हैदराबाद से मृतक मजदूर का शव पहुंचा सरायरंजन,गांव में पसरा मातम
नया विचार सरायरंजन : सरायरंजन नगर पंचायत के सलहा गांव स्थित वार्ड 16 निवासी मो. अनामुल हक के पुत्र मो .अशरफ (30) की सड़क हादसे में हैदराबाद में मौत हो गई। वहीं उसका छोटा भाई मो. इमरान (19)गंभीर रूप से घायल हो गया। बुधवार की सुबह मृतक का शव उसके पैतृक गांव में पहुंचा। मृतक मजदूर का शव आने से उसके स्वजनों एवं ग्रामीणों में मातम छा गया। मृतक के माता,पिता,भाई,बहन, चाचा,चाची आदि का रो-रो कर बुरा हाल था। ज्यों ही मृतक का शव उसके घर पर पहुंचा त्यों ही उसका घर चित्कार से गूंज उठा। मृतक के स्वजनों ने बताया कि उक्त युवक अपने छोटे भाई मो. इमरान (19) के साथ हैदराबाद स्थित एक टाइल्स फैक्ट्री में दो वर्षों से काम करता था। विगत 2 फरवरी की शाम किसी काम से वे दोनों बाइक पर सवार होकर बाजार गये थे। इसी दौरान एक स्कॉर्पियो से उनकी बाइक की टक्कर हो गई। इस सड़क हादसे में बड़े भाई की घटनास्थल पर नहीं मौत हो गई। वहीं छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। बुधवार की अलसुबह घायल युवक के साथ मृतक का शव एंबुलेंस से उसके घर पर लाया गया । बाद में गांव स्थित कब्रिस्तान में मृतक के शव को दफन किया गया। इधर, मृतक के घर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लग गया। शोक संवेदना जताने वालों में भाजपा नेता रंजीत निर्गुणी, रजनीकांत चौधरी, विष्णुदेव पासवान, संजय कुमार राय, सरोज कुमार झा,मो. एकरामुल हक़, मो. फ़िरदौस आलम, मो. परवेज, हसरत हुसैन,अजहर इमाम, अकील अहमद,फजले रब, तनजिल इमाम, मो .तौकीर, इम्तेयाज़ अहमद, कैफी, राजू, नौशाद आदि शामिल हैं।