Hot News

February 17, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुरुचि की नाना-नानी के साथ मौत, मचा कोहराम

:: बरियारपुर के बहादुरपुर गांव निवासी मनोज साह की पुत्री थी सुरुचि :: अपने नाना-नानी के साथ कुंभ में स्नान करने जा रही थी प्रयागराज प्रतिनिधि, सकरा दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में सकरा प्रखंड अंतर्गत बरियारपुर थाना क्षेत्र बहादुरपुर गांव निवासी मनोज साह की पुत्री सुरुचि कुमारी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना में उसके नाना-नानी की मौत हुई है. मौत की जानकारी पिता ने शनिवार की देर रात बहादुरपुर गांव स्थित अपने माता पिता को मोबाइल पर दी. मौत की सूचना मिलते ही पूरे गांव में मातम छा गया. सुबह होते ही दरवाजे पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी.युवा जदयू के प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार साह एवं मृतका के दादा नरेश साह ने बताया कि उसका पुत्र सपरिवार अपने सास ससुर के साथ विगत कई वर्षों से दिल्ली में रहता है. उसका पुत्र मनोज ने बीती रात मोबाइल पर फोन कर बताया कि सुरुचि अपने नाना-नानी के साथ कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जाने के क्रम में दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने गयी थी. रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हो गयी है. भगदड़ में कुचल कर सुरुचि एवं उसके नाना नानी की दर्दनाक मौत हो गयी है. उसके बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. बताया कि सुरुचि के नाना नानी कुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे. इसकी जानकारी सुरुचि को हुई. वह भी नाना नानी के साथ कुंभ स्नान के लिए जिद करने लगी. इसपर नाना नानी उसे भी अपने साथ लेकर कुंभ स्नान जा रहे थे. लोगों ने बताया कि शव दिल्ली से बहादुरपुर के लिए वाहन से लाया जा रहा है. सोमवार को शव गांव पहुंचने की संभावना है. दिल्ली में ऑटो चालक है मनोज दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में मृत सुरुचि के पिता दिल्ली में सपरिवार वर्षों से रहता है. उसके साथ समस्तीपुर जिला के ताजपुर थाना क्षेत्र के कोठिया गांव निवासी उसके सास ससुर भी सपरिवार रहते हैं. सुरुचि एक भाई एवं एक बहन थी. वह दिल्ली में रहकर पढ़ाई करती थी. मनोज ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. विधायक अशोक कुमार चौधरी ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. विधायक ने बताया कि इस तरह की घटना हृदय विदारक है. उन्होंने परिजन को दुख की घड़ी में धैर्य रखने एवं ईश्वर से कष्ट सहने की सहन शक्ति की कामना की है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post दिल्ली रेलवे स्टेशन पर सुरुचि की नाना-नानी के साथ मौत, मचा कोहराम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पांचवें दिन किशोरी का बूढ़ी गंडक नदी से मिला शव

पानापुर. मीनापुर प्रखंड अंतर्गत पानापुर थाना क्षेत्र के रघई घाट से पांच दिन पहले बूढ़ी गंडक में डूबी हुई लड़की का शव बरामद किया गया. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि जामिन मठिया के रेपुरा निवासी निरंजन राय के पुत्री रूबी कुमारी का शव रघई घाट के पास बूढ़ी गंडक नदी में मिला है. मृतका के परिजन ने लिखित आवेदन दिया है जिसमें 12 फरवरी को नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूब कर मौत की बात बतायी है. सुबह में स्थानीय लोगों ने रघई घाट से कुछ दूरी पर नदी में शव देख शोर मचाना शुरू किया. स्थानीय लोगों के साथ आसपास के सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए. लोगों ने इसकी सूचना पानापुर पुलिस को दी. शव मिलने की समाचार सुन रूबी के परिजन भी वहां पहुंच गए. सूचना पर विधायक राजीव रंजन उर्फ मुन्ना यादव, पैक्स अध्यक्ष सोनेलाल सहनी, मुखिया प्रतिनिधि रुद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे. सूचना पर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता भी दलबल सहित पहुंच छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. थाना प्रभारी अभिषेक कुमार गुप्ता ने बताया कि परिजनों द्वारा दिए गए आवेदन पर यूडी केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पांचवें दिन किशोरी का बूढ़ी गंडक नदी से मिला शव appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

