Hot News

February 14, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Valentine Day: वेलेंटाइन डे पर यूथ ने किया प्रेम का इजहार, कपल्स से गुलजार रहा पार्क-उद्यान और रेस्टोरेंट

Valentine Day in Bhagalpur: प्यार का कोई रंग नहीं होता, कोई उम्र नहीं होती, कोई धर्म नहीं होता. प्यार करने वालों के लिए शुक्रवार को वेलेंटाइन डे पर यह नजारा भागलपुर के लाजपत चिल्ड्रेन पार्क, जयप्रकाश उद्यान, सैंडिस कंपाउंड, गंगा किनारे बने अलग-अलग स्पॉट पर दिखा. युवक-युवतियों के अलावा हर उम्र के लोग वेलेंटाइन डे पर प्रेम के रंग में रंगे दिखे और अपने-अपने तरीके से पार्टनर से प्यार का इजहार किया. पार्टनर के प्रति प्रेम प्रदर्शित करने के लिए युवकों ने अलग-अलग तरीकों को अपनाया. किसी का प्यार कबूल हुआ तो किसी को मायूसी का भी सामना करना पड़ा. एक होटल के मैनेजर ने बताया कि यहां कपल्स को स्पेशल फील करवाने के लिए थीम बेस्ड प्रिपरेशन की गयी थी. इसका भरपूर लुत्फ कपल्स ने उठाया. दावत ए इश्क थीम पर लाइव म्यूजिक के साथ सेलिब्रेशन हुआ. नवविवाहित जोड़ों में भी खासा उत्साह दिखा वेलेंटाइन को लेकर युवाओं के साथ ही नवविवाहित जोड़ों में भी खासा उत्साह दिखा. मुख्य बाजार की गिफ्ट दुकानें में रौनक देखते ही बन रही थी. फूल कारोबारी आशीष कुमार ने बताया कि शादी के सीजन में यूं तो गुलाब की मांग वैसे ही बनी रहती है, लेकिन वेलेंटाइन डे होने के कारण गुलाब की मांग और बढ़ गयी. गुलाब के फूल 20 से 50 रुपये पीस तक बिके. गिफ्ट सेंटर संचालक विजय मंगल शर्मा ने बताया कि वेलेंटाइन डे पर गुलाब का फूल भेंट करने के साथ गिफ्ट का क्रेज रहा. वेलेंटाइन डे पर इन चीजों की रही डिमांड टेडी वियर, फ्लावर, फोटो फ्रेम, चॉकलेट एवं ग्रीटिंग्स की डिमांड रही. इसके साथ म्यूजिकल हार्ट, सिंगिंग डॉल और स्टोन आइटम भी युवाओं को लुभाया. इनके दाम भी 100 रुपए से शुरू होकर पांच हजार रुपए तक थे. पार्टनर को खुश करने के लिए लोगों ने पसंदीदा फ्लेवर और डिजाइन के केक बनवाया. केक कारोबारी रोहित बाजोरिया ने बताया कि सेलिब्रेशन के समय केक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. चाहे वह बर्थडे हो, शादी फंक्शन या सक्सेस पार्टी हो, हम अपनी खुशी केक काट कर जाहिर करते है. मैंगो चीज केक, स्ट्रॉबेरी चीज केक और ब्लूबेरी चीज केक अधिक पसंद किये गये. Also Read: Patna News: पटना में पुराने आवासों को तोड़कर बनेंगे प्रशासनी भवन, मरीन ड्राइव की तरह विकसित होगा जेपी सेतु The post Valentine Day: वेलेंटाइन डे पर यूथ ने किया प्रेम का इजहार, कपल्स से गुलजार रहा पार्क-उद्यान और रेस्टोरेंट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Patna News: बिहार पुलिस को मिलेंगी 500 नयी गाड़ियां, गृह विभाग ने की 85 करोड़ रुपये स्वीकृत

