Hot News

February 17, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

ranchi news : श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर की कार्यकारिणी गठित

रांची. महाशिवरात्रि की झांकी की तैयारी को लेकर श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर की बैठक हुई. पुरानी समिति भंग कर सर्वसम्मति से नयी कमेटी का गठन किया गया. इस बार मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रहेंगे. बादल सिंह ने कहा कि इस वर्ष इको फ्रेंडली झांकी निकाली जायेगी. कमेटी में इन्हें किया गया शामिल मुख्य संरक्षक सुबोधकांत सहाय. संरक्षक कुणाल अजमानी, विनय सरावगी, सुमित सिंह, कुमार राजा, राजेश गुप्ता छोटू, अजीत सिंह, नवनीत सिंह, पूर्व गृह सचिव एनएन पांडेय, राकेश सिन्हा, रंजन कुमार, नीलेश सिंह. आयोजन प्रभारी प्रेम साहू. मुख्य आयोजक जितेंद्र सिंह. संयोजक दीपक लाल. विश्वनाथ मंदिर अध्यक्ष व बारात स्वागतकर्ता शैलेश्वर दयाल. अध्यक्ष राजेश साहू. कार्यकारी अध्यक्ष गगन कुमार. सह संयोजक देवाशीष राय. सचिव राजकुमार तलेजा. प्रवक्ता बादल सिंह. महामंत्री उर्मिला चौधरी. कोषाध्यक्ष दीपक नंदा. बारात प्रभारी मेहुल प्रसाद. उपसचिव स्वप्ना चटर्जी. वरीय उपाध्यक्ष दिलीप गुप्ता, शुभाशीष चटर्जी, अरुण वर्मा, दीपक शर्मा, पूनम जायसवाल, मुरारी मंगल, उदयशंकर चौधरी. कलाकार प्रभारी राम सिंह. सह प्रभारी सुधांशु सिंह. उपाध्यक्ष रजत शर्मा, रवि वर्मा, अमन सिंह, आशुतोष वर्मा, पायल सोनी. मंत्री प्रीति सिन्हा, मीरा गुप्ता, अर्चना मिर्धा, संजना शर्मा, श्वेता सिंह, रागिनी जायसवाल. सहसचिव कुमकुम गुप्ता. वरिष्ठ सचिव राजीव वर्मा. सह मंत्री खुशबू गुप्ता, स्वीटी गुप्ता आदि. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post ranchi news : श्री शिव बारात आयोजन महासमिति पहाड़ी मंदिर की कार्यकारिणी गठित appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

ranchi news : रांची में लगे ट्रेड फेयर का समापन आज, कई उत्पादों पर मिलेगी छूट

रांची. मोरहाबादी मैदान में आयोजित 16वें इंडिया इंटरनेशनल मेगा ट्रेड फेयर का समापन सोमवार को होगा. अंतिम दिन स्टॉल धारक कई उत्पादों पर आकर्षक छूट देंगे. इधर, जीएस मार्केटिंग एसोसिएट्स और झारखंड चेंबर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित फेयर में रविवार को काफी भीड़ दिखी. ट्रेड फेयर में आठ देशों और 15 राज्यों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. हैंडीक्राफ्ट आइटम, वुडेन फर्नीचर, हैंडलूम, इलेक्ट्रिक आइटम, रोटी बनाने, आटा गूंथने की मशीन, क्रॉकरी आइटम, कटलरी, किचन, खादी के कपड़े, गिफ्ट आइटम की जमकर खरीदारी हो रही है. कई आइटम मिल रहे ट्रेड फेयर में आठ देशों और 15 राज्यों के उत्पादों की प्रदर्शनी लगायी गयी है. फेयर में हैंडीक्राफ्ट आइटम, वुडेन फर्नीचर, हैंडलूम, इलेक्ट्रिक आइटम, रोटी बनाने, आटा गूंथने की मशीन, क्रॉकरी आइटम, कटलरी, किचन, खादी के कपड़े, गिफ्ट आइटम की जमकर खरीदारी हो रही है. लोग अपनी जरुरतों की चीजें खरीदारी करते दिखे. दीपिका पांडेय, शिल्पी नेहा तिर्की और डॉ महुआ माजी भी पहुंचीं रविवार को ट्रेड फेयर में झारखंड चेंबर ने स्त्री दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की और राज्यसभा सांसद डॉ महुआ माजी ने स्त्रीओं को प्रोत्साहित किया. इस अवसर पर झारखंड चेंबर के अध्यक्ष परेश गट्टानी, पूर्व अध्यक्ष प्रवीण जैन छाबड़ा, संजय अखौरी आदि उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post ranchi news : रांची में लगे ट्रेड फेयर का समापन आज, कई उत्पादों पर मिलेगी छूट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बैरकपुर : 477 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त, दो गिरफ्तार

