Hot News

February 10, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Shibu Soren Health Checkup: शिबू सोरेन दिल्ली में करा रहे स्वास्थ्य की जांच, विशेष विमान से लेकर गए थे सीएम हेमंत सोरेन

Shibu Soren Health Checkup: रांची-झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह सांसद शिबू सोरेन रूटीन हेल्थ चेकअप के लिए दिल्ली में हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रविवार को विशेष विमान से उन्हें लेकर दिल्ली गये थे. सोमवार को गुरुजी का हेल्थ चेकअप शुरू किया गया. अभी एक-दो दिनों तक उनके दिल्ली में ही रह कर जांच कराने की सूचना है. उसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुजी को साथ लेकर रांची लौटेंगे. कोलकाता में हेमंत ने कल्पना संग की थी मां काली की पूजा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इससे पहले पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता गए थे. 6 फरवरी 2025 को वह अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के साथ कोलकाता के प्रसिद्ध काली मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन ने काली मंदिर के गर्भगृह में एक साथ मां काली की पूजा की थी. कालीघाट के पंडा ने मंत्रोच्चार करवाया. ममता के न्योते पर गए थे कोलकाता हेमंत सोरेन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के न्योते पर बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में शामिल होने के लिए कोलकाता गए थे. उन्होंने इस समिट में झारखंड पैवेलियन का उद्घाटन किया था. बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट 2025 में झारखंड को 26 हजार करोड़ के निवेश का प्रस्ताव मिला है. इससे 15 हजार लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. ये भी पढ़ें: Traffic Jam: झारखंड का बरही चौक 36 घंटे से जाम, गाड़ियों की लगीं लंबी कतारें, भूख-प्यास से बेहाल दिखे लोग The post Shibu Soren Health Checkup: शिबू सोरेन दिल्ली में करा रहे स्वास्थ्य की जांच, विशेष विमान से लेकर गए थे सीएम हेमंत सोरेन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News: बिहार से यूपी जाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक, जीटी रोड-एनएच-31 और 33 पर भारी जाम

Bihar News: कैमूर में एक बार फिर यूपी के चंदौली पुलिस द्वारा बिहार से जाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर यूपी में रोक लगा दी गयी है. बिहार से जाने वाले सभी भारी वाहनों के प्रवेश पर सोमवार की शाम पांच बजे से रोक लगा दी गयी है, जिससे यूपी-बिहार की सीमा पर जाम लग गया और एनएच-19 पर एक बार फिर भयावह जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. मालूम हो कि पिछले एक सप्ताह से दिल्ली से कोलकाता को जाने वाली अति व्यवस्था सड़कों में शामिल राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर जाम का सिलसिला शुरू है, जहां अभी पिछले कई दिनों से लग रहे जाम से लोगों को निजात मिली भी नहीं कि एकाएक सोमवार की शाम में भारी वाहनों के यूपी में प्रवेश पर रोक लगाये जाने से अब जाम की स्थिति और भयावह होने लगी है. वहीं सबसे ज्यादा परेशानी पश्चिम बंगाल, झारखंड सहित अन्य प्रदेशों के श्रद्धालु जो राष्ट्रीय राजमार्ग-19 से होकर प्रयागराज के लिए जा रहे हैं. उन्हें पूरे सफर में उन्हें भयंकर जाम से जूझते हुए जाना पड़ रहा हैं, ऐसे में पिछले एक सप्ताह से लग रहे जाम के कारण श्रद्धालुओं के वाहन के साथ-साथ कई एंबुलेंस व पर्यटक वाहन भी जाम में फंसे रह जा रहे हैं. यहां दिन से लेकर रात तक सड़क पर वाहन रेंगते हुए गुजर पा रहे हैं. ऐसे में एक बार फिर यूपी में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाये जाने के बाद जाम की स्थिति काफी भयावह हो गयी है, जिसका खामियाजा इस रास्ते गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को भुगतना पड़ेगा. शाही स्नान के दिन भी भारी वाहनों के प्रवेश पर लगायी थी रोक कोलकाता से दिल्ली को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर महाकुंभ को लेकर सोमवार की शाम भारी वाहनों के यूपी में प्रवेश पर रोक कोई पहली बार नहीं