Patna News: बिहार पुलिस विभाग में जल्द ही करीब 500 नई गाड़ियां आयेंगी. गृह विभाग ने इसके लिए करीब 85 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है. दरअसल, बिहार पुलिस की विभिन्न इकाइयों में बड़ी संख्या में पुराने वाहनों को बदलने की प्रक्रिया चल रही है. इन्हीं जर्जर वाहनों के रद्दीकरण के विरुद्ध नये वाहनों की खरीद की जा रही है. इनोवा क्रिस्टा-9 भी खरीदी जायेगी विभागीय जानकारी के अनुसार नये वाहनों में सर्वाधिक 277 चारपहिया वाहनों की खरीद की जायेगी. इसमें 14 लाख प्रति वाहन की दर से 36 करोड़ 26 लाख की लागत से 259 जबकि 16 लाख प्रति वाहन की दर से दो करोड़ 88 लाख की लागत से 18 चारपहिया वाहन खरीदे जायेंगे. वहीं, 17.75 करोड़ की लागत से 71 मिनी बसें और नौ करोड़ की लागत से 30 बड़ी बसें खरीदी जायेंगी. पुलिस के वरीय अधिकारियों के लिए भी इनोवा क्रिस्टा-9 की खरीद की जायेगी. बिहार पुलिस को 21 इनोवा क्रिस्टा वाहन भी मिलेंगे बिहार पुलिस को 21 इनोवा क्रिस्टा वाहन मिलेंगे, जिसकी कुल लागत पांच करोड़ 25 लाख आयेगी. इसके अलावा 12 कैदी वाहन, 11 वज्र वाहन और 29 मोटरसाइकिल की भी खरीद की जायेगी. करीब 85 लाख की लागत से एक वाटर कैनन भी खरीद जायेगा. बिहार पुलिस के ट्रैफिक थानों को भी जल्द 46 नई गाड़ियां मिलेंगी. इसके लिए छह करोड़ 44 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति विभाग ने दी है. विभागीय जानकारी के अनुसार, दूसरे चरण के 12 यातायात जिलों के 16 ट्रैफिक डीएसपी और उसमें कार्यरत 15 यातायात थानों के लिए वाहन खरीद की स्वीकृति मिली है. Also Read: Patna News: पटना में पुराने आवासों को तोड़कर बनेंगे प्रशासनी भवन, मरीन ड्राइव की तरह विकसित होगा जेपी सेतु The post Patna News: बिहार पुलिस को मिलेंगी 500 नयी गाड़ियां, गृह विभाग ने की 85 करोड़ रुपये स्वीकृत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Patna News: पटना में पुराने आवासों को तोड़कर बनेंगे सरकारी भवन, मरीन ड्राइव की तरह विकसित होगा जेपी सेतु

Patna News: गंगा पुल परियोजना के तहत पुराने और जर्जर आवासों को तोड़कर प्रशासनी भवन का निर्माण किया जा सकता है. कुल 109 आवास हैं ,जिनमें मात्र 17 आवास आवंटित हैं. शेष 92 आवास गैर आवंटित हैं. सभी आवासों की स्थिति जर्जर है. ये रहने लायक नहीं हैं. इनको तोड़कर कुल 4.922 एकड़ जमीन का उपयोग प्रशासनी भवन निर्माण के लिए किया जा सकता है. इस संबंध में सभी तकनीकी और वैधानिक पहलुओं की समीक्षा का निर्देश वरीय पदाधिकारियों को दिया गया है. यह बातें उपमुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा है. उन्होंने कहा कि नियमसंगत रूप से जिन्हें आवास आवंटित है, उन्हें चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, प्रशासन उनका पूरा ध्यान रखेगी. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कुल प्लॉटों की संख्या 514 है, जिनमें गैर निबंधित प्लॉट128 और खाली प्लॉट 34 हैं. गैर निबंधित और खाली प्लॉट की कुल भूमि 7.7 एकड़ है, जिस पर नवनिर्माण पर विचार किया जायेगा. अभियंता प्रमुख को स्थलीय निरीक्षण कर तीन दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि 50,000 वर्गफुट का भूखंड भी खाली है, जिस पर आधारभूत संरचना का निर्माण किया जा सकता है. अभियंता प्रमुख को स्थलीय निरीक्षण कर तीन दिनों में रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. साथ ही बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गयी है. इसमें अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता दक्षिण और मुख्य अभियंता अनुश्रवण सदस्य होंगे. समिति को 15 दिनों में एक विस्तृत प्रतिवेदन देना है, जिसके अधार पर नवनिर्माण की रूपरेखा तैयार की जायेगी. जेपी सेतु और गंगा नदी के निकट है जमीन उपमुख्यमंत्री ने बताया कि यह जमीन जेपी सेतु और गंगा नदी के निकट है. जेपी सेतु पटना में मरीन ड्राइव की तरह विकसित हो रहा है. उन्होंने कहा कि गंगा पुल परियोजना के तहत विस्थापितों को फिर से आवास देने के लिए विभाग द्वारा एक नीति बनायी गयी थी. इसके तहत विस्थापित व्यक्तियों को जमीन आवंटित करने का प्रावधान किया गया था. यह नियमावली वैसे विस्थापितों के लिए थी जिनका पटना या हाजीपुर में कोई आवास नहीं हो. उपमुख्यमंत्री ने बताया कि गंगा पुल परियोजना के तहत विस्थापितों को फिर से आवास देने से संबंधित कई शिकायतें आयी थीं, जिसे गंभीरता से लेते हुए विभागीय पदाधिकारियों को जांच का निर्देश दिया गया था. Also Read: Bihar News: दरभंगा पेयजलापूर्ति योजना फेज वन में हुई भारी अनियमितता, मुख्यालय की पांच सदस्यीय टीम करेगी जांच The post Patna News: पटना में पुराने आवासों को तोड़कर बनेंगे प्रशासनी भवन, मरीन ड्राइव की तरह विकसित होगा जेपी सेतु appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar News: दरभंगा पेयजलापूर्ति योजना फेज वन में हुई भारी अनियमितता, मुख्यालय की पांच सदस्यीय टीम करेगी जांच

