Table of Contents आखिर कौन हैं ये अवैध प्रवासी? अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद बदली प्रवासी नीति Laken Riley Act क्या है? अमेरिका में कितने हिंदुस्तानीय अवैध प्रवासी जन्मजात नागरिकता को समाप्त करने का फैसला अवैध प्रवासियों को हिंदुस्तान भेजने का मामला नया नहीं : एस जयशंकर अमेरिका से हिंदुस्तान भेजे गए अवैध प्रवासी Deportation Of 104 Indians : अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 ग्लोबमास्टर में 40 घंटों तक 104 हिंदुस्तानीय जंजीरों से बंधे रहे और उन्हें खाना तो दूर शौचालय तक जाने की अनुमति नहीं मिल रही थी. इन 104 हिंदुस्तानीयों के पैरों को जंजीरों से बांधकर रखा गया था और उन्हें अपनी सीट से उठने भी नहीं दिया जा रहा था. इंडियन एक्सप्रेस में छपी समाचार के अनुसार यह सच्चाई अवैध प्रवासियों में शामिल पंजाब के होशियारपुर निवासी हरविंदर सिंह ने बताई है. हरविंदर सिंह ने बताया है कि उन्हें 40 घंटों तक ठीक से खाना भी नहीं दिया गया. इन 104 हिंदुस्तानीयों में 13 शिशु भी शामिल हैं. अमेरिका आखिर क्यों इन हिंदुस्तानीयों के साथ इस तरह का व्यवहार कर रहा है? आखिर कौन हैं ये अवैध प्रवासी? संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध अप्रवासी वैसे विदेशियों को कहा जाता है कि जो बिना जरूरी दस्तावेज और अनुमति के बिना वहां प्रवेश करते और रहते हैं. इनमें शामिल लोगों का इस प्रकार वर्गीकरण किया जा सकता है- वैसे लोग जो आव्रजन अधिकारी की स्वीकृति के बिना देश में प्रवेश करते हैं. वीजा अवधि या अस्थायी संरक्षित स्थिति की अवधि समाप्त होने के बाद भी जो लोग देश नहीं छोड़ते हैं. देश से निकाले जाने के बाद भी गलत तरीके से देश में प्रवेश करते हैं. अमेरिका में सत्ता परिवर्तन के बाद बदली प्रवासी नीति अमेरिका में अब रिपब्लिकन पार्टी की प्रशासन है, जो वीजा ओवर स्टे करने और अस्थायी संरक्षित स्थिति यानी काम करने के लिए अमेरिका में रहने का विशेष अधिकार की अवधि समाप्त होने के बाद भी वहां बने रहने वालों के प्रति सख्त रवैया अपना रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उनकी प्रशासन देश में अमेरिका फर्स्ट की नीति लागू कर रही है, जिसमें ये अवैध प्रवासी सबसे बड़े बाधक हैं. अवैध प्रवासियों की वजह से अमेरिका की वित्तीय स्थिति पर खराब असर पड़ता है. अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने के लिए डोनाल्ड ट्रंप एक नया कानून लेकर आए हैं. साथ ही उन्होंने जन्मजात नागरिकता को समाप्त करने का आदेश भी दिया है. Laken Riley Act क्या है? अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 29 जनवरी को अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने के लिए Laken Riley Act पर साइन कर दिया है. इस एक्ट के कानून बनते ही अवैध प्रवासियों को निर्वासित करने का विशेष अधिकार संघीय अधिकारियों का मिलता है, खासकर अपराध में शामिल लोगों पर यह एक्ट ज्यादा कारगर साबित होता है. साथ ही यह एक्ट अवैध प्रवासियों के देशों को एक तरह से चेतावनी भी है कि वे अपने नागरिकों को वापस बुला लें, अन्यथा उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. USBP and partners successfully returned illegal aliens to India, marking the