बैरकपुर. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत अलग-अलग थाना क्षेत्र इलाकों में अभियान चलाकर पुलिस ने 477 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये हैं. मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, वासुदेवपुर थाने की पुलिस ने शनिवार देर रात घोषपाड़ा इलाके में छापेमारी कर हसन सरदार को रंगे हाथ पकड़ा और करीब 77 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये. हसन से पूछताछ के बाद नासिर शेख को भी गिरफ्तार कर लिया गया. विशिष्ट धाराओं के तहत मामला शुरू किया गया है और प्रतिबंधित पटाखे के निर्माण, बिक्री और स्टॉक में रखने में शामिल और लोगों की तलाश की जा रही है. वहीं, गुप्त सूचना के आधार पर शिवदासपुर थाने की पुलिस ने देवक में सादेक अली खान (36) नामक व्यक्ति के घर पर छापेमारी कर लगभग 400 किलोग्राम प्रतिबंधित पटाखे जब्त किये. बताया जाता है कि जैसे ही वासुदेवपुर में रेड की समाचार सादेक को लगी, वह उसके बाद से ही फरार है. पुलिस इसमें लिप्त आरोपियों की तलाश कर रही है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post बैरकपुर : 477 किलो प्रतिबंधित पटाखे जब्त, दो गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

डाउन हावड़ा और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस को किया गया रिशेड्यूल

नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना के बाद बदलाव कोलकाता. दिल्ली स्टेशन पर हुए हादसे के बाद रेलवे ने दिल्ली से रवाना होने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया है वहीं कुछ ट्रेनों के रवाना होने के समय में भी परिवर्तन किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार 16 फरवरी को 12314 नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और 12314 नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस अपने समय से दो घंटे देरी से रवाना हुई. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार (17 फरवरी) को भी कुछ ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है. इसमें 12314 नयी दिल्ली-सियालदह राजधानी एक्सप्रेस और 12314 नयी दिल्ली-हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस हैं. उक्त दोनों ट्रेनें अपने निर्धारित समय से दो घंटे देरी से नयी दिल्ली स्टेशन से रवाना होंगी. इसी तरह से 17 फरवरी को 12316 उदयपुर-कोलकाता अनन्या एक्सप्रेस को चार घंटे के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही रेलवे ने रविवार को 12367 भागलपुर-नयी दिल्ली विक्रमशिला एक्सप्रेस और 12368 नयी दिल्ली-भागलपुर विक्रमशिला एक्सप्रेस रद्द की. इसी तरह से रविवार को 22308 बीकानेर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस बीकानेर स्टेशन से अपने रवाना होने के समय से चार घंटे देरी से रवाना हुई. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post डाउन हावड़ा और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस को किया गया रिशेड्यूल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

