Hot News

February 8, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Delhi Election Result 2025: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने BJP को दिलाई जीत, झारखंड बीजेपी का बड़ा बयान

रांची : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. इसमें बीजेपी की बढ़त कायम है. दिल्ली की मुख्यमंत्री समेत कई बड़े चेहरे पीछे चल रहे हैं. दिल्ली में बीजेपी के प्रदर्शन पर झारखंड बीजेपी के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता ने नया विचार से बातचीत में अपनी पार्टी के बेहतर प्रदर्शन का श्रेय दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को दिया है. अशोक बड़ाईक ने कहा कि दिल्ली जनता ने झूठ की नेतृत्व को नकारने का काम किया है. बीजेपी ने जीत का श्रेय अरविंद केजरीवाल को दिया दरअसल झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता अशोक बड़ाईक शनिवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव पर बात करने के लिए नया विचार के न्यूज रूम पहुंचे थे. जब नया विचार ने सवाल पूछा कि वे बीजेपी के प्रदर्शन का श्रेय किसे देना चाहेंगे तो उन्होंने इसके जवाब में अरविंद केजरीवाल का नाम लिया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अरविंद केजरीवाल ने पूरे 10 साल झूठे वादे किये इससे दिल्ली जनता तंग आ चुकी थी. वह इससे छुटकारा पाना चाहती थी. अशोक बड़ाईक बोले- अरविंद केजरीवाल के लिए सीट निकालना आसान नहीं झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता अशोक बड़ाईक ने कहा कि जिस प्रकार से की मुख्यमंत्री अतीशी मार्लेना पीछे चल रही, दिल्ली प्रशासन में मंत्री सौरभ भारद्वाज पीछे चल रहे हैं इससे यह स्पष्ट है कि दिल्ली जनता ने आम आदमी पार्टी को नकार दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए भी यह सीट निकालना आसान नहीं है. दिल्ली जनता अगर किसी को दिल में बसाना जानता है तो निकालना भी जानती है. नया विचार ने जब आप के पीछे रहने का कारण कांग्रेस के साथ गठबंधन न होने को बताया कि तो उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी मुद्दों पर चुनाव लड़ती है. किसी के गठबंधन होने न होने से फर्क नहीं पड़ता. आप- कांग्रेस के गठबंधन पर क्या बोले अशोक बड़ाईक बीजेपी प्रवक्ता अशोक बड़ाईक ने कहा कि जिस तरह दिल्ली में कार्यकर्ता टोले मुहल्ले में जा जाकर पीएम मोदी के का कामकाज के बारे में लोगों को समझाने का काम किया. जिस तरह पार्टी के कार्यकर्ता लगातार जमीन पर संगठन को मजबूत करने का काम किया इस कारण से ही बीजेपी के 27 साल का वनवास खत्म हुआ. उन्होंने कहा कि आप और कांग्रेस का गठबंधन एक स्वार्थ पर टिका हुआ था. उन्होंने कहा कि इन दोनों पार्टियों की कोई विचारधारा नहीं है. Also Read: Delhi Election Result 2025: बीजेपी दफ्तर के बाहर जश्न शुरू, 27 साल बाद बना सकते हैं दिल्ली में प्रशासन The post Delhi Election Result 2025: दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने BJP को दिलाई जीत, झारखंड बीजेपी का बड़ा बयान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

शादी टूटने से नाराज पति ने ट्रैफिक नियम की उड़ाई धज्जियां, अब पत्नी को भरना पड़ रहा चालान

