Hot News

February 19, 2025

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Madhubani News : नरसिंह होम की जांच के लिए धावादल गठित

खजौली. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को सीएचसी कार्यालय प्रकोष्ठ में सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. ज्योतींद्र नारायण की अध्यक्षता में चिकित्सक, हेल्थ मैनेजर, बीसीएम एवं स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक हुई. बैठक में सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रखंड क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित निजी नरसिंह होम, निजी जांच घर पैथोलॉजिस्ट जांच घर, अल्ट्रासाउंड केंद्र की जांच के लिए धावादल का गठन किया. टीम में सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. शाहिद एकवाल, हेल्थ मैनेजर अर्चना भट्ट, खजौली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, बीडीओ लवली कुमारी, सीओ डेजी सिंह, प्रखंड के परीय पदाधिकारी सहित अन्य विभाग के पदाधिकारी को शामिल किया गया है. सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि गठित टीम पंचायत व प्रखंड स्तर पर अवैध नरसिंह होम की जांच करेगी. अवैध रूप से संचालित संस्थानों पर कानूनी कार्रवाई करते जिला पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. मौके पर पल्लवी कुमारी, बीएमइ राजन प्रसाद रजत सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Madhubani News : नरसिंह होम की जांच के लिए धावादल गठित appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Madhubani News : 16 प्रखंडों में सिंथेटिक पायरोथायराइड कीटनाशक छिड़काव की हुई शुरुआत

