Hot News

February 14, 2025

समस्तीपुर

नगर पंचायत सरायरंजन वार्ड 16 में शिलान्यास करती अध्यक्ष पूजा कुमारी 

नया विचार सरायरंजन ।नगर पंचायत सरायरंजन अंतर्गत वार्ड संख्या-16 सलहा गांव के (बढ़ई टोल) मे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया । इसका शिलान्यास नगर पंचायत अध्यक्ष पूजा कुमारी ने किया।इस शिलान्यास में वार्ड पार्षद तंजील इमाम के अलावे अन्य लोग मौजूद थे।

समस्तीपुर

महिला की संदिग्ध हालत में मौत,थाने में मायके पक्ष ने दिया आवेदन ।

नया विचार समस्तीपुर– : समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के चकमेहसी पंचायत के वार्ड संख्या 11 नवाबगंज गांव में एक स्त्री की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।मामले में मृतक के पिता ने शुक्रवार को चकमेहसी थाने में लिखित आवेदन दिया है। जिसको लेकर चकमेहसी पुलिस मामले की अनुसंधान में जुटी हुई है। मामले में मुजफ्फरपुर जिला के सकरा थाना अंतर्गत राजापाकर अंचल के वारियरपुर थाना के गोपालपुर गांव निवासी पंकज सिंह का आरोप है कि वह अपने पुत्री अमीषा हिंदुस्तानी उर्फ चांदनी की शादी हिन्दू रिति-रिवाज से धूमधाम से नवाबगंज के सत्यानंद ठाकुर उर्फ पप्पू ठाकुर के पुत्र प्रिय रंजन कुमार ठाकुर से की थी। शादी के बाद दो पुत्र भी जन्म लिया। इसी बीच अचानक उसके पति ने गुरुवार की रात नशे में धूर्त होकर जहर खिलाकर हत्या कर दिए जाने की बात कही गई है । वही मृतिका स्त्री के मायके वालों का बताना है कि हत्या कर शव को घर से लेकर अन्यत्र ले जाकर अंतिम संस्कार करने की बात कही है। मामले में चकमेहसी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव का बताना है कि मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस तहकीकात में जुट गई है।उक्त जानकारी शुक्रवार शाम करीब 5 बजे दी गई है।

अपराध, समस्तीपुर

बंद दो घरों में हुई तीन लाख से अधिक की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर पंचायत के वार्ड 2 उत्तरसाढ़ी गांव में बीती रात बंद दो घरों में लाखों रुपए की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा मेन गेट का ताला तोड़कर कर लिया गया है।पीड़ित उत्तर साढ़ी गांव निवासी स्वर्गीय देवेंद्र राय के पुत्र अरविंद राय का बताना है कि बंद घर कर पुरे परिवार 10 फरवरी को कुंभ मेला स्नान करने गए थे ।जब शुक्रवार की सुबह आए तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। फिर बरामदे पर गए तो अंदर प्रवेश करने वाला गेट अन्दर से बंद पाया गया।जब हम बांस की सीढ़ी से छत के उपर होकर फिर आंगन में प्रवेश किया तो देखा कि मेरे घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। बिखरा पडा सामान देखते ही मुझे लगा कि चोरों द्वारा मेरे घर में चोरी की धटना को अंजाम दिया गया है। साथ ही घर में रखा बेटे के शादी में मिला 12 भर सोना एवं 25 भर चांदी सहित 30 हजार नगद की चोरी कर लिया गया है। अरविंद राय मेडिसिन दवा का दुकान करते हैं। पुर्व में सरपंच भी चकमेहसी पंचायत में रह चुके हैं। चोरों द्वारा गोदरेज को पटक कर तोड़ दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दिया गया वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर स्वानदस्ता को भी बुलाया गया। लेकिन पुलिस को फिलहाल कोई सफलता नहीं मिल पाया है। वही उसी गांव में डॉक्टर साकेत कुमार राय के घर में भी एक ही दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पूरे परिवार दरभंगा में रहते हैं । लेकिन फिलहाल लोगों द्वारा बताया गया कि डॉ राय भी पूरे परिवार महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए हुए ।आने के बाद ही उनके घर में कितना का चोरी हुआ यह पता चल पाएगा। चकमेहसी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि 5भर जेवर एवं 3 लाख नगद और कुछ चांदी चोरी होने की बात परिजन द्वारा बताया गया है। अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर प्राथमिक दर्ज कर जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा ।