Traffic Challan: पटना में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक तलाकशुदा पति ने अपनी पत्नी के नाम से खरीदी गई बाइक से ट्रैफिक नियम का उल्लंघन कर रह है और पत्नी को लगातार चालान भरना पड़ रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, युवती की शादी पिछले साल पटना के एक युवक से हुई थी. शादी में उपहार स्वरूप उसके पिता ने दामाद को बाइक दी थी, जो युवती के नाम पर ली गई थी. तलाक को लेकर कोर्ट में चल रहा केस लेकिन शादी के डेढ़ महीने बाद ही पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा. उसके बाद युवती पति से अलग हो गई. तलाक को लेकर कोर्ट में केस चल रहा है. इस बीच, युवती के पिता ने बताया कि दामाद तीन माह में चार बार ट्रैफिक नियम तोड़ चुका है और उनकी बेटी के मोबाइल पर इसका चालान आ रहा है. उन्होंने इसकी शिकायत पटना ट्रैफिक थाने में जाकर की. इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि स्थानीय थाना में इसको लेकर सनहा करा दीजिए. इसलिए वे सनहा कराने काजी मोहम्मदपुर थाने पहुंचे थे. Also Read: पटना के शेल्टर होम की लड़की पुलिस को चकमा देकर कार सवार युवक के साथ हुई फरार, जानिए पूरा मामला पुलिस ने भरवाया शपथ पत्र मोहम्मदपुर थाने पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि कैसे जानकारी होगी कि यह बाइक पति के पास है. दारोगा ने युवती और उसके पिता को इस संबंध में शपथ-पत्र बनवा कर देने के लिए कहा. युवती ने बताया कि पति को बाइक लौटाने के लिए कहा, लेकिन उसका कहना है कि अभी तलाक का केस चल रहा है. केस का निपटारा होने के बाद बाइक लौटाएगा. बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें The post शादी टूटने से नाराज पति ने ट्रैफिक नियम की उड़ाई धज्जियां, अब पत्नी को भरना पड़ रहा चालान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

फोन हैक कर रहा यह मैसेज और कॉल, बैंक खाता हो रहा खाली, बिहार में लापरवाहों को निशाना बना रहे साइबर ठग…

साइबर ठगी के मामले इस तरह तेजी से बढ़ रहे हैं कि प्रशासन फोन कॉल से पहले कॉलर ट्यून के जरिए लोगों को सतर्क कर रही है. अधिकांश मामले लोगों की लापरवाही, जागरूकता की कमी, लोभ-लालच और डर का फायदा उठा साइबर ठगों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. बिहार के भागलपुर पुलिस जिला में पिछले 38 दिनों में कुल 16 साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं. बीते कुछ दिनों में भागलपुर के साइबर थाना में दर्ज कुछ मामले जो प्रकाश में आये हैं, उन्हें देखने से तो ऐसा ही लग रहा है कि लोभ, लालच और भय में लोग फंस रहे हैं. बिजली कनेक्शन कटने का भय दिखा 1.17 लाख की ठगी बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल के रहने वाले मृत्युंजय कुमार को साइबर ठगों ने बिजली कनेक्शन कटने का भय दिखा 1.17 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली. दो अलग-अलग बैंक खातों से हुई ठगी के मामले में उन्होंने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने जिक्र किया है कि विगत 25 जनवरी को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया और प्रीपेड मीटर में रिचार्ज नहीं होने की बात कहते हुए बिजली कनेक्शन काटने की बात कही. इसके बाद कॉल करने वाले व्यक्ति ने एक लिंक भेजा और उसपर एक सौ रुपये का रिचार्ज करने को कहा. जैसे ही उन्होंने लिंक पर सौ रुपये डाला उनका मोबाइल हैक हो गया. इसके कुछ देर के अंदर उनकी पत्नी के दो अलग-अलग बैंक खातों से कुल 1 लाख 17 हजार रुपये की निकासी हो गयी. ALSO READ: ‘कांग्रेस अब EVM का रोना रोएगी…’ दिल्ली चुनाव के रुझान आने पर मंत्री जीतनराम मांझी ने कसा तंज बिजली कनेक्शन कट जाने का भय दिखाकर लगाया चूना जीरोमाइल स्थित ज्योति विहार कॉलोनी की रहने वाली स्वीटी देवी को साइबर ठगों ने बिजली कनेक्शन कटने का भय दिखा उनके और उनके किरायेदार के बैंक खाते से कुल 1.97 लाख रुपये उड़ा लिया. इस संबंध में उन्होंने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि विगत 31 जनवरी को उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बिजली विभाग का कर्मी बताया और बिजली मीटर का रिचार्ज खत्म होने की बात कही. इस पर उन्होंने अपने किरायेदार स्त्री को भी बुला लिया. कॉल करने वाले व्यक्ति के कहे अनुसार उन्होंने एक एप डाउनलोड किया और अपने एटीएम कार्ड के नंबर को उसमें डाला. जिसके बाद उनके बैंक खाते से कुल 98 हजार रुपये और किरायेदार के खाते से 99 हजार रुपये उड़ा लिया. स्टॉक मार्केट में अधिक कमाई का लोभ दे ठग लिया 23.12 लाख रुपये मिरजानहाट स्थित कमलनगर कॉलोनी के रहने वाले संजीव प्रसाद ने साइबर अपराधियों के लोभ में आकर 23.12 हजार रुपये गंवा दिये. हालांकि उन्होंने सूझ बूझ दिखाते हुए तुरंत इसकी शिकायत साइबर हेल्प लाइन के टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद उन्होंने साइबर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि उनके साथ स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने के नाम पर ठगी की गयी है. उन्हें झांसा देकर कुल चार लोगों ने अलग-अलग मोबाइल नंबर से फोन कर उन्हें पैसे लगाने और मोटी रिटर्न हासिल करने का लोभ दिया. जिसमें उन्होंने पांच अलग-अलग वेंचर के खाते में पैसों को ट्रांसफर किया. उनके द्वारा इसको लेकर कुल 10 ट्रांजेक्शन किये गये. जिसमें उन्होंने 23.12 लाख रुपये गंवा दिये. The post फोन हैक कर रहा यह मैसेज और कॉल, बैंक खाता हो रहा खाली, बिहार में लापरवाहों को निशाना बना रहे साइबर ठग… appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Delhi New CM : दिल्ली का मुख्यमंत्री बीजेपी किसे बनाएगी? वीरेंद्र सचदेवा ने कर दिया इशारा