farthest deportation flight yet using military transport. This mission underscores our commitment to enforcing immigration laws and ensuring swift removals. If you cross illegally, you will be removed. pic.twitter.com/WW4OWYzWOf — Chief Michael W. Banks (@USBPChief) February 5, 2025 अमेरिका में कितने हिंदुस्तानीय अवैध प्रवासी अमेरिका में चिह्नित किए गए 18 हजार अवैध प्रवासी हिंदुस्तानीय हैं. इनमें से कुछ वीजा ओवर स्टे करके रह रहे हैं, तो कुछ काम करने की अनुमति अवधि समाप्त होने के बाद डंकी रूट से यहां घुसे हैं और रह रहे हैं. डंकी रूट उस मार्ग को कहते हैं, जो मैक्सिको और कनाडा की ओर से अमेरिका की सीमा को जोड़ता है. इन मार्गों से एजेंट को पैसे देकर हिंदुस्तानीय अमेरिका की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं और वहां रहते हैं. चूंकि अमेरिका में काम अच्छी कीमत पर और आसानी से मिल जाता है, इसलिए लोग रिस्क लेकर भी डंकी रूट को अपनाते हैं. अमेरिका से बुधवार को वापस भेजे गए हरविंदर ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि उसने 42 लाख रुपए एक एजेंट को दिए थे, वह भी अपनी जमीन गिरवी रखकर तब जाकर वह अमेरिका पहुंच पाया था. कई लोग ऐसे भी हैं, जो लाखों खर्च करने के बाद भी अमेरिका नहीं पहुंच पाते और इधर–उधर भटकते रह जाते हैं. अमेरिका में रहने वाले प्रवासी हिंदुस्तानीयों की जनसंख्या वहां की जनसंख्या का लगभग 1.5% है. इसे भी पढ़ें :बंटवारे के बाद पाकिस्तान जाते वक्त इस स्त्री की कब्र पर आंसू बहाने गए थे मोहम्मद अली जिन्ना पानीपत के 20,000 मुसलमानों की महात्मा गांधी ने बचाई जान, लेकिन उन्हें पाकिस्तान जाने से नहीं रोक सके History of Munda Tribes 7 : पड़हा राजा कैसे करते थे न्याय, कौन -कौन थे पदधारी और कब मिलती थी जिंदा गाड़ने की सजा विभिन्न विषयों पर एक्सप्लेनर पढ़ने के लिए क्लिक करें जन्मजात नागरिकता को समाप्त करने का फैसला अवैध प्रवासियों पर नकेल कसने के लिए डोनाल्ड ट्रंप ने जन्मजात नागरिकता को समाप्त करने का फैसला भी किया है, जिससे लोगों में दहशत है. हालांकि अभी इसपर फैसला नहीं हुआ है क्योंकि संघीय न्यायालय ने इस फैसले पर डेमोक्रेटिक पार्टी की अपील पर रोक लगा दी है. लेकिन यह फैसला अवैध प्रवासियों के लिए ही लिया गया है. अमेरिकी कानून के अनुसार अगर किसी प्रवासी का बच्चा वहां की धरती पर जन्म लेता है, तो उसे वहां की नागरिकता स्वत: मिल जाती है. इसे रोकने के लिए ही डोनाल्ड ट्रंप की प्रशासन ने जन्मजात नागरिकता पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है. अवैध प्रवासियों को हिंदुस्तान भेजने का मामला नया नहीं : एस जयशंकर एस जयशंकर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अवैध प्रवासियों को हिंदुस्तान भेजने के मामले में कहा कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इस तरह हिंदुस्तानीयों को देश वापस भेजा गया है. अमेरिका में 2012 से यह कानून लागू है और अमेरिका ने अपनी नीतियों के अनुसार उन्हें यहां भेजा है. अवैध प्रवासियों को वापस भेजने का तरीका नया नहीं है. पहले भी ऐसा होता आया है. ये हिंदुस्तानीय वहां गलत तरीके से रह रहे थे और उनकी स्थिति भयावह थी. वे अमानवीय स्थिति में वहां थे. उन्हें हमें