समस्तीपुर

सरायरंजन के झखरा में चोरों ने चुराकर खुना ओल की फसल 

नया विचार सरायरंजन । सरायरंजन थाना क्षेत्र के झखरा गांव में गुरुवार की रात चोरों ने किसान अविनाश कुमार झा के पांच कठ्ठा खेत में लगे ओल की फसल को चोरों ने खुनकर ले गए।इस संबंध में किसान ने बताया की ओल के खेत में ओल की फसल लगी हुई थी और उसी में गेहूं भी रोपा हुआ था । चोरों ने ओल के साथ साथ गेहूं फसल को भी नुकसान किया है ।इन ओल एवं गेहूं की फसल में करीब दो लाख से अधिक का नुक़सान होना बताया गया है। किसानों ने बताया की सुबह में खेत में टहलने आए थे तो देखे की गेहूं धांगा हुआ है।तो खेत में जाकर देखा तो खेत में लगे ओल भी खुना हुआ है।इसकी सूचना हमने ग्रामीणों को दिया ग्रामीणों ने भी आकर देखा तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पहुंचकर खुलने गये ओल एवं धांगे गये गेहूं को देखा। किसान ने पुलिस को बताया की यहां पर उच्चकों द्वारा दिन भर जुआ स्पोर्ट्सता है और रात में चोरी करता है। जिससे हम झखरा गांव निवासी परेशान रहते हैं। पुलिस से चोरों को गिरफ्तार करने की मांग किया है।

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

गोपालगंज में बहन की प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने मारी गोली, पुलिस ने मां-बेटे को भेजा जेल