है. इसके पहले भी महाकुंभ के शाही स्नान के दिन बिहार से यूपी जाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी, जिसका नतीजा यह हुआ कि कैमूर जिले के दुर्गावती मोहनिया और कुदरा की सड़कों के किनारे भारी वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी. इससे सड़क संकीर्ण हो जाने व भारी संख्या में महाकुंभ में स्नान को ले प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों दबाव के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के दोनों लेने में भीषण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. इसके कारण भीषण जाम की स्थिति अगले एक सप्ताह तक राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर देखने को मिला था, जिससे लोग काफी परेशान भी हुए थे. इसके साथ ही मोहनिया से पटना को जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर भी वाहनों को रोक दिया गया था, जिस पर भी भीषण जाम लग गया था. इसे देखते हुए तब दूसरे ही दिन यूपी पुलिस द्वारा भारी वाहनों को छोड़ना पड़ा था, लेकिन फिर भी अगले चार दिनों तक दोनों लेन में लगातार भीषण जाम से वाहनों के पहिये रुक गये थे. क्या कहते हैं डीएसपी इस संबंध में मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि यूपी के चंदौली जिला के एएसपी विनय कुमार द्वारा टेलीफोन के माध्यम से सूचित किया गया है कि सोमवार की शाम पांच बजे से बिहार से उत्तरप्रदेश की ओर जाने वाले भारी वाहनों का प्रवेश रोक दिया जायेगा. भारी वाहनों को रोके जाने का प्रभाव छोटे वाहनों पर पड़ेगा. साथ ही लोगों से भी अपील की है कि फिलहाल उत्तरप्रदेश की ओर कम से कम लोग जाएं, जिससे कि उनको परेशानी नहीं उठानी पड़े. Also Read: Pragati Yatra: कैमूर में पांच जगह पर होगा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास-उद्घाटन The post Bihar News: बिहार से यूपी जाने वाले भारी वाहनों के प्रवेश पर लगी रोक, जीटी रोड-एनएच-31 और 33 पर भारी जाम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Pragati Yatra: कैमूर में पांच जगह पर होगा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास-उद्घाटन

Pragati Yatra: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के दौरान आगामी 18 फरवरी को कैमूर आ रहे हैं. यह पहला मौका है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने एक दिन के कार्यक्रम में जिले के चार प्रखंडों में जाएंगे एवं पांच जगह पर कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कैमूर जिले के जिन चार प्रखंडों में उनका कार्यक्रम निर्धारित है उसमें मोहनिया भभुआ चैनपुर एवं अधौरा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का इस बार का कैमूर यात्रा कई मायनों में खास माना जा रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री हर वर्ष राज्य के सभी जिलों की यात्रा पर निकलते हैं और प्रशासन के तरफ से चलाई जाने वाली योजनाओं की समीक्षा एवं जमीनी हकीकत जानने के साथ-साथ वहां की बड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन एवं घोषणा करते हैं. सीएम करेंगे योजनाओं की समीक्षा इस वर्ष भी मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा पर निकले हैं और सभी जिलों में प्रशासन के तरफ से चल रही योजनाओं की समीक्षा एवं उसे जिले के बड़ी मांगों को पूरा करते हुए कई सौगात भी दे रहे हैं. इसी वर्ष विधानसभा का चुनाव है ऐसे में मुख्यमंत्री की यह यात्रा कई मायनों में खास मानी जा रही है. इस बार की यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री अपने एक दिन के कार्यक्रम में पांच जगह मोहनिया के भरखर गांव मोहनिया के बाजार समिति अधौरा के प्रखंड मुख्यालय चैनपुर के जगदंहवा डैम एवं भभुआ समाहरणालय में समीक्षा बैठक करेंगे. इस बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सैकड़ो करोड़ की योजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास के साथ-साथ बड़ी योजनाओं के घोषणा के साथ-साथ सौगात देने की उम्मीद है. मुख्यमंत्री के इस बार की यात्रा के दौरान सबसे बड़ी उम्मीद दिया है कि कैमूर जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल सकती है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जिले में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा अपने इस आगमन पर किया जा सकता है. भरखर गांव में पंचायत प्रशासन भवन पार्क एवं जिम का करेंगे उद्घाटन फिलहाल जो तैयारी चल रही है और मिल रही जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोहनिया प्रखंड के भरखर गांव में भ्रमण करेंगे वहां पर पंचायत प्रशासन भवन का उद्घाटन मनरेगा से बने पार्क का उद्घाटन एवं ओपन जिम का उद्घाटन उनके द्वारा किया जाएगा. इसके अलावा वहीं पर विभिन्न विभागों के द्वारा लगाए गए स्टॉल का उनके द्वारा निरीक्षण किया जाएगा एवं लाभार्थियों को चेक का वितरण किया जाएगा, इसके साथ ही कई और अन्य योजनाओं का भी वहां पर उद्घाटन किया जायेगा. मोहनिया में बाजार समिति का करेंगे उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा मोहनिया के डड़वा में बने नए बाजार समिति का उद्घाटन किया जाएगा. बाजार समिति का भवन काफी जर्जर हो गया था एवं उसमें गोदाम सहित भावनाओं की काफी कमी थी नया बाजार समिति बनकर पूरी तरह से तैयार हो गया है जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के द्वारा किया जाएगा. Also Read: Pragati Yatra: औरंगाबाद में आज सीएम देंगे मेडिकल कॉलेज की सौगात, अभेद किले में बदला कार्यक्रम स्थल अधौरा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व स्टेडियम का होगा उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 फरवरी को मोहनिया के अलावा अधौरा जायेंगे जहां पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा बनाए गए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का उद्घाटन किया जायेगा, इसके साथ ही अधौरा प्रखंड मुख्यालय में स्टेडियम का भी उद्घाटन उनके द्वारा किया जाएगा वहीं पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा ऐसा उम्मीद लगाया जा रहा है कि अधौरा में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा कर वहां के पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को सौगात दिया जायेगा. जगदहवां डैम का करेंगे निरीक्षण 18 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मोहनिया एवं अधौरा के अलवा चैनपुर के जगदहवा डैम पर भी जाएंगे. वहां पर डैम के निरीक्षण के बाद उनके द्वारा ऐसी उम्मीद है कि कोहरा नदी को सोन नदी से जोड़ने की योजना का घोषणा किया जाएगा उक्त दोनों नदियों को जोड़ दिए जाने से चैनपुर चांद दुर्गावती प्रखंड के किसानों को बहुत बड़ा फायदा मिलेगा उम्मीद है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वहीं पर सोन कोहीरा नदी जोड़ योजना की घोषणा की जायेगी. भभुआ समाहरणालय में अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक अपने इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 18 फरवरी को जिला मुख्यालय भभुआ में भी आएंगे और उनके द्वारा भभुआ समाहरणालय में अधिकारियों के साथ प्रशासन के तरफ से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की जाएगी एवं लिक्क्षवी भवन में मुख्यमंत्री के संवाद की तैयारी की जा रही है और फिर उक्त जगह पर भ्रमण एवं समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री वापस पटना हवाई मार्ग से लौट जायेंगे. Also Read: Bihar Crime: गोपालगंज में स्कूल से लौट रही दो जुड़वा बहनों की हत्या, सरसों के खेत में मिला दोनों का शव The post Pragati Yatra: कैमूर में पांच जगह पर होगा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास-उद्घाटन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gopalganj में फर्जी जीएसटी अफसरों की टीम ने ट्रक पर लगाया 75 हजार का जुर्माना, भेद खुला तो कागज फेंक कर भागे