पटियासा व गरहां में हटाया गया अतिक्रमण

– विरोध के बीच सीओ व मजिस्ट्रेट ने तुड़वाया मकान पटियासा, गरहां में ओवरब्रिज बनने में आ रही था बाधा प्रतिनिधि, बोचहां एनएचएआई के आग्रह पर रविवार को एनएच 57 के पटियासा व गरहां चौक पर अतिक्रमण हटाया गया. इस दौरान स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दोनों जगह पक्का निर्माण को तोड़ा गया. वहीं मौके पर विरोध करने के कारण आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया. जिसके बाद सभी को मौके पर ही छोड़ दिया गया. मामले को लेकर सीओ विश्वजीत सिंह ने बताया कि पटियासा व गरहां में एनएच 57 पर ओवरब्रिज का निर्माण चल रहा है. एनएचएआई की ओर जमीन चिन्हित किया गया था. इसके बाद सभी अतिक्रमणकारियों को नोटिस भी दिया गया था. लेकिन अतिक्रमणकारियों ने जगह खाली नहीं किया. ओवरब्रिज निर्माण में बाधा आ रही थी. वरीय अधिकारियों के निर्देश पर दोनों जगहों पर पक्का निर्माण को जेसीबी से तोड़ा गया. पटियासा चौक पर एक ढाबा के आंशिक भाग को चिन्हित किया गया था. जिसे ढहाया गया था. वहीं गरहां चौक पर करीब डेढ़ दर्जन दुकानों को ध्वस्त किया गया है. मौके पर सीओ के अलावा मजिस्ट्रेट के रूप में बीपीआरओ जय किशोर साह व एमओ कमलेश कुमार के साथ गरहां थानाध्यक्ष आशीष कुमार ठाकुर दलबल के साथ मौजूद रहे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पटियासा व गरहां में हटाया गया अतिक्रमण appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

इंजीनियरिंग में पीएचडी में नामांकन के लिए परीक्षा 22 को

मुजफ्फरपुर. इंजीनियरिंग में पीएचडी में नामांकन के लिए होने वाली लिखित परीक्षा की तिथि जारी हो गयी है. प्रदेश में पहली बार यह परीक्षा 22 फरवरी को होगी. परीक्षा के लिए आर्यभट्ट नाॅलेज विश्वविद्यालय कैंपस पटना को केंद्र बनाया गया है. इसमें पांच ब्रांचों के अभ्यर्थी शामिल होंगे. बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की ओर से लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले योग्य अभ्यर्थियों की सूची पहले ही जारी कर दी गयी है. पहली बार हो रही पीएचडी टेस्ट के लिए 17 जनवरी तक आवेदन जमा हुए थे. कुल 50 सीटों के लिए पीएचडी की लिखित परीक्षा होनी थी. इसमें सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस व इसीइ में 10-10 सीटें निर्धारित थी. फुल टाइम मोड में होने वाली पीएचडी लिखित परीक्षा के लिए पांच ब्रांच के कुल 39 अभ्यर्थियों को जगह मिली है. इसके बाद लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया जायेगा. परिणाम जारी होने के बाद इंटरव्यू की तिथि तय होगी. लिखित परीक्षा में सिविल, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन व मैकेनिकल इंजीनियरिंग के अभ्यर्थी शामिल हैं. सबसे अधिक सिविल इंजीनियरिंग से 18 अभ्यर्थियों को लिस्ट में जगह मिली है. तीन अभ्यर्थियों को गेट का स्कोर अपलोड नहीं करने पर उनका आवेदन रिजेक्ट कर दिया गया है. इसको लेकर बीइयू की ओर से तिथि जारी की गयी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post इंजीनियरिंग में पीएचडी में नामांकन के लिए परीक्षा 22 को appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