मधुबनी. जिले में कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सिंथेटिक पायरोथायराइड कीटनाशक छिड़काव जिले के कालाजार प्रभावित 16 प्रखंडों में बुधवार से शुरु हुई है. अभियान की शुरुआत सदर अस्पताल परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र कुमार, एसीएमओ डॉ. एसएन झा, मलेरिया पदाधिकारी डॉ. डीएस सिंह ने किया. प्रथम चरण में छिड़काव अभियान 19 फरवरी से 19 अप्रैल तक चलेगी. इसके लिए चयनित प्रखंड के बीएचआई, भीबीडीएस बीएचडब्लू (मलेरिया), सीआइ व एसएफडब्लू को एकदिवसीय प्रशिक्षण किया गया है. जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. डीएस सिंह ने कहा कि अभियान के दौरान लोगों को मच्छरदानी लगाकर सोने, घरों के आसपास साफ-सफाई रखने और नालियों को साफ रखने के लिए स्वास्थ्य कर्मी के माध्यम से जागरूक किया जाएगा. ताकि लोगों को वेक्टर जनित रोग जैसे कालाजार, मलेरिया, डेंगू से बचाव के लिए प्रेरित किया जा सके. उन्होंने बताया कि छिड़काव के पूर्व घर की दीवार की छेद व दरार बंद कर दें, घर के सभी कमरों, रसोई घर, पूजा घर, एवं गोहाल के अन्दरूनी दीवारों पर छः फीट तक छिड़काव अवश्य कराएं एवं छिड़काव के दो घंटे बाद घर में प्रवेश करें. छिड़काव के पूर्व भोजन सामग्री, बर्तन, कपड़े आदि को घर से बाहर रख दें. ढाई से तीन माह तक दीवारों पर लिपाई-पोताई नहीं करें, ताकि कीटनाशक का असर बना रहे. जिला में 16 प्रखंड के 36 राजस्व ग्रामों में कालाजार नियंत्रणार्थ सिंथेटिक पायरोथायराइड कीटनाश का छिड़काव किया जाएगा. इसमें लौकही, बासोपट्टी, माधवपुर, बेनीपट्टी, खजौली, बिस्फी, हरलाखी, जयनगर,लदनिया, अंधराठाढ़ी, झंझारपुर, लखनौर,मधेपुर, पंडौल, राजनगर, रहिका के 66,127 घरों के 1, 58,491 कमरे शामिल है=. इसमें आक्रांत राजस्व ग्रामों की जनसंख्या 3,15,229 में है. इसके लिए 2955 किलो एसपी उपलब्ध कराया गया है. इसके लिए कुल 17 दल बनाए गए हैं. कालाजार के कारण वीबीडीसी पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि कालाजार मादा फाइबोटोमस अर्जेंटिपस(बालू मक्खी) के काटने के कारण होता है, जो कि लीशमैनिया परजीवी का वेक्टर (या ट्रांसमीटर) है. किसी जानवर या मनुष्य को काट कर हटने के बाद भी अगर वह उस जानवर या मानव के खून से युक्त है तो अगला व्यक्ति जिसे वह काटेगा वह संक्रमित हो जायेगा. इस प्रारंभिक संक्रमण के बाद के महीनों में यह बीमारी और अधिक गंभीर रूप ले सकती है, जिसे आंत में लिशमानियासिस या कालाजार कहा जाता है. बीएल के 8 मरीज मिले जिले में लगातार छिड़काव के कारण कालाजार उन्मूलन के लिए हिंदुस्तान प्रशासन का जो मानक है उसे प्राप्त किया जा चुका है. मरीजों की संख्या शून्य करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. जिले में वर्ष 2009 में 730 मरीज, 2010 में 630, वर्ष 2011 में 538, वर्ष 2012 में 415, वर्ष 2013 में 321, वर्ष 2014 में 256, वर्ष 2015 में 187, मरीज 2016 में 108, मरीज, 2017 में 85 मरीज, 2018 में 50, 2019 में 31,और 2020 में 28 मरीज 2021 में 24 तथा 2022 में 26 मरीज मिले हैं जिसमें वीएल के 16 वह पीकेडीएल के 10 मरीज मिले हैं. 2023 में 8 मरीज मिले हैं जिसमें वीएल के 6 व पीकेडीएल के 1 व एचआइवी के 1 मरीज मिले हैं. वही 2024 में बीएल के 8 मरीज मिले हैं प्रशासन की ओर से मिलती है आर्थिक सहायता कालाजार से पीड़ित रोगी को मुख्यमंत्री कालाजार राहत योजना के तहत श्रम क्षतिपूर्ति के रूप मे मरीजों को राज्य प्रशासन द्वारा 6600 रुपये तथा केंद्र प्रशासन की ओर से 500 रुपए केंद्र प्रशासन की ओर दिया जाता है. यह राशि वीएल (ब्लड रिलेटेड) कालाजार में रोगी को दिया जाता है. वहीं चमड़ी से जुड़े कालाजार (पीकेडीएल) मरीजों को केंद्र प्रशासन द्वारा 2000 रुपये की राशि दी जाती है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Madhubani News : 16 प्रखंडों में सिंथेटिक पायरोथायराइड कीटनाशक छिड़काव की हुई शुरुआत appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Madhubani News : मखाना बोर्ड का गठन मखाना किसानों के लिए वरदान : लेसी सिंह