चर्चित शबाना खातुन की गोली मारकर हुए हत्याकांड का पुलिस ने शुक्रवार को सनसनीखेज खुलासा किया. कुचायकोट थाने की पुलिस ने युवती की हत्या में उसके भाई और मां को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार बहन के प्रेम से खफा होकर उसके भाई ने गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. ये घटना कुचायकोट थाने जलालपुर गांव के पास बीते 31 जनवरी की रात हुई थी. हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद नहीं हो सका है. पुलिस मृतका के दूसरे और बड़े भाई की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपी मां मृतका की मां गिरफ्तार वहीं, गिरफ्तार स्त्री को साजिशकर्ता के आरोप में शुक्रवार को जेल भेज दिया गया, जबकि मृतका का भाई नाबालिग निकला, इसलिए विधि-विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है. एसडीपीओ सदर प्रांजल त्रिपाठी ने बताया कि मृतका एक युवक से प्रेम करती थी और उसने भागकर दिल्ली में अंतरजातीय शादी कर लिया था. प्रेम और शादी होने से खफा होकर उसके भाई ने युवती को समझाते हुए लड़के के पास से बुलाकर घर लाया, लेकिन दूसरी बार भी युवती परिवार वालों की टॉचर से तंग आकर फरार हो गयी थी. 31 जनवरी को भाई ने उतारा मौत के घाट घर से बार-बार भागकर प्रेमी के पास जाने से खफा होकर उसके भाई ने बहन को 31 जनवरी को पूरे दिन कमरे में बंद करके रखा. शाम के सात बजते ही बाइक पर बिठाकर प्रेमी के पास पहुंचाने का झांसा देकर साथ लेकर गया और नहर के पास जलालपुर गांव में नहर के पास गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद आरोपी भाई फरार हो गया. पुलिस को अगले दिन शव मिला, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने इसे गंभीरता से लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी बनायी. पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित बड़े भाई की तलाश में छापेमारी जारी पुलिस की एसआइटी ने टेक्निकल सेल की मदद लेकर जांच शुरू कर दी. मृतका के भाई और मां को संदेह के दायरे में पाया गया, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया. पुलिस के पास हत्या से जुड़ा हुआ वीडियो, तस्वीर, कॉल रिकॉर्डिंग के अलावा कई टेक्निकल व वैज्ञानिक साक्ष्य मौजूद है. पुलिस ने दोनों मां-बेटे को गिरफ्तार करते हुए तीसरे अभियुक्त और मृतका के बड़े भाई की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गयी जायेगी. कार्रवाई में कुचायकोट के थानाध्यक्ष आलोक कुमार के अलावा अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल रहें. यह है शबाना हत्या का पूरा मामला   कुचायकोट थाने के विशुनपुरा नहर के पास बीते 31 जनवरी की रात में पोखरभिंडा निवासी हारून रसीद की 24 वर्षीय शबाना खातुन की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. अगले दिन एक फरवरी की सुबह पुलिस ने नहर के पास से युवती का शव बरामद किया था. पोस्टमार्टम में पुलिस ने गोली मारकर हत्या करने की पुष्टि की. हत्या का केस दर्ज करने के बाद पुलिस तफ्तीश में जुट गयी. टेक्निकल सेल और मानवीय जांच के बाद हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए मां-बेटे को पकड़ लिया. हथियार सप्लायर की हुई पहचान पुलिस ने हत्या सप्लायर को पहचान कर लिया है. एसडीपीओ ने बताया कि पिस्टल से युवती की गोली मारकर हत्या की गयी थी. हथियार किसने सप्लाई किया था, इसके बारे में भी सुराग मिल गया है. पुलिस ने हथियार सप्यार की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. हथियार सप्लायर की गिरफ्तार की के बाद पुलिस कई अहम खुलासा कर सकती है. इंसाफ दिलाने के लिए लड़ेगा प्रेमी  युवती की हत्या के बाद उसके प्रेमी और कथित पति ने इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ने की बात कही है. पुलिस को युवती के प्रेमी ने अपना बयान दर्ज कराया है. प्रेमी ने बताया कि शबाना खातुन को उसके भाई और परिवार वालों ने मिलकर प्यार करने की सजा दी है. प्रेमी ने हत्या से पहले दिन में हुए बातचीत का कॉल रिकॉडिंग भी पुलिस को दिया है. प्रेमी ने कहा कि अदालत में इंसाफ दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेगा और दोषियों को सजा दिलायेगा. इसे भी पढ़ें: मुंगेर में पत्नी के अवैध संबंध से परेशान पति ने किया आत्महत्या, 5 बच्चों के सिर से छिना पिता का साया The post गोपालगंज में बहन की प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने मारी गोली, पुलिस ने मां-बेटे को भेजा जेल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

WPL 2025, RCB vs GG: गुजरात की पहले बल्लेबाजी, डिफेंडिंग चैंपियन RCB ने टॉस जीत चुनी फील्डिंग