Delhi New CM : दिल्ली में विधानसभा चुनाव की मतगणना जारी है. बीजेपी रुझानों में आगे हैं. इस बीच बीजेपी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बीजेपी से होगा लेकिन नाम पर निर्णय पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व लेगा. निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जारी मतगणना के शुरुआती रुझानों में दिल्ली में बीजेपी 43 जबकि आम आदमी पार्टी (आप) 27 विधानसभा सीट पर आगे है. वीरेंद्र सचदेवा ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद मीडिया से बात की. वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘अब तक के परिणाम हमारी उम्मीदों के अनुरूप हैं लेकिन हम अंतिम परिणाम की प्रतीक्षा करेंगे.’’ सचदेवा के अनुसार, बीजेपी उम्मीदवारों ने पूरी मेहनत से काम किया है. दिल्ली के मतदाताओं ने विकास और भ्रष्टाचार मुक्त शासन मॉडल को चुना है. उन्होंने कहा, ‘‘लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व इसलिए चुना क्योंकि वे विकास का एक मॉडल चाहते थे. बीजेपी दिल्ली में ‘डबल इंजन प्रशासन’ बनाएगी.’’ जीत प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण की : बीजेपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि यह जीत प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण की है. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि दिल्ली को एक मजबूत और स्थिर प्रशासन मिले.’’ सचदेवा ने आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी ने दिल्लीवासियों को प्रभावित करने वाले वास्तविक मुद्दों जैसे टूटी सड़कें, शराब नीति विवाद, गंदा पानी और भ्रष्टाचार पर चुनाव लड़ा है. केजरीवाल पर जवाबदेही से बचने का आरोप केजरीवाल पर जवाबदेही से बचने का आरोप लगाते हुए सचदेवा ने कहा, ‘‘जब भी हमने उनसे इन मुद्दों पर सवाल किया, तो या तो वे चुप रहे या भाग गए. उन्होंने झूठे वादे करके चुनाव जीतने की कोशिश की. ’’ बीजेपी नेता ने कहा कि दिल्ली की जनता ने उनके संघर्ष को समझा और बदलाव के लिए वोट दिया. उन्होंने कहा, ‘‘ दिल्ली का दर्द वास्तविक है और लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को चुनकर इसे समाप्त करने के लिए वोट दिया है.’’ The post Delhi New CM : दिल्ली का मुख्यमंत्री बीजेपी किसे बनाएगी? वीरेंद्र सचदेवा ने कर दिया इशारा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Delhi Election Result: राजा बनाने वाले अवध ओझा की हवा टाइट, जानें क्या हुआ?