Bihar News: दरभंगा पेयजल आपूर्ति योजना फेज-1 में हुई कथित बड़ी अनियमितता की विभागीय मुख्यालय से जांच होगी. नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन के निर्देश पर विभाग ने जांच को लेकर पांच अधिकारियों की टीम गठित कर दी है. इस टीम में मुख्य अभियंता, परियोजना पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता और दो सहायक अभियंता शामिल किये गये हैं. जांच टीम को एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. नगर विकास मंत्री ने बताया कि पिछले दिनों दरभंगा के विभिन्न नगर निकायों में चल रहे योजनाओं की समीक्षा के दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने जलापूर्ति योजना फेज-1 में अनियमितता को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर शिकायत की थी. इस पर संज्ञान लेते हुए एक जांच टीम गठित कर कार्यों का भौतिक सत्यापन करने का आदेश दिया गया है. जांच के आधार पर कार्रवाई करेगी विभागीय टीम जांच टीम स्वीकृत योजनाओं के आलोक में वास्तविक रूप से कराये गये कार्यों की जांच करेगी. टीम देखेगी कि उल्लेखित स्थलों पर जलापूर्ति पाइप बिछाया गया है या नहीं? पाइप बिछाने के बाद रोड रेस्टोरेशन किया गया है या नहीं ? जल मीनार से शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हो रही है या नहीं? निर्धारित हाउस होल्ड को जलापूर्ति कनेक्शन दिया गया है या नहीं ? आदि. विभागीय सूत्रों के मुताबिक प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने पेय जलापूर्ति योजना का 70 से 80 फीसदी कार्य पूरा होने का दावा किया है, जबकि विधायक सहित स्थानीय वार्ड पार्षदों ने आरोप लगाया है कि काम सही ढंग से नहीं हुआ. कई इलाकों में पाइप बिछाये ही नहीं गये, जबकि कुछ इलाकों में खानापूर्ति की गयी है. विभागीय टीम करेगी जांच विभागीय टीम की जांच के आधार पर संबंधित दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित होगी. नगर विकास एवं आवास विभाग मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि जन कल्याण की योजनाओं में रुकावट उत्पन्न करने वाले किसी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा. अनियमितता की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित होगी. मिथिलांचल के विकास में बाधक बनने वालों का हिसाब करने में एनडीए प्रशासन बिल्कुल भी देरी नहीं करेगी. Also Read: Bihar Weather: आज से चौथे दिन तक तेजी से बढ़ेगा तापमान, इस दिन से होगा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, जानें मौसम अपडेट The post Bihar News: दरभंगा पेयजलापूर्ति योजना फेज वन में हुई भारी अनियमितता, मुख्यालय की पांच सदस्यीय टीम करेगी जांच appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Weather: आज से चौथे दिन तक तेजी से बढ़ेगा तापमान, इस दिन से होगा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, जानें मौसम अपडेट

