी है. पुलिस मृतक स्त्री की पहचान में जुटी है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नारायणपुर से पसराहा की ओर आ रही टायर लदी पिकअप और पसराहा से नारायणपुर की ओर जा रही मुर्गा लदी पिकअप आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गयी. नारायणपुर से आ रही ट्रक ने पिकअप को पीछे टक्कर मार दिया. टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्त्री का शव गाड़ी के अंदर फंस गया. घंटों मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया. थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतका की पहचान में जुटे हुए हैं. इधर, यातायात थानध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआई कौशल कुमार मिश्रा ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन को हटाकर आवागमन शुरू किया. Also Read: Railway Station: अब एयरपोर्ट की तरह स्टेशनों पर खोले जाएंगे शॉपिंग मॉल और मार्ट, जानें कब निकलेगा टेंडर The post Road Accident: पटना से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस को चंदौली में ट्रेलर ने ठोका, दो स्त्रीओं की दर्दनाक मौत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Railway: नवादा-तिलैया रेलखंड पर ट्रायल रन रहा सफल, अब जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें

Railway: पटना. दानापुर मंडल के किऊल-गया दोहरीकरण परियोजना के तहत 17 किमी लंबे नवादा-तिलैया रेलखंड पर जल्द ट्रेनें दौड़ेंगी. पूर्वी सर्किल कोलकाता के संरक्षा आयुक्त (सीआरएस) सुवोमोय मित्रा ने इस नव-दोहरीकृत नवादा-तिलैया रेलखंड का बुधवार को निरीक्षण किया. संरक्षा आयुक्त की अनुमति प्राप्त होते ही नव-दोहरीकृत रेलखंड पर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जायेगा. इस अवसर पर दानापुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी सहित निर्माण विभाग तथा दानापुर के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे. 120 किमी/घंटे की गति से हुआ ट्रायल दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी ने बताया कि संरक्षा आयुक्त द्वारा नवादा और तिलैया के मध्य दोहरी लाइन व पुल-पुलिया व नवादा और तिलैया स्टेशन के मध्य स्टेशन भवन, पैनलरूम, रिले रूम व आइपीएस रूम का निरीक्षण किया. साथ ही संरक्षा आयुक्त ने द्वारा विशेष ट्रेन से नवादा से तिलैया के मध्य 120 किमी/घंटे की गति से सफलतापूर्वक स्पीड ट्रायल भी किया. जयंत कुमार चौधरी ने बताया कि रेलवे अधिकारियों के मुताबिक किऊल व गया पूर्व मध्य रेल के दानापुर व पं दीनदयाल उपाध्याय मंडल के प्रमुख स्टेशन हैं. 1200 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण यह रेल खंड ग्रैंडकॉर्ड व मेन लाइन के यातायात के दबाव को भी कम करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. इसकी महत्ता को देखते हुए 124 किमी लंबे किऊल-गया रेलखंड के दोहरीकरण की अनुमति 1200 करोड़ रुपये की लागत से वित्तीय वर्ष 2015-16 में प्रदान की गयी थी. इस परियोजना के पूरी हो जाने से किऊल-गया रेलखंड में ट्रेनों की गति में वृद्धि होगी और क्षेत्र के औद्योगिक विकास में गति आयेगी. किउल-गया के दोहरीकरण से लखीसराय, शेखपुरा, नवादा एवं अन्य जिलों के विकास में और गति आयेगी. इसका लाभ प्रदेश के लोगों को तो मिलेगा ही, साथ ही दिल्ली-हावड़ा मार्ग पर यात्रा करने वाले अन्य प्रदेश के यात्री भी लाभान्वित होंगे. Also Read: बिहार में बेरोजगारी होगी खत्म, यहां करेंगे आवेदन तो प्रशासन देगी 2 लाख की मदद The post Railway: नवादा-तिलैया रेलखंड पर ट्रायल रन रहा सफल, अब जल्द दौड़ेंगी ट्रेनें appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Violence Again in Bangladesh: बांग्लादेश में फिर से हिंसा भड़की, बंगबंधु आवास पर हमला और आगजनी