WPL 2025, RCB vs GG: स्त्री प्रीमियर लीग 2025 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात जायंट्स (GG) के बीच कोटांबी स्टेडियम, बड़ोदरा में स्पोर्ट्सा जा रहा है. आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इसका मतलब यह हुआ कि गुजरात की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी और एक बड़ा स्कोर पोस्ट करने का प्रयास करेगी. दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला जीतकर एक आत्मविश्वास हासिल करना चाहेंगे, जिससे टूर्नामेंट में आगे चलकर उनका हौसला बुलंद हो. यहां एक हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद की जा रही है. क्या कहा दोनों टीमों की कप्तानों ने टॉस जीतने के बाद आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने कहा, ‘बड़ौदा में वापस आकर अच्छा लगा. हम एक महीने पहले यहां आए थे. मुझे लगा कि यह गुजरात का घरेलू मैदान होगा, लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह हमारा घरेलू मैदान है. हम पहले गेंदबाजी करना चाहेंगे. ओस एक बड़ा कारक है, इसलिए ओस आने से पहले कुछ ओवर पहले ही स्पोर्ट्स लेना बेहतर है. हमारे पास अच्छे अभ्यास सत्र थे, तैयारी अच्छी रही. कुछ बदलाव मजबूरी में किए गए. पेरी, वेयरहम, डैनी और किम चार विदेशी खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में हैं.’ वहीं, एश्ले गार्डनर ने कहा, ‘हम भी गेंदबाजी करना चाहते थे, लेकिन कोई बात नहीं. हमने गुजरात की लड़कियों के साथ अच्छा तालमेल बनाया है. हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं. शुरुआत करने के लिए उत्साहित हैं. Toss News – Captain @mandhana_smriti wins the toss and elects to bowl first in the Season 3 opener 🙌 Live – https://t.co/33YzQAz1cG… #TATAWPL | #GGvRCB pic.twitter.com/u7Ru7zStR8 — Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) February 14, 2025 WPL 2025 Schedule: स्त्री प्रीमियर लीग का पूरा शेड्यूल, वेन्यू और टाइम यहां देखें… WPL 2025 live Streaming: कब और कहां फ्री में देखें स्त्री प्रीमियर लीग के लाइव मैच दोनों टीमों की प्लेइंग XI ऐसी है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्त्री की प्लेइंग इलेवन : स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गर्थ, प्रेमा रावत, जोशिता वीजे, रेणुका ठाकुर सिंह.गुजरात जायंट्स स्त्री की प्लेइंग इलेवन : लॉरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), डींड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, सिमरन शेख, तनुजा कंवर, सयाली सतघरे, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम. पिच रिपोर्ट : बल्लेबाजों को मिलेगी मदद यहां की पिच बल्लेबाजों को काफी मदद करेगी. एक तरफ यह 60 मीटर है और दूसरी तरफ यह 51 मीटर है और सीधे 61 मीटर है. यह एक काली मिट्टी की पिच है और इसे बहुत अच्छी तरह से रोल किया गया है. सतह कठोर है और दरारें बहुत ज्यादा नहीं हैं. शायद पहले कुछ ओवरों के लिए सीमर्स को कुछ मदद मिल सकती है, लेकिन लगता है कि यह एक अच्छा बल्लेबाजी विकेट होने जा रहा है. दूसरी पारी में ओस हो सकती है. दोनों टीमें इस प्रकार हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु स्त्री की टीम: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, एस मेघना, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा, किम गार्थ, प्रेमा रावत, रेणुका ठाकुर सिंह, एकता बिष्ट, हीदर ग्राहम, सोफी मोलिनक्स, श्रेयंका पाटिल, जाग्रवी पवार, आशा शोभना, जोशीता वीजे.गुजरात जायंट्स की टीम: लौरा वोल्वार्ड्ट, बेथ मूनी (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, डींड्रा डोटिन, दयालन हेमलता, एशले गार्डनर (कप्तान), सिमरन शेख, मेघना सिंह, सयाली सतघरे, तनुजा कंवर, प्रिया मिश्रा, काशवी गौतम, मन्नत कश्यप, शबनम एमडी शकील, प्रकाशिका नाइक, हिंदुस्तानी फुलमाली, फोबे लिचफील्ड, डेनिएल गिब्सन. The post WPL 2025, RCB vs GG: गुजरात की पहले बल्लेबाजी, डिफेंडिंग चैंपियन RCB ने टॉस जीत चुनी फील्डिंग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

गोपालगंज में जल्द शुरू होगा स्टेडियम का निर्माण, जमीन की जा रही है चिह्नित, क्रिकेट एकेडमी भी खुलेगी