विवि के राजनीति विज्ञान विभाग में सेमिनार आज

मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के नेतृत्व विज्ञान विभाग के तत्त्वावधान में इंडियन कौंसिल ऑफ हिस्टॉरिकल रिसर्च द्वारा दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन सोमवार से शुरू होगा.राष्ट्रीय सेमिनार का मुख्य विषय है “हिंदुस्तान में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद का ऐतिहासिक विकास ” है. नेतृत्व विज्ञान की विभागाध्यक्ष सह कार्यक्रम संयोजक प्रो नीलम ने बताया कि 17 व 18 फरवरी को हिंदुस्तान में सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केंद्रित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा. कार्यक्रम में उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी मोतिहारी के कुलपति प्रो संजय श्रीवास्तव होंगे. उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय करेंगे. सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर बीज वक्तव्य नेतृत्व विज्ञान विभाग, दिल्ली विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर संगीत कुमार रागी प्रस्तुत करेंगे. दूसरे दिन समापन समारोह के मुख्य अतिथि राज्यसभा के पूर्व सदस्य प्रो राकेश सिन्हा होंगे. कार्यक्रम के समन्वयक डॉ दिलीप व आयोजन सचिव डॉ अमर बहादुर शुक्ला बने हैं. आयोजन कमेटी में डॉ हिंदुस्तानी सहेता, डॉ दिलीप, डॉ कांतेश व डॉ रक्षा सिंह मुख्य भूमिका निभायेंगे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post विवि के नेतृत्व विज्ञान विभाग में सेमिनार आज appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पूर्व रेलवे के स्टेशनों पर बढ़ाई गयी सुरक्षा

तीर्थयात्रियों की सुविधा का रखा जा रहा खास ख्याल आरपीएफ सतर्क, भीड़ प्रबंधन और सहायता बढ़ाई गयी संवाददाता, कोलकाता. नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात हुई भगदड़ को देखते हुए पूर्व रेलवे के भी स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. खासकर हावड़ा, सियालदह, बर्दवान, आसनसोल और मालदा टाउन जैसे बड़े स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ायी गयी है. इन स्टेशनों पर आरपीएफ के साथ आरपीएफ के विशेष बल को तैनात किया गया है. मेल, एक्सप्रेस और विशेष ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों की सुविधा का भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पूर्व रेलवे के पीआरओ दिप्तीमय दत्त ने बताया कि पूर्व रेलवे के सभी स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के बेहतर प्रबंधन आरपीएफ द्वारा किया गया है. हालांकि किसी भी स्टेशनों पर अत्यधिक भीड़ की समाचार नहीं मिली है. एक रेल अधिकारी ने बताया कि मकर संक्रांति से ही हावड़ा और सियालदह स्टेशनों पर यात्री सुरक्षा के अतिरिक्त बंदोबस्त कर दिये गये थे. तबसे ही वही सुरक्षा व्यवस्था अभी-भी पूर्व रेलवे के बड़े स्टेशनों पर चल रही है. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्लेटफॉर्म, फुट-ओवर ब्रिज और स्टेशनों पर अतिरिक्त आरपीएफ कर्मियों को तैनात किया गया है. आरपीएफ के साथ वाणिज्यिक और अन्य कर्मचारियों को भी भीड़ नियंत्रित करने के लिए तैनात किया गया है. यह कर्मी जरूरतमंद तीर्थयात्रियों की सहायता भी कर रहे हैं. सीसीटीवी से निगरानी : सीसीटीवी सिस्टम से स्टेशनों के निकास, प्रवेश और प्लेटफॉर्म एरिया में होने वाली भीड़ पर भी प्रशिक्षित रेल कर्मी निगरानी कर रहे हैं. किसी अनहोनी को रोकने के लिए स्टेशन में प्रवेश द्वारों पर ही यात्रियों के लगेज की जांच स्कैनर से हो रही है. भीड़भाड़ वाले इलाकों, ट्रेनों में खोजी कुत्तों की मदद से जांच की जा रही है. हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से भी यात्रियों की लगेज की जांच हो रही है. स्त्री आरपीएफ कांस्टेबल स्त्री यात्रियों की जांच कर रही हैं. यात्रियों को लावारिस वस्तुओं से बचने की सलाह दी जा रही है. अपराध की रोकथाम के लिए जेबकतरों, चोरी, चेन-स्नेचिंग और नशीले पदार्थों की तस्करी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए आरपीएफ स्टेशनों के चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी कर रही है. स्टेशनों पर लगातार हो रहीं घोषणाएं : स्टेशनों पर लगातार सार्वजनिक घोषणाएं की जा रही हैं. जिसमें यात्रियों को मेल,एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों की जानकारी दी जा रही है. इसके साथ ही ट्रेनों के प्लेटफॉर्म परिवर्तनों के बारे में पहले से सूचित किया जा रहा है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पूर्व रेलवे के स्टेशनों पर बढ़ाई गयी सुरक्षा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