झंझारपुर. बिहार प्रशासन के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री लेसी सिंह अररिया संग्राम स्थित मिथिला हाट में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय बजट में बिहार को विशेष पैकेज देने पर विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है. विपक्ष बिहार में विकास नहीं देखना चाह रहा है. केंद्रीय बजट बिहार के विकास के लिए बजट है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को मधुबनी पेंटिंग साड़ी भेंट की गई. गौरव की बात है कि वे बजट पेश करने लिए उसी साड़ी में गई. विपक्ष मुद्दा विहीन है. डबल इंजन की प्रशासन अंतिम पायदान पर के लोगों के बीच बिना भेदभाव से कम कर रही है. उन्होंने कहा कि विपक्ष को कम से कम विकास कार्य में सहयोग करनी चाहिए. मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के मधुबनी जिला मुख्यालय में रिंग रोड का निर्माण की घोषणा के बाद निर्माण की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है. फुलहर स्थान को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए राशि भी स्वीकृत कर दी गई है. मुख्यमंत्री द्वारा हरेक मद में राशि आवंटित कर दी गई है और योजना को स्वीकृति दी जा चुकी है. मधुबनी में रिंग रोड, मिथिला हाट का विस्तार, नहर का विस्तार सहित दर्जनों योजनाओं का जिक्र किया. एक सवाल के जबाब में मंत्री ने कहा कि मधुबनी हवाई अड्डा से छोटी जहाज के उड़ान के लिए प्रयास किया जा रहा है. इसे उड़ान योजना में शामिल करने के लिए बिहार प्रशासन केंद्र को प्रस्ताव भेज रही है. उन्होने कहा कि बजट में मखाना बोर्ड की स्थापना का निर्णय स्वागत योग्य है. उत्पादन का 80 प्रतिशत मखाना बिहार के दरभंगा, पूर्णिया, मधेपुरा प्रमंडल में होता है. उन्होने कहा कि बजट में आइआइटी पटना का विस्तार और 6500 नई सीट जोड़ना तकनीकी शिक्षा में अभूतपूर्व निर्णय है. राष्ट्रीय खाद्य प्राद्यौगिकी संस्थान, उद्यमशिलता संस्थान खोलने का निर्णय भी स्वागत योग्य है. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष फूले भंडारी एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष शंकर झा भी मौजूद थे. प्रेस कांफ्रेस हाल में एडीएम शैलेश कुमार, डीसीएलआर चंदन झा एवं एमओ फारूक अमान, राजन कुमार मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Madhubani News : मखाना बोर्ड का गठन मखाना किसानों के लिए वरदान : लेसी सिंह appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

अध्यात्म गुरु श्री श्री रविशंकर नौ को आयेंगे संसारपुर मैदान में

खगड़िया. शहर के केएन क्लब के सभागार में बुधवार को आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक व सामाजिक संगठन द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया. आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक नागेंद्र सिंह त्यागी ने संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 9 मार्च को आध्यात्मिक गुरुदेव श्री श्री रविशंकर जी का महासत्यसंग कार्यक्रम संसारपुर मैदान में किया जायेगा. कार्यक्रम 9 बजे सुबह से दोपहर दो बजे तक होगा. महासत्संग के माध्यम से अध्यात्म गुरु श्री श्री रविशंकर समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए समाज के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे. महासत्संग कार्यक्रम में 25 हजार से अधिक लोग भाग लेने की उम्मीद है. सत्संग के दौरान श्रद्धालु अपनी समस्या व कष्ट कागज पर लिखकर आध्यात्मिक गुरू को सौंप सकते हैं. आध्यात्मिक गुरूदेव का कहना है कि अपना सारा दुख और समस्या सौंप कर मुक्त हो जाओ और आनंद रहो. श्री त्यागी ने कहा कि शारीरिक, मानसिक और आर्थिक रूप से सहयोग करने का संकल्प लें. उन्होंने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी सेवा समिति, कम्युनिटी ब्लड दाता, शिव सेवा समिति, दादी जी भक्त मंडल, श्याम मित्र मंडल, विभिन्न दुर्गा पूजा समिति एवं काली पूजा समिति के सेवकों द्वारा कार्यक्रम की सफलता की जिम्मेदारी ली है. इस कार्यक्रम में प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन का अंतिम निर्णय बांकी है. यह कार्यक्रम बिल्कुल शालीन और शांतिपूर्ण होता है. मौके पर आर्ट ऑफ लिविंग के प्रमुख सदस्य संजीव प्रकाश, प्रमोद सिंह, कृष्णानंद यादव, हेमंत कुशवाहा, प्रमोद केडिया, मीरा सिंह, साधना भगत, ह्यूम्यूनिटी ब्लड डोनर ग्रुप के डॉ. जैनेंद्र नाहर, नवीन गोइंका, प्रो. अरविंद सिंह, समाजसेवी मनोज चौधरी, गोविंद पासवान, आर्ट ऑफ लिविंग के अनूप जायसवाल, सुमन जायसवाल, रामप्रवेश यादव, मिथुन शर्मा, किशोर दास, झलेंद्र यादव आदि मौजूद थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post अध्यात्म गुरु श्री श्री रविशंकर नौ को आयेंगे संसारपुर मैदान में appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बैंक खाते से बिना इजाजत के ऑटो डेबिट नहीं होगा बीमा प्रीमियम! इरडा ने शुरू की नई सुविधा