Gopalganj Staduim: हिंदुस्तानीय टीम के तेज गेंदबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर मुकेश कुमार ने गोपालगंज में क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए पहल की है. गोपालगंज के डीएम प्रशांत कुमार सीएच से मिलकर उन्होंने क्रिकेट एकेडमी के लिए जमीन मांगी है. साथ ही गोपालगंज में स्पोर्ट्स स्टेडियम बनाने के लिए भी मदद करने की बात कही है. काकड़कुंड गांव के रहनेवाले क्रिकेटर मुकेश कुमार ने कहा कि गोपालगंज के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. बेहतर प्रशिक्षण और अच्छा मार्गदर्शन नहीं मिलने के कारण उनकी प्रतिभा कुंठित रह जाती है. उन्होंने गोपालगंज में क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए जिला प्रशासन से दो एकड़ के करीब जमीन मांगी है, जहां क्रिकेट एकेडमी खोली जा सके. साथ ही उन्होंने स्टेडियम बनाने के लिए मदद करने की बात कही है. क्रिकेटर मुकेश कुमार ने कहा कि स्टेडियम बनाने में कई तरह के विशेषज्ञों की जरूरत पड़ती है, इसके लिए नेशनल स्तर के विशेषज्ञ को गोपालगंज भेजकर जिला प्रशासन की मदद करने की बात कही है. डीएम बोले- नये प्रोजेक्ट पर भी किये जा रहे हैं काम डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने भी स्पोर्ट्स के प्रति विकास को लेकर कई नये कार्यों को शुरू किया है. पंचायत स्तर पर स्टेडियम बनाने के साथ ही जिला मुख्यालय के मिंज स्टेडियम को आधुनिक बनाने के साथ मॉडल स्टेडियम का रूप देने के लिए प्रारूप तैयार कराया है. जिला मुख्यालय के आसपास नया स्टेडियम बनाने के लिए भी जमीन का चयन किया जा रहा है. डीएम की ओर से स्पोर्ट्स के प्रति खिलाड़ियों की रुचि बढ़ाने के लिए कई नये प्रोजेक्ट पर भी काम किये जा रहे हैं. प्रैक्टिस करते मुकेश कुमार मिंज स्टेडियम में प्रैक्टिक्स कर रहे मुकेश मुकेश कुमार इन दिनों लगातार मिंज स्टेडियम में प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं. आम खिलाड़ियों की तरह मिंज स्टेडियम में सुबह और शाम में पहुंचकर क्रिकेट प्रैक्टिस करते हुए तो कभी फिटनेस के लिए रनिंग करते हुए दिख रहे हैं. क्रिकेटर को देखने और उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बड़ी संख्या में खिलाड़ी और फैंस भी पहुंच जा रहें हैं, जिससे सुरक्षा-व्यवस्था में लगे पुलिस कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसे भी पढें: AK-47 बरामदगी मामले में गैंगेस्टर मुन्ना मिश्रा को मिली 10 साल की सजा, देना होगा 50 हजार जुर्माना दिल्ली कैपिटल्स ने आठ करोड़ में खरीदा था आइपीएल के 18वें सीजन की नीलामी में गोपालगंज के निवासी और हिंदुस्तानीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार पर पैसों की बारिश हुई थी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने आठ करोड़ रुपये की कीमत में खरीदा है. मुकेश कुमार के पिता ऑटो चलाते थे. इसके पहले 2022 में दिल्ली कैपिटल्स ने ही मुकेश कुमार को 5.5 करोड़ में बोली लगाकर खरीदा था. इसे भी पढें: Gopalganj News : केसीसी के नाम पर करोड़ों रुपये का फर्जीवाड़ा, 16 वर्ष बाद बैंक ने भूमिहीन सैकड़ों बाढ़पीड़ितों को भेजा नोटिस The post गोपालगंज में जल्द शुरू होगा स्टेडियम का निर्माण, जमीन की जा रही है चिह्नित, क्रिकेट एकेडमी भी खुलेगी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मुंगेर में पत्नी के अवैध संबंध से परेशान पति ने किया आत्महत्या, 5 बच्चों के सिर से छिना पिता का साया