Bihar Weather: पटना में शनिवार से ठंडी हवाओं से कुछ राहत मिलने की संभावना है. आइएमडी के मुताबिक अगले तीन से चार दिनों के बीच उच्चतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक वृद्धि होने के आसार हैं. पूर्वानुमान के अनुसार अगले 48 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में भी आंशिक इजाफे की संभावना है. हालांकि सुबह -शाम ठंडी हवाओं का असर कमोबेश महसूस होता रहेगा. आइएमडी का पूर्वानुमान है कि 17 फरवरी को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है. हालांकि उसके असर को लेकर आइएमडी ने कोई पूर्वानुमान जारी नहीं किया है. राज्य में अभी न्यूनतम तापमान आठ से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ है, जबकि अधिकतम तापमान 24 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. शुक्रवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान औरंगाबाद में 28.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इधर फरवरी माह में अभी तक एक भी मिलीमीटर बारिश नहीं हुई है. यह सामान्य से करीब 100 प्रतिशत कम है. सामान्य तौर पर इस अवधि तक 14.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती रही है. 19 फरवरी तक आसमान साफ व मौसम शुष्क रहेगा शुक्रवार को दिनभर 7.1 किमी/घंटा की गति से पछिया हवा चलती रही. हवा के साथ उड़ रही धूल से राहगीरों को परेशानी हुई. वहीं छांव में बैठे लोगों को हवा से हल्की ठंड भी लगी. दोपहर का अधिकतम तापमान कम होकर 25.5 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं तड़के सुबह का न्यूनतम तापमान 8.5 डिग्री रहा. शाम से लेकर सुबह तक ठंड बरकरार रही. हालांकि शीतलहर जैसे हालात अब नहीं बनेंगे. मौसम साफ एवं शुष्क रहने की संभावना हिंदुस्तान मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 15-19 फरवरी के मध्य जिले में आसमान प्राय: साफ एवं मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 26-27 डिग्री व न्यूनतम तापमान 11-13 डिग्री रहने की संभावना है. सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80-85 प्रतिशत व दोपहर में 25-35 प्रतिशत रहने की संभावना है. पूर्वानुमान की अवधि में 04-06 किमी/घंटा की गति से पछिया एवं उसके बाद पूर्वा हवा चल सकती है. मौसम साफ एवं शुष्क रहने की संभावना को देखते हुए परिपक्व राई-सरसों फसल की कटाई कर सकते हैं. आलू की अगात प्रभेद की तैयार फसलों की खुदाई कर लें. Also Read: Bihar News: इंटर की परीक्षा देने शहर आयी नयी नवेली बहू हो गयी गायब, मुजफ्फरपुर से छात्रा समेत चार स्त्री फरार The post Bihar Weather: आज से चौथे दिन तक तेजी से बढ़ेगा तापमान, इस दिन से होगा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, जानें मौसम अपडेट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jharkhand Congress New In Charge: कांग्रेस ने गुलाम अहमद मीर की जगह किन्हें बनाया झारखंड कांग्रेस का नया प्रभारी?

Jharkhand Congress New In Charge: रांची-कांग्रेस आला कमान ने कश्मीर से विधायक और झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर की छुट्टी कर दी है. उनकी जगह पूर्व आईएएस अधिकारी के राजू को झारखंड का नया प्रभारी बनाया है. कांग्रेस आला कमान ने बड़ा बदलाव करते हुए नौ राज्यों के प्रभारी बदल दिए हैं. इनमें झारखंड के अलावा बिहार, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, ओडिशा, तेलंगाना सहित नौ राज्यों के प्रदेश प्रभारी शामिल हैं. कांंग्रेस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति गुलाम अहमद मीर की जगह के राजू को नयी जिम्मेदारी के राजू को झारखंड प्रदेश कांग्रेस का नया प्रभारी बनाया गया है. शुक्रवार को कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गयी है. वर्तमान में जम्मू-कश्मीर के विधायक गुलाम अहमद मीर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी थे. नौ राज्यों के प्रदेश प्रभारी बदले गए कांग्रेस ने झारखंड समेत नौ राज्यों के प्रदेश प्रभारी बदले हैं. हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ की नयी प्रभारी रजनी पाटिल बनायी गयी हैं. बीके हरिप्रसाद को हरियाणा का नया कांग्रेस प्रभारी बनाया गया है. हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश के नए प्रभारी की जिम्मेदारी दी गयी है. गिरीश चोडनकर को तमिलनाडु और पुडुचेरी की कमान सौंपी गयी है. अजय कुमार लल्लू को ओडिशा का नया प्रभारी बनाया गया है. मीनाक्षी नटराजन को तेलंगाना का नया प्रभारी बनाया गया है. सप्तगिरी शंकर उल्का को मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम और नागालैंड का प्रभारी बनाया गया है. कृष्ण अल्लावरु बिहार के नए कांग्रेस प्रभारी बनाए गए हैं. ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां ढूंढने से भी कोई इंसान नहीं मिलता, कहां चला गया पूरा का पूरा गांव? ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड का अनोखा गांव, जहां भीषण गर्मी में भी होता है ठंड का अहसास ये भी पढ़ें: Jharkhand Village: झारखंड का एक ऐसा गांव, जिसका नाम सुनते ही कांप जाएंगे आप ये भी पढ़ें: Jharkhand Village Story: झारखंड का एक गांव, जहां बरसो पानी जोर से कहने और ताली बजाने पर होने लगती है बारिश The post Jharkhand Congress New In Charge: कांग्रेस ने गुलाम अहमद मीर की जगह किन्हें बनाया झारखंड कांग्रेस का नया प्रभारी? appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