Insurance Premium Auto Debit: अब बीमा पॉलिसी खरीदना और भी आसान हो गया है! हिंदुस्तानीय बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) ने जीवन और स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के लिए एक नई सुविधा लागू की है, जिसमें ग्राहक अपने बैंक खाते में बीमा प्रीमियम राशि को ‘ब्लॉक’ कर सकते हैं. इससे पॉलिसी जारी होते ही राशि ऑटो डेबिट हो जाएगी, जिससे भुगतान प्रक्रिया अधिक सुरक्षित और आसान हो जाएगी. ऐसे काम करेगी यह नई बीमा भुगतान प्रणाली इरडा की ओर से लागू की यह नई प्रणाली बीमा-एएसबीए (Insurance-ASBA) की तर्ज पर होगी, जो कि शेयर बाजार में IPO आवेदन प्रक्रिया के लिए इस्तेमाल होने वाले ASBA (Application Supported by Blocked Amount) से प्रेरित है. बीमा आवेदन के समय ग्राहक प्रीमियम राशि को बैंक खाते में ‘ब्लॉक’ कर सकता है. बीमा कंपनी प्रस्ताव स्वीकार करने के बाद ही राशि खाते से डेबिट करेगी. यदि किसी कारणवश पॉलिसी जारी नहीं होती, तो राशि ऑटो अनब्लॉक हो जाएगी. UPI-OTM के जरिए बीमा प्रीमियम का आसान भुगतान यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) वन-टाइम मैंडेट (OTM) सुविधा के तहत ग्राहक अपने बैंक खाते में राशि को ‘ब्लॉक’ कर सकते हैं, जिससे भुगतान का आश्वासन तो मिलेगा लेकिन तत्काल कटौती नहीं होगी. बीमा कंपनियां UPI-OTM का उपयोग कर सुगम और पारदर्शी भुगतान प्रणाली लागू कर सकती हैं. यह ग्राहकों को बिना अतिरिक्त झंझट के बीमा प्रीमियम भुगतान का भरोसा देगा. बीमा कंपनियों के लिए नया नियम अनिवार्य IRDA ने 1 मार्च, 2025 तक सभी बीमा कंपनियों के लिए बीमा-एएसबीए (Insurance-ASBA) सुविधा लागू करने का निर्देश दिया है। इसके तहत बीमा कंपनियों को ग्राहकों को बीमा-एएसबीए सुविधा उपलब्ध करानी होगी. NPCI (हिंदुस्तानीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) द्वारा निर्धारित सीमा के अनुसार प्रीमियम राशि को ‘ब्लॉक’ करने की अनुमति होगी. बीमा कंपनियों को अनेक बैंकों के साथ साझेदारी करनी होगी, जिससे यह प्रक्रिया सुचारू रूप से लागू हो सके. इसे भी पढ़ें: KBC Bonus Share: निवेशकों पर मेहरबान हुई केबीसी, बोनस देने का किया ऐलान इरडा के कदम से ग्राहकों को मिलने वाले फायदे सुरक्षित और पारदर्शी भुगतान: बीमा प्रीमियम का भुगतान तभी होगा जब पॉलिसी जारी होगी, जिससे धोखाधड़ी की संभावना कम होगी. UPI-OTM के जरिए आसान प्रक्रिया: ग्राहक बिना तत्काल डेबिट के राशि को सुरक्षित रख सकेंगे. तेजी से बीमा स्वीकृति: बीमा कंपनियों को भुगतान प्राप्त करने में आसानी होगी, जिससे पॉलिसी जल्दी जारी होगी. बेहतर कैश फ्लो मैनेजमेंट: ग्राहक बिना प्रीमियम की तत्काल कटौती के अपने वित्त को बेहतर तरीके से मैनेज कर सकेंगे. इसे भी पढ़ें: Fixed Deposit: आपकी एफडी पर इन बैंकों में मिलेगा सबसे अधिक रिटर्न, चेक करें लिस्ट The post बैंक खाते से बिना इजाजत के ऑटो डेबिट नहीं होगा बीमा प्रीमियम! इरडा ने शुरू की नई सुविधा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Delhi New Chief Minister: रेखा गुप्ता की 30 साल पुरानी तस्वीर वायरल, कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ऐसे किया याद