शेख शाहजहां ने हाइकोर्ट में दायर की जमानत याचिका

कोलकाता. संदेशखाली में घर छापेमारी के दौरान इडी अधिकारियों पर हमला और गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के मामले में गिरफ्तार तृणमूल नेता शेख शाहजहां ने जमानत के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. इस मामले की सुनवाई सोमवार को न्यायाधीश अरिजीत बनर्जी और न्यायाधीश अपूर्व सिंह राय की खंडपीठ में होने की संभावना है. बता दें कि, इस वर्ष पांच जनवरी को इडी के अधिकारी शाहजहां शेख के घर पहुंचे थे. इस दौरान शाहजहां के हजारों समर्थकों ने इडी अधिकारियों पर हमला बोल दिया और गाड़ियों पर पत्थरबाजी भी की थी. पूरा इलाका रणक्षेत्र में बदल गया था. इस दौरान तृणमूल नेता वहां से भागने में सफल रहा. हालांकि कुछ दिनों बाद कोलकाता पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद इस मामले की जांच सीबीआइ को सौंप दी गयी. फिलहाल आरोपी सीबीआइ की हिरासत में है. अब आरोपी ने जमानत के लिए हाइकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post शेख शाहजहां ने हाइकोर्ट में दायर की जमानत याचिका appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Patna News : निलेश मुखिया हत्याकांड का फरार आरोपित भूषण जहानाबाद से गिरफ्तार

संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र थाने के कुर्जी माेड़ पर हुए चर्चित निलेश मुखिया हत्याकांड का फरार आरोपित भूषण सिंह उर्फ भूषण शर्मा काे एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. एसटीएफ ने उसे जहानाबाद में छापेमारी कर गिरफ्तार किया. पुलिस उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी. वह दुल्हिन बाजार थाने के लाला भदसारा गांव का रहने वाला है. 31 जुलाई, 2023 काे निलेश काे अपराधियाें ने गोली मार दी थी. इसके बाद से भूषण फरार था. इसके बाद उसने 27 दिसंबर, 2023 काे जहानाबाद के किंजर थाना क्षेत्र में ट्रक चालक काे लूटा था. पाटलिपुत्र थानेदार राजकिशाेर प्रसाद ने बताया कि भूषण की कार से ही निलेश की हत्या के लिए रेकी की गयी थी. वह कार भूषण के चालक अनिल के नाम पर रजिस्टर्ड है. हत्याकांड के बाद हरियाणा दिल्ली में बना लिया था ठिकाना निलेश की हत्या के बाद से ही एसटीएफ उसके पीछे पड़ी थी. उसने दिल्ली, हरियाणा में ठिकाना बना लिया था. एसटीएफ ने भूषण काे गिरफ्तार करने के बाद किंजर थाने के हवाले कर दिया. एसटीएफ के अनुसार भूषण पर पटना, नालंदा, अरवल, भाेजपुर, राेहतास के अलावा बाेकाराे में संगीन वारदात के केस दर्ज हैं. मालूम हो कि 31 जुलाई, 2023 को निलेश मुखिया को उनके ऑफिस के पास ही अपराधियों ने गोली मार दी थी़ इलाज के दौरान दिल्ली में 23 अगस्त, 2023 को उनकी माैत हो गयी. निलेश की हत्या के लिए पप्पू राय ने दी थी 20 लाख की सुपारी निलेश मुखिया की पत्नी सुचित्रा सिंह वार्ड 22 बी की पार्षद हैं. पप्पू राय ने अजय को 20 लाख की सुपारी दी. अजय ने पटना सिटी के शूटर इमरान को हत्या की सुपारी दे दी और उसे 5.50 लाख रुपए भी दिए. इसी साजिश के तहत 31 जुलाई, 2023 को गोली मारी गयी थी. दाे आरोपित अब भी फरार, पप्पू-धप्पू हैं जेल में निलेश की हत्या के 18 माह व 15 दिनों के बाद भी माे. अरबाज और छाेटू फरार चल रहा है. वहीं, इसी मामले का नामजद रिंकू की गिरफ्तारी पर काेर्ट ने राेक लगा रखी है. इस मामले के मुख्य आरोपित पप्पू राय और धप्पू राय के अलावा एजाजुद्दीन, इरामन और मो. कैफ समेत 10 आरोपित जेल में बंद हैं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Patna News : निलेश मुखिया हत्याकांड का फरार आरोपित भूषण जहानाबाद से गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