सांप का फन दांतों से दबाकर चचा ने दिखा दी बाजीगरी, कमजोर दिलवालों के लिए नहीं है ये वीडियो

Viral Video: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लैटफॉर्म है, जहां रोज कुछ नया वायरल हो ही जाता है. एक ऐसा वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे देख लोग हैरान हैं. इस वायरल वीडियो में एक शख्स के गले में एक सांप लिपटा हुआ नजर आ रहा है. सांप अपने फन को फैलाए हुए होता है और शख्स उसे पकड़ता है. जैसे ही शख्स सांप के फन को पकड़ता है, सांप अपने मुंह को खोल देता है और शख्स के गले के ऊपरी हिस्से को अपने दांतों से पकड़ लेता है. इसके बाद वह सांप को शख्स के गले से बाहर निकालता है और नीचे लटका देता है. वीडियो के स्थान और समय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस अजीबो-गरीब वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं और इसे बार-बार देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट का दौर लगातार जारी रहता है, जहां कभी कुछ मजेदार, कभी हैरान करने वाली चीजें सामने आती रहती हैं. View this post on Instagram A post shared by MEMES BY SUKHRAJ (@memesbysukhraj) Kumbh Chaiwala: कुंभ मेले में चाय बेचकर करोड़पति बनने की राह पर ‘कुंभ चायवाला’, Watch Video महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा के 5 डीपफेक वीडियो हुए वायरल, देखो कहीं सच न मान लेना The post सांप का फन दांतों से दबाकर चचा ने दिखा दी बाजीगरी, कमजोर दिलवालों के लिए नहीं है ये वीडियो appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Land Survey: जमीन सर्वे की इस दिन तक कर लें स्वघोषणा, जानें क्या है अंतिम समय सीमा

Bihar Land Survey पटना राज्य में फिलहाल जमीन सर्वे के दूसरे चरण में रैयतों को स्वघोषणा करने की समय सीमा मार्च 2025 तय की गयी है. यह स्वघोषणा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से की जा सकेगी. इसी लक्ष्य के अनुसार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने जमीन सर्वे को लेकर जरूरी गतिविधियों की समय सीमा पर तय करना शुरू कर दिया है. विभाग का लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वे गतिविधियों को त्वरित गति देकर शहरी क्षेत्रों में भी जमीन सर्वे की प्रक्रिया शुरू करने का है. विभाग इसकी तैयारी में भी जुटा है. इस संबंध में बहुत जल्द विभाग की तरफ से शहरी क्षेत्रों में जमीन सर्वे की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी.  सूत्रों के अनुसार दूसरे चरण के 18 जिलों के 26 हजार 786 मौजों में भूमि सर्वे का काम शुरू किया गया है. इसके लिए फिलहाल ऑनलाइन स्वघोषणा विभागीय सर्वर में किये जा रहे बदलावों की वजह से 21 फरवरी तक बंद है. प्रत्येक प्रमंडल के लिए अलग-अलग सर्वर का प्रावधान किया जा रहा है. ऐसे में अंचल स्तर पर कार्यरत विशेष सर्वेक्षण शिविरों में रैयत अपनी स्वघोषणा, कागजात और वंशावली जमा कर सकते हैं. दरअसल जमीन सर्वे के लिए पिछले सप्ताह तक करीब 78 लाख रैयतों द्वारा स्वघोषणा की जा चुकी है. इसके साथ ही फिलहाल ऑनलाइन माध्यम से यह स्थगित किये जाने से इसकी संख्या में अपेक्षाकृत कमी आयी है. इसकी वजह यह है कि दूरदराज के लोगों को अंचल स्थित शिविर कार्यालयों में जाकर जमा करने में परेशानी हो रही है. फिलहाल जमीन सर्वे को लेकर तेरीज लेखन यानी पुराने खतियान का सार लिखने का काम शुरू हो चुका है. The post Bihar Land Survey: जमीन सर्वे की इस दिन तक कर लें स्वघोषणा, जानें क्या है अंतिम समय सीमा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