वाहन एजेंसी के कर्मचारी सहित चार पर गबन की प्राथमिकी

मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र के न्यू जीरोमाइल-बैरिया रोड स्थित एक वाहन एजेंसी के जीएम रंजीत कुमार सिंह ने अपने रक्सौल ब्रांच के चार कर्मियों पर जालसाजी कर गबन का आरोप लगाते हुए अहियापुर थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. समें विकास सत्यम, सोनू कुमार, अनूप नारायण, अय्याज अली और प्रेमकला कुमारी को आरोपित किया है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में रंजीत कुमार सिंह ने बताया है कि वाहन एजेंसी एक ब्रांच रक्सौल में भी खोला गया है. जिसकी देख रेख पश्चिम चंपारण के डुमरा जैतीया के विकाश सत्यम करते है.उनके सहयोग के लिए सोनू कुमार, अनूप नारायण मिश्रा, अय्याज अली, प्रेमकला कुमारी को रखा गया था. इनलोगों का काम ग्राहक की जांच कर गाड़ी बुकिंग करवाना और उस पैसे को कंपनी के खाते में स्थानांतरित करवाना होता है. इनलोगों को पता है कि गाड़ी बुकिंग व बिक्री तक ग्राहक से मात्र 1.99 लाख रुपया नगद लेना है. जो मुजफ्फरपुर शोरूम के काउंटर पर जमा होता है. बीते साल 21 सितंबर से पूर्व विकाश सत्यम ने आर्यन अग्रवाल को लेकर मुजफ्फरपुर शोरूम पर आये थे. आर्यन अग्रवाल को गाड़ियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी थी. जिसके आधार पर आर्यन को ऑनलाइन 11 हजार रुपये भुगतान कर आर्टिगा गाड़ी बुक किया गया. 30 जनवरी 2025 को आर्यन के द्वारा कंपनी के नंबर पर सम्पर्क कर शिकायत किया गया कि बीते साल 24 सितंबर को आठ लाख रुपये विकाश सत्यम के द्वारा प्राप्त कर एक रसीद दिया गया. जिस पर रक्सौल ब्रांच कर मुहर लगाया गया है. जबकि वहां वाले ब्रांच के मुहर का अधिकार नहीं रखा गया है. आर्टिगा की डिलेवरी भी कर दी गयी .गाड़ी का टैक्स इनवॉइस मेरे नाम से दिया गया है. लेकिन आज तक पंजीयन प्रमाण पत्र, बीमा आदि का कागज अभी तक नहीं दिया गया है. जांच के दौरान पाया गया कि विकास सत्यम का हस्ताक्षर तो है. लेकिन कंपनी से निर्गत नहीं है. इस दौरान पूरी तरह जाली पाया गया. जांच में यह भी पता चला कि विकाश सत्यम पूर्व में भी दरभंगा ब्रांच में काम करने के दौरान गबन किया है. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि मामले में एफआइआर दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है. :::::::::::::::::::: डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post वाहन एजेंसी के कर्मचारी सहित चार पर गबन की प्राथमिकी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

