बिहार में किसी से गठबंधन नहीं करेंगी मायावती, इतनी सीटों पर बसपा कर रही है तैयारी
Mayawati: पटना. मायवती की बहुजन समाज पार्टी (बसपा) बिहार में सभी 243 विधानसभा सीटों पर लड़ने का एलान किया है. साथ ही यह भी कहा है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव में किसी के साथ कोई गठबंधन नहीं करेगी. शनिवार को पार्टी के प्रदेश दफ्तर में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक हुई. इसमें बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. बैठक में दावा किया गया कि बिहार में अगली प्रशासन बसपा की ही बनेगी. एनडीए से ऊब चुकी है जनता बिहार बसपा के बिहार प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि जनता एनडीए से ऊब चुकी है और नए विकल्प की तलाश में है. उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव की निष्पक्षता पर सवाल उठाए. बैठक को मुख्य अतिथि बसपा सांसद रामजी गौतम, केंद्रीय प्रदेश प्रभारी सुरेश राव, एनपी. अहिरवार, कुणाल विवेक, संजय मंडल, जिग्नेश जिज्ञासु ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष शंकर महतो एवं संचालन कुणाल विवेक ने किया. बैठक में इस बात को लेकर सभी एक मत दिखे कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अकेले ही मैदान में उतरेगी. 2020 में बसपा ने किया था गठबंधन पिछले विधानसभा चुनाव में मायावती की बसपा ने उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के साथ गठबंधन कर 80 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे. बसपा को उनमें से सिर्फ एक सीट कैमूर जिले की चैनपुर पर जीत मिली थी. वहां से बसपा के टिकट पर जीते जमा खान बाद में जेडीयू में शामिल हो गए थे और फिर नीतीश प्रशासन में मंत्री भी बने. इस साल नवंबर में होने जा रहे बिहार विधानसभा में भी बसपा बिहार में अपने उम्मीदवार उतारेगी, लेकिन पार्टी ने पहले ही साफ कर दिया है कि वो किसी भी अन्य दलों के साथ कोई गठबंधन नहीं कर ने जा रही है. Also Read: बिहार प्रशासन को सर्वे में मिली 17.86 लाख एकड़ बेलगानी जमीन, अधिकतर पर है लोगों का कब्जा The post बिहार में किसी से गठबंधन नहीं करेंगी मायावती, इतनी सीटों पर बसपा कर रही है तैयारी appeared first on Naya Vichar.