संजय कुमार अभय/Gopalganj: आप कारोबारी हैं. हाइवे से अपना माल मंगा रहे, तो जरा ठहरिए. हाइवे पर जीएसटी अफसरों की फर्जी टीम पिछले छह माह से सक्रिय है, जो ट्रकों को रोक कर उनके कागजात को जब्त कर ले रहे हैं. बाद में पिपरा कोठी या अपनी सुविधा के अनुरूप किसी लाइन होटल पर बुलाकर मोटी रकम वसूल कर छोड़ दे रहे हैं. फर्जी अफसरों की यह टीम उपाध्याय, मिश्रा, बंसल बन कर मोटी रकम वसूलने में जुटी है. सोमवार की सुबह 11 बजे शहर के मंगल मार्वल वाले की ट्रक जेके 05 एम/ 7009 मोरबी, गुजरात से सिलचर जा रही थी. फर्जी अधिकारियों ने बथना कुट्टी के पास ट्रक को पकड़ा. चालक का कागज ले लिया. 90 हजार का फाइन होने की बात कही. ट्रक चालक ने इसकी सूचना अपने मालिक मंगल मार्वल के संचालक को दिया. उनके द्वारा फर्जी अधिकारी उपाध्याय को उनके मोबाइल नं 7052834724 पर संपर्क किया. उसके द्वारा पिपराकोठी में आकर संपर्क करने को कहा. जब पूछा गया कि आपके कार्यालय में टैक्स को जमा कर दे रहे तो वह डांटने लगा. व्यावसायी ने जीएसटी के सहायक आयुक्त प्रभात कुमार झा से संपर्क किया तो पता चला कि उपाध्याय की फर्जी टीम है. जब दोबारा व्यावसायी ने उपाध्याय से संपर्क कर हकीकत बताया तो वह कागज छोड़कर भाग निकला. पिपराकोठी आगे आने पर बताने की धमकी भी दी. व्यवसायी के द्वारा पुलिस कप्तान अवधेश दीक्षित को भी सूचना दिया गया है. प्रतिदिन दर्जनों ट्रक चालकों को बना रहे शिकार हाइवे पर बलथरी चेकपोस्ट से लेकर यूपी के बॉर्डर पर यह फर्जी सेल टैक्स (जीएसटी) अधिकारियों की टीम सक्रिय है. प्रतिदिन यह टीम दर्जनों ट्रक चालक व मालिकों को अपना शिकार बना ले रहे. बड़ी आसानी से फर्जी अधिकारियों की झांसे में आकर ले-दे कर मामले को रफा-दफा कर ले रहे है. आपका कागजात सही होने के बाद भी इन अधिकारियों के द्वारा कानून का धौंस जमाकर मोटी रकम वसूल ले रहे हैं. जिप्सी व स्कार्पियो लेकर हाइवे पर जहां-तहां खड़ा कर कर आसानी से वसूली कर रहे. सेल टैक्स के अधिकारी भी परेशान सेल टैक्स के अधिकारी भी इन फर्जी अधिकारियों से परेशान हैं. महीने में पांच से आठ शिकायत जीएसटी कार्यालय में भी पहुंच रही हैं, लेकिन कोई लिखित शिकायत नहीं कर रहा. जीएसटी के संयुक्त आयुक्त प्रभात कुमार झा ने बताया कि कई बार इसका शिकायत मिल चुका है. इससे पूर्व में डीएम व एसपी से भी शिकायत किया गया है. उनके स्तर से भी कार्रवाई करने का आग्रह किया गया है. इसके अलावे कारोबारियों को भी अवेयर किया जा रहा है. Also Read: Gaya News: इमामगंज विधानसभा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम, गया और बोधगया का बदला ट्रैफिक प्लान वाणिज्यकर विभाग ऐसे करता है जांच वाणिज्यकर विभाग की वाहन में कैमरा व जीपीएस लगा रहता वाणिज्यकर विभाग की टीम जांच में जब भी निकलती ऑनलाइन अपडेट करते ऑनलाइन एक-एक गतिविधियों की मुख्यालय से होती है निगरानी बगैर कैमरा के वाहन से अधिकारी जांच करने नहीं निकलते The post Gopalganj में फर्जी जीएसटी अफसरों की टीम ने ट्रक पर लगाया 75 हजार का जुर्माना, भेद खुला तो कागज फेंक कर भागे appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Traffic Jam: झारखंड का बरही चौक 36 घंटे से जाम, गाड़ियों की लगीं लंबी कतारें, भूख-प्यास से बेहाल दिखे लोग

Traffic Jam: बरही(हजारीबाग)/रांची-हजारीबाग जिले के बरही चौक पर पिछले 36 घंटे से जाम लगा रहा. इससे जुड़नेवाली सड़कें- जीटी रोड, एनएच-31(रांची रोड), एनच-33(पटना रोड) पर भी कई किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा. रविवार शाम 4:00 बजे से जाम लगना शुरू हो गया था, जो सोमवार देर रात तक जारी रहा. फोरलेन हाइवे पर कई लेन में छोटी-बड़ी गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं. इनमें लंबी दूरी के ट्रकों और बसों के अलावा कार और महाकुंभ स्नान ले लिए प्रयागराज जानेवाले यात्रियों के वाहन भी शामिल हैं. थोड़ी सी जगह मिलने पर गाड़ियां एक-दो फीट खिसक कर रुक जा रही हैं. पूरे दिन बरही चौक पर अपने-अपने वाहन को जाम से निकालने के चक्कर में लोग एक-दूसरे से उलझते दिखे. कई घंटों की मशक्कत के बाद सोमवार को दोपहर करीब 3:00 बजे थोड़ी देर के लिए जाम खुला, लेकिन थोड़ी देर में ही जाम फिर विकराल हो गया. जाम में फंसे लोग भूख-प्यास से बेहाल महाकुंभ में स्नान के लिए रांची से प्रयागराज गये नयन, नवीन और अर्पित ने अपनी परेशानियां फोन पर ‘नया विचार’ से साझा की. उन्होंने बताया कि वे लोग सुबह करीब 6:00 बजे कार से रांची से प्रयागराज के लिए निकले. बरही, चौपारण तक किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. चौपारण