बिहार में अब सालो भर होगी परवल की खेती, गंगा व कोसी दियारा के किसानों की बढ़ेगी आमदनी
Farming in Bihar: भागलपुर. बिहार के गंगा व कोसी दियारा में बड़े पैमाने पर परवल, तरबूज व खरबूजा की खेती गर्मी के मौसम में होती है. अब इसकी खेती सालों भर करने की तैयारी की जा रही है. माना जा रहा है कि इससे किसानों के आय में वृद्धि होगी. उद्यान विभाग ने मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है. जिला के नाथनगर, नवगछिया, सबौर, इस्माइलपुर, बिहपुर आदि क्षेत्र में तरह-तरह के किस्म के परबल उगाए जाते हैं. लेकिन अब तक बरसात के दिनों में परवल की खेती करने के लिए यहां के किसानों को प्रशिक्षण नहीं मिला और न ही नयी किस्म ईजाद की गयी है. सादा परवल के साथ हरा परवल की खेती को मिलेगा बढ़ावा उद्यान विभाग के सहायक निदेशक अभय कुमार मंडल ने कहा कि किसान कम लागत में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. किसानों को इसके लिए प्रशिक्षण व जागरूक करने की जरूरत है. सहायक निदेशक ने बताया कि सादा परवल के साथ हरा परवल की खेती को भी बढ़ावा मिलेगा, ताकि यह अधिक दिनों तक टिकेगा और महानगरों तक पहुंचकर किसानों को अधिक मुनाफा कमाने का अवसर मिलेगा. अपग्रेड परवल की खेती से किसान एक हेक्टेयर में तीन लाख से अधिक का मुनाफा कमा सकते हैं. भागलपुर के 2000 हेक्टेयर में होती है परवल की खेती उत्तरप्रदेश व पूर्णिया में परवल की खेती से किसान लखपति बन रहे हैं, जबकि भागलपुर तो परवल की खेती के लिए वर्षों से मशहूर है. उन्होंने बताया कि मुख्यालय भेजे गये प्रस्ताव में परवल, तरबूज व खरबूज के अपग्रेड बीज पर अनुदान देने की तैयारी है. किसान अधिक से अधिक मूल्य के बीज को आसानी से खरीद सकेंगे और बेहतर परवल की खेती करेंगे. किसानों को बैंकों व महाजनों से ऋण लेकर परवल, तरबूज व खरबूज की खेती करने की समस्या नहीं रहेगी. भागलपुर के दियारा व अन्य ऊंचे स्थान पर 2000 हेक्टेयर भूमि में परवल, तरबूज व खरबूज की खेती होती है. किसानों को बढ़ावा देने के बाद यह रकबा और आगे बढ़ सकता है. Also Read: नीतीश की इस योजना से बिहार में बना स्वरोजगार का माहौल, 44 हजार से ज्यादा युवा बने उद्यमी The post बिहार में अब सालो भर होगी परवल की खेती, गंगा व कोसी दियारा के किसानों की बढ़ेगी आमदनी appeared first on Naya Vichar.