24 लाख के दवा घोटाले में सदर अस्पताल के कर्मी को नाेटिस

– डीआइजी के निर्देश पर फिर से खुली फाइल मुजफ्फरपुर. स दर अस्पताल में 24 लाख रुपये के दवा खरीद घोटाले की फाइल नहीं देने पर नगर थाने की पुलिस ने अस्पताल के एकाउंटेंट व स्टॉक रूम मैनेजर को नोटिस किया है. फाइल के लिए केस के आइओ दारोगा रविकांत कई बार सदर अस्पताल गये. एकाउंटेंट से मिलकर फाइल व दवा खरीद से जुड़े अन्य कागजात की मांग की. लेकिन, आइओ को कुछ भी जानकारी उपलब्ध नहीं करायी गयी. जिसके बाद अब विधिवत नोटिस देकर फाइल की मांग की जा रही है. अब कागजात नहीं मिलने पर साक्ष्य खत्म करने की धारा के तहत आगे की कार्रवाई होगी. डीआइजी के आदेश पर आठ साल बाद दवा घोटाले की नये सिरे से जांच शुरू हुई है. दवा घोटाले में तत्कालीन सिविल सर्जन डॉ. ललिता कुमारी, जिला स्वास्थ्य समिति के तत्कालीन लेखा प्रबंधक मो. हैदर और पटना की दवा सप्लाई एजेंसी के प्रोप्राइटर एसके भगत नामजद आरोपित हैं. कोर्ट के आदेश पर वर्ष 2017 के फरवरी माह में नगर थाने में एफआइआर दर्ज की गयी थी.अधिवक्ता पंकज कुमार ने कोर्ट में परिवाद दायर कराया था.अधिवक्ता ने आरोप लगाया था कि पटना की एक दवा कंपनी से जिला स्वास्थ्य समिति ने 24 लाख रुपये की दवाइयां खरीदने का ऑर्डर निर्गत किया था. दवा खरीद के लिए अग्रिम भुगतान भी किया गया, लेकिन ऑर्डर के अनुसार दवा नहीं आयी. इस तरह प्रशासनी राशि का गबन किया गया.सीजेएम कोर्ट के आदेश से नगर थाने में एफआइआर की गयी थी. 2017 से अब तक यह केस लंबित था. डीआइजी के निरीक्षण के दौरान इसकी समीक्षा की गयी. तत्कालीन नगर डीएसपी मुकुल रंजन ने 10 बिंदुओं पर जांच के निर्देश सुपरविजन रिपोर्ट में तत्कालीन आइओ को दिया था. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post 24 लाख के दवा घोटाले में सदर अस्पताल के कर्मी को नाेटिस appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मुजफ्फरपुर में बनेगा जैव विविधता पार्क, तेज हुई जमीन की तलाश