Delhi New Chief Minister: दिल्ली में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर सस्पेंस खत्म हो चुका है. शालीमार बाग से विधायक रेखा गुप्ता 20 फरवरी गुरुवार को नये मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगी. उन्हें बुधवार को विधायक दल की बैठक में विधायक दल की नेता चुना गया. सीएम के रूप में नाम की घोषणा होने के साथ ही रेखा गुप्ता का 30 साल पुराना फोटो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा. अलका लांबा ने 30 साल पुरानी तस्वीर पोस्ट की कांग्रेस नेता अलका लांबा ने रेखा गुप्ता को नयी मुख्यमंत्री चुने जाने पर बधाई दी. साथ ही 30 साल पुरानी तस्वीर एक्स पर पोस्ट की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, “1995 की यह यादगार तस्वीर – जब मैंने और रेखा गुप्ता ने एक साथ शपथ ग्रहण की थी. मैंने NSUI से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी और रेखा ने ABVP से महासचिव पद पर जीत हासिल की थी1 रेखा गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएं.” लांबा ने आगे लिखा, “दिल्ली को चौथी स्त्री मुख्यमंत्री मिलने पर बधाई और हम दिल्ली वाले उम्मीद करते हैं की मां यमुना स्वच्छ होगी और बेटियां सुरक्षित.” 1995 की यह यादगार तस्वीर – जब मैंने और रेखा गुप्ता ने एक साथ शपथ ग्रहण की थी- मैंने @nsui से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) #अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी और रेखा ने #ABVP से #महासचिव पद पर जीत हासिल की थी- रेखा गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएँ.दिल्ली को चौथी स्त्री… pic.twitter.com/csM1Rmwu9y — Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) February 19, 2025 यह भी पढ़ें: Rekha Gupta Net Worth: दिल्ली की नई सीएम रेखा गुप्ता के पास कितनी है संपत्ति और गाड़ी? कौन हैं रेखा गुप्ता? रेखा गुप्ता दिल्ली की शालीमार बाग विधानसभा सीट से पहली बार विधायक बनी हैं. उनका जन्म हरियाणा में हुआ था और वह अखिल हिंदुस्तानीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी रही हैं. रेखा गुप्ता आरएसएस से भी जुड़ी हैं और पेशे से वकील हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद रेखा गुप्ता वर्तमान में भाजपा की एकमात्र स्त्री मुख्यमंत्री होंगी. सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित और आतिशी के बाद वह दिल्ली की चौथी स्त्री मुख्यमंत्री होंगी. यह भी पढ़ें: Rekha Gupta Education: जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं रेखा गुप्ता, देखें एजुकेशन क्वालिफिकेशन और पेशा यह भी पढ़ें: Rekha Gupta Family: रेखा गुप्ता के दादा आढ़तिया और पिता बैंक मैनेजर, जानें क्या करते हैं हसबैंड The post Delhi New Chief Minister: रेखा गुप्ता की 30 साल पुरानी तस्वीर वायरल, कांग्रेस नेता अलका लांबा ने ऐसे किया याद appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