के बाद डायवर्सन होने के कारण करीब दो किमी सड़क जाम की स्थिति रही. इसके बाद सासाराम तक उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई, लेकिन सासाराम के बाद लंबा जाम मिला. आठ से नौ किमी लंबा जाम था. रेंग रही थीं गाड़ियां स्थिति ऐसी थी कि गाड़ियां रेंग रही थीं. लोग भूख-प्यास से बेहाल थे. स्थानीय कुछ लोग पानी उपलब्ध करा रहे थे. घंटों इसी तरह की जाम की स्थिति बनी रही, फिर किसी तरह जाम खुला, तो आगे बढ़े. आगे जाम नहीं मिला. वाराणसी पहुंचे, मुख्य मार्ग को छोड़ दिया और शॉर्ट होते हुए प्रयागराज पहुंचे. संगम स्थल से करीब 10 किमी पहले कार को रोक दिया गया और कार से आगे जाने की इजाजत नहीं दी. यहां से कुछ लोग पैदल 10 की दूरी तय कर संगम स्थल पहुंच रहे थे, तो कुछ लोग बाइकर्स की मदद से संगम स्थल पहुंचे. बाइकर्स वाले 500-1000 रुपये लेकर लोगों को संगम स्थल पर पहुंचा रहे थे. कुछ ऑटो भी चल रहे थे, लेकिन जितनी संख्या में भीड़ थी, उस हिसाब से ऑटो कम थे. मुश्किल से हम सभी देर रात संगम स्थल पहुंचे और तड़के करीब 3:45 बजे कुंभ स्नान किया, फिर हम लोग अपने रिश्तेदार के यहां चले आये. वहां से दोपहर तीन बजे रांची के लिए प्रस्थान कर गये, लेकिन फिर जाम में फंस गये. ये भी पढ़ें: Tata Steel ESS Scheme: टाटा स्टील में फिर लायी गयी ESS स्कीम, सुनहरे भविष्य की योजना 4.0 इतने दिनों के लिए लॉन्च The post Traffic Jam: झारखंड का बरही चौक 36 घंटे से जाम, गाड़ियों की लगीं लंबी कतारें, भूख-प्यास से बेहाल दिखे लोग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Gaya News: इमामगंज विधानसभा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम, गया और बोधगया का बदला ट्रैफिक प्लान

Gaya News: गया में 13 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रहेंगे. जिले के चार स्थानों पर सीएम का कार्यक्रम फिलहाल प्रस्तावित है. अपने कैबिनेट के प्रमुख मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर इमामगंज के लावाबार में लैंड करेगा. इनके साथ एक और हेलीकॉप्टर में सूबे के मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा व डीजीपी विनय कुमार सहित मुख्यालय के वैसे वरीय अधिकारी सवार आयेंगे, जिनके विभाग से संबंधित इमामगंज विधानसभा क्षेत्र में नयी सौगात मिलनी है. उन सौगातों में इमामगंज में डिग्री कॉलेज, इमामगंज-कोठी-सलैया होते हुए झारखंड की सीमा तक आरसीडी रोड का दोहरीकरण, कोठी के बिकोपुर में नया अस्पताल, लावाबार में बियर बांध, रानीगंज के बारा इलाके में बांध व कोठी बांध सहित अन्य कई परियोजनाओं की घोषणा करेंगे. हालांकि, इस दौरान अब मुख्यमंत्री का एक और कार्यक्रम शामिल हो गया है. बतसपुर गांव के विकास कार्यों को देखेंगे सीएम पटना से इमामगंज जाने के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्रियों के साथ इमामगंज विधानसभा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण भी करेंगे. हवाई सर्वेक्षण में छकरबंधा के जंगल होते हुए वाराणसी-कोलकाता हिंदुस्तानमाला परियोजना सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे. हालांकि, सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री का हवाई सर्वेक्षण का कार्यक्रम पहले से प्रस्तावित नहीं था. लेकिन, अब उसे शामिल किया गया है. इमामगंज में कार्यक्रम होने के बाद मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों व वरीय अधिकारियों के साथ हेलीकॉप्टर से बोधगया प्रखंड के बतसपुर गांव आयेंगे और बतसपुर गांव में किये गये विकास कार्यों को देखेंगे. इसके बाद सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री गया शहर में प्रभावती अस्पताल आयेंगे और 29 करोड़ रुपये की लागत से बने 100 बेड के अस्पताल की बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री समाहरणालय के सभागार में अधिकारियों के साथ जिले में चल रही विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. गया व बोधगया का बदला ट्रैफिक प्लान बोधगया वाहन प्रवेश/परिचालन वर्जित मार्ग (10:30 बजे सीएम के आगमन व प्रस्थान तक) मोहनपुर व इटवां की तरफ से आनेवाले वाहन सागरपुर से आगे नहीं जायेंगे. सागरपुर