रेड लाइट एरिया के बच्चे कर रहे पढ़ाई, माताएं चुन रहीं स्वरोजगार

बदल रही चतुर्भुज स्थान के रेड लाइट एरिया की तस्वीरपुलिस और समाजसेवियों की पहल से साकार हो रहा सपना उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. आम तौर पर रेड लाइट एरिया बदनाम गलियों के नाम से जाना जाता है, यहां के अधिकतर शिशु पढ़ाई-लिखाई से दूर रहते हैं और बड़े होने पर सामाजिक पहचान भी नहीं मिलती, लेकिन शहर के रेड लाइट एरिया की तस्वीर बदल रही है. यह बदलाव यहां के पुलिस अधिकारियों और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की सलाहकार नसीमा खातून की पहल से हुआ है. यहां के कन्हौली ओपी में पिछले साल 15 जनवरी को पुलिस पाठशाला की स्थापना कर इस एरिया के रेड लाइट और वंचित समुदाय के बच्चों को स्कूली पाठ्यक्रम से जोड़ा गया. वैसे शिशु जो दिन भर इधर-उधर भटकते थे, उनकी शिक्षा की व्यवस्था की गयी. तत्कालीन सिटी एसपी सहित अन्य अधिकारी खुद आकर बच्चों को पढ़ाने लगे. बच्चों को अनुशासन सिखाया गया और शिक्षा का महत्व भी बताया गया. जिन परिवारों के लोग अपने बच्चों को यहां नहीं भेजते थे. उनके घर जाकर उन्हें समझाया गया. समय के साथ यहां बच्चों की संख्या बढ़ने लगी. कन्हौली ओपी के प्रभारी और पुलिस जवान शिक्षा व्यवस्था की मॉनीटरिंग करने लगे. महज एक साल में ही इस इलाके की रंगत बदल गयी. फिलहाल यहां 30 शिशु नियमित पढ़ाई कर रहे हैं. बैंककर्मी ने दिया कंप्यूटर, शिशु ले रहे बेसिक प्रशिक्षण पुलिस पाठशाला में पिछले दिनों एक बैंककर्मी ने कंप्यूटर दिया है. एसएसपी विश्वजीत दयाल ने बच्चों को कंप्यूटर के बारे में बताया. अब यहां के बच्चों को सप्ताह में तीन दिन कंप्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है. दूसरा कंप्यूटर भी यहां आने वाला है. बच्चों को पढ़ाने के लिए यहां जितलेश कुमार, नाका कांस्टेबल छोटू कुमार, नसीमा खातून, आरिफ सहित चार लोग नियमित समय देते हैं. यहां के बच्चों को ड्रेस और किताबें भी डोनेट की जाती है. इसमें पुलिस पदाधिकारियों का भी सहयोग रहता है. पिछले एक साल में बच्चों में पढ़ाई की ललक पैदा हो गयी है. अब वे नियमित तौर पर पुलिस पाठशाला में पढ़ने आ रहे हैं. जीविका समूह से जुड़ रहीं शिशु की माताएं वंचित समुदाय के शिशु की माताएं अब जीविका समूह से जुडृ कर स्वरोजगार चुन रही हैं. इससे भी इस एरिया के माहौल में बदलाव आ रहा है. यहां की स्त्रीएं फिलहाल सिलाई समूह से जुड़ी हैं. जिसमें एक सुपरवाइजर भी हैं. इन स्त्रीओं को अच्छी संख्या में सिलाई का ऑर्डर भी मिल रहा है. इसके अलावा कुछ स्त्रीएं खाने-पीने के स्टॉल लगाने की तैयारी में हैं. सामाजिक कार्यकर्ता नसीमा खातून कहती हैं कि आने वाले समय में रेड लाइट एरिया की दशा बदल जाएगी. अब यहां की गलियां बदनाम नहीं रहेगी. यहां के शिशु भी पढ़-लिख कर मुख्यधारा में शामिल हो सकेंगे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post रेड लाइट एरिया के शिशु कर रहे पढ़ाई, माताएं चुन रहीं स्वरोजगार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

कुंभ जाने के लिए आपाधापी: गोंदिया व पवन एक्सप्रेस में खिड़की से घुसने लगी महिलाएं, मची आपाधापी