झारखंड सरकार युवाओं को नौकरी देने की कर रही तैयारी, गोड्डा में पहले प्रमंडलस्तरीय पीएमएफएमइ महोत्सव में बोले संजय यादव

Godda News: गोड्डा कॉलेज मैदान में संताल परगना प्रमंडलस्तरीय पीएमएफएमइ (प्रधानमंत्री फॉर्मलाइजेशन ऑफ माइक्रो फूड इंटरप्राइजेज) महोत्सव 2024-25 बुधवार को शुरू हुआ. महोत्सव का उद्घाटन श्रम, नियोजन एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव ने किया. झारखंड के पहले पीएमएफएमइ महोत्सव को संबोधित करते हुए मंत्री संजय यादव ने कहा कि युवाओं को नौकरी देने के लिए झारखंड प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है. प्रशासन लोगों के आर्थिक विकास पर ध्यान दे रही है. प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना में कम से कम 10 लाख के ऋण पर प्रशासन की ओर से 35 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है. ‘प्रशासन की हर सफल योजनाओं की जानकारी जनता तक जानी चाहिए’ उन्होंने कहा कि प्रशासन की हर सफल योजनाओं की जानकारी जनता तक जानी चाहिए. प्रशासन जिस तरह से उद्योग विभाग की ओर से ग्राम स्तर पर लोगों के आर्थिक उन्नयन का काम कर रही है, इससे राज्य विकास की ओर अग्रसर है. उनका मंत्रालय और झारखंड प्रशासन का मुख्य काम खाद्य प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देकर उनका आर्थिक विकास करना है. झारखंड देश का अव्वल राज्य बनेगा – संजय यादव मंत्री ने कहा कि विपक्ष अब कुछ बोलने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि राज्य विकास की ओर है. झारखंड देश का अव्वल राज्य बनेगा. उन्होंने शायराना अंदाज में कहा, ‘ये राहें ले जायेगी एक ही मंजिल तक, हौसला बरकरार रहेगा.’ झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें गोड्डा के साथ दुमका, देवघर, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज से भी बड़ी संख्या में पहुंचे थे सूक्ष्म उद्योग से जुड़े लाभुक पापड़, सत्तू, चावल, आटा, भुंजा, दाल , अचार, पापड़ से लेकर कई अन्य उत्पादों की लगी प्रदर्शनी 216 लोगों को उद्योग के लिए प्रशासन ने दी प्रोत्साहन राशि – मंत्री इस अवसर पर डीसी जिशान कमर ने कहा कि गोड्डा में राज्य का पहला प्रमंडलस्तरीय महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. राज्य में सबसे ज्यादा 216 लोगों को उद्योग के लिए प्रशासन की ओर से प्रोत्साहन राशि दी गयी है. पीएमएफएमइ योजना के तहत न केवल योजना, बल्कि ब्रांडिंग तक के काम में प्रशासन मदद करती है. इन लोगों ने भी कार्यक्रम को किया संबोधित इस दौरान उद्योग विभाग के अवर सचिव ललित कुमार, डीडीसी स्मिता टोप्पो, डीएफओ पवन बाघ शालीग्राम ने भी बातें रखी. जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक आरके चतुर्वेदी और बैंकों के पदाधिकारियों को मेमेंटो देकर सम्मानित किया गया. संताल परगना से लगे थे 40 स्टॉल कार्यक्रम स्थल पर 40 स्टॉल लगाये गये थे. मंत्री संजय यादव ने सभी का निरीक्षण किया. इस दौरान सूक्ष्म खाद्य उद्योग को बढ़ावा देने के लिए 29 लाभुकों को चेक भी दिया गया गया. दुमका, देवघर, साहिबगंज, पाकुड़, जामताड़ा और गोड्डा के लाभुकों में किरण देवी, दिवाकर मंडल, अमीर फैसल, दीपन दास, सुदामा दास, प्रदीप शर्मा, सूरज कुमार, प्रदीप मंडल आदि थे. कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह मंत्री पत्नी कल्पना देवी, सांसद प्रतिनिधि कृष्ण कन्हैया, झारक्राफ्ट के प्रबंधक मो अब्दुल कादिर, रांची से आयी पूनम कुमारी, अंजली कुमारी, राजद महासचिव मो जाहिद इकबाल, जेएसपीएलएस के को-ऑर्डिनेटर सोमेश चंद्र, डॉली गुप्ता, सरिता दुबे व अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें 19 फरवरी को आपके शहर में क्या है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का रेट, यहां चेक करें वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से झारखंड में बदला मौसम का मिजाज, ओला वृष्टि और वज्रपात का अलर्ट जारी गिरिडीह के जंगल से मिला विस्फोटकों का जखीरा, बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे नक्सली गुमला की लड़की का अपहरण कर खूंटी में किया गैंगरेप, 5 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार The post झारखंड प्रशासन युवाओं को नौकरी देने की कर रही तैयारी, गोड्डा में पहले प्रमंडलस्तरीय पीएमएफएमइ महोत्सव में बोले संजय यादव appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Rajasthan Rain Alert: जयपुर समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश, एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