से बोधगया की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. हथियार मोड़ से बकरौर मोड़ की ओर व पच्छहट्टी की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. हथियार मोड़ से बोधगया के तरफ और सिलौंजा के तरफ जानेवाले मार्ग में सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. एम्बेसी मोड़ से बोधगया मंदिर की ओर जाने वाली मार्ग में सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा. बर्मा मोड़ से राजापुर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन सीएम के आगमन पश्चात बंद कर दिया जायेगा. Also Read: Bihar News: बक्सर में दो शिक्षिकाओं को सेवा मुक्त करने का जारी किया गया पत्र, बीडीओ की कार्रवाई से मचा हड़कंप गया शहर वाहन प्रवेश वर्जित मार्ग (10:30 बजे सीएम के आगमन व प्रस्थान तक) घुघड़ीटांड़ से केंदुई की ओर जानेवाले सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन समय 10:30 बजे के बाद से सीएम के आगमन एवं परिभ्रमण कार्यक्रम तक बंद रहेगा. घुघड़ीटांड़ बाइपास चौक से पांच नंबर गेट, सिकड़िया मोड़, गया कॉलेज मोड़, गेवाल बिगहा तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन सीएम के आगमन से एक घंटे पूर्व बंद कर दिया जायेगा. गेवाल बिगहा मोड़ जेपी झरना, एपीआर मोड़ काशीनाथ मोड़ समाहरणालय गोलंबर पीर मंसूर मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन सीएम के आगमन से एक घंटे पूर्व एवं परिभ्रमण कार्यक्रम तक बंद रहेगा. दिग्घी तालाब मोड़ (कोइरीबारी) से समाहरणालय गोलंबर की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन सीएम के आगमन से एक घंटे पूर्व एवं परिभ्रमण कार्यक्रम तक बंद रहेगा. सीएम के आगमन से एक घंटे पूर्व एवं परिभ्रमण कार्यक्रम तक नाजरथ स्कूल व कटारी हिल मोड़ के पास से मिर्जा गालिब कॉलेज/जेपी झरना एवं अतिथि गृह की ओर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद कर दिया जायेगा. आम जनों के लिए वैकल्पिक मार्ग गया रेलवे स्टेशन से सिकरिया मोड़ की ओर : रेलवे स्टेशन मोड़ से दाहीने रेलवे अस्पताल मोड़ मिर्जा गालिब मोड़ होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे. बाटा मोड़ कटारी हिल रोड नगमतिया मोड़ से दाहीने रेलवे अस्पताल मोड़ मिर्जा गालिब मोड़ होते हुए कटारी हिल रोड चंदौती होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.सिकड़िया मोड़ से गया शहर एवं गया रेलवे स्टेशन की ओर : मगध मेडिकल मोड़ चंदौती मोड़ अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज कटारी हिल रोड होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे.गया रेलवे स्टेशन से बोधगया की ओर : गया रेलवे स्टेशन बाटा मोड़ नगमतिया मोड़ से दाहीने रेलवे अस्पताल डेल्हा पुल हनुमान चौकी से (चाकंद-डोभी) बाईपास होकर बोधगया की ओर जायेंगे. Also Read: Pragati Yatra: औरंगाबाद में आज सीएम देंगे मेडिकल कॉलेज की सौगात, अभेद किले में बदला कार्यक्रम स्थल The post Gaya News: इमामगंज विधानसभा क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण करेंगे सीएम, गया और बोधगया का बदला ट्रैफिक प्लान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Crime: गोपालगंज के साधु चौक मठिया से लापता किशोर की हत्या, सरसों के खेत में फेंका मिला शव

Bihar Crime: गोपालगंज शहर के साधु चौक मठिया से शनिवार की शाम लापता हुए किशोर की हत्या कर दी गयी. रविवार को किशोर का शव मठिया में सरसों के खेत के बीच मिला, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक किशोर की पहचान जफरुद्दीन मियां के रूप में हुई, जो कमरुद्दीन मियां का 16 वर्षीय पुत्र था. घटना की सूचना पाकर नगर थाने के इंस्पेक्टर ओमप्रकाश चौहान के साथ पुलिस टीम पहुंच गयी. पुलिस ने घटनास्थल की जांच के बाद परिजनों से पूछताछ की. पुलिस एक संदिग्ध युवक को मठिया से हिरासत में लिया, जिसे थाना लाकर पूछताछ की जा रही है. लापता किशोर का शव खेत में मिला परिजनों का आरोप है कि जफरुद्दीन मियां का मठिया में कुछ युवकों के साथ विवाद हुआ था. झगड़ा होने के बाद मारपीट हुई, उसके बाद थाने तक मामला पहुंचा. इधर, शनिवार की शाम मठिया में