Delhi Election Result: लोकप्रिय सिविल सेवा परीक्षा शिक्षक और 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के सबसे हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों में से एक अवध ओझा पटपड़गंज सीट से पीछे चल रहे हैं. ओझा ने इस सीट के लिए पार्टी की पसंद के रूप में वरिष्ठ AAP नेता मनीष सिसोदिया की जगह ली, मनीष सिसोदिया, जिन्होंने 2013, 2015 और 2020 के चुनावों में जीत हासिल की थी, को नए उम्मीदवार के लिए जंगपुरा में स्थानांतरित कर दिया गया था. हालांकि अवध हिंदुस्तानीय जनता पार्टी के रविंदर नेगी से 11989 वोटों से पीछे चल रहे हैं, जबकि कांग्रेस के अनिल चौधरी तीसरे स्थान पर हैं. Delhi election result: राजा बनाने वाले अवध ओझा की हवा टाइट, जानें क्या हुआ? 2 पटपड़गंज को अवध ओझा के लिए एक ‘सुरक्षित सीट’ माना जाता था, सिसोदिया की टिप्पणियों से यह भावना रेखांकित होती है कि इस क्षेत्र को “दिल्ली में शिक्षा क्रांति का दिल” माना जाता है. हालांकि, ऐसा बिल्कुल नहीं हुआ, आज सुबह मतगणना शुरू होते ही भाजपा ने बड़ी बढ़त हासिल कर ली. सुबह 10.30 बजे भगवा पार्टी दिल्ली की 70 सीटों में से 40 पर आगे थी. हालांकि, आप ने इन पूर्वानुमानों को खारिज कर दिया और जोर देकर कहा कि वह लगातार तीसरी बार प्रशासन बनाएगी. पार्टी नेता गोपाल राय ने भाजपा के दावे से मेल खाते हुए कहा कि पार्टी को 50 सीटें मिलेंगी. आप, जो लगातार तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश कर रही थी, को जीत के लिए केवल बाहरी बढ़त दी गई, क्योंकि पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल और उनके दूसरे सबसे बड़े पद पर काबिज सिसोदिया को शराब आबकारी नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के आरोपों (जो अभी भी अप्रमाणित हैं) में जेल भेजे जाने के कारण उसकी चुनावी तैयारियों में बाधा उत्पन्न हुई. इसे भी पढ़ें: कौन है ‘बेबी मफलरमैन’? जो अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचा, देखें वीडियो इसे भी पढ़ें: गड्ढे में गिरे ‘केजरीवाल’, मीम्स वायरल इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर मीम्स और रील्स की बाढ़, यूजर्स ले रहे आप-कांग्रेस के मजे The post Delhi Election Result: राजा बनाने वाले अवध ओझा की हवा टाइट, जानें क्या हुआ? appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

‘कांग्रेस अब EVM का रोना रोएगी…’ दिल्ली चुनाव के रुझान आने पर मंत्री जीतनराम मांझी ने कसा तंज

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम शनिवार को सामने आने वाला है. मतों की गिनती शुरू हुई तो भाजपा ने शुरुआती रूझान में बढ़त बनायी. शुरुआती रुझान में भाजपा ने बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया. आम आदमी पार्टी इस दौरान पिछड़ती नजर आयी. भाजपा जहां 40 सीटों से अधिक पर बढ़त बनाती दिखी तो उसी समय आम आदमी पार्टी 30 सीटों से भी नीचे खिसकी रही. वहीं कांग्रेस रूझान में भी खाता तक खोलने में सफल नहीं दिखी तो केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने कांग्रेस पर तंज कसा. जीतनराम मांझी ने कसा कांग्रेस पर तंज बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके वर्तमान केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने दिल्ली चुनाव मतगणना में शुरुआती रुझान पर अपनी प्रतिक्रिया दी. भाजपा को मिली बढ़त पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में भाजपा आगे दिख नहीं रही बल्कि वो आगे है और आगे ही रहेगा. एक सवाल का जवाब देते हुए पत्रकारों को उन्होंने कहा कि कांग्रेस अब ईवीएम का रोना रोएगी. कांग्रेस के लोग कल से ही ये कर रहे हैं. ईवीएम और वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का वो रोना रो रहे हैं. वो लोग इस तरह का बहाना अब करेंगे ही. ALSO READ: बिहार के गोपालगंज में कुख्यात मनीष यादव का एनकाउंटर, पुलिस पर गोली चलाई तो STF ने ढेर किया VIDEO | Delhi Assembly Election Results 2025: Union Minister Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) says, “Congress has already started saying that there is problem in EVMs and voter lists. They will surely make such excuses.”#DelhiElectionResults #DelhiElectionResultsWithPTI (Full… pic.twitter.com/UNZBc7ytoZ — Press Trust of India (@PTI_News) February 8, 2025 दिल्ली चुनाव रूझान में कांग्रेस पस्त बता दें कि दिल्ली में 70 सीटों पर मतदान हुआ है जिसके वोटों की गिनती शनिवार को हो रही है. शुरुआती रुझान में भाजपा ने जोरदार बढ़त बनायी है. बहुमत का आंकड़ा दिल्ली में 36 है जबकि भाजपा करीब 40 सीटों पर शुरू में आगे निकली रही. इस रेस में आम आदमी पार्टी पिछड़ी हुई दिखी. वहीं दूसरी ओर दिल्ली में कभी सत्ता की कमान थामने वाली कांग्रेस पार्टी का प्रदर्शन फिर से बेहद निराशाजनक ही दिखता रहा. कांग्रेस ने एक भी सीट पर बढ़त नहीं बनायी. किसी एक सीट पर अगर कांग्रेस थोड़ी देर के लिए आगे भी निकली तो कुछ ही देर के बाद प्रत्याशी पिछड़ गए. हालांकि यह शुरुआती रूझान मात्र है. परिणाम सामने आने पर ही स्थिति साफ होगी. The post ‘कांग्रेस अब EVM का रोना रोएगी…’ दिल्ली चुनाव के रुझान आने पर मंत्री जीतनराम मांझी ने कसा तंज appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Delhi Elections Results : चुनाव परिणामों में महिलाएं फिसड्डी, शिखा राय को छोड़कर बाकी सभी प्रत्याशी पिछड़ीं