Rajasthan Rain Alert: राजस्थान मौसम ने फिर करवट ली है. राजधानी जयपुर में अंधड़ के साथ बारिश हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार राज्य के दक्षिणी-पश्चिमी इलाके में एक साइक्लोन सर्कुलेशन बना हुआ है. मौसम में बदलाव के कारण जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, नागौर, अलवर, अजमेर समेत कई और जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है. मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट जयपुर मौसम केंद्र में राज्य के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम केंद्र के मुताबिक जयपुर, सीकर और झुंझुनू जिलों में कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ बारिश हो सकती है. कुछ इलाकों में तेज बारिश की भी संभावना है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने ओलावृष्टि और तेज अंधड़ चलने की भी संभावना जताई है. आईएमडी ने इन इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा मौसम केंद्र ने जयपुर, चूरू, नागौर, अलवर, अजमेर समेत कुछ और इलाकों में गरज चमक के सा बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग का अनुमान है कि कुछ इलाकों में तेज बारिश हो सकती है. कई जगहों पर आंधी भी चलने की संभावना है. pic.twitter.com/duRULoS9b9 — मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) February 19, 2025 चार डिग्री न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना राजस्थान में आंधी तूफान और बारिश के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट आने का अनुमान मौसम विभाग ने जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक राजस्थान में बीते 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश देखने को मिली है. मौसम विभाग का अनुमान है कि आगामी दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. मौसम विज्ञान केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है. Also Read: Rain Alert: आंधी-तूफान गरज और चमक के साथ बारिश, दिल्ली में मौसम का यू-टर्न, IMD का ताजा अपडेट The post Rajasthan Rain Alert: जयपुर समेत कई जिलों में आंधी के साथ बारिश, एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

बिहार सरकारी स्कूलों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, अधिकारियों को मिले ये खास निर्देश

