Table of Contents एसएमएसपीएल और वीआरपीएल झारखंड में निवेश की इच्छुक 2 परियोजनाओं से 3500 लोगों को मिल सकता है रोजगार रश्मि मेटालिक्स लिमिटेड का झारखंड 3800 करोड़ निवेश का प्लान किस कंपनी ने क्या प्रस्ताव दिया, कितनी नौकरियां मिलेंगीं? हेमंत सोरेन ने ममता बनर्जी को कहा- शुक्रिया ममता दीदी के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे – हेमंत सोरेन कल्पना सोरेन के साथ कोलकाता पहुंचे थे हेमंत सोरेन Bengal Global Business Summit: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आयोजित बंगाल वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन (बीजीबीएस) में झारखंड प्रशासन को 26,000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. इसमें से करीब 50 प्रतिशत इस्पात क्षेत्र से संबंधित हैं. झारखंड प्रशासन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. अधिकारियों ने कहा, ‘झारखंड प्रशासन को बीजीबीएस के तहत आयोजित ‘एडवांटेज झारखंड’ कार्यक्रम के दौरान 26,000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले. इससे झारखंड में 15,000 नौकरियां सृजित होने की संभावना है. अधिकारियों ने बताया कि जो भी प्रस्ताव मिले हैं, उसमें से 50 फीसदी प्रस्ताव स्टील सेक्टर से जुड़े हैं. एसएमएसपीएल और वीआरपीएल झारखंड में निवेश की इच्छुक झारखंड प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि सुप्रीम मेटल्स एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड और वोल्टोक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड जैसे समूहों ने झारखंड में निवेश का प्रस्ताव दिया है. इन्होंने झारखंड में 3,000 करोड़ रुपए और 4,000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं में रुचि दिखायी है. सुप्रीम मेटल्स एंड एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने इस्पात संयंत्र स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की है, जबकि वोल्टोक्स ने राज्य में विशेष इस्पात विनिर्माण में रुचि दिखायी है. 2 परियोजनाओं से 3500 लोगों को मिल सकता है रोजगार अधिकारियों ने कहा कि अगर ये दोनों परियोजनाएं झारखंड में शुरू हो जातीं हैं, तो इससे कम से कम 3,500 नौकरियों का सृजन होगा. इतना ही नहीं, बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 1,100 करोड़ रुपए की लागत से कोल्ड रोलिंग मिल प्लांट स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की है. इस कंपनी का प्लांट लग जाए, तो 1,500 लोगों को नौकरी मिल सकती है. झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें रश्मि मेटालिक्स लिमिटेड का झारखंड 3800 करोड़ निवेश का प्लान अधिकारियों ने बताया कि रश्मि मेटालिक्स लिमिटेड ने 3,800 करोड़ रुपए निवेश करने की योजना बनायी है. इससे 3,000 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. उन्होंने बताया कि एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड 2,800 करोड़ रुपए की लागत से बिजली उत्पादन परियोजना स्थापित करने की योजना बना रही है, जिससे 1,600 नौकरियां उत्पन्न होने की संभावना है. किस कंपनी ने क्या प्रस्ताव दिया, कितनी नौकरियां मिलेंगीं? कंपनी का नाम निवेश प्रस्ताव किस सेक्टर में करेगी निवेश रोजगार सृजन सुप्रीम मेटल्स एक्सपोर्ट प्राइवेट लि 3,000 करोड़ रुपए इस्पात वोल्टोक्स रेल प्राइवेट लिमिटेड 4,000 करोड़ रुपए विशेष इस्पात विनिर्माण बीएमडब्ल्यू इंडस्ट्रीज लिमिटेड 1,100 करोड़ रुपए कोल्ड रोलिंग मिल प्लांट 1,500 रश्मि मेटालिक्स लिमिटेड 3,800 करोड़ रुपए 3,000 एसएम स्टील एंड पावर लिमिटेड 2,800 करोड़ रुपए बिजली उत्पादन परियोजना 1600 हेमंत सोरेन ने ममता बनर्जी को कहा- शुक्रिया मुख्यमंत्री ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘भव्य तरीके से’ बीजीबीएस का आयोजन करने के लिए बधाई दी और उन्हें ‘आमंत्रित करने’ के लिए शुक्रिया अदा किया. हेमंत सोरेन की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ममता दीदी के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे – हेमंत सोरेन हेमंत सोरेन ने साथ ही कहा, ‘बंगाल और झारखंड का साझा इतिहास, विरासत तथा परंपराएं हैं. दोनों राज्यों में इतनी समानताएं हैं कि यह समझना मुश्किल हो जाता है कि झारखंड और बंगाल में क्या अंतर है. एमएसएमई, पर्यटन, खनन, सोलर, टेक्सटाइल आदि क्षेत्रों में झारखंड में काफी संभावनाएं हैं. आने वाले दिनों में झारखंड, पूर्वी हिंदुस्तान में आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए आदरणीय ममता दीदी के साथ मिलकर आगे बढ़ने का हर संभव प्रयास करेगा.’ कल्पना सोरेन के साथ कोलकाता पहुंचे थे हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपनी पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन के साथ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निमंत्रण पर बीजीबीएस के आठवें संस्करण में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंचे थे. वह 2 दिन तक कोलकाता में रहे. इसे भी पढ़ें झारखंड आ रहीं हैं महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानें कब आयेंगीं और क्या है उनका कार्यक्रम जैक बोर्ड परीक्षा का रास्ता साफ, डॉ नटवा हांसदा झारखंड एकेडेमिक काउंसिल के अध्यक्ष नियुक्त The post बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में झारखंड को मिला 26000 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव, 15000 लोगों को मिलेगा रोजगार appeared first on Naya Vichar.