-वन एवं पर्यावरण विभाग से होगा पार्क का निर्माण, गया में है बिहार का पहला जैव विविधता पार्क-डीएम ने सभी सीओ को पंद्रह दिनों के भीतर अपने-अपने क्षेत्र के खाली पड़े जमीन को चिह्नित कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया मुजफ्फरपुर. बिहार के गया की तर्ज पर मुजफ्फरपुर में भी जैव विविधता पार्क का निर्माण होगा. इसके लिए जिले में जमीन की तलाश तेज हो गयी है. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी सीओ को एक पखवाड़े के भीतर जमीन चिह्नित कर खाता, खेसरा व रकबा सहित रिपोर्ट देने का आदेश दिया है. जैव विविधता पार्क के निर्माण के पीछे दुर्लभ, संकटग्रस्त एवं विलुप्तप्राय वनस्पति प्रजाति को संरक्षण करना है. साथ ही पर्यावरण, संस्कृति, और शिक्षा के क्षेत्र में भी इस पार्क के निर्माण से मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के लोगों को काफी फायदा होगा. बता दें कि राज्य का पहला जैव विविधता पार्क गया के डोभी के पिपरघट्टी एनएच 2 के किनारे वन विभाग के बेकार पड़ी जमीन पर वन एवं पर्यावरण विभाग ने वर्ष 2016 में कराया था, जिसका निर्माण 63.85 एकड़ भूमि में है. जैव विविधता पार्क, जैव विविधता को संरक्षित करने और बढ़ाने के लिए बनाए गए संरक्षित क्षेत्र होते हैं. ये पार्क, कई तरह के पौधों और जानवरों का घर होते हैं. बता दें कि पार्क का निर्माण वन एवं पर्यावरण विभाग से होना है. जमीन चिह्नित कर प्रशासन को भेजी जायेगी. इसके बाद राशि का आवंटन होगा. जैव विविधता पार्क के फायदे – कार्बन को अलग करते हैं और जलभृतों को फिर से भरते हैं– शहरी समाज को शैक्षिक और मनोरंजक लाभ देते हैं. – संरक्षण शिक्षा को बढ़ावा देते हैं. – पर्यावरण की गुणवत्ता और संरक्षण नैतिकता को बेहतर बनाते हैं. आद्रभूमि वाले नरसन, नेकनामपुर सहित कई मन का होगा सीमांकन डीएम ने जिले में अवस्थित आद्रभूमि वाले इलाके की पैमाइश करा सीमांकन का आदेश दिया है. दोनों एसडीओ को समय-समय पर समीक्षा कर इस कार्य को कराने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. बता दें कि मुजफ्फरपुर में मुसहरी प्रखंड अंतर्गत बूढ़ी गंडक नदी से सटे मनिका मन है, जिसका क्षेत्रफल 105 हेक्टेयर का है. इसके अलावा कांटी प्रखंड में कोठिया मनशरीफ है, जिसका क्षेत्रफल 155 हेक्टेयर का है. इसी तरीके से मड़वन व सरैया प्रखंड के बीचों-बीच 345 एकड़ में बनियाराही मन अवस्थित है. मड़वन, कुढ़नी एवं सरैया प्रखंड क्षेत्र में नरसन चौर है, जिसका क्षेत्रफल 205 हेक्टेयर है. पारू प्रखंड में नेकनामपुर चौर है, जिसका क्षेत्रफल 220 हेक्टेयर का है. डीएम ने संबंधित अंचल के सीओ को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए सीमांकन का आदेश दिया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post मुजफ्फरपुर में बनेगा जैव विविधता पार्क, तेज हुई जमीन की तलाश appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top