मुजफ्फरपुर. प्रयागराज महाकुंभ जाने को लेकर दिल्ली में हुए भगदड़ के बाद जंक्शन पर अलर्ट किया गया है. रविवार को दोपहर में बरौनी-गोंदिया के साथ ही भीड़ के साथ धक्का-धुक्की की स्थिति उत्पन्न हो गयी. वहीं शाम के समय पवन एक्सप्रेस पहुंचने पर चढ़ने के लिए अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. जबकि आरपीएफ, जीआरपी के साथ कॉमर्शियल व तमाम विभाग के अधिकारी व कर्मी क्राउड कंट्रोल में जुटे हुए थे. जनरल व स्लीपर कोच का गेट जाम होने पर स्त्री यात्री खिड़की से चढ़ने लगी. देर रात स्वतंत्रता सेनानी और बरौनी-अहमदाबाद में भीड़ के कारण अफरातफरी बनी रही. इस दौरान स्टेशन अधीक्षक अखिलेश कुमार सिंह, डीसीआइ नीरज पांडेय, डिप्टी एसएस कॉमर्शियल मृत्युंजय शर्मा खुद प्लेटफॉर्म पर मौजूद थे. स्लीपर व एसी से बाहरी यात्री को बाहर निकाला जंक्शन पर क्रांउड कंट्रोल के लिए आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार व जीआरपी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार खुद नेतृत्व कर रहे थे. पवन एक्सप्रेस में स्लीपर व एसी में कई बाहरी यात्री घुसे थे. जिसके कारण कन्फर्म टिकट वाले नहीं चढ़ पा रहे थे. ऐसे में दोनों प्रभारियों ने कोच के भीतर से बगैर टिकट वाले यात्रियों को बाहर किया. वहीं लगातार अनाउंसमेंट की जा रही थी. मुजफ्फरपुर से स्पेशल ट्रेन चलाने की थी तैयारी, रेलवे बोर्ड ने नहीं दी अनुमति भीड़ को लेकर रेलवे की ओर से ट्रेन ऑन डिमांड के तहत रविवार को मुजफ्फरपुर से शाम के 7 बजे कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए नोटिफिकेशन जारी हो गया. इसकी जानकारी होने पर स्थानीय रेलवे प्रबंधन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी. अधिकारियों ने स्पेशल ट्रेन चलने की बात सामने आने पर थोड़ी राहत की सास ली, ताकि भीड़ नियंत्रण हो सके. लेकिन रेलवे बोर्ड की ओर से मुजफ्फरपुर के लिए अनुमति नहीं दी गयी. दूसरी ओर जयनगर और सहरसा से कुंभ स्पेशल चलायी गयी. जो देर रात मुजफ्फरपुर पहुंची. अलर्ट के बाद क्राउड कंट्रोल में जुटी विशेष टीम, लेकिन होल्डिंग एरिया नहीं नयी दिल्ली जंक्शन पर भगदड़ के बाद पूरे देश में अलर्ट के बाद मुजफ्फरपुर जंक्शन पर आरपीएफ व जीआरपी के साथ जिला पुलिस से एक दर्जन जवान व हेड क्वार्टर सोनपुर से अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती गयी है. हालांकि जंक्शन पर होल्डिंग एरिया के नहीं होने से परेशानी बनी हुई है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post कुंभ जाने के लिए आपाधापी: गोंदिया व पवन एक्सप्रेस में खिड़की से घुसने लगी स्त्रीएं, मची आपाधापी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Delhi New CM: दिल्ली का नया CM कौन? 19 फरवरी को होगा फैसला, 20 को शपथ ग्रहण