Delhi Elections Results : दिल्ली विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती जारी है और 69 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं. स्त्री उम्मीदवारी की चर्चा करें तो जिनपर हमारी विशेष नजर थी उनका प्रदर्शन बहुत अच्छा होता नजर नहीं आ रहा है. मुख्यमंत्री आतिशी सहित कांग्रेस की अलका लांबा भी पिछड़ रही हैं. आतिशी और अलका लांबा भी पिछड़ीं विधानसभा चुनाव में 96 स्त्री उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें से सबसे चर्चित चेहरा यानी मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी सीट से पीछे चल रही हैं. वहीं इसी सीट से कांग्रेस की नेता अलका लांबा भी पीछे चल रही हैं. कालकाजी सीट से बीजेपी के रमेश विधूड़ी आगे चल रहे हैं, उन्हें अबतक हुए दो राउंड की गिनती में 8807 मत मिले हैं. आतिशी को 7465 वोट मिले हैं, जबकि अलका लांबा को महज 782 वोट मिले हैं. वहीं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की तान्या सिंह को सिर्फ 32 वोट मिले हैं. ओखला सीट से अरीबा खान भी पीछे ओखला सीट से कांग्रेस की उम्मीदवार अरीबा खान भी पीछे चल रही हैं. उन्हें पहले राउंड की गिनती में महज 475 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के मनीष चौधरी 4955 वोट पाकर सबसे आगे चल रहे हैं. इस सीट पर एक और स्त्री उम्मीदवार हैं, रिजवान खातून जिन्हें सिर्फ सात वोट मिले हैं. वजीरपुर सीट से रागिनी नायक सहित तीन स्त्री उम्मीदवार पिछड़ीं वजीरपुर विधानसभा सीट से तीन स्त्री उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं और तीनों ही पीछे चल रहे हैं. वजीरपुर सीट से आम आदमी पार्टी के राजेश गुप्ता आगे चल रहे हैं. बीजेपी की पूनम शर्मा दूसरे स्थान पर हैं और उन्हें 4142 वोट मिले हैं. कांग्रेस की रागिनी नायक को 729 वोट मिले हैं, जबकि गरीब एकता पार्टी की शीला देवी को 23 वोट मिले हैं. शिखा राय ग्रेटर कैलाश से आगे अभी तक जो परिणाम सामने आए हैं, उनमें स्त्री उम्मीदवारों में मात्र बीजेपी की शिखा राय ग्रेटर कैलाश विधानसभा क्षेत्र से आगे चल रही हैं. उन्हें 3 राउंट की गिनती में 11375 वोट मिले हैं. आप के सौरभ भारद्वाज को 8792 वोट मिले हैं और वे दूसरे नंबर पर हैं. इस सीट पर एक और स्त्री उम्मीदवार नियति चौधरी हैं, जो बहुजन समाज पार्टी की हैं उन्हें मात्र 52 वोट मिले हैं. इसे भी पढ़ें :Elections Results Delhi 2025 : शुरुआती रुझानों में बीजेपी की बल्ले –बल्ले, आप को झटका Delhi Elections Results : आतिशी, अलका और अरीबा सहित इन 5 स्त्री उम्मीदवारों पर है सबकी नजर The post Delhi Elections Results : चुनाव परिणामों में स्त्रीएं फिसड्डी, शिखा राय को छोड़कर बाकी सभी प्रत्याशी पिछड़ीं appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Delhi Election Result 2025: 11 बजे तक चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार ये बड़े चेहरे आगे, BJP जीत की तरफ

