RBI News Update : इस बैंक से पैसे निकालने पर लगा बैन, ग्राहक टेंशन में, बैंक के बाहर भारी भीड़
RBI News Update : हिंदुस्तानीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मुंबई स्थित न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर कई प्रतिबंध लगाए. इसमें जमाकर्ताओं द्वारा पैसों के निकालने पर भी बैन लगा दिया गया है. इसके बाद से खाताधारक चिंतित हैं. शुक्रवार सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ बैंक के बाहर जमा होने लगी. वे अपने अकाउंट के बारे में बैंक कर्मचारियों से पूछताछ करते दिखे. ग्राहकों के चेहरे पर टेंशन साफ नजर आई. बैंक कर्मचारी उन्हें समझाते नजर आए. न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक के लेकर रिजर्व बैंक के निर्देश गुरुवार को कारोबार बंद होने से लागू हो गए. छह महीने के लिए लागू रहेंगे. आरबीआई ने कहा, ”बैंक की मौजूदा नकदी स्थिति को देखते हुए निर्देश दिया गया है कि वह जमाकर्ता के बचत बैंक या चालू खातों या किसी अन्य खाते से किसी भी राशि की निकासी की अनुमति न दे.” बैंक कर्मचारियों के वेतन, किराए और बिजली के बिल जैसी कुछ आवश्यक मदों के संबंध में व्यय कर सकता है. बैंक का कस्टमर हेल्प सर्विस बंद रिजर्व बैंक की कार्रवाई के बाद मुंबई के अंधेरी में विजयनगर शाखा के बाहर खाताधारकों की भीड़ पहुंची. ग्राहकों के मन में एक ही सवाल है कि उन्हें अपना पैसा कब मिलेगा? कुछ लोग कहते नजर आए कि बैंक उनके सवालों का जवाब नहीं दे रहा है. यहां तक कि इसकी कस्टमर हेल्प सर्विस और एप भी काम नहीं कर रहे हैं. बैंक के बाहर जमा हुए लोगों में से ज्यादातर सीनियर सिटीजन नजर आए. लोगों को समझाने के लिए पुलिस वहां मौजूद है. ग्राहक बैंक के बाहर ही खड़े हैं. The post RBI News Update : इस बैंक से पैसे निकालने पर लगा बैन, ग्राहक टेंशन में, बैंक के बाहर भारी भीड़ appeared first on Naya Vichar.