15 फरवरी 2025 के लिए क्या हैं क्वॉर्डल के जवाब?

15 February Quordle Answers: 15 फरवरी 2024 को क्वॉर्डल पहेली का नया संस्करण जारी किया गया, जिसमें खिलाड़ियों को चार अलग-अलग पांच-अक्षरों वाले शब्दों का अनुमान लगाना होता है. रोजाना नई पहेली के साथ, यह स्पोर्ट्स खिलाड़ियों की शब्दावली को सुधारने में मदद करता है और संकेत तथा उत्तर भी प्रदान करता है, जिससे सही शब्द तक पहुंचने में आसानी होती है. यह स्पोर्ट्स मानसिक चुनौती और मनोरंजन का बेहतरीन स्रोत है. स्पोर्ट्स में रंग कोडिंग का उपयोग किया जाता है, जिससे खिलाड़ी यह जान सकते हैं कि कौन से अक्षर सही स्थान पर हैं और कौन से गलत. Also read : Gaming Chair: ये हैं टॉप 5 बेस्ट गेमिंग चेयर, जानें यहां Also read : 10 Most Popular Games: दुनियाभर में करोड़ों लोग हैं इन ऑनलाइन गेम्स के दीवाने, यहां देखें लिस्ट The post 15 फरवरी 2025 के लिए क्या हैं क्वॉर्डल के जवाब? appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Board 12th Philosophy Sample Paper: फिलॉसफी के विषय में करेंगे टाॅप, इस सैंपल पेपर से करें तैयारी

Bihar Board 12th Philosophy Sample Paper: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने 2024-2025 शैक्षिक सत्र के लिए कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी को और सरल बनाने के उद्देश्य से 2025 का फिलॉसफी का मॉडल पेपर जारी किया है. यह मॉडल पेपर छात्रों को परीक्षा के पैटर्न, अंकन योजना और प्रश्नों के प्रकार को समझने में मदद करेगा, जिससे उनकी तैयारी और भी प्रभावी हो सकेगी. विशेष रूप से, इस फिलॉसफी मॉडल पेपर के माध्यम से छात्र यह जान सकेंगे कि परीक्षा में किस प्रकार के प्रश्न पूछे जा सकते हैं और उन्हें सही तरीके से हल करने के लिए कौन सी रणनीतियां अपनानी चाहिए. इस लेख में, हम बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं के फिलॉसफी मॉडल पेपर 2025 का विश्लेषण करेंगे और इसे प्रभावी तरीके से उपयोग करने के कुछ उपयोगी सुझाव प्रदान करेंगे. Bihar board 12th philosophy sample paper: फिलॉसफी के विषय में करेंगे टाॅप, इस सैंपल पेपर से करें तैयारी 3 यहां देखें Bihar Board 12th Philosophy Sample Paper का PDF BSEB-Bihar-Board-12th-Philosophy-Sample-Paper-PDFDownload बिहार बोर्ड सैंपल पेपर से जुड़ी ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें Also Read: Bihar Board 12th English Sample Paper: अंग्रेजी में लाएं फर्स्ट क्लास मार्क्स, इस पीडीएफ से ऐसे करें तैयारी Also Read: Bihar Board 12th Hindi Sample Paper: हिंदी में करना है अच्छा स्कोर, तो ये प्रश्न हो सकते हैं मददगार The post Bihar Board 12th Philosophy Sample Paper: फिलॉसफी के विषय में करेंगे टाॅप, इस सैंपल पेपर से करें तैयारी appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top