Delhi Election Result 2025: दिल्ली के 2025 के विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है और अब तक 11 बजे तक के चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार बीजेपी 40 और आम आदमी पार्टी 30 सीटों पर आगे चल रही है. बड़े चेहरों की बात करें तो नई दिल्ली सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीछे चल रहे हैं और इस वक्त की सबसे बड़ी अपडेट ये है कि प्रदेश की मुख्यमंत्री आतिशी अपने सीट कालकाजी से लगातार पीछे चल रही हैं, वहां अब तक 4 राउंड की गिनती के बाद भाजपा के रमेश बिधूरी आगे चल रहे हैं. मुस्लिम बहुल सीटों की बात करें तो वहां अधिकतम सीटों पर आम आदमी पार्टी ने इस वक्त बढ़त बनाई हुई है. चुनाव आयोग के अब तक के रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस अपना खाता खोलने में नाकामयाब है. Also Read: Delhi New CM : दिल्ली का नया सीएम कौन? बीजेपी से इन 3 नामों की हो रही चर्चा Also Read: Delhi Election Result: सोशल मीडिया पर मीम्स और रील्स की बाढ़, यूजर्स ले रहे आप-कांग्रेस के मजे The post Delhi Election Result 2025: 11 बजे तक चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार ये बड़े चेहरे आगे, BJP जीत की तरफ appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Delhi New CM : दिल्ली का नया सीएम कौन? बीजेपी से इन 3 नामों की हो रही चर्चा

Delhi Election 2025 : दिल्ली चुनाव परिणाम के रुझान आ रहे हैं. बीजेपी आगे चल रही है. यदि बीजेपी चुनाव में जीत दर्ज करती है तो सीएम किसे बनाएगी? इस सवाल का जवाब हर कोई जानना चाहता है. तो आपको बता दें कि बीजेपी पिछले 27 सालों से दिल्ली की सत्ता से बाहर है. अंतिम बार बीजेपी की मुख्यमंत्री सुषमा स्वराज रही थी. वह केवल 52 दिन हीं गद्दी पर रहीं थीं. आइए आपको उन तीन चेहरों के बारे में बताते हैं जिन्हें बीजेपी सीएम बना सकती है. बिहार से ताल्लुक रखने वाले मनोज तिवारी दिल्ली में यदि बीजेपी इस बार चुनाव जीत जाती है तो नाम मनोज तिवारी को सीएम बना सकती है. तिवारी को पूर्वांचल का बड़ा चेहरा बताया जाता है. वह दिल्ली प्रदेश की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. दो बार से सांसद भी हैं. पूर्वांचल वोट को बंटने से बचाने में इनकी खास भूमिका रही है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो भी सीएम बनेगा वो दिल्ली का विकास करेगा. विजेंदर गुप्ता भी हैं सीएम पद के दावेदार दिल्ली के रोहिणी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी और विधायक विजेंदर गुप्ता एक बार फिर से इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. विजेंदर गुप्ता की गिनती दिल्ली में धाकड़ नेता के रूप में होती है. आम आदमी पार्टी के खिलाफ लगातार विपक्ष की भूमिका उन्होंने बखूबी निभाई है. गुप्ता की पकड़ पार्टी के कैडर और संगठन में भी मजबूत बताई जाती है. बीजेपी यदि जीती तो विजेंदर गुप्ता पर विश्वास कर सकती है. वीरेंद्र सचदेवा का भी नाम है चर्चा में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने इस चुनाव में काफी मेहनत की. उनका नाम भी दिल्ली बीजेपी के बड़े नामों में शामिल है. यदि दिल्ली में पार्टी जीती तो उनका योगदान अहम माना जाएगा. ऐसे में अगर बीजेपी को जीत मिलती है तो पार्टी इनको भी सीएम का चेहरा बना सकती है. रुझानों में बीजेपी 43 सीट पर आगे समाचार लिखे जाने तक जो निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर मतगणना के शुरुआती रुझान हैं उसके अनुसार, बीजेपी 43 सीट पर आगे चल रही है. आम आदमी पार्टी (आप) 27 विधानसभा सीट पर आगे है. The post Delhi New CM : दिल्ली का नया सीएम कौन? बीजेपी से इन 3 नामों की हो रही चर्चा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सुल्तानगंज में शिवभक्तों को अब सालों भर मिलेगी ठहरने की सुविधा, बहुमंजिला भवन बनवा रही सरकार