बिहार के मुंगेर जिले के कासिम बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत हजरतगंज बार गली नंबर 9 रहने वाले एक आदमी ने पत्नी के अवैध संबंध से परेशान होकर शबे बारात की रात आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात दोनों के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद पति ने यह खौफनाक कदम उठा लिया. बताया जा रहा है कि मृतक के कुल पांच शिशु हैं. इस मामले में फिलहाल पुलिस ने कुछ भी साफ तौर पर कहने से इंकार कर दिया है.  गांव के ही  युवक के साथ रिलेशन में थी मृतक की पत्नी  मृतक के परिवारवालों ने बताया कि मृतक 35 वर्षीय मोहम्मद अरमान  हजरतगंज बार गली नंबर 9 में किराया के मकान में रहता था. उसके कुल पांच शिशु हैं. मृतक की पत्नी का एक व्यक्ति के साथ उसका अवैध संबंध था. शबे बरात की रात पत्नी को अरमान ने उस व्यक्ति के साथ बात करते देख लिया. इसके बाद पति-पत्नी के बीच जमकर झगड़ा हुआ. शुक्रवार की सुबह डिप्रेशन में अरमान ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.  इसे भी पढ़ें: 16 फरवरी को दिल्ली जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, PM मोदी से कर सकते हैं मुलाकात पुलिस कर रही मामले की जांच  घटना के बाद परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दिया है. परिवार के लोगों से पुलिस ने अलग अलग पूछताछ की जा रही है. शव का इन्क्वेस्ट रिपोर्ट तैयार करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. प्राथमिक तौर पर इसे आत्महत्या ही माना जा रहा है. पुलिस ने इस पूरे मामले में फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है.  इसे भी पढ़ें: दिल्ली में चुनाव जीतकर PM मोदी ने बिहार में लगाई केंद्रीय मंत्रियों की ड्यूटी, हर हाल में करना होगा ये काम The post मुंगेर में पत्नी के अवैध संबंध से परेशान पति ने किया आत्महत्या, 5 बच्चों के सिर से छिना पिता का साया appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