Violence Again in Bangladesh: बांग्लादेश में एक बार फिर हिंसा भड़क उठी है. अवामी लीग द्वारा 6 फरवरी को प्रस्तावित देशव्यापी विरोध प्रदर्शन से पहले राजधानी ढाका समेत कई शहरों में अशांति फैल गई है. बुधवार की शाम गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुरर्हमान के धनमंडी स्थित आवास पर हमला कर दिया और वहां आगजनी की घटना को अंजाम दिया. ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने जबरन बंगबंधु के आवासीय परिसर में प्रवेश कर वहां जमकर तोड़फोड़ की और फिर आग लगा दी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि हमलावर बुलडोजर लेकर बंगबंधु के घर पहुंचे थे. इस हिंसा की जड़ पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना द्वारा दिए गए एक ऑनलाइन भाषण को माना जा रहा है, जिसके जवाब में विरोध प्रदर्शन तेज हो गया. प्रदर्शनकारियों ने धनमंडी इलाके में बुलडोजर मार्च निकालने की योजना बनाई थी. पहले यह मार्च रात 9 बजे शुरू होने वाला था, लेकिन बाद में इसे बदलकर 8 बजे ही शुरू कर दिया गया. भारी भीड़ ने मुख्य द्वार को तोड़कर अंदर प्रवेश किया और जमकर उत्पात मचाया. प्रदर्शनकारियों का दावा था कि यह आवास, जो लंबे समय से शेख मुजीबुरर्हमान के परिवार से जुड़ा हुआ है, तानाशाही और फासीवाद का प्रतीक बन चुका है. उनका इरादा इस घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर तथाकथित ‘मुजीबवाद’ और फासीवाद के किसी भी निशान को खत्म करना था. विरोध प्रदर्शन के दौरान शेख हसीना के खिलाफ नारेबाजी की गई और उन्हें फांसी देने की मांग उठाई गई. कई प्रदर्शनकारी घर की दूसरी मंजिल तक पहुंच गए और वहां लगी दिवंगत नेता की तस्वीरों और अन्य वस्तुओं को नष्ट कर दिया. हथौड़ों, लोहे की छड़ों और लकड़ी के डंडों से हमला कर घर को नुकसान पहुंचाया गया. इस हमले में ऐतिहासिक संपत्ति को भारी क्षति हुई है. इसे भी पढ़ें: पेट चीरकर गर्भ से शिशु को कैसे निकालते हैं डॉक्टर, देखें वीडियो इससे पहले, दिन में भेदभाव विरोधी छात्र आंदोलन के संयोजक हसनत अब्दुल्ला ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए कहा था, “आज रात, बांग्लादेश की भूमि फासीवाद से मुक्त हो जाएगी.” उनकी इस पोस्ट से माहौल और अधिक भड़क गया और विरोध प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया. अवामी लीग ने अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से 6 फरवरी को सड़कों पर उतरने की अपील की थी. पार्टी ने देशभर में ट्रांसपोर्ट सिस्टम को बाधित कर कई शहरों को ठप करने की योजना बनाई थी. हालांकि, इससे पहले ही छात्र संगठनों ने हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया. यह विरोध प्रदर्शन मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली मौजूदा अंतरिम प्रशासन में अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर हो रही हिंसा के खिलाफ था. शेख हसीना की पार्टी ने इस हमले की निंदा करते हुए कहा है कि यह देश की ऐतिहासिक धरोहर और लोकतांत्रिक मूल्यों पर सीधा हमला है. बांग्लादेश में इस बढ़ती अशांति को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है, और आगे के हालात को नियंत्रित करने के लिए विशेष सुरक्षा उपाय अपनाए जा रहे हैं. The post Violence Again in Bangladesh: बांग्लादेश में फिर से हिंसा भड़की, बंगबंधु आवास पर हमला और आगजनी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jamshedpur News: NCLT के आदेश को मजदूरों ने नयी दिल्ली के NCLAT में क्यों दी चुनौती?

Jamshedpur News:जमशेदपुर-नयी दिल्ली के एनसीएलएटी (अपीलेट अथॉरिटी) में बुधवार को कर्मचारियों की ओर से भगवती सिंह ने एनसीएलटी द्वारा आठ जनवरी 2025 को इंकैब कंपनी को लेकर पारित आदेशों के खिलाफ अपील दायर की है. अपील में भगवती सिंह ने कहा है कि एनसीएलटी ने बिना कोई वैध कारण बताए इंकैब के जमशेदपुर प्लांट के लगभग 2000 श्रमिकों के वैध दावे को खारिज कर दिया. एनसीएलटी ने एक आदेश पारित करते हुए कहा कि पूर्व रिजोल्यूशन प्रोफेशनल शशि अग्रवाल के खिलाफ आरोप शशि अग्रवाल को हटाने के साथ ही निरर्थक हो गया. इस कारण एनसीएलटी इस आवेदन को खारिज करता है. हालांकि, पीएफ विभाग के