सुल्तानगंज में सावन महीने में शिवभक्तों का हुजूम उमड़ता है. श्रावणी मेले में कांवरियों के ठहरने की विशेष व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाती है. लेकिन अब शिवभक्तों के लिए खुशसमाचारी है. सावन ही नहीं बल्कि सालों भर अब शिवभक्तों को सुल्तानगंज में ठहरने समेत कई सुविधाएं मिलेगी. बहुमंजिला भवन सुल्तानगंज में बनाने की तैयारी चल रही है जहां पर्यटन विभाग की ओर से स्थायी आवासन की व्यवस्था की जाएगी. नमामि गंगे घाट के पास बनेगा बहुमंजिला इमारत सुल्तानगंज में रेलवे की 17 एकड़ जमीन ऐसी है जिसका कोई इस्तेमाल नहीं हो रहा है. इसी जमीन पर अब बहुमंजिला भवन बनेगा. अनुपयुक्त जमीन बिहार प्रशासन को हस्तांतरित करने की कार्रवाई शुरू हो चुका है. शुक्रवार को इसका सर्वे भी किया गया. यह जमीन नमामि गंगे घाट के पास ही है. भागलपुर डीएम के निर्देश पर वरीय उप समाहर्ता और पर्यटन विभाग के आर्किटेक्ट ने इसका सर्वे किया है. सीओ और अमीन से जमीन की जानकारी ली गयी है. ALSO READ: मोकामा-मुंगेर फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण की मिली मंजूरी, इन जिलों से गुजरेगी ग्रीनफील्ड सड़क… कांवरियों को सालों भर मिलेगी सुविधा मौके पर मौजूद नगर परिषद के मुख्य पार्षद राजकुमार गुड्डू ने बताया कि सुल्तानगंज में श्रद्धालुओं को सालों भर ठहराव की मुकम्मल सुविधा अब मिलेगी. रीय उप समाहर्ता ने बताया कि जमीन का सर्वे काम शुरू हो गया है.बिहार प्रशासन से इसकी मंजूरी मिल चुकी है. पर्यटन विभाग ने जमीन की मापी की है. शिवभक्तों को मिलेगी ये सुविधा… बता दें कि सुल्तानगंज में बन रहे इस बहुमंजिले भवन में करीब पांच हजार कांवरियों और श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था होगी. शिवभक्तों के लिए शौचालय, शुद्ध पेयजल की सुविधा भी इसमें होगी. पार्क का भी निर्माण किया जाएगा और विशाल मार्केट काम्प्लेक्स बनाया जाएगा. इसमें सैकड़ों दुकानदारों को दुकान आवंटित किया जाएगा जिससे रोजगार के भी मौके मिलेंगे. अजगैवीनाथ धाम के बहुरेंगे दिन सुल्तानगंज नगर परिषद के मुख्य पार्षद ने बताया कि संभावित अजगैवीनाथ धाम कॉरिडोर एवं अजगैवीनाथधाम एयरपोर्ट होने से संपूर्ण हिंदुस्तान के मानचित्र पर अजगैवीनाथ धाम छा जायेगा. बता दें कि हाल में ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान भागलपुर आए तो जिले को कई सौगात दिए हैं. The post सुल्तानगंज में शिवभक्तों को अब सालों भर मिलेगी ठहरने की सुविधा, बहुमंजिला भवन बनवा रही प्रशासन appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top