CCPA: भ्रामक विज्ञापन छापने वाले कोचिंग संस्थानों की खैर नहीं 

CCPA: कुछ कोचिंग संस्थान भ्रामक विज्ञापन छापकर छात्रों को गुमराह करने की कोशिश करते हैं. सातवीं से 12वीं तक के शिशु उन विज्ञापनों से आकर्षित होकर उस कोचिंग संस्थान में फीस देकर अपना एडमिशन करा लेते हैं, जबकि वास्तविकता इससे उलट होती है. दिल्ली के राजेंद्र नगर में हुए कोचिंग संस्थान में हादसे के बाद प्रशासन ने ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया है और उन कोचिंग संस्थानों पर कार्रवाई हो रही है, जो भ्रामक विज्ञापन देकर छात्रों के सोच को बदलने का काम कर रहे हैं.केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने एक ऐसे ही संस्थान पर आईआईटी-जेईई परीक्षा के परिणामों के बारे में भ्रामक दावे करने वाले विज्ञापन प्रकाशित करने के लिए 3 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के प्रावधानों के तहत किसी भी वस्तु या सेवा के बारे में भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने पर इस तरह के जुर्माने का प्रावधान किया गया है. सीसीपीए ने अब तक विभिन्न कोचिंग संस्थानों को भ्रामक विज्ञापनों के लिए 46 नोटिस जारी किए हैं. वहीं 24 कोचिंग संस्थानों पर 77 लाख 60 हजार का जुर्माना लगाया है और उन्हें भ्रामक विज्ञापनों का प्रकाशन न करने का निर्देश दिया है. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, 2019 के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए मुख्य आयुक्त निधि खरे और आयुक्त अनुपम मिश्रा की अध्यक्षता वाली सीसीपीए ने आईआईटीयन प्रशिक्षण केंद्र प्राइवेट लिमिटेड (आईआईटीपीके) के विरुद्ध आदेश जारी किया है. क्या था मामला इस संस्थान से निकले छात्र को विज्ञापन में टॉपर दिखाया गया था. विज्ञापन में इस तरह से फर्स्ट और सेकंड नंबर का उल्लेख था जिससे लग रहा था कि इन दोनों छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर पहला और दूसरा स्थान पाया है. जबकि सच्चाई यह थी कि उन दोनों छात्रों ने अपने संस्थान में पहला और दूसरा स्थान पाया था. संस्थान ने जानबूझकर यह छिपाया कि छात्र केवल संस्थान के भीतर टॉपर थे, राष्ट्रीय स्तर पर नहीं. सीसीपीए ने पाया कि यह गलत चित्रण उन छात्रों के निर्णयों को महत्वपूर्ण रूप से प्रभावित कर सकता है जो मुख्य रूप से 7वीं से 12वीं कक्षा के छात्र है और जिनकी आयु 14-17 वर्ष है. यह छात्र यह मान सकते हैं कि संस्थान के छात्र राष्ट्रीय स्तर पर पहला या दूसरा स्थान पा रहे हैं और संस्थान राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को तैयार करता है. इस प्रकार के झूठे दावों के साथ कोचिंग संस्थान छात्रों की पसंद को प्रभावित करता है. आईआईटी रैंक के बारे में भ्रामक दावे संस्थान ने पिछले 21 वर्षों में 1384 आईआईटी रैंक,” का सुझाव देते हुए यह दावा किया कि संस्थान द्वारा प्रशिक्षित 1384 छात्रों ने प्रतिष्ठित हिंदुस्तानीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) में प्रवेश प्राप्त किया है. जबकि विज्ञापन में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि सभी 1384 छात्रों का चयन आईआईटी में नहीं हुआ. सीसीपीए ने पाया कि “आईआईटी रैंक” वाक्यांश का उपयोग करके, संस्थान ने उपभोक्ताओं को यह विश्वास दिलाने में गुमराह किया कि इन छात्रों ने विशेष रूप से आईआईटी में प्रवेश प्राप्त किया है, जिससे इसकी सफलता दर में वृद्धि हुई है. जांच के बाद केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण ने पाया कि संस्थान द्वारा प्रदान की गई सूची में आईआईटी, आईआईआईटी, एनआईटी, बीआईटीएस, मणिपाल विश्वविद्यालय, वीआईटी वेल्लोर, पीआईसीटी पुणे, एमआईटी पुणे, वीआईटी पुणे और अन्य शैक्षणिक संस्थानों सहित विभिन्न संस्थानों में प्रवेश पाने वाले छात्र शामिल थे. इस तरह से संस्थान ने आईआईटी में चयन होने के दावे को बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया गया. संस्थान ने जिस तरह से अपने डेटा को बताया उससे लग रहा था कि संस्थान का आईआईटी में सफलता दर 61 फीसदी से ज्यादा है. संस्थान ने इन दावों की पुष्टि करने के लिए कोई तुलनात्मक विश्लेषण या तीसरे पक्ष से सत्यापन नहीं कराया. सीसीपीए ने पाया कि संस्थान ने जानबूझकर महत्वपूर्ण जानकारी को छिपाया जो छात्रों को पाठ्यक्रम या कोचिंग संस्थान/प्लेटफ़ॉर्म चुनते समय निर्णय लेने में मदद करती है. इसलिए, सीसीपीए ने  झूठे या भ्रामक विज्ञापनों और अनुचित व्यापार प्रथाओं को देखते हुए छात्रों के हित में ऐसा निर्णय लिया. The post CCPA: भ्रामक विज्ञापन छापने वाले कोचिंग संस्थानों की खैर नहीं  appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Illegal Immigrants: अवैध अप्रवासियों की दूसरी खेप कल पहुंचेगी अमृतसर, क्या इस बार भी बेड़ियों से जकड़े होंगे भारतीय!