आवेदन पर आदेश पारित करते हुए नये रिजोल्यूशन प्रोफेशनल पंकज टिबरेवाल को आदेश दिया कि मजदूरों के पीएफ और ग्रेच्युटी के लिए रिजोल्यूशन प्लान में पूरी व्यवस्था करें, जो तभी संभव है, जब मजदूरों के सही और वैधानिक दावे को स्वीकार किया जाये. अधिवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव से किया आग्रह भगवती सिंह ने बताया कि उन्होंने अधिवक्ता अखिलेश श्रीवास्तव से आग्रह किया है कि वे इंकैब कंपनी के अच्छे मजदूरों के लिए एनसीएलएटी में इस लड़ाई को लड़ें, क्योंकि यह 2000 परिवारों के जीवन मरण का प्रश्न है और टाटा कंपनी इंकैब की जमीन को हथियाने के लिए तैयार बैठी है. उन्होंने यह भी बताया कि इंकैब के बहुत से घरों में बाहरी लोगों का अवैध कब्जा है और कुछ लोगों ने उसे किराये पर लगा रखा है. इन घरों में टायो कॉलोनी जैसा हादसा और इन पुराने घरों के गिरने से जान माल की हानि हो सकती है. इसलिए वे इस बात को एनसीएलएटी में भी उठायेंगे. मजदूरों ने अपने अपील में एनसीएलएटी में गुहार लगाई है कि 1998 में इंकैब को दिये गये किसी कर्ज का कोई दस्तावेज एनसीएलटी के पास नहीं है और अगर थोड़ी देर के लिए मान भी लें कि 1998 में आइसीआइसीआइ, एक्सिस, एचएसबीसी और सिटी बैंकों ने इंकैब को कोई कर्ज दिया था, तब भी ये सारे कर्ज 30 सितंबर 2017 तक पूरी तरह से कालातीत हो गये और इंकैब की 30 सितंबर 2017 के बाद कोई देनदारी इन बैंकों को नहीं है. भगवती सिंह के अनुसार याचिका में मजदूरों ने एनसीएलएटी को यह भी बताया है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने अपने 06 जनवरी 2016 के आदेश में बिल्कुल साफ-साफ लिखा है कि इंकैब कि सभी बैंकों और वित्तीय संस्थानों केवल 21 करोड़ 63 लाख रुपये देने हैं पर एनसीएलटी ने कमला मिल्स, पेगासस, ट्रॉपिकल वेंचर्रस आदि फर्जी कंपनियों के 4000 करोड़ के फर्जी दावे को मंजूर कर लिया और दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश को दरकिनार कर दिया. स्थापित कानून को एनसीएलटी ने पूरी तरह अनदेखा किया भगवती सिंह के अनुसार याचिका में बताया गया है कि एनसीएलटी को केवल यह तय करना था कि 21 करोड़ 63 लाख का कर्ज जो दिल्ली उच्च न्यायालय ने तय कर दिया था, वह कालातीत हुआ है कि नहीं और इंकैब की कोई देनदारी 07 अगस्त 2019 को बची है या नहीं, जिसे एनसीएलटी ने पूरी तरह से दरकिनार कर दिया और एक आदेश पारित कर दिया. मजदूरों ने अपने अपील में एनसीएलएटी को यह भी बताया है कि सर्फेसी अधिनियम और रिजर्व बैंक की गाइडलाइन्स के अनुसार बैंकों की गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) को केवल बैंकों और एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनीज, जो रिजर्व बैंक में रजिस्टर्ड होते हैं, उन्हें ही बेचा जा सकता है, किसी प्राइवेट पार्टी को नहीं. इस स्थापित कानून को एनसीएलटी ने पूरी तरह अनदेखा किया और एक आदेश पारित किया है. एनसीएलटी ने आदेश की भी की अनदेखी मजदूरों ने अपने अपील में यह भी कहा है कि एनसीएलटी ने एनसीएलएटी के 04 जून 2021 के आदेश को भी अनदेखी कर शशि अग्रवाल के बनाये अवैध लेनदारों की कमेटी को ही काम करने दिया, जिसने वेदांता का अवैध रिजोल्यूशन प्लान स्वीकृत किया और जो सही में इंकैब कंपनी का पुनुरुद्धार करना चाहते थे, उनके आवेदनों को खारिज कर दिया है. अपील में आगे कहा गया है कि रमेश घमंडीराम गोवानी द्वारा इंकैब के लूटे गये 500 करोड़ रुपये को वसूलने का कोई भी निर्देश रिजोल्यूशन प्रोफेशनल को नहीं दिया है. पंकज टिबरेवाल द्वारा फर्जीवाड़ा कर चार नये रिजोल्यूशन प्रोफेशनल की नियुक्ति कर इंकैब के पांच करोड़ रुपये का अमानत में ख्यानत करने के खिलाफ भी कोई आदेश पारित नहीं किया है. ये भी पढ़ें: Road Accident In UP: महाकुंभ में स्नान करने जा रहीं झारखंड-बिहार की दो स्त्री श्रद्धालुओं की मौत, एक घायल The post Jamshedpur News: NCLT के आदेश को मजदूरों ने नयी दिल्ली के NCLAT में क्यों दी चुनौती? appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top