शीला की लाज नहीं बचा पाए संदीप दीक्षित! परवेश वर्मा ने हनक के साथ बचाई साहिब की साख
Delhi Assembly 20 Hot Seats: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे करीब-करीब सामने आ चुके हैं. इस चुनाव में हिंदुस्तानीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 26 साल बाद सत्ता में वापसी की है. इस चुनाव की खास बात यह है कि दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे और नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी संदीप दीक्षित अपनी मां की लाज भी नहीं बचा पाए. पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित नई दिल्ली विधानसभा सीट से ही चुनाव लड़ा करती थीं. वहीं, 1998 में दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके साहिब सिंह वर्मा के बेटे परेवश वर्मा दिल्ली ने पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पूरे हनक के साथ शिकस्त देकर अपने पिता की साख बचाने में कामयाबी हासिल की है. नई दिल्ली में जमानत भी नहीं बचा पाए संदीप दीक्षित नई दिल्ली विधानसभा सीट से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे परवेश वर्मा ने जीत हासिल की है. उन्होंने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को पटखनी दी है. इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित तीसरे नंबर पर रहे. परवेश वर्मा ने अरविंद केजरीवाल को 4089 मतों से पराजित किया है. परवेश वर्मा को कुल 30088 वोट और अरविंद केजरीवाल को 25999 वोट मिले. संदीप दीक्षित अपनी जमानत जब्त कराते हुए 4568 पा सके. सबसे बड़ी बात यह है कि संदीप दीक्षित उन मतों से कुछ अधिक वोट हासिल कर सके, जितने 4568 वोट के अंतर से परवेश वर्मा ने जीत हासिल की है. कालकाजी में आतिशी की आतिशी कालका जी विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने गुज्जर नेता रमेश बिधूड़ी को 3521 मतों से शिकस्त दी है. इन दोनों की टक्कर में कांग्रेस की अलका लांबा तीसरे नंबर पर रही. आतिशी को कुल 52154 वोट, रमेश बिधूड़ी को 48633 वोट और अलका लांबा को 4392 वोट मिले. इनमें अलका लांबा की भी जमानत जब्त हो गई. बाबरपुर में बची आप के गोपाल राय की लाज बाबरपुर विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने जीत दर्ज की है. उन्होंने हिंदुस्तानीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिल कुमार वशिष्ठ को 18994 मतों से शिकस्त दी है. मुस्लिम बहुल सीट पर कांग्रेस के नेता मो इशराक खान तीसरे नंबर पर रहे. गोपाल राय को 76192 वोट, अनिल कुमार वशिष्ठ को 57198 वोट और मो. इशराक खान को 8797 वोट मिले. जंगपुरा से भाजपा तरविंदर ने जीती जंग जंगपुरा विधानसभा सीट से भाजपा के तरविंदर सिंह मारवाह ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 675 वोटों से शिकस्त दी है. तरविंदर सिंह मारवाह को 38859 वोट और मनीष सिसोदिया को 38184 वोट मिले. इस सीट पर कांग्रेस के फरहाद सूरी तीसरे नंबर पर रहे. उन्हें 7350 मतों से ही संतोष करना पड़ा. ग्रेटर कैलाश में भाजपा की शिखा रॉय बनी ग्रेट विनर ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट से भाजपा की शिखा रॉय ने आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज को 3139 मतों से पराजित किया. शिखा रॉय को 49370 वोट और सौरभ भारद्वाज को 46231 वोट मिले. इस सीट पर भी कांग्रेस के गर्वित सिंघवी तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें 6677 वोटों से ही संतोष करना पड़ा. आदर्श नगर के राजा बने राजकुमार भाटिया आदर्श नगर विधानसभा सीट से भाजपा के राजकुमार भाटिया ने आम आदमी पार्टी के मुकेश गोयल को 11482 मतों से शिकस्त दी है. मुकेश गोयल पहले कांग्रेस के टिकट पर नगर निगम चुनाव लड़ा करते थे, लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी का दामन थामा था. इस सीट पर भी कांग्रेस के उम्मीदवार दिल्ली प्रशासन के पूर्व उद्योग मंत्री मंगतराम सिंघल के पोते शिवांक सिंघल तीसरे स्थान पर रहे. भाजपा के राजकुमार भाटिया को 52510 वोट, आम आदमी पार्टी के मुकेश गोयल को 41028 वोट और मंगतराम सिंघल के पोते शिवांक सिंघल ने 5460 वोट पाकर अपनी जमानत जब्त करा ली. मुस्तफाबाद में मोहन सिंह बिष्ट की वापसी मुस्तफाबाद विधानसभा सीट से मोहन सिंह बिष्ट ने आम आदमी पार्टी के अदील अहम खान को 17578 वोटों से शिकस्त दी है. मोहन सिंह बिष्ट दिल्ली विधानसभा में प्रतिपक्ष के उपनेता रह चुके हैं. इस सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार मो. ताहिर हुसैन तीसरे स्थान पर रहे. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में मोहन सिंह बिष्ट को 85215 वोट, आम आदमी पार्टी के अदील अहमद खान को 67637 और कांग्रेस के मो. ताहिर हुसैन को 33474 वोट मिले. पटपड़गंज में कांग्रेस बनी वोटकटवा पार्टी पटपड़गंज विधानसभा सीट से भाजपा के रविंदर सिंह नेगी ने आम आदमी पार्टी के अवध ओझा को 28072 वोटों से पराजित किया है. रविंदर सिंह नेगी को 74060 वोट और अवध ओझा को 45988 वोट मिले. इस सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और पूर्व निगम पार्षद अनिल कुमार 16549 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे. लक्ष्मी नगर से भाजपा के अभय वर्मा जीते लक्ष्मी नगर विधानसभा सीट से भाजपा के अभय वर्मा ने आम आदमी पार्टी के बीबी त्यागी को 11542 मतों से धूल चटाई है. अभय वर्मा को कुल 65858 वोट और बीबी त्यागी को 54316 वोट मिले. इस सीट पर भी कांग्रेस के प्रत्याशी सुमित शर्मा मात्र 4316 वोट पाकर तीसरे स्थान पर रहे. नरेला राजकरण का राज नरेला विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी राजकरण खत्री ने आम आदमी पार्टी के शरद कुमार को 8596 वोट से शिकस्त दी है. राजकरण खत्री नरेला नगर निगम के पार्षद रह चुके हैं. इस स्थान पर कांग्रेस की प्रत्याशी और पूर्व निगम पार्षद अरुणा तीसरे स्थान पर रहीं. भाजपा के राजकरण खत्री 87215 पा चुके हैं. आम आदमी पार्टी के शरद कुमार को 78619 वोट और कांग्रेस की अरुणा कुमारी को सिर्फ 6782 वोट मिले हैं. इनकी जमानत बचना भी मुश्किल ही दिखाई दे रहा है. उत्तम नगर में भाजपा के पवन की चली आंधी उत्तम नगर विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी पवन शर्मा ने आम आदमी पार्टी की पोश बलयान से 23252 मतों से आगे चल रहे हैं. 28 राउंड की गिनती में अभी 20 राउंड की ही गिनती हुई है. इस सीट से कांग्रेस के पूर्व विधायक मुकेश शर्मा तीसरे स्थान पर रहे. 20वें