Delhi New CM:  दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में हिंदुस्तानीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ी जीत मिली, लेकिन चुनाव नतीजे आने के आठ दिन बाद भी प्रशासन का गठन नहीं हो पाया है. अब तक यह साफ नहीं हो सका है कि दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. इसी बीच बीजेपी विधायक दल की बैठक, जिसमें नेता चुना जाना था, को स्थगित कर दिया गया है. पहले यह बैठक 17 फरवरी को होने वाली थी, लेकिन अब इसे 19 फरवरी को आयोजित किया जाएगा. इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह की नई तारीख भी सामने आ गई है. सूत्रों के मुताबिक, 19 फरवरी को दिल्ली बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें पार्टी का नेता चुना जाएगा. जिस नेता का चयन विधायक दल करेगा, वही दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री बनेगा. हालांकि, अब तक बीजेपी की ओर से इस विषय पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. Delhi CM’s swearing-in ceremony may take place at the Ramlila ground on February 18: Sources — ANI (@ANI) February 16, 2025 बीजेपी सूत्रों के अनुसार, विधायक दल की बैठक के अगले ही दिन, यानी 20 फरवरी को, शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में होगा. समारोह ज्यादा भव्य नहीं होगा, बल्कि इसे एक साधारण और औपचारिक कार्यक्रम के रूप में आयोजित किया जाएगा. पहले यह कार्यक्रम 18 फरवरी को होना तय था, लेकिन अब इसे दो दिन आगे बढ़ा दिया गया है. दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. खासतौर पर परवेश वर्मा का नाम इस दौड़ में सबसे आगे बताया जा रहा है. हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि वे ही विधायक दल के नेता चुने जाएंगे या कोई अन्य नाम सामने आएगा. यह स्थिति 19 फरवरी को स्पष्ट होगी, जब बीजेपी विधायक दल की बैठक में नेता का चुनाव होगा. गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को हुआ था और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए गए थे. बीजेपी ने बहुमत हासिल किया, लेकिन अब तक मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा नहीं हो पाई है. पहले विधायक दल की बैठक 17 फरवरी को होने वाली थी, लेकिन किसी कारणवश इसे टाल दिया गया. अब 19 फरवरी को इस बैठक के बाद ही दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम सामने आएगा. इसके बाद, 20 फरवरी को रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. इसे भी पढ़ें: 17 से 21 फरवरी तक भारी बारिश-आंधी-तूफान हाई अलर्ट इसे भी पढ़ें: सेना प्रमुख और पुलिस DGP में कौन ज्यादा शक्तिशाली? जानें इनकी सैलरी इसे भी पढ़ें: नई पीढ़ी की बेशर्मी? वायरल वीडियो से मचा तहलका इसे भी पढ़ें: महाकुंभ में फर्जी बाबा का पर्दाफाश! देखें वीडियो The post Delhi New CM: दिल्ली का नया CM कौन? 19 फरवरी को होगा फैसला, 20 को शपथ ग्रहण appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Mahakumbh Fake Baba: महाकुंभ में फर्जी बाबा का पर्दाफाश! देखें वीडियो