Illegal Immigrants: अमेरिका से डिपोर्ट किए गए अवैध हिंदुस्तानीय अप्रवासियों (Illegal Immigrants) की दूसरी खेप शनिवार (15 फरवरी)को अमृतसर पहुंचेगी. रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार रात 10 बजे के करीब फ्लाइट लैंड करेगी. हिंदुस्तान प्रशासन के आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी साझा की है. अमेरिका से डिपोर्ट किए गए 119 अवैध अप्रवासी हिंदुस्तान आ रहे हैं. डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से हिंदुस्तान निर्वासित किए जाने वाले व्यक्तियों का यह दूसरा समूह होगा. 119 अवैध अप्रवासियों को लेकर आ रहा है अमेरिकी विमान शनिवार को अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करने वाले अमेरिकी विमान में 119 अवैध अप्रवासियों सवार रहेंगे. अवैध हिंदुस्तानीय प्रवासियों में पंजाब के 67, हरियाणा के 33, गुजरात के 8, उत्तर प्रदेश के तीन, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर का एक-एक व्यक्ति शामिल है. वहीं निर्वासित लोगों को लेकर एक अन्य अमेरिकी विमान भी 16 फरवरी (रविवार) को अमृतसर पहुंच सकता है. 5 फरवरी को अमेरिका से आई थी पहली फ्लाइट राष्ट्रपति ट्रंप की कठोर नीति के कारण अमेरिका में रह रहे अवैध अप्रवासियों को उनके देश डिपोर्ट किया जा रहा है. इसी कड़ी में अवैध अप्रवासियों की पहली खेप अमेरिका से हिंदुस्तान 5 फरवरी को आई थी. अमेरिकी सैन्य विमान में 104 अवैध हिंदुस्तानीय प्रवासियों को बेड़ियों से जकड़ कर लाया गया था. उनके हाथों में हथकड़ी लगी थी. वापस भेजे गए लोगों में 33-33 हरियाणा और गुजरात के नागरिक थे. 30 पंजाब से थे, जबकि महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश से 3-3 यात्री और चंडीगढ़ के 2 यात्री शामिल थे. यात्रियों में 79 पुरुष और 25 स्त्रीएं शामिल थीं, जबकि बाकी शिशु थे. क्या एक बार फिर बेडियों से जकड़ कर भेजे जाएंगे हिंदुस्तानीय पहली खेप में भेजे गए अवैध अप्रवासियों को बेड़ियों में जकड़ कर डिपोर्ट किया गया था. अमेरिका की ऐसी हरकत का हिंदुस्तान में जोरदार विरोध हुआ था. ऐसे में एक बार फिर सवाल उठ रहा है कि क्या इस बार भी अवैध अप्रवासियों को बेड़ियों से जकड़ कर भेजा जाएगा. बीते दिनों विदेश सचिव विक्रम मिस्री विदेश मंत्री एस जयशंकर का सदन में दिए एक बयान का हवाला देते कहा था कि हिंदुस्तान अमेरिकी अधिकारियों से यह साफ-साफ कह चुका है कि भेजे जाने वाले प्रवासियों के साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए. अगर ऐसा होता है तो हम मुद्दे को बड़े स्तर पर उठाते रहेंगे. 298 लोगों का साझा किया गया है विवरण इसी दौरान विदेश सचिव ने कहा था कि अमेरिका से भेजे जाने के लिए 487 हिंदुस्तानीय नागरिकों को चिह्नित किया गया है. 298 लोगों का विवरण हिंदुस्तान के साथ साझा किया गया है. विदेश सचिव ने बताया था कि अमेरिका की ओर से साझा की गई जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है. इसके अलावा हिंदुस्तान फर्जी दाखिले के जरिए नागरिकों को अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने में मदद करने वाले एजेंटों और मददगारों के खिलाफ भी कार्रवाई कर रहा है. Also Read: Russia Drone Attack: यूक्रेन के चेर्नोबिल में परमाणु रिएक्टर पर रूस का हमला, ड्रोन अटैक से तबाही, रूस ने किया इनकार The post Illegal Immigrants: अवैध अप्रवासियों की दूसरी खेप कल पहुंचेगी अमृतसर, क्या इस बार भी बेड़ियों से जकड़े होंगे हिंदुस्तानीय! appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top