Bihar School: बिहार प्रशासन ने शिक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए बड़ा फैसला लिया है. 1 अप्रैल से प्रशासनी स्कूलों के विकास से जुड़े सभी कार्यों की जिम्मेदारी बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम (BSEIDC) को सौंप दी जाएगी. इस बदलाव से जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) अब सिर्फ स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने पर ध्यान देंगे. अब BSEIDC संभालेगा निर्माण और खरीदारी का काम अब तक स्कूलों के भवन निर्माण, बेंच-डेस्क खरीदने और अन्य विकास कार्यों की जिम्मेदारी कई एजेंसियों और अधिकारियों के बीच बंटी हुई थी. कहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक काम देख रहे थे, तो कहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी, बिहार राज्य शिक्षा परियोजना, जिला परिषद या लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग. इससे कार्यों में समन्वय की कमी थी और गुणवत्ता प्रभावित हो रही थी. अब इस पूरे सिस्टम को एक ही एजेंसी BSEIDC के अधीन कर दिया गया है. शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मिलेगा ज्यादा समय शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ के मुताबिक, अभी तक जिलास्तरीय अधिकारियों को विकास कार्यों में उलझना पड़ता था, जिससे वे स्कूलों में शिक्षण कार्य की निगरानी नहीं कर पा रहे थे. नए फैसले के बाद वे पूरी तरह से शिक्षा व्यवस्था को सुधारने पर फोकस कर सकेंगे. स्कूलों में विकास कार्यों की गुणवत्ता बढ़ाने पर जोर अब तक 50 लाख रुपये तक की योजनाओं को जिला शिक्षा अधिकारी ही मंजूरी देते थे, जिससे एक ही स्कूल में कई एजेंसियां काम करती थीं और समेकित विकास नहीं हो पाता था. नए सिस्टम में विकास कार्यों की गुणवत्ता में सुधार होगा और ठेकेदारों के बीच बेहतर समन्वय रहेगा. ये भी पढ़े: महाकुंभ में खोई बुजुर्ग स्त्री मुजफ्फरपुर में मिली, बेटे को देख मां के छलक पड़े आंसू क्या बदलेगा नए फैसले के बाद? जिला शिक्षा पदाधिकारी और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अब सिर्फ स्कूलों की पढ़ाई और प्रशासनिक कार्यों पर ध्यान देंगे. प्रशासनी स्कूलों के सभी विकास कार्यों की जिम्मेदारी अब केवल BSEIDC के पास होगी. स्कूलों में पढ़ाई का सही तरीके से निरीक्षण हो सकेगा, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता सुधरेगी. ठेकेदारों के बंटे-बंटाए काम की समस्या खत्म होगी और सभी निर्माण कार्य एक ही एजेंसी के तहत होंगे. The post बिहार प्रशासनी स्कूलों में होने जा रहा बड़ा बदलाव, अधिकारियों को मिले ये खास निर्देश appeared first on Naya Vichar.

समस्तीपुर

महाकुंभ की तैयारी को लेकर मंडल रेल प्रबंधक द्वारा मंडल के विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण

नया विचार समस्तीपुर । महाकुंभ 2025 के दौरान यात्रियों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सुनिश्चित करने तथा स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों से उत्पन्न भीड़ के प्रभावी प्रबंधन व्यवस्था के उद्देश्य से समस्तीपुर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विनय श्रीवास्तव ने बुधवार को विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने जयनगर, मधुबनी, सकरी एवं दरभंगा स्टेशनों पर बनाए गए होल्डिंग एरिया का गहन निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान श्रीवास्तव ने यात्रियों की सुविधा, स्वच्छता, एवं भीड़ प्रबंधन व्यवस्था का जायजा लिया तथा संबंधित शाखाधिकारियों से फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने मधुबनी स्टेशन पर सर्कुलेटिंग एरिया, बुकिंग काउंटर तथा स्वच्छता व्यवस्था का विशेष रूप से निरीक्षण किया और आवश्यक सुधार हेतु निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी स्टेशनों पर यात्रियों से भी फीडबैक लिया। मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि महाकुंभ के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की आवक को देखते हुए रेलवे सभी आवश्यक तैयारियाँ करने के लिए प्रतिबद्ध है। यात्री सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए होल्डिंग एरिया में सभी आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है, जिससे यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यात्रियों से उचित टिकट लेकर उसी के अनुसार श्रेणीं में यात्रा करने के लिए अपील की। इस दौरान उन्होंने सभी स्टेशनों पर वाणिज्य विभाग द्वारा किये जा रहे सघन टिकट जांच और रेल सुरक्षा बल द्वारा भीड़ प्रबंधन की भी जानकारी ली और उनका मुआयना किया।इस निरीक्षण के दौरान संबंधित शाखा अधिकारी एवं रेलवे के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top