Mahakumbh Fake Baba: लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और बिग बॉस 18 के टॉप फाइनलिस्ट रजत दलाल हाल ही में महाकुंभ में पहुंचे. वहां उन्होंने एक कथित फर्जी बाबा को एक्सपोज करने का दावा किया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को बिग बॉस के फैन पेज ने साझा किया, जिसमें रजत एक साधु वेशधारी व्यक्ति से सवाल-जवाब करते नजर आ रहे हैं. कैसे एक्सपोज हुआ कथित फर्जी बाबा? वीडियो की शुरुआत में रजत दलाल भगवा कपड़े पहने एक बाबा के गले में हाथ डालकर बातचीत करते दिखाई देते हैं. वे एक वाहन के पास खड़े होते हैं, जिसमें उनके कई सहयोगी मौजूद होते हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि रजत दलाल अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे थे. इस दौरान, वे उस बाबा पर संदेह व्यक्त करते हैं और कहते हैं, “ये बाबा जी मुझसे भाग रहे थे!” फिर, वे अपने साथियों की ओर इशारा करते हुए कहते हैं, “भाई, मैंने पहले ही कहा था कि ये बाबा फर्जी हैं!” इसके बाद, रजत दलाल बाबा से एक बेहद सरल सवाल पूछते हैं, “राम जी के कितने भाई थे?” लेकिन बाबा इस सवाल का कोई जवाब नहीं दे पाते और असहज होकर इधर-उधर देखने लगते हैं. रजत फिर से वही सवाल दोहराते हैं, लेकिन बाबा चुपचाप खड़े रहते हैं. इतना ही नहीं, जब रजत उनसे गायत्री मंत्र सुनाने को कहते हैं, तो बाबा यह भी नहीं बता पाते. Rajat Dalal exposed one of FARZI BABA at #MahaKumbh pic.twitter.com/agl2o61M5K — #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) February 15, 2025 रजत ने दी लोगों को चेतावनी बाबा की चुप्पी और सवालों के जवाब न दे पाने से रजत दलाल को यह यकीन हो जाता है कि यह व्यक्ति वास्तव में कोई धार्मिक संत नहीं, बल्कि एक फर्जी बाबा है, जो लोगों को धोखा दे रहा है. इस पर रजत कहते हैं, “अगर तुम गायत्री मंत्र भी नहीं जानते, तो भगवा क्यों पहन रखा है? मेहनत कर लो, मजदूरी कर लो, तुम्हारे हाथ-पैर सही हैं!” रजत ने आगे बढ़ते हुए बाबा से उनका आधार कार्ड भी दिखाने को कहा, जिससे उनकी असलियत का पता चल सके. इस पर वहां खड़ा एक अन्य व्यक्ति कहता है कि पहले भी एक स्त्री को एक ऐसे ही फर्जी बाबा ने अकेला पाकर लूट लिया था. फर्जी बाबाओं से बचने की जरूरत रजत दलाल ने इस पूरे वाकये के बाद अपने फॉलोअर्स और आम जनता को सतर्क रहने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि ऐसे ढोंगी लोग धर्म की आड़ में भोले-भाले श्रद्धालुओं को ठगते हैं और महाकुंभ जैसे आयोजनों में अपना स्वार्थ साधते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को ऐसे बाबाओं से सावधान रहना चाहिए और जरूरत पड़ने पर प्रशासन को सूचना देनी चाहिए. कौन हैं रजत दलाल? रजत दलाल सिर्फ एक बिग बॉस 18 के टॉप फाइनलिस्ट ही नहीं, बल्कि एक पूर्व गोल्डमेडलिस्ट वेटलिफ्टर भी रह चुके हैं. इसके अलावा, वे एक प्रमुख फिटनेस इन्फ्लुएंसर, डिजिटल क्रिएटर और जिम चेन के मालिक हैं. सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट (@rajat_9629) पर 40 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं. इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है. कुछ लोग रजत दलाल की साहसिक पहल की सराहना कर रहे हैं, तो कुछ इस पर मिश्रित प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. लेकिन एक बात साफ है—इस घटना ने फर्जी बाबाओं को लेकर एक गंभीर चर्चा जरूर छेड़ दी है. इसे भी पढ़ें: 17 से 21 फरवरी तक भारी बारिश-आंधी-तूफान हाई अलर्ट इसे भी पढ़ें: सेना प्रमुख और पुलिस DGP में कौन ज्यादा शक्तिशाली? जानें इनकी सैलरी इसे भी पढ़ें: नई पीढ़ी की बेशर्मी? वायरल वीडियो से मचा तहलका The post Mahakumbh Fake Baba: महाकुंभ में फर्जी बाबा का पर्दाफाश! देखें वीडियो appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, पांच महिला यात्री बेहोश, ट्रेन छूटने पर हंगामा