स्पोर्ट्सने के दौरान जफरुद्दीन मियां लापता हो गया. किशोर की मां हलीमा खातून ने बेटे की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. रविवार की सुबह में लापता किशोर का शव खेत में मिला, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, घटनास्थल पर मृतक को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. एफएसएल की टीम ने की जांच किशोर की मौत होने की समाचार मिलते ही पुलिस टेक्निकल और वैज्ञानिक तरीके से जांच करने में जुट गयी. पुलिस ने जांच में एफएसएल टीम का मदद लिया. आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद टेक्निकल सेल की टीम को भी जांच में शामिल किया गया. पुलिस को घटनास्थल से कई ऐसे साक्ष्य मिले, जिसके आधार पर मामले की जांच कर जल्द ही खुलासा किये जाने की संभावना जतायी जा रही है. Also Read: Bihar Crime: गोपालगंज में स्कूल से लौट रही दो जुड़वा बहनों की हत्या, सरसों के खेत में मिला दोनों का शव आपसी विवाद में हत्या का आशंका पुलिस का कहना है कि मृतक किशोर और उसके परिजनों से मठिया के कुछ युवकों के बीच विवाद चल रहा था. आपसी विवाद में किशोर की हत्या किये जाने की आशंका जतायी जा रही है. मृतक के पिता कमरुद्दीन मियां इ-रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते थें. किशोर की हत्या से परिवार टूट गया है. परिजनों ने पुलिस अधिकारियों से हत्या की जांच कर दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग किया है. The post Bihar Crime: गोपालगंज के साधु चौक मठिया से लापता किशोर की हत्या, सरसों के खेत में फेंका मिला शव appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Crime: गोपालगंज में स्कूल से लौट रही दो जुड़वा बहनों की हत्या, सरसों के खेत में मिला दोनों का शव

Bihar Crime: गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के मठ गौतम गांव में स्कूल से घर लौट रही दो सगी बहनों की गला दबाकर हत्या कर दी गयी. दोनों बहनें जगदीशपुर निवासी मन्नू सिंह की जुड़वा बेटियां हैं और इनकी उम्र 5 से 6 साल बतायी गयी है. घटना की सूचना मिलने पर थावे थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार गला दबाकर दोनों बच्चियों की हत्या की गयी है. राजमिस्त्री का काम करते हैं पिता पुलिस के अनुसार दोनों बहने पास के ही विद्यालय में पढ़ने के लिए हुई थी. देर शाम तक जब घर वापस नहीं लौट सकी तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की. मठ गौतम गांव में सरसों के खेत में दोनों बच्चियों का शव मिला. जुड़वा बहनों का शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. पुलिस के अनुसार मृतक बच्चियों के पिता मन्नू सिंह राज मिस्त्री का काम करते हैं और बाहर हैं. घटना की जांच में जुटी पुलिस हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस ने जांच के लिए एफएसएल टीम के अलावा डॉग स्क्वायड टीम को भी बुलाया है. थावे थाने की पुलिस आसपास के लोगों से इस मामले में पूछताछ करने में जुटी हुई है. मृत बच्चियों के परिजनों का किन-किन लोगों से विवाद था इस पर भी जांच की जा रही है. एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि इस मामले में जांच के लिए सदर एसडीपीओ प्रांजल त्रिपाठी के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया है. जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जायेगा. फिलहाल घटना के बाद से पीड़ित परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. Also Read: Begusarai News: आईसीआईसीआई बैंक के फाइनेंस कर्मी से अपराधियों ने की लूटपाट, विरोध करने पर मारी गोली The post Bihar Crime: गोपालगंज में स्कूल से लौट रही दो जुड़वा बहनों की हत्या, सरसों के खेत में मिला दोनों का शव appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Delhi New CM: दिल्ली में महिला सीएम की चर्चा के बीच फिर ट्रेंड करने लगीं नूपुर शर्मा, यूजर्स इस बार कर रहे ऐसी मांग

Delhi New CM: दिल्ली में बीजेपी का मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा, इसको लेकर मंथन जारी है. मीडिया में समाचार ऐसी भी है कि इस बार दिल्ली में स्त्री सीएम बनाया जा सकता है. जैसे ही स्त्री सीएम की बात सामने आई, सोशल मीडिया में फिर नूपुर शर्मा ट्रेंड करने लगीं. यूजर्स तो एक-दूसरे को बधाई भी देने लगे हैं. नूपुर शर्मा क्यों कर रही हैं ट्रेंड नूपुर शर्मा बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता हैं, खास समुदाय के खिलाफ विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया. जिसके बाद नूपुर शर्मा सक्रिय नेतृत्व से दूर हैं. हालांकि कई बार सोशल मीडिया में उनकी चर्चा अचानक शुरू हो जाती है. नूपुर शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने की हो रही मांग सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा को मुख्यमंत्री बनाए जाने की मांग हो रही है. एक यूजर ने तो उत्साह में नूपुर शर्मा की तस्वीर शेयर करते हुए लिख दिया, “मिलिए दिल्ली की नयी मुख्यमंत्री से.” एक अन्य यूजर ने नूपुर शर्मा के नाम अफवाह पर सवाल पूछा है. यूजर ने पूछा- “नूपुर शर्मा दिल्ली की अगली मुख्यमंत्री होंगी? क्या यह सच है या फिर सिर्फ एक अफवाह? क्या कोई वैध स्रोत इसकी पुष्टि करता है?” यह भी पढ़ें: दिल्ली के बाद बिहार का किला फतह करने में जुटी BJP, सांसद ने किया खुलासा दिल्ली में स्त्री सीएम पर दांव लगाएगी बीजेपी दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर कई नामों की चर्चा हो रही है. जिसमें प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, आशीष सूद, सतीश उपाध्याय, मनोज तिवारी जैसे दिग्गज शामिल हैं. हालांकि बीजेपी का इतिहास रहा है कि वह कई राज्यों में मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर चौंकाते रही है. ऐसी समाचार आ रही है कि बीजेपी दिल्ली में स्त्री सीएम पर दांव लगा सकती है. The post Delhi New CM: दिल्ली में स्त्री सीएम की चर्चा के बीच फिर ट्रेंड करने लगीं नूपुर शर्मा, यूजर्स इस बार कर रहे ऐसी मांग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Tata Steel ESS Scheme: टाटा स्टील में फिर लायी गयी ESS स्कीम, सुनहरे भविष्य की योजना 4.0 इतने दिनों के लिए लॉन्च

Tata Steel ESS Scheme: जमशेदपुर-टाटा स्टील के कर्मचारियों की संख्या कम करने की मुहिम के तहत लगातार इएसएस स्कीम लायी जा रही है. इसके तहत एक बार फिर से इएसएस स्कीम सुनहरे भविष्य की योजना 4.0 को 11 दिनों के लिए लॉन्च की गयी है. 10 फरवरी से 21 फरवरी तक कर्मचारी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. यह यूनियनाइज्ड कैटेगरी के कर्मचारियों के लिए ही लाया गया है. टाटा स्टील की वीपी एचआरएम अत्रैयी सान्याल के स्तर पर लायी गयी इस स्कीम के तहत पुरानी योजना को ही फिर से लाया गया है ताकि अधिक से अधिक कर्मचारी इसका लाभ ले सकें. पहले 1 से 31 जनवरी के बीच लायी गयी थी इएसएस स्कीम पहले 1 से 31 जनवरी के बीच इएसएस स्कीम को लाया गया था, जिसके तहत सारे लोकेशन के लिए करीब 1500 कर्मचारियों ने इएसएस लिया था. इसमें सबसे कम कर्मचारी जमशेदपुर प्लांट के थे, जिन्होंने इएसएस लिया था. सूत्र बताते हैं कि करीब 400 कर्मचारियों ने ही इएसएस लिया था, लेकिन इसकी संख्या को और ज्यादा करने के उद्देश्य से जमशेदपुर प्लांट (ट्यूब डिवीजन सहित) के लिए यह स्कीम फिर से लायी गयी है. इसके तहत 21 फरवरी तक लोग अपना आवेदन दे सकते हैं. इसका लाभ लेने वाले कर्मचारियों को 31 जनवरी 2025 तक मिले अंतिम वेतनमान यानी बेसिक व डीए हर महीने मिलता रहेगा. 60 साल की उम्र तक मिलेगा लाभ 60 साल की उम्र तक यह लाभ दिया जायेगा. सुनहरे भविष्य की योजना 4.0 के सर्कुलर के मुताबिक ही लाभ मिलेगा. एक्सटेंशन वाली तिथि में आवेदन करने वाले कर्मचारी कंपनी से 31 मार्च 2025 तक अलग हो जायेंगे. 1 अप्रैल 2025 के पहले ऐसे सारे कर्मचारी, जो सुनहरे भविष्य की योजना 4.0 (इएसएस) का लाभ ले चुके हैं, उनको अलग हो जाना है. ये भी पढ़ें: Tata Steel Jobs: टाटा स्टील में अब 8500 कर्मचारी ही करेंगे काम, ऐसे पदों पर नहीं होगी भर्ती, इतने कर्मचारी कम करने की तैयारी The post Tata Steel ESS Scheme: टाटा स्टील में फिर लायी गयी ESS स्कीम, सुनहरे भविष्य की योजना 4.0 इतने दिनों के लिए लॉन्च appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top