Mahakumbh 2025: रांची-महाकुंभ को लेकर ट्रेनों में अफरा-तफरी मची हुई है. रांची, हटिया और अन्य स्टेशनों के प्लेटफार्म पर यात्रियों की भीड़ के कारण पैर रखने की जगह नहीं मिल रही है. यूपी या यूपी होकर जाने वाली ट्रेनें लगातार विलंब से रांची स्टेशन से रवाना हो रही हैं. इसके कारण रांची स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ पिछले कई दिनों से बढ़ गयी है. यूपी जानेवाली ट्रेनों में यात्री क्षमता से अधिक हो जा रहे हैं और गेट के पास खड़े होकर यात्रा करने को भी विवश हैं. यात्री जगह नहीं मिलने पर आरक्षित बोगी में भी प्रवेश कर जा रहे हैं. लोग ट्रेनों के शौचालय में भी यात्री सफर करने को विवश हैं. रविवार को ट्रेन संख्या 12817 (झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस) ट्रेन हटिया स्टेशन से ही यात्रियों से भरी हुई रांची स्टेशन पहुंची. सामान्य बोगी से लेकर स्लीपर, एसी बोगियों में बिना टिकट यात्रियों ने कब्जा कर लिया था और बोगी का गेट बंद कर दिया था. ट्रेन जब रांची स्टेशन पहुंची तो ट्रेन में पहले से सवार यात्रियों ने दरवाजा नहीं खोला. इससे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गयी. यात्री दरवाजा खोलने की मिन्नत करते रहे लेकिन बोगी में सवार लोगों ने दरवाजा नहीं खोला. आरपीएफ के सिपाही भी भीड़ के सामने दिखे बेबस आरपीएफ के सिपाही भी भीड़ के सामने बेबस दिखे. एक-दो बोगी में आरपीएफ के जवान ने बोगी में घुसने का प्रयास किया लेकिन भीड़ इतनी थी कि जवान भी अंदर नहीं जा पाये. वहीं कुछ यात्री ट्रेन की अलग-अलग बोगी में किसी तरह घुस गये, लेकिन इस दौरान कुछ लोग बेहोश होने लगे. वहीं दिल्ली से रांची आये 18 लोगों का दल ट्रेन में सवार नहीं हो सका. दल में शामिल पांच स्त्रीएं भीड़ के कारण बेहोश हो गयीं. जिन्हें दल के अन्य लोगों ने चेहरे पर पानी का छिड़काव कर भीड़ से अलग किया. इसके बाद 60 से अधिक यात्रियों ने स्टेशन मास्टर कार्यालय में विरोध किया और राजधानी ट्रेन में जाने की अनुमति या एक बोगी राजधानी ट्रेन में जोड़ने की मांग की. इस पर स्टेशन मास्टर ने कहा कि वह इस मामले में कुछ नहीं कर सकते हैं. क्या बोले यात्री? यात्री प्रदीप कुमार ने कहा कि उनके साथ 18 लोगों का दल है, जो दिल्ली से रांची आया था. बोगी का दरवाजा नहीं खुला इस कारण ट्रेन में नहीं चढ़ सका. आरपीएफ के जवानों ने कोई मदद नहीं की. उनकी जिम्मेवारी थी कि कंफर्म टिकट वालों को ट्रेन में प्रवेश कराते लेकिन जवानों ने कोई मदद नहीं की.यात्री खुशबू ने कहा कि ट्रेन में अत्यधिक भीड़ थी. बोगी में किसी तरह घुसे लेकिन तबीयत खराब हो गयी. अन्य लोगों की मदद से बाहर निकल पायी. रेल प्रशासन के कारण 60 से अधिक लोगों की ट्रेन छूट गयी.रूही वर्मा व श्री वर्मा ने बताया कि उनके भाई व मां ट्रेन में सवार हो गये लेकिन भीड़ के कारण वह नहीं चढ़ सके. उन्होंने कहा कि फोन भी उन्हीं के पास रह गया इस कारण भाई व मां से संपर्क नहीं हो रहा है. दोनों बार-बार आरपीएफ के जवानों से मदद की गुहार लगा रही थी. महाकुंभ को लेकर ट्रेनों में बढ़ी है काफी भीड़-डीआरएम रांची रेल डिविजन के डीआरएम जसमित सिंह बिंद्रा ने कहा कि महाकुंभ को लेकर ट्रेनों में काफी भीड़ है. स्वर्ण जयंती ट्रेन में अत्यधिक भीड़ के कारण कुछ यात्रियों की ट्रेन छूटी है. उनका टिकट रिफंड किया जायेगा. उन्होंने दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय को पत्र लिख कर 19 फरवरी को कुंभ स्पेशल ट्रेन चलाने की अनुमति मांगी है. स्टेशन पर यात्रियों की सहूलियत मिले इसके लिए आरपीएफ के कमांडेंट को दिशा-निर्देश दिये हैं. वह खुद भी रांची और हटिया स्टेशन पर लगे सीसीटीवी से लगातार निगरानी कर रहे हैं. ये भी पढ़ें: Delhi Station Stampede: दिल्ली भगदड़ से सबक, कोरस कमांडो ने झारखंड के इस स्टेशन पर संभाला मोर्चा ये भी पढ़ें: Weather Forecast: झारखंड में फिर बदलेगा मौसम, गरज के साथ होगी बारिश, वज्रपात का येलो अलर्ट The post Mahakumbh 2025: महाकुंभ को लेकर रांची रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़, पांच स्त्री यात्री बेहोश, ट्